

Home » Erica Fernandes
टेलीविज़न की पॉप्युलर एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट बिकिनी फोटोज़ शेयर की. इन तस्वीरों को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि एरिका इन लेटेस्ट तस्वीरों के साथ ही अपने ट्रैवल गोल को भी कम्पलीट कर रही है.
मालदीव्स आजकल बॉलीवुड और टीवी जगत के सेलेब्स का फेवरेट डेस्टिनेशन बन गया है. तभी तो अधिकतर सेलेब्स- शिल्पा शेट्टी, करण सिंह ग्रोवर, सारा खान, तापसी पन्नू अपने काम से ब्रेक लेकर मालदीव्स छुट्टियां बिताने जा चुके हैं. इनके अलावा अब टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस भी छुट्टियां इतने मालदीव्स पहुंच गई है.
एरिका मालदीव्स से छुट्टियां बिताकर वापस लौट आई है. यहां से आने के बाद एरिका ने सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस लुक तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.
एरिका के मालदीव्स वेकेशन का सबसे स्टनिंग क्लिक है ये तस्वीर.
ग्लैमरस और हॉट लुक वाली इन तस्वीरों में एरिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. बता दें कि एरिका फर्नांडीज़ फिटनेस फ्रीक है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने मल्टी कलर्ड स्विम वियर में अपनी टोंड फिगर को फ्लॉन्ट किया. साथ में एरिका ने चंकी ब्रेसलेट, एयरिंग्स और हेडबैंड कैरी किया है.
कंफ्यूज होने की जरुरत नहीं हैं कि आपको बीच वेकेशन पर क्या पहनना है? एरिका की आगे की तस्वीरें देखिए, क्योंकि एरिका का बीच लुक के लिए परफेक्ट है
बीच के अलावा एरिका अलग-अलग जगहों पर पोज़ देते हुए दिखाई दे रही हैं.
थाई हाई स्लिट स्कर्ट और स्ट्रैपलेस क्रॉप टॉप में एरिका बेहद स्टनिंग लग रही है.
ब्लू गाउन में बीच बैठी हुई एरिका मालदीव्स का तापमान बढ़ा रही है.
एरिका ने मालदीव्स के दौरान बिकिनी वाली तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की हैं. उनकी बिकिनी लुक वाली पर फैंस खूब कमेंट और लाइक्स कर रहे हैं.
इस तस्वीर में एरिका नीले समंदर में झूला झूलते हुए दिखाई दे रही है.
एरिका की तरह ऐसा कौन होगा, जो इस खूबसूरत बीच पर झूला झुलना नहीं चाहेगा.
एरिका समंदर में एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं.
समंदर किनारे झूला झूलने का मज़ा लेते हुए एरिका.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए टेली दिवा ने कैप्शन लिखा, “गोल्डन गर्ल”
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि एरिका फर्नांडिस टेली वर्ल्ड की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस है.एरिका ने अपना करियर मॉडल के तौर पर शुरू किया था. मॉडलिंग के साथ-साथ एरिका ने अनेक ब्यूटी पेजेंट में भी हिस्सा लिया. इसके अलावा एरिका ने तमिल फिल्मों में काम किया है.
एरिका ने 2016 में टेलीविजन की दुनिया में अपने कदम रखे थे. उनका पहला सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी था. जिसमें एक्टर शेहर शेख के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। उसके बाद एरिका पॉपुआलर सीरियल ‘कसौटी ज़िन्दगी की-2’ में प्रेरणा शर्मा के किरदार में नज़र आईं. एरिका ने अभी तक दो सीरियल में काम किया है, लेकिन इन दोनों शो के जरिए वह लाखों दिलों को जीतने में कामयाब रही. इतना ही नहीं, अब वह सोशल मीडिया सेलिब्रिटी भी बन गई हैं।
अपनी लेटेस्ट हॉट और सेक्सी फोटोज़ से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाने वाली कोई और नहीं, बल्कि कसौटी ज़िंदगी की-2 की एरिका फर्नांडिस हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर ब्लू बिकिनी पहने हुए एरिका ने सोशल मीडिया पर सिज़लिंग फोटोज़ साझा की हैं. उनकी ये तस्वीरें देखते ही देखते वायरल होने लगी हैं. आइए एक नज़र डालते हैं एरिका फर्नांडिस के कातिलाना अंदाज़ वाली इन सिज़लिंग फोटोज़ पर-
टेली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी है. यह उनके ऑन-स्क्रीन लुक, वेकेशन फोटोज़, सोशल मीडिया गेम और वेब सीरीज़ में काम करने का नतीजा ही तो है. बैक टू बैक प्रोजेक्ट्स बिजी रहने के बाद आख़िरकार एरिका फर्नांडिस ने अपने लिए कुछ क्वालिटी टाइम बिताने का फैसला किया और अपने बिजी रूटीन से ब्रेक लेने के लिए मुंबई के पास एक रिसॉर्ट में एरिका छुट्टियां बिता रही हैं.
