- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
eyeshadow
Home » eyeshadow

हिना ख़ान इन दिनों बिग बॉस में सीनीयर बन सबकी क्लास ले रही हैं और बाहर उनके इंस्टाग्राम पर उनके लेटेस्ट लुक्स आग लगा रहे हैं. ख़ूबसूरत तो वो हैं ही और उतनी ही स्टाइलिश भी हैं, वो अक्सर अपने आई मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं और यहां हम उनके इन्हीं आई मेकअप की चर्चा करेंगे जिसमें उन्होंने पारंपरिक रंगों से हटकर कलर्स यूज़ किए हैं और उन्हें उतनी ही ख़ूबसूरती से कैरी भी किया है.
इलेक्ट्रिक ब्ल्यू कलर का आई लाइनर हिना के लुक को बेहतर बना रहा है.
अर्दी- पीचिश कलर का आई शैडो हिना को दे रहा है नेचुरल लुक.
वाइट कलर का लाइनर इतनी ख़ूबसूरती से भला और कौन कैरी कर सकता है.
नेचुरल आई शैडो पर ब्लैक लाइनर दे रहा है हिना को ग्लैमरस लुक.
एक्वा लाइनर और इनर कॉर्नर पर हल्का सा यलो हिंट… बेस में नेचुरल आई शैडो… इस लुक को हिना ने न्यूड लिप कलर से कम्प्लीट किया.
यलो कलर के लाइनर को इतनी ख़ूबसूरती से कोई कैरी नहीं कर सकता. हिना पर यह लुक सटल भी लग रहा है और ग्लैमरस भी!
ग्लिटरी ग्रीन से उनकी आंखों को शिमर लुक मिला है और वो स्टैंडआउट हो रही हैं पूरे चेहरे पर.
शॉकिंग पिंक कपड़ों पर पर्पल लाइनर हिना को दे रहा है डिफरेंट लुक.
इनर कॉर्नर पर पिंकिश हिंट बेहद प्यारा लग रहा है. आप भी ट्राई कर सकती हैं इसे.
यलो आई लाइनर के बाद यलो आई शैडो को भी बड़ी अदा से आंखों पर सजाया है हिना ने और इसमें भी वो बड़ी हसीन लग रही हैं.
स्मोकी आई मेकअप कैसे किया जाता है ये हिना आपको बता रही हैं.
यलो हिंट के बेस पर ब्ल्यू लाइनर इस तरह अप्लाई किया जाता है ताकि वो ओवरडन ना लगे.
इनर कॉर्नर पर यलो हिंट और आउटर पर पिंक, इतने कलर्स के बाद भी यह बेहद नेचुरल लग रहा है.
हिना का कोई भी आई मेकअप लुक आप देख लें किसी में भी वो लाउड या ओवरडन नहीं लगा है, भले ही हिना ने काफ़ी एक्सपेरिमेंटल कलर्स यूज़ किए हैं लेकिन उन्हें सटल ही रखा है जिस वजह से वो बहुत प्यारी लगी हैं. तो आप भी ट्राई करें और इन रंगों को अपनी आंखों पर सजा लें.

यदि आपकी आंखें छोटी हैं और मेकअप करने के बाद आपकी आंखें और छोटी नज़र आने लगती हैं, तो समझ लीजिए कि आप गलत आई मेकअप करती हैं. जिस तरह हर महिला की आंखों का साइज़ और शेप अलग होता है, उसी तरह हर महिला को अलग आई मेकअप की ज़रूरत होती है. यदि आपकी आंखें छोटी हैं, तो आपको ऐसे मेकअप करना चाहिए.
छोटी आंखों वाली महिलाएं ऐसे अप्लाई करें आई लाइनर
यदि आपकी आंखें छोटी हैं, तो आप आई लाइनर पतला लगाएं. यदि आप हैवी आई लाइनर लगाएंगी, तो आपकी आंखें और छोटी नज़र आएंगी.
छोटी आंखों वाली महिलाएं ऐसे अप्लाई करें मस्कारा
छोटी आंखों वाली महिलाओं को हैवी मस्कारा लगाना चाहिए. हैवी मस्कारा लगाने से आपकी आंखें बड़ी और खूबसूरत दिखेंगी.
घर पर ही स्मोकी आई मेकअप करना सीखने के लिए देखें ये वीडियो
छोटी आंखों वाली महिलाएं ऐसे अप्लाई करें काजल
आप ब्लैक की बजाय व्हाइट काजल पेंसिल का प्रयोग करें. ऐसा करने से भी आपकी आंखें सुंदर और बड़ी नज़र आएंगी.
छोटी आंखों वाली महिलाएं ऐसे अप्लाई करें आईशैडो
यदि आपकी आंखें छोटी हैं, तो आप आई मेकअप के लिए लाइट शेड्स के आईशैडो का इस्तेमाल करें. डार्क कलर के आईशैडो अप्लाई करने से आपकी आंखें छोटी नज़र आएंगी.
यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह करें ट्रेंडी आई मेकअप (5 Eye Makeup Trends To Pick Up From Bollywood Actresses)

कलर मी… ख़ूबसूरती के रंग… (Color Me… Shades Of Beauty)
एक सुर्ख़ गुलाब, वो गुलाबी रुख़सार… निगाहों में महकता कंवल, हुस्न तेरा जैसे बहार… लबों की जुंबिश, आंखों की हया, रंगत मखमली, क़ातिल हर अदा… तू हुस्न, तू नशा… तू प्यार, तू ही मेरा ख़ुदा… आपकी अदा भी यूं ही सबको दीवाना बनाए, उसके लिए थोड़ी-सी कोशिश तो आपको भी करनी होगी… ये मेकअप लुक्स ट्राई करें और बन जाएं सबसे हसीन, सबसे जवां…
बी नेचुरल
तेरे लबों की मखमली तपिश, तेरी निगाहों की रेशमी महक… तू हू-ब-हू है या है कोई ख़्वाब, क़हर ढा रहा है तेरा खिलता शबाब…
– नेचुरल मेकअप आपको देगा इनोसेंट लुक.
– बेस मेकअप करें और फेस को क्लीन लुक दें.
– आई मेकअप सटल रखें. हल्का आईलाइनर लगा सकती हैं.
– लिप्स पर नेचुरल पिंक कलर, न्यूड या न्यूट्रल कलर अप्लाई करें. अपनी स्किन टोन के अनुसार जो भी आपको सूट करे, वो लाइट व नेचुरल शेड सिलेक्ट करें.
– लेकिन अगर आप इस नेचुरल लुक में भी ग्लैमर ऐड करना चाहती हैं, तो आई मेकअप पर एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.
– लिप कलर से मिलता हुआ ग्लिटरी आईशैडो लगाएं.
– यह अपर और लोअर दोनों लिड पर अप्लाई करें. स्मज करें.
– हल्का काजल और मस्कारा लगाकर लुक कंप्लीट करें.
यह भी पढ़ें: कम उम्र की दिखना है तो ऐसे करें मेकअप (10 Easy Makeup Tips To Look Younger)
हॉट पिंक
न जाने कब शाम ढली, न जाने कब दिन हुआ… मेरी निगाहों में तो बस एक तेरा ही चेहरा समाया हुआ… आंखों में डोरे, लबों का रंग गुलाबी… मेरी धड़कनें हुईं बेक़ाबू, मैं हो गया बिन पीए ही शराबी…
– अगर यह कहा जाए कि पिंक इज़ न्यू रेड, तो भी ग़लत नहीं होगा.
– आप पिंक से भी हॉट लुक क्रिएट कर सकती हैं.
– आपको बस पिंक के डिफरेंट शेड्स ट्राई करने हैं.
– ब्राइट और हॉट लुक के लिए ब्राइट पिंक लिप कलर अप्लाई करें, पर उससे पहले बेसिक फेस मेकअप कर लें.
– लिप कलर मैट फिनिश होगा, तो कलर और भी ब्राइट लगेगा.
– लोअर और अपर आई लिड पर थिक ब्लैक आईलाइनर अप्लाई करें.
– मस्कारा लगाएं.
– नेल पेंट लाइट पिंक रखें और अगर आप इनोसेंट लुक चाहती हैं, तो बेबी पिंक लिप कलर भी यूज़ कर सकती हैं, पर हॉट और फ्रेश लुक के लिए मॉव, मजेंटा और ब्राइट पिंक शेड के लिप कलर्स ही ट्राई करें.
यह भी पढ़ें: राशि के अनुसार चुनें नेल पॉलिश और पाएं सफलता (Best Nail Polish Colours For Your Zodiac Sign)

ब्यूटी एसेंशियल्स (Beauty Essentials)
गुलाब…
तुम्हारे लबों पर ठहर गए हैं रंग गुलाब के…
लफ़्ज़ भी भीगकर उनमें हो गए हैं गुलाल से…
न कहना अब तुम मुहब्बत की बातें, अल्फ़ाज़ हो गए हैं ये कुछ-कुछ शराब से…
चाहत की रुत आई है, धड़कनों ने ली अंगड़ाई है…
तो आप क्यों पीछे रहें भला, अपने नर्म-नाज़ुक लबों से दीवाने का नाम लीजिए और अपनी दिल की हालत बयां कर दीजिए… जी हां, ये सीज़न है ब्राइट-बोल्ड लिप्स का और लोग आपको देखकर कहें हॉट बेब्स, इसके लिए आपको बस करनी होगी थोड़ी-सी कोशिश…
– रेड कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता, तो हॉट लुक के लिए रेड मैट लिप कलर अप्लाई करें.
– रेड की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि वो एक पल में डल लुक को दूर करके आपको ब्राइट लुक देता है.
– रेड हर ड्रेस पर और हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है.
– इसके अलावा इन दिनों पॉपअप कलर्स भी बहुत इन हैं. इनमें सबसे ज़्यादा पॉप्युलर है हॉट पिंक.
– पिंक के ब्राइट शेड्स से अपने लिप्स को दें फुल और सेक्सी इफेक्ट.
यह भी पढ़ें: लहंगा सिलेक्शन ट्रिक्स (Lehanga Selection Tricks)
हम तेरी आंखों के दीवाने हैं…
कहकशां से टूटे सितारे, ये तेरी पलकों पर ठहर गए हैं सारे… ख़्वाब हैं इनमें मेरी हसरतों के, मेरे अरमानों के हैं ये नज़ारे…
– इस सीज़न अपने आई मेकअप से पाएं ड्रामैटिक लुक.
– शिमरी आईज़ फैशन में हैं, तो क्यों न आसमान के सितारों का नूर अपनी पलकों पर सजा लें.
– बोल्ड लुक के लिए शिमरी आईशैडो ही नहीं, शिमरी आईलाइनर भी यूज़ करें.
– कलरफुल आईलाइनर्स से लुक क्रिएट करें.
– आजकल मल्टीपपर्स मेकअप मिलते हैं, जिन्हें आप लिप कलर, आई कलर और ब्लश की तरह यूज़ कर सकती हैं.
– आप गोल्डन ग्लिटर्स भी इस्तेमाल कर सकती हैं और अपने सिंपल लुक को पार्टी लुक में कंवर्ट कर सकती हैं.
– तो दर किस बात की इलेक्ट्रिक ब्लू, पिंक और गोल्डन आईशैडो और लाइनर्स से अपनी आंखों को दें अट्रैक्टिव लुक, ताकि हर कोई यही कहे… हम तेरी आंखों के दीवाने हैं…

आंखों के शेप के अनुसार आई मेकअप करके आप अपनी आंखों को और भी ख़ूबसूरत बना सकती हैं, लेकिन इसके लिए निम्न बातों को ध्यान में रखना ज़रूरी है.
बिग आईज़ यानी बड़ी आंखें
* यदि आंखें बहुत बड़ी हैं तो उन्हें परफेक्ट शेप देने के लिए आंखों के ऊपरी भाग में हल्का और पलकों के पास वाले हिस्से में गहरे शेड का इस्तेमाल करें.
* काजल पेंसिल या आई लाइनर आंखों के कोरों के बाहर न ले जाएं, वरना आंखें और बड़ी लगेंगी.
स्मॉल आईज़ यानी छोटी आंखें
अगर आपकी आंखें छोटी हैं तो आई मेकअप ऐसा करें, जिससे आंखें बड़ी नज़र आएं.
* इसके लिए आईलिड के बाहरी किनारे पर हल्के रंग का पाउडर आईशैडो लगाएं.
* क्रीज़ पर डार्क आईशैडो अप्लाई करें.
* आंखों के भीतरी किनारों पर कोई कलर न लगाएं, वरना आंखें और भी छोटी लगने लगेंगी.
* अब लाइट ग्रे कलर का काजल अप्लाई करें.
क्लोज़ सेट आईज़
ऐसी आंखों के बीच दूरी कम दिखती है और दोनों आंखें आपस में लगभग सटी हुई दिखती हैं.
* ऐसी आंखों के लिए आंखों के इनर कॉर्नर पर लाइट आईशैडो और आउटर कॉर्नर पर इंटेंस कलर अप्लाई करें.
* ऊपरी आईलैश पर पतली लाइन से शुरू करते हुए आउटर कॉर्नर पर मोटी लाइन लगाते हुए आईलाइनर लगाएं.
* मस्कारा लगाते समय भी ध्यान रखें कि आउटर कॉर्नर पर ज़्यादा कोट लगाएं.
* आईब्रो पेंसिल से आईब्रोज़ को भी बाहर की ओर एक्सटेंड करें.
राउंड आईज़ यानी गोल आंखें
* ऐसी आंखों के लिए डार्क आईशैडो पऱफेक्ट होते हैं.
* आंखों के इनर कॉर्नर से शुरू करते हुए ब्रो के आउटर कॉर्नर तक अच्छी तरह ब्लेंड करते हुए आईशैडो अप्लाई करें.
* निचली पलक पर लाइट शