- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Entertainment Desk
Home » Entertainment Desk

सोनू सूद आज यानी 30 जुलाई को अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान हज़ारों प्रवासी मजदूरों की मदद करके लोगों का दिल जीत चुके सोनू अपने जन्मदिन के अवसर पर भी लोगों की मदद करने का सिलसिला जारी रखेंगे.
– अपने जन्मदिन के मौके पर सोनू ने देशभर में जरूरतमंद लोगों के लिए फ्री मेडिकल कैंप लगवाने का फैसला किया है.
– इस फ्री मेडिकल कैम्प के आयोजन के लिए वे उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब और ओड़िशा के कई डॉक्टर्स के संपर्क में हैं, जहां लोग आकर अपना चेकअप करा सकेंगे.
– इन मेडिकल कैम्प्स के ज़रिए 50 हजार से ज्यादा लोग फ्री में अपना हेल्थ चेकअप करवा सकेंगे.
– इसके अलावा जैसे ही सोनू को पता चला कि टीवी सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में ठाकुर सज्जन सिंह के रोल से फेमस हुए अभिनेता अनुपम श्याम ओझा मुंबई के एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में हैं और उन्हें इलाज के लिए फाइनेंसियल हेल्प की ज़रूरत है तो सोनू ने तुरंत मदद करने का आश्वासन दे दिया.
सोनू सूद: हर तरफ किस्से उनके, चर्चे उनके
– रील लाइफ में अक्सर विलेन बनकर दिल जीतने वाले सोनू सूद रियल लाइफ में लाखों लोगों के लिए मसीहा साबित हुए हैं.
– उन्होंने लॉकडाउन में प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने में कड़ी मेहनत की. वह खुद सड़कों पर डटे रहे और हर छोटी-छोटी बात का ख्याल खुद रखा.
– उन्होंने लोगों के लिए बसों से लेकर खाने-पीने तक की चीजों तक का इंतजाम किया.
– इतना ही नहीं सोनू ने कुछ दिन पहले प्रवासियों के लिए नई पहल की शुरुआत की है. उन्होंने रोजगार ढूंढने वालों के लिए ‘प्रवासी रोजगार’ ऐप शुरू किया. ये ऐप प्रवासियों को रोजगार संबंधी आवश्यक जानकारी और जॉब से संबंधित सही लिंक प्रदान करेगा. ये ऐप देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर ढूंढने वाले श्रमिकों की मदद करेगा.
– अब तो हालत ये हो गयी है कि देश भर में किसी को किसी भी तरह की मदद की ज़रूरत होती है, तो लोग सोनू को याद कर लेते हैं. सोनू भी किसी को निराश नहीं करते और तुरन्त उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा देते हैं.
– पिछले कुछ वक्त में सोनू सूद को सोशल मीडिया पर सुपरहीरो से लेकर भगवान तक कहा जाने लगा है.
– सोनू के नेक कामों को देखते हुए लोग उन पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
– सोनू को लोग इस कदर पसन्द करने लगे हैं कि किसी ने अपनी दुकान का नाम सोनू के नाम पर रख लिया तो किसी ने सोनू सूद की मूर्ति बनाकर मंदिर बनाना चाहा.
– यहां तक कि एक महिला, जिसे प्रेगनेंसी में बिहार पहुंचाने में सोनू ने मदद की थी, उस महिला ने अपने बच्चे का नाम ही सोनू सूद रख दिया.
– इस मुसीबत की घड़ी में जिस तरह से सोनू लोगों की मदद कर रहे हैं, उसे देखते हुए कुछ लोगों ने उन्हें महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने की तक की मांग कर दी थी.
– कुछ लोग उन्हें पद्मभूषण देने की बात कर रहे हैं.
जानें सोनू की पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ दिलचस्प बातें
– सोनू बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे, पर पैरेंट्स के कहने पर उन्होंने नागपुर में इंजीनियरिंग में ऐडमिशन ले लिया.
– वो इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर भी बन गए, लेकिन एक्टिंग का नशा उन पर बना ही रहा और वो मां से ये कहकर मुम्बई आ गए कि उन्हें बस एक साल का समय दें, अगर इस एक साल में वो एक्टिंग में कुछ नहीं कर पाए तो आकर पापा की कपड़े की दुकान संभाल लेंगे.
– सोनू ने पिछले 10 सालों से बर्थडे सेलिब्रेट नहीं किया. इसके पीछे बड़ी ही इमोशनल वजह है. दरअसल सोनू अपनी माँ से बहुत प्यार करते थे. इसलिए जब से उनकी मां का निधन हुआ है, इसके बाद उन्होंने कभी बर्थडे सेलेब्रेट नहीं किया.
– इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद सोनू ने मॉडलिंग की शुरुआत की और मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लिया.
– सोनू सूद बिग बी अमिताभ बच्चन से भी लम्बे हैं. जहां बिग बी की हाइट 6 फ़ीट है, वहीं सोनू 6 फीट 1 इंच के हैं.
– सोनू मुंबई में अपनी पत्नी सोनाली और दो बेटों अयान और ईशांत के साथ रहते हैं. सोनू की पत्नी और दोनों बच्चे लाइमलाइट से दूर रहते हैं.