स्विमिंग पूल में बिकिनी पहनकर पाउट करते हुए एरिका फर्नांडिस की इन लेटेस्ट बोल्ड फोटोज ने फैंस को क्रेजी बना दिया है. वे जमकर एरिका के इस बोल्ड बिकिनी अवतार पर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं
एरिका फर्नांडिस ने स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए एक के बाद एक हॉट पोज़ देते हुए रही हैं
एरिका को अक्सर उनकी टोंड बॉडी और एब्स के लिए सराहा जाता है. ब्लू बिकिनी में उनकी टोंड बॉडी और एब्स साफ़ दिखाई दे रहे हैं
पूल के किनारे पर एरिका रिलेक्स मूड में नज़र आ रही है.
एरिका फर्नांडिस ने टीवी के पॉप्युलर शो ‘कसौटी जिंदगी की -2’ में काम किया है. इस शो में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. हालांकि अब यह शो ऑफ एयर हो चुका है, लेकिन एरिका फर्नांडिस फैंस के दिलों में अपने लिए जगह बना चुकी है.
एरिका ने कई डेली सोप में काम किया है और हर बार वह स्मॉल स्क्रीन पर छाई रहीं और हर बार उन्हें फैंस का भरपूर प्यार मिला.
आखिरी बार एरिका अपने को-स्टार हर्षद चोप़डा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में ‘जुदा कर दिया’ में दिखाई दी. इस सांग को म्यूजिक जोड़ी संजय-अजय ने कम्पोज़ किया और गीत के बोल संजीव चतुर्वेदी ने लिखे थे.
गाने के रिलीज़ होने से पहले, ऐसी अफवाहें थीं कि एरिका और हर्षद एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और उनकी छुट्टियों साथ बिताने वाली तस्वीरें भी वायरल हो गई थीं.
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियां हों या फिर छोटे पर्दे की संस्कारी बहुओं का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीतने वाली टीवी की हॉट हसीनाएं, उनकी एक्टिंग के साथ-साथ दर्शक उनकी फिटनेस के भी कायल हैं. खासकर, लड़कियां या महिलाएं उन्हें जब-जब स्क्रीन पर देखती हैं, तब-तब उनकी तरह फिटनेस और हॉट फिगर पाने की ख्वाहिश जताती हैं, लेकिन टीवी की एक्ट्रेसेस जैसी फिटनेस पाना इतना आसान भी नहीं है, क्योंकि ये एक्ट्रेसेस जितना ज्यादा ध्यान अपनी एक्टिंग पर देती हैं उतनी ही कड़ी मेहनत अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए करती हैं.
जी हां, इसके लिए एक्ट्रेसेस को घंटों पसीना बहाना पड़ता है. चलिए जानते हैं टीवी की ऐसी ही 7 अभिनेत्रियों के बारे में जो खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं.
1- हिना खान
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाने वाली टीवी की संस्कारी बहू हिना खान की गिनती स्टाइलिश और हॉट अभिनेत्रियों में होती है. हिना अपने लुक्स के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हालांकि इसके लिए वो नियमित तौर पर जिम में घंटों पसीना बहाती हैं, ताकि वो खुद को फिट रखने के साथ ही अपने फिगर को भी मेंटेन रख सकें. यह भी पढ़ें: फिटनेस के दीवाने हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स, फिटनेस मेंटेंन करने के लिए करते हैं जी तोड़ मेहनत (7 Bollywood Actors Who Are Fitness Freak)
2- एरिका फर्नांडिज
सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ के सीज़न में 2 में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस का नाम फिटनेस फ्रीक अभिनेत्रियों में शामिल है. एरिका अपनी फिटनेस के लिए कड़ी मेहनत करती हैं और इसके लिए वो योग की मदद लेती हैं. जी हां, एरिका के जीवन में योग का विशेष महत्व है, इसलिए वो खुद को फिट रखने के लिए योग करती हैं.
3- रूबीना दिलैक
बेशक टीवी की किन्नर बहू रूबीना दिलैक ने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों को जीता है, लेकिन फैन्स उनकी फिटनेस के भी दीवाने हैं. फिलहाल, रूबीना दिलैक ‘बिग बॉस 14’ में नज़र आ रही हैं, लेकिन इस शो में भी उन्हें कई बार योग करते देखा गया है. रूबीना खुद को फिट रखने के लिए डायट, डांस, स्विमिंग इत्यादि की मदद लेती हैं.
4- करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना का नाम छोटे पर्दे की सबसे फिट अभिनेत्रियों में शुमार है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिटनेस को बरकरार रखने के लिए करिश्मा घंटों पसीना बहाती हैं. जी हां, अपने फिगर को हॉट और सेक्सी बनाए रखने के लिए करिश्मा जिम में जमकर कसरत करती हैं और वो फिटनेस के लिए योग भी करती हैं.
5- कविता कौशिक
टीवी शो ‘एफआईआर’ में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाकर शोहरत हासिल करने वाली अभिनेत्री कविता कौशिक भी फिटनेस फ्रीक मानी जाती हैं, इसलिए वो अपनी फिटनेस का खास तौर पर ख्याल रखती हैं. कविता अक्सर खुद को फिट रखने के लिए योग की मदद लेती हैं. वो कठिन से कठिन योग के आसन करती हैं और इसके लिए उन्होंने बकायदा प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी ली है.
6- सुरभि चंदना
‘इश्कबाज़’ की फेमस एक्ट्रेस और ‘नागिन 5’ में आदि नागिन का किरदार निभा रही सुरभि चंदना टीवी की हॉट एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. हालांकि सुरभि के लिए उनकी फिटनेस काफी अहम मानी जाती है, एक्ट्रेस इसके लिए कड़ी मेहनत भी करती हैं. सुरभि खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज़ के तौर पर जुंबा डांस करना पसंद करती हैं. शूटिंग दौरान भी जब उन्हें थोड़ा समय मिलता है वो जुंबा डांस करने लगती हैं. यह भी पढ़ें: टीवी की 7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने प्यार में खाया धोखा, पर शादी करते ही बदल गई ज़िंदगी(7 TV Actresses Who Were Totally Heartbroken Post-Breakup, But Found Love After Marriage)
7- दीपिका सिंह
‘दीया और बाती’ हम सीरियल में संध्या बिंदणी का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह सभी के दिलों पर राज करती हैं. यहां तक कि उनकी फिटनेस की लाखों लड़कियां कायल भी हैं और उनकी तरह फिगर पाने की ख्वाहिश रखती हैं. आपको बता दें कि दीपिका हर रोज करीब एक घंटे वर्कआउट करती हैं, जिसमें मार्शल आर्ट, रनिंग, साइकिलिंग, स्विमिंग और डांस जैसी एक्टीविटीज़ शामिल हैं.
आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं टीवी की उन स्टाइलिश एक्ट्रेसेस से, जो लेटेस्ट ट्रेंडस, स्टाइल और फैशन में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ देती हैं. यही वजह है फैंस उनके स्टाइल के दीवाने-
1. जेनिफर विंगेट
जेनिफर विंगेट जितनी खूबसूरत है, उनका स्टाइल उतना ही क्लासी और ट्रेंडी है. जेनिफर की खासियत है कि उनके लुक्स लेटेस्ट फैशन और स्टाइल के अनुसार होते हैं. यही वजह है कि उनके फैशन और स्टाइल की जितनी तारीफ़ की जाए, उतनी ही कम है. जेनिफर ऑनस्क्रीन हों या और ऑफस्क्रीन हमेशा स्टाइलिश नज़र आती हैं. वे हमेशा ऐसे ऑउटफिट सेलेक्ट करती हैं, जो स्मार्ट और क्लासिक लगें.
2. अनीता हसनंदानी
नागिन फेम एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी छोटे परदे की मोस्ट पॉप्युलर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. उनकी पॉपुलैरिटी की वजह सिर्फ उनकी बेहतरीन एक्टिंग ही नहीं है, बल्कि उनका शानदार स्टाइल भी हैं. ऑनस्क्रीन इनका फैशन आज महिलाओं के लिए स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है. सोशल मीडिया पर अनीता हसनंदानी के इंडियन लुक्स के लाखों दीवाने हैं. इनकी खूबसूरत डिज़ाइनर साड़ियां और सेक्सी ब्लाउज महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन हैं. उनकी खासियत है कि चाहे ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन, वे कभी ओवर द टॉप नहीं होती हैं.
3. हिना खान
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हिना खान ने बेशक बॉलीवुड और वेब सीरीज़ की और अपना रुख कर लिया है, लेकिन आज भी टेलेविजन की दुनिया नहीं छोड़ी है. अपने पहले शो से लेकर आज तक हिना के लुक में जबर्दस्त फार्मेशन हुआ है. चाहे वेस्टर्न स्टाइल या इंडियन, कैज़ुअल्स वियर हो या फिर देसी फ्यूज़न तक इन के वॉर्डरोब में ढेरों वरायटी है. हिना हर अंदाज़ में छा जाती हैं, जिसकी एक झलक फैंस को बिग बॉस के घर पर देखने को मिली. सोशल मीडिया पर भी उनके फैशन और स्टाइल के लाखों दीवाने हैं.
4. मौनी राय
बी-टाउन अभिनेत्री की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से हैं मौनी राय, जिन्होंने पॉप्युलर टीवी शो”नागिन” में शानदार अभिनय किया है, मौनी का हर स्टाइल खास होता है. उनके एक एक फैशन और स्टाइल के फैंस कायल हैं.
5. एरिका फर्नान्डिस
एक्ट्रेस एरिका फर्नान्डिस ने कुछ साल पहले ही छोटे परदे पर एंट्री की थी, लेकिन आज वे टीवी का जाना पहचाना नाम है. इनके स्टाइल और फैशन के फैंस दीवाने हैं. एरिका की जितना प्यार एक्टिंग से है उतना ही फैशन और ब्यूटी से भी है.
6. सुरभि ज्योति
सिंपल, रिलैक्स्ड और फैशनेबल- ये शब्द सुरभि ज्योति के स्टाइल को डिफाइन करते हैं. इनके स्टाइल में सिंपल और ट्रेंडी का परफेक्ट बैलेंस है, इसलिए इनके ऑनस्क्रीन लुक्स में बहुत हद तक इनके रियल-लाइफ की झलक मिलती हैं. सुरभि बिंदास होकर अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं.
7. करिश्मा तन्ना
क्योंकि सास भी कभी बहू थी और बिग बॉस जैसे शो में नज़र आ चुकी करिश्मा तन्ना का स्टाइल सेंस किसी सुपरमॉडल से कम नहीं है। करिश्मा का स्टाइल बहुत ही वर्सटाइल हैं. बिकिनी से लेकर साड़ी तक ये हर तरह के आउटफिट्स को उनका ग्लैमरस स्टाइल झलकता है.
8. सुरभि चंदा
टीवी की इस एक्ट्रेस को टीवी शो “इश्कबाज़” से जितनी लोकप्रियता मिली, उतनी ही पॉपुलैरिटी उन्हें अपने फैशन और खास स्टाइल से भी मिली. सिंपल से लेकर वेस्टर्न लुक तक को स्टाइलिश अंदाज़ में फ्लॉन्ट करती है. अपनी किसी भी तस्वीर में अपने लुक से वे फंस को निराशा नहीं करती हैं.
9. निया शर्मा
निया शर्मा टीवी की मोस्ट फैशनिस्टा गर्ल है, उनके लिए बोल्ड और फीयरलेस जैसे शब्द हैं जो उनके स्टाइल को डिफाइन करते हैं. निया की खासियत है कि वे ऑउटफिट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं. नए स्टाइल को बिना किसी झिझक और डर के कैरी करती है. थाई-हाई स्लिट्स और सुपर-डीप नेकलाइन्स, सभी तरह के ऑउटफिटस पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं. यही वजह है कि निया अपने बोल्ड आउटफिट सिलेक्शन के लिए ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं, पर निया स्टाइल के आगे किसी की परवाह नहीं करती हैं.
10. क्रिस्टल डिसूज़ा
ग्रेस और चार्म का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है क्रिस्टल डिसूजा, जो उनके हर शो में साफ़ दिखाई देता है. इसलिए तो उन्हें टीवी की ग्लैम डॉल भी कहते हैं. क्रिस्टल एक्सपेरिमेंट में विश्वास रखती हैं, इसलिय हर बार हर ऑउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखाई देती हैं, चाहे स्मार्ट कैज़ुअल्स हों या फिर सेक्सी मैक्सी ड्रेसेज़ या देसी वेयर.
कोरोना वायरस के बीच भले ही टीवी सीरियल की शूटिंग शुरू हो गई है, लेकिन कई टीवी एक्टर्स एक के बाद अपने सीरियल्स को गुडबाय कह रहे हैं. आइये जानते हैं कि इनके शो छोड़ने के पीछे क्या है वजह?
‘भाभीजी…’ शो से सौम्या टंडन ले रही हैं विदा
टीवी कॉमेडी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ दर्शकों का फेवरेट शो है और इस शो के सभी किरदार दर्शकों को सालों से एंटरटेन कर रहे हैं. लेकिन अब इस शो की गोरी मेम यानी अनीता भाभी इस शो में नज़र नहीं आएंगी. उन्होंने इस शो से विदा ले लिया है. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा था कि अब एक कलाकार और एंटरटेनर के तौर पर ग्रोथ दिलाने वाले प्रोजेक्ट पर काम करना चाहिए. इसलिए मैंने इस शो से अलग होने का फैसला किया. सौम्या मानती हैं कि ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो ने उनकी ग्रोथ में बहुत योगदान दिया है. उनकी एक यादगार जर्नी रही है. लेकिन अब वह आने वाले पांच सालों में खुद को उसी रोल में नहीं देखना चाहती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सौम्या की जगह अब शेफाली जरीवाला नई गौरी मेम बनकर शो में एंट्री ले सकती हैं.
पार्थ समथान ने कहा ‘कसौटी…’ को गुडबाय
टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में अनुराग बसु का किरदार निभा रहे पार्थ समथान ने भी शो छोड़ने का फैसला कर लिया है. वह फिलहाल अपनी हेल्थ और बाकी प्रोजेक्ट्स पर फोकस करना चाहते हैं. बता दें कि शो की शूटिंग शुरू करने के कुछ ही दिन बाद पार्थ को कोरोना हो गया था, लेकिन अब वो स्वस्थ हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर, पार्थ को अपना फैसला बदलने के लिए मना रही हैं.
प्रेरणा’ एरिका भी छोड़ रहीं ‘कसौटी…’
‘कसौटी जिंदगी की 2’ शो में प्रेरणा का रोल करने वाली एरिका फर्नांडिस के भी शो छोड़ने की खबरें आ रही हैं. प्रेरणा कोरोना से बचाव के चलते कुछ दिनों पहले तक शो की शूटिंग घर से ही कर रही थीं, लेकिन अब वह भी शो छोड़ने की प्लानिंग कर रही हैं. हालांकि उनके शो छोड़ने की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है.
साहिल आनंद भी होंगे शो से बाहर
पार्थ समथान और एरिका के साथ साहिल आनंद ने भी ‘कसौटी जिंदगी की 2’ छोड़ने का फैसला किया है और इस बारे में मेकर्स को इन्फॉर्म भी कर दिया है. उनके शो छोड़ने की वजह का भी अब तक पता नहीं चल पाई है. साहिल शो में अनुराग की बहन निवेदिता बासु के पति अनुपम सेन गुप्ता के किरदार में हैं. हालांकि उनके शो छोड़ने के फैसले को अभी कसौटी के प्रोड्यूसर्स ने हरी झंडी नहीं दी है.
नेहा मेहता ने छोड़ा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’
टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अंजली की भूमिका निभाने वाली नेहा मेहता ने भी शो को अलविदा कह दिया है. नेहा पिछले 12 साल से इस शो से जुड़ी हुई थीं. कहा जा रहा है उन्हें एक नया प्रोजेक्ट मिल गया है, जिसके चलते उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया. नेहा ने निर्माताओं को अपना निर्णय पहले ही बता दिया था कि वो अब और सेट पर रिपोर्ट नहीं कर पाएंगी. अंजली भाभी अब ‘तारक मेहता…’ के अपकमिंग एपिसोड्स में नजर नहीं आएंगी.
गुरुचरण सिंह ने भी छोड़ा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सोढ़ी यानी गुरुचरण सिंह ने भी 12 साल बाद शो को अलविदा कह दिया है. गुरुचरण सिंह साल 2008 से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ जुड़े थे. गुरचरण सिंह कि पिता की हाल ही सर्जरी हुई है.
पिता की तबीयत को देखते हुए गुरचरण सिंह ने शो को अलविदा कहने का फैसला लिया है.
लॉकडाउन के कारण महीनों से घर में बंद रहने के कारण बहुत से लोग मानसिक रूप से काफ़ी परेशान हैं, नतीजा वो स्ट्रेस और एंजाइटी के शिकार हो रहे हैं. स्ट्रेस और एंजाइटी के कारण और भी कई हेल्थ प्रॉब्लम्स शुरू हो सकती हैं, इसीलिए ज़्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट्स और स्टार्स मोटिवेटेड रहने और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने की सलाह दे रहे हैं. इसी कड़ी में नया नाम है एरिका फर्नांडिस. जी हां, हर किसी की तरह एरिका भी लॉकडाउन में स्ट्रेस्ड न हो जाएं, इसलिए वो रखती हैं अपनी मेंटल हेल्थ का ख़ास ख़्याल. आइए जानें क्या है उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल का राज़.
कसौटी ज़िंदगी की की प्रेरणा एरिका फर्नांडिस ने बताया कि वो लॉक डाउन में रोज़ाना योग और मेडिटेशन करती हैं. इसे डेली रूटीन में शामिल करने के कारण मैं शांत और रिलैक्स रहती हूं, साथ ही अच्छा महसूस करती हूं. स्थिति की गंभीरता पर चर्चा करते हुए एरिका ने कहा कि यह बहुत ही चैलेंजिंग समय है और हमारी पीढ़ी के लिए और भी मुश्किल क्योंकि हमने ऐसा माहौल पहले कभी नहीं देखा. इसीलिए ये बहुत ज़रूरी है कि हम मानसिक तौर पर शांत रहें और शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त. इसीलिए योगा और मेडिटेशन से ख़ुद को बैलेन्स करें.
एरिका ने साथ ही कहा कि आजकल बहुत से मैसेजेस लोग फॉरवर्ड करते रहते हैं, जिसके कारण भी काफ़ी स्ट्रेस होता है. ऐसे मैसेजेस जिन्हें देखकर अच्छा न लगे या जिनके प्रमाणिकता के बारे में आपको पता न हों, अंबे फॉरवर्ड न करें. अगर आपको कोई समस्या है, तो अपने किसी करीबी से या बारे में बात करें या फिर किसी प्रोफेशनल की मदद लें.
देश और दुनिया में इस समय सभी को यही डर सता रहा है कि कहीं मुझे भी कोरोना न हो जाए. सभी इससे बचने से पूरे प्रयास कर रहे हैं, फिर भी यह डर सभी पर हावी है. हमारी अच्छी सेहत के लिए डर अच्छा नहीं, इसलिए हर किसी के लिए ज़रूरी है कि आप योग और मेडिटेशन को अपनी डेली लाइफ का हिस्सा बनाएं और हमेशा ख़ुश रहने की कोशिश करें, क्योंकि मेंटल हेल्थ के लिए यह बहुत ज़रूरी है.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: ‘नागिन 5’ में नजर आ सकती हैं बिगबॉस 12 विनर दीपिका कक्कड़, एकता कपूर जल्द ला रही हैं नया सीजन (Bigg Boss 12 Winner Dipika Kakar May Be Seen In Ekta Kapoor Upcoming Show Naagin 5)
एकता कपूर का शो कसौटी ज़िंदगी की 2 इंडियन टेलिविज़न के सबसे ज़्यादा पॉप्युलर शो में से एक है. जहां कहानी का दिलचस्प प्लॉट लोगों को अपना दीवाना बनाए हुए है, वहीं कहानी के मुख्य किरदार प्रेरणा और अनुराग के किरदार निभानेवाले एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान की केमिस्ट्री लोगों को काफ़ी पसंद आ रही है. ये उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री का जादू ही है कि उनके लिंक अप की ख़बरें शो के साथ ही बढ़ने लगीं.
एरिका और पार्थ की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की बदौलत ही उनके अफेयर की ख़बरें लोगों के बीच चर्चा का विषय बनती रही. हालांकि इससे पहले भी एरिका और पार्थ ने अपने रिश्ते को लेकर नकारा है, लेकिन अफेयर की ख़बरें इतनी आसानी से कहां बंद होती हैं. हाल ही में एक वेब पोर्टल से बात करते हुए एरिका ने कहा कि ऐसी ख़बरों से हम दोनों की ज़िंदगी प्रभावित होती है.
एरिका ने अपनी बात रखते हुए कहा कि उनकी अपनी अलग ज़िंदगी है और मेरी अपनी. जब इस तरह की अफ़वाह उड़ेगी, तो हम दोनों की पर्सनल लाइफ पर इसका असर पड़ेगा ही. पर अब मुझे लगता है कि मैंने अपनी तरफ़ से सफ़ाई दे दी है और सिचुएशन कंट्रोल में है.
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही एरिका के एंगेजमेंट की ख़बर मीडिया में थी. दरअसल एरिका ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए प्यार में होने का ऐलान किया था, जिसमें उन्होंने अपने साथी का हाथ पकड़ रखा था अजर उनके हाथ में रिंग थी. सबको यही लगा कि उन्होंने सगाई कर ली है, पर बाद में उन्होंने क्लियर किया कि अभी तक उन्होंने अंगूठियां नहीं बदली हैं.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: चाइल्ड आर्टिस्ट से लीड एक्ट्रेस तक पटियाला बेब्स की मिनी अशनूर कौर का दिलचस्प है सफ़र, देखें पिक्स (Child Artist To Lead Actress Patiala Babes Mini Ashnoor Kaur Interesting Journey)
एकता कपूर किस्मत की बहुत धनी हैं. वे जिस क्षेत्र में भी बिज़नेस करती हैं, उसमें उन्हें सफलता मिलती है. छोटे पर्दे पर कामयाबी के झंडे गाड़ने के बाद उन्होंने डिज़िटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखा था जिसके बाद से ही एकता कपूर के शोज को खूब पसंद किया जा रहा है. इस बात से एकता कपूर काफी खुश हैं. यही वजह है कि, बीती रात टीवी की डेलीसोप क्वीन एकता कपूर ने एक शानदार पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में इंडस्ट्री के कई जाने माने चेहरे एकता कपूर के साथ ये दिन सेलीब्रेट करते नजर आए. आप भी देखें पार्टी के शानदार पिक्स...
पार्टी की होस्ट एकता कपूर ब्लू कलर के जम्प सूट में नज़र आईं. वे काफी खुश व खूबसूरत दिख रही थीं
एकता कपूर के हिट सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 की स्टार कास्ट पार्थ सामथन, एरिका फर्नांडिस व पूजा बैनर्जी पार्टी में पहुंचे. इन सितारों ने एक साथ समय स्पेंड किया. पिक देखकर लग रहा है कि वे काफी मस्ती के मूड में थे
सनी लियोनी ने अपने पति के साथ पार्टी में शिरकत की
कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका का किरदार निभा चुकी हिना खान ब्लैक आउटफिट में बहुत ग्लैमरस दिख रही थीं
पार्टी में हिना खान के साथ आमना शरीफ भी पहुंचे. खबर हैं कि आमना कोमोलिका का किरदार निभानेवाली हैं. रेड कलर के टू पीस में आमना बेहद सेक्सी नजर आ रही थी.
एकता कपूर के मेहमानों की लिस्ट में अगला नाम करण पटेल का आता हैय करण पटेल ने भी इस पार्टी में जबरदस्त एंट्री मारी.
छोटे पर्दे की सुपरस्टार दिव्यांका त्रिपाठी अपने पति विवेक दाहिया के साथ पार्टी में शामिल हुईं
एकता कपूर की नागिन यानी अनीता हसनंदानी भी इस पार्टी में एकता कपूर की खुशी में शामिल होने पहुंची थी. पार्टी में अनीता हर बार की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
सीरियल बहू हमारी रजनीकांत… की रिधिमा पंडित भी ब्लैक अवतार में इस पार्टी में पहुंची थी.
एकट्रेस करिश्मा तन्ना भी एकता कपूर के मेहामानों की लिस्ट में शामिल थी. शॉर्ट ड्रेस में वे बेहद सेक्सी लग रही थीं
कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा उर्फ स्मृति झा ग्लैमरस अवतार में दिखीं
पर्ल वी पुरी भी एकता कपूर की इस पार्टी में शिरकत करने पहुंचे थे, यहां पर पर्ल मजे से कैमरे के सामने पोज देते नजर आए.
बिपाशा बासु के हस्बैंड और कसौटी जिंदगी 2 के मिस्टर बजाज सीरियल में अपनी को-स्टार पूजा बैनर्जी के मस्ती के मूड में दिखे
कसौटी जिंदगी की 2 (Kasauti Zindagii Kay 2) छोटे पर्दे के सबसे पॉप्युलर सीरियल्स में से एक है. यह सीरियल टीआरपी रेट में हर हफ्ते टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहता है. इस सीरियल में दिखाए जानेवाले ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों को बहुत पसंद आते हैं. खासतौर पर अनुराग और प्रेरणा यानी एरिका और पार्थ सामथन की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती है.
यह सीरियल काफी समय से नंबर 1 की रेस में बना हुआ है. लोगों की इस सीरियल के स्टार्स की ज़िंदगी के बारे में जानने की जिज्ञासा हमेशा बनी रहती है. हाल ही में इस सीरियल के स्टार कास्ट को मिलनेवाली फीस का खुलासा हुआ है, जिसके बारे में सुनकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगीं.
अखबार में छपी एक खबर के अनुसार कसौटी ज़िंदगी की 2 की प्रेरणा उर्फ एरिका फर्नांडिस एक एपिसोड के लिए 1 लाख 20 रुपए चार्ज करती हैं, जबकि करोड़ों लड़कियों के दिल पर राज करने वाले अनुराण यानी पार्थ समथान इस शो के एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
लाखों दिलों पर राज करने वाले एक्टर यानी टीवी के हैंडसम हंक करण सिंह ग्रोवर कसौटी 2 में मिस्टर बजाज का रोल निभा रहे हैं. करण ने एक एपिसोड के लिए 3 लाख की डिमांड की थी. शो की निर्माता एकता कपूर ने उनकी ये मांग पूरी की है.
कसौटी 2 की कोमोलिका यानि हिना खान ने टीवी पर पहली बार नेगेटिव रोल निभाया था. पिछले दिनों हिना खान इस शो से बाहर हुई थी. रिपोर्ट की माने तो हिना एक एपिसोड के 2 लाख चार्ज करती थीं. हालांकि इन दिनों वे अपने दूसरे वर्क में बिजी हैं खबर है कि हिना जल्द बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं.
अनुराग बसु की बहन निवेदिता बसु का रोल निभा रहीं पूजा बैनर्जी को एक एपिसोड के 65 हजार रुपये मिलते हैं. बीते दिनों पूजा बैनर्जी ने ब्राइडल फोटोशूट करवाया था, जिसमे वो रेड लहंगे, ब्राइडल ज्वैलरी में स्टनिंग लग रही थीं.
कहना गलत न होगा कि छोटे पर्दे के ये सितारे अपनी लोकप्रियता को सही तरीके से भुना रहे हैं और दर्शकों के दिलों में राज करने के साथ-साथ बैंक बैलेंस भी बढ़ा रहे हैं.
इन दिनों ग्लैमर वर्ल्ड के लिए वेकेशन टाइम चल रहा है. अजय देवगन-काजोल, करीना, सैफ और उनका बेटा तैमूर, रणबीर-आलिया सहित बहुत से सितारे छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. जाहिर सी बात है कि वे अपने परिवार व पार्टनर्स के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं. उनकी छुट्टियों की अच्छी बात यह है कि हमें अच्छी-अच्छी पिक्स देखने को मिल रही हैं. वैसे छुट्टियां मनाने में बॉलीवुड के सितारे ही नहीं, बल्कि हमारे पसंदीदा टीवी स्टार्स भी पीछे नहीं है. एरिका फर्नांडिस, अशाका गरोड़िया, स्मृति झा, हेली शाह, रोहन मेहरा, जैस्मिन भसीन से लेकर सरगुन मेहता व रवि दूबे तक…बहुत से स्टार्स छुट्टियां मानने निकल हुए हैं और उनके इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक पिक देखने को मिल रहे हैं. आप भी देखिए अपने फेवरेट स्टार्स के वेकेशन पिक्स….
एरिका अपने फ्रेंड्स के साथ स्विज़रलैंड घूमने गई हैं
एरिका और उनके बॉयफ्रेंड पार्थ सामथन एक-दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं
एरिका और पार्थ पूजा बनर्जी व दूसरे फ्रेंड्स के साथ स्विस वेकेशन का भरपूर मजा ले रहे हैं
कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस स्मृति झा भी बर्लिन में छुट्टियां मना रही हैं
स्मृति ने यह पिक्स भी शेयर की
रवि दूबे और उनकी पत्नी मालदीव्स में बीच वेकेशन का जमकर आनंद रहे हैं
टीवी एक्ट्रेस आशका गरोडिया भी अपने पति के साथ मालदीव्स में छुट्टियां मना रही हैं
View this post on InstagramA post shared by Aashka Goradia Goble (@aashkagoradia) on
आशका के वेकेशन की एक और हॉट पिक
टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन नीदरलैंड में वेकेशन का आनंद ले रही हैं
जैस्मिन की एक और ख़ूबसूरत पिक
टीवी एक्ट्रेस हेली शाह वेकेशन मनाने थाईलैंड पहुंची हुई हैं
टीवी एक्टर रोहन मेहरा जॉर्डन में
अब इन पिक्स को देखकर आपको भी मन कर रहा होगा कि बस बैग पैक करके छुट्टियां मानने निकल जाएं.
काफ़ी दिनों से सुनने में आ रहा है कि कसौटी ज़िंदगी की 2 की कमोलिका यानी हिना ख़ान और प्रेरणा शर्मा यानी एरिका फर्नांडिस के बीच अच्छे संबंध नहीं हैं और वे दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं.
इस बारे में हिना ख़ान से पूछे जाने पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ये सब अफवाहें हैं. मुझसे इस बारे पूछने के लिए कई फोन कॉल्स आते हैं, लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं कहा. क्योंकि ये अफवाहें मुझे बकवास लगती हैं. मुझे इस सीरियल की शूटिंग करते हुए अभी कुछ महीने ही हुए हैं. किसी भी रिश्ते को पनपने में थोड़ा वक़्त तो लगता ही है. न ही मैं ख़ुद को किसी पर थोप सकती हूं और न ही कोई दूसरा मेरे साथ ऐसा कर सकता है.”
इस बारे में और बात करते हुए हिना ने कहा कि,”एरिका बहुत प्यारी लड़की है. सच कहो तो टीम का हर सदस्य बहुत अच्छा है. कभी-कभी हम किसी के साथ तुरंत कनेक्ट हो जाते हैं और कभी थोड़ा वक़्त लगता है. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि भले ही दोनों लोग अच्छे हों, लेकिन वे एक-दूसरे के साथ घुल-मिल नहीं पाते. शादियां तक टूट जाती हैं.”
हिना ने कहा कि जहां तक एरिका की बात है, हम एक-दूसरे को 2-3 महीने से ही जानते हैं. शो के दूसरे एक्टर्स का एक-दूसरे के साथ अच्छा रिश्ता है, क्योंकि वे एक-दूसरे के साथ ज़्यादा लंबे समय से काम कर रहे हैं. उनकी अच्छी यादें हैं. मैं यह समझती हूं. मैं और एरिका एक-दूसरे से बात करते हैं, लेकिन हम दोस्त नहीं हैं. शायद बीतते समय के साथ हमारे बीच दोस्ती भी हो जाए, लेकिन शायद ऐसा न हो पाए, क्योंकि एक-डेढ़ महीने बाद मैं इस शो से ब्रेक लेने वाली हूं.”
जहां हिना ने एरिका के साथ संबंधों पर अपनी राय रख दी, वहीं एरिका ने इस मामले में अभी भी चुप्पी साध रखी है. आपको बता दें कि दोनों की एक्ट्रेसेज़ कसौटी ज़िंदगी की 2 में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रही हैं.
ये भी पढ़ेंः HBD Alia Bhatt: आधी रात को दोस्तों और ब्वॉयफ्रेंड रणबीर के साथ आलिया ने मनाया बर्थडे, देखें पिक्स व वीडियो ( Happy Birthday Alia Bhatt: See Celebration Pics And Video)