- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
eviction
Home » eviction

बिग बॉस में कुछ दिनों से जैस्मिन भसीन के आउट होने की अटकलें तेज़ थीं और ये अटकलें सही भी साबित हुईं जब सलमान खान ने फ़्रीज़ एंड रिलीज़ के ज़रिए इस शॉकिंग एविक्शन को अंजाम दिया. इस बार रूबीना, अभिनव, जैस्मिन और अली नॉमिनेटेड थे और ये तय था कि इन चारों में से एक तो जाएगा ही, पर जैस्मिन जाएगी इसका अंदाज़ा किसी को नहीं था.
सलमान ने इन चारों को गार्डन एरिया में आने को कहा और बाहर जाने का द्वार खोला गया. वहां रास्ते में चार बॉक्स बने थे थोड़ी थोड़ी दूरी पर और इनमें से सलमान कुछ की फ़्रीज़ और कुछ को रिलीज़ करते जा रहे थे. जो रिलीज़ हुआ वो बाहर जाने के रास्ते पर आगे बढ़ा. इस तरह अंत में अभिनव और जैस्मिन सबसे आगे थे और जैस्मिन आउट हो गईं. ये सुनते ही अली गोनी बच्चों की तरह बिलख उठे और जैस्मिन से लिपटकर फूट फूटकर रोने लगे.
सलमान भी इमोशनल हो गए और उनकी आंखें भी भर आई, वहां अली खुद पर कंट्रोल ही नहीं कर का रहे थे और ज़िद करने लगे कि वो भी साथ में बाहर जाएंगे, वो यहां जैस्मिन के लिए ही आए थे. अली ने रो-रोकर खुद का इतना बुरा हाल कर लिया कि उन्हें हिचकियां आने लगीं. सलमान ने भी अली को कहा कि वो शांत होकर गहरी सांस लेने की कोशिश करें और बाक़ी घरवाले भी उन्हें समझाने लगे. तभी अली को सांस लेने में दिक़्क़त होने लगी, उन्होंने कोट उतारकर शर्ट के बटन तक खोले और उन्हें अस्थमा अटैक आ गया. तब वो घरवालों से पंप की मांग करने लगे. उन्हें उनका पंप लाकर दिया गया और पानी भी पिलाया गया लेकिन उनकी हालत तब भी बेहद खराब थी.
जैस्मिन ने उन्हें समझाया कि अब वो अपना गेम खेलेंगे और उनके लिए जीतेंगे. जैस्मिन ने कहा कि जब तू गया था मैं भी तो स्ट्रॉंग रही थी तो तू क्यों इतना कमज़ोर पड़ रहा है. जैस्मिन कहती हैं कि अली तू अपना आपा नहीं खोएगा क्योंकि घरवाले तेरी कमजोरी जानते हैं और वो तुझे ग़ुस्सा दिलाने की कोशिश करेंगे जिससे तू बाहर हो जाए लेकिन ऐसा मत करना और मेरे लिए जीतकर आना. जैस्मिन समझाती हैं कि हम कहां दूर हैं यहां मलाड और वहां गोरेगांव… जाते जाते जैस्मिन राहुल से अली का ख़याल रखने को कहती हैं और बाक़ी घरवालों को भी बोलती हैं कि इसे उकसाना मत प्लीज़! लेकिन अली कुछ समझने को तैयार नहीं थे. जैस्मिन के जाने के बाद भी वो ग़ुस्से में बोतल फेंकते हैं और फिर रोने लगते हैं तब राहुल और रूबीना उन्हें समझाते हैं तब अली कहते हैं कि मैं तो उसी के लिए आया था… अली का रोना रुकता ही नहीं.
वहीं बात जैस्मिन की करें तो इस बीच वो नेगेटिव दिख रही थीं जिससे बाहर सेलेब्स से लेकर उनके फैंस तक खुश नहीं थे. जैस्मिन के पेरेंट्स भी उन्हें समझाकर गए थे पर वो नहीं समझीं. सलमान ने उन्हें बाहर बुलाते वक़्त सॉरी बेबी कहकर बुलाया और वो भी इमोशनल नज़र आए.
photo Courtesy: Instagram

बिग बॉस के घर में कुछ भी हो सकता है लेकिन ये किसी ने नहीं सोचा था कि जैस्मिन जैसी स्टार इतनी जल्दी घर से बाहर हो जायेंगी. जी हां, अब तक की खबरों की मानें तो इस बार जैस्मिन का पत्ता साफ़ होगा और बिछड़ जाएंगी वो अली गोनी से. वोटिंग ट्रेंड्स में अभिनव शुक्ला और जैस्मिन को सबसे कम वोट मिले और हैरानी इस बात की है कि इस बार जैस्मिन जाएंगी घर से बाहर.
जैस्मिन के एविक्शन की खबर देते समय सलमान खान भी अपने आंसू रोक नहीं पाए और काफ़ी इमोशनल हो गए. जैस्मिन का जाना वाक़ई सबके लिए शॉकिंग न्यूज़ ही है क्योंकि एक्ट्रेस की फ़ैन फ़ॉलोइंग काफ़ी अच्छी है. लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि अली के होने से जैस्मिन नेगेटिव हो गई थीं और वो लोगों को पसंद नहीं आ रहा था. ठीक यही बात जैस्मिन के पेरेंट्स ने भी कही थी जब फ़ैमिली टास्क हुआ था. जैस्मिन के मम्मी-पापा शो में आए थे और उन्होंने जैस्मिन को सलाह दी थी कि वो सोलो खेलें और अपने गेम पर ध्यान दें. इस तरह उन्होंने उसे अली से दूर रहने और उसके अनुसार गेम ना खेलने की सलाह दी थी, जिससे अली भी अप्सेट हो गए थे और उन्होंने कहा था कि वो घर छोड़ देंगे. इस पर जैस्मिन ने भी कहा था कि वो भी अली के साथ चली जाएंगी.
लोग भी और घर के सदस्य भी यह मानते हैं कि अली के आने से पहले जैस्मिन बहुत ही स्वीट और ख़ुशमिज़ाज लड़की की तरह बर्ताव करती थीं लेकिन अली के आते ही उनके तेवर बदल जाते हैं और यही वजह है कि वो अब घर से बाहर चली गईं.
हालाँकि चर्चा यह भी है कि जैस्मिन को सीक्रेट रूम में रखा जाएगा लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई तो फ़िलहाल के लिए वो घर से बाहर ही जा रही हैं.
जैस्मिन के बाहर होने की खबर पर अब सेलेब्स और आम लोगों की प्रतिक्रिया भी आ चुकी है. एंडी ने जहां इस पर दुःख जताया वहीं एंडी को जवाब देते हुए देवोलीना ने ट्विटर पर रिप्लाई किया कि अगर यह खबर सच है तो जैस्मिन के लिए अच्छा ही है क्योंकि वो बहुत ही घमंडी और मतलबी नज़र आ रही थीं, उनका व्यक्तित्व घर में ऐसा ही नज़र आ रहा था.
If it is true by any chance whereas i feel chances are less but good for her only what i feel..her personality came out as really mean & arrogant. #BB14 https://t.co/fMLeWvezER
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) January 8, 2021
देवो के इस ट्वीट पर लोगों ने भी उनका साथ दिया और यही कहा कि जैस्मिन बेहद नेगेटिव नज़र आ रही थीं और ठीक यहीबात सलमान खान ने भी वीकेंड के वार के जैस्मिन को कही थी. कुछ लोगों ने कहा कि उनके लिए यह शॉकिंग नहीं है क्योंकि जैस्मिन को कोई पसंद नहीं कर रहा था. बाक़ी लोगों ने भी कहा कि ये खबर सच है तो बहुत अच्छा है क्योंकि उसके बाहर आने से वहां मौजूद डिज़र्विंग लोगों को ज़्यादा मौक़ा मिलेगा शो जीतने का.
Deevo u r super strong lady, love you
— Rubina Dilaik Fandom (@RubinaDilaikFa9) January 8, 2021
JAB RUBINA MET JYOTIKA
Not shocking for me, in 9 out of 10 polls on social media she got the lowest votes among all the nominated contestants, she was so negative in last few weeks.but i am sure she will come with new script.
— Fatema Begum Usha (@FatemaUsha) January 8, 2021
I hope it's true …
— Anushka (@Anushka02529635) January 8, 2021
At least ye wha baith ker deserving contestant ki seat khati thi bas…