– बॉलीवुड में आने से पहले सोनू सूद करीब दो साल तक साउथ इंडियन फिल्मों में काम करते रहे.
– सोनू की पहली हिंदी फिल्म 2002 में आई ‘शहीद ए आजम’ थी, जिसमें उन्होंने भगत सिंह का किरदार निभाया था.
– सोनू ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और पंजाबी फिल्में भी की हैं.
– सोनू सूद को असली पहचान मिली 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘दबंग’ में छेदी लाल के रोल से. इस फ़िल्म के लिए उन्हें आईफा अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
– बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही सोनू सूद अच्छे डायलॉग भी लिख भी लेते हैं. फिल्म ‘दबंग’ का फेमस डायलॉग ‘हम तुममें इतने छेद करेंगे’ सोनू ने ही लिखा है.
– फ़िल्म का छेदी सिंह का एक और पॉपुलर डायलॉग ‘कानून के हाथ और छेदी सिंह की लात, दोनों बहुत लंबी है भैया’ भी सोनू ने ही लिखा था.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

सुशांत के सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस लगातार जांच कर रही है. सुसाइड की वजह तलाशने के लिए पुलिस अब तक कई फिल्मी हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है. इसी सिलसिले में फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली को भी इन्क्वायरी के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया था और उनसे पूछताछ की गई.
बता दें कि इस केस में संजय लीला भंसाली का नाम उस समय सामने आया, जब एक फिल्म क्रिटिक
ने बताया कि सुशांत को भंसाली ने तीन फिल्मों के लिए अप्रोच किया था. इन तीन फिल्मों में ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ और ‘पद्मावत’ शामिल थीं, जिसे किसी न किसी वजह से सुशांत नहीं कर पाए. इसी को ध्यान में रखते हुए भंसाली को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
तकरीबन 3 घंटे तक चली पूछताछ में भंसाली से लगभग 30 से 35 सवाल पूछे गए. आइए जानते हैं इस सवालों के जवाब में भंसाली ने क्या कहा.
सूत्रों के अनुसार संजय लीला भंसाली ने पूछताछ के दौरान पुलिस को ये बातें बताईं-
– मैंने सुशांत को किसी फिल्म से ड्रॉप नहीं किया था, न ही उन्हें रिप्लेस किया गया था.
– सुशांत सिंह राजपूत से मेरी मुलाकात साल 2012 में ‘सरस्वती चंद्रा’ सीरियल की कॉस्टिंग के दौरान हुई थी.
– हालांकि सुशांत को इस सीरियल के लिए कास्ट नहीं किया गया था, लेकिन मैं उनकी एक्टिंग स्कील से बहुत प्रभावित हुआ था.
– साल 2013 में आई ‘रामलीला’ और साल 2015 में आई ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए 2 बार मैंने सुशांत सिंह राजपूत को अप्रोच किया था, लेकिन सुशांत ने खुद ही बिजी होने की वजह से खुद इन दोनों फिल्मों के लिए मुझे मना कर दिया था.
– इसके बाद मेरी सुशांत से दोबारा फिल्मों को लेकर कोई बात नहीं हुई थी.
– दरअसल उस दौरान वो यशराज फिल्म के बैनर तले बन रही फिल्म ‘पानी’ के वर्कशॉप और शेड्यूल में व्यस्त थे. तो उनके पास टाइम नहीं था.
– एक डायरेक्टर के तौर पर मैं उनका पूरा एटेंशन और डेडिकेशन चाहता था, लेकिन अपने ही शेड्यूल की व्यस्तता के चलते ये पॉसिबल नहीं था. हालाँकि सुशांत ने खुद ही मेरी फिल्मों के लिए ना कहा था.
– सुशांत को मैं एक फिल्म एक्टर के तौर पर उसी तरह जानता था, जैसे कि बाकी कलाकारों को जानता हूं.
– वो मेरे इतने करीबी नहीं थे कि वो मुझसे निजी बातें साझा करें.
– उनके डिप्रेशन की बात मुझे पता नहीं थी.
– साल 2016 के बाद मैं सुशांत सिंह राजपूत से केवल 3 बार फिल्म शोज में मिला, लेकिन इस दौरान मेरी उनसे किसी फिल्म को करने को लेकर या फिर किसी चीज पर बात नहीं हुई.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन को इतने दिन हो गए हैं, लेकिन उनकी फैमिली, फ्रेंड्स और फैन्स अब तक उनकी मौत से उबर नहीं पाए हैं और उन्हें भुला नहीं पा रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा, मुम्बई स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनकी आत्महत्या की वजह डिप्रेशन बताई गई थी. वो लगातार फिल्मों से निकाले जाने और बड़े प्रोड्सर्स की अनदेखी से पिछले काफी दिनों से बहुत परेशान थे. उनके निधन के बाद इंडस्ट्री पर लगातार नेपोटिज़्म का आरोप भी लग रहा है, इसी सिलसिले में सच जानने के लिए पुलिस फिल्ममेकर्स से गहन जांच कर रही है.
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी और सुशांत के फैंस बेसब्री से फ़िल्म का इंतज़ार कर रहे हैं. फैंस की बेसब्री का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही ये सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड करने लगा. इस ट्रेलर को फैंस ने इतना प्यार दिया है कि इसने कई बॉलीवुड स्टार्स के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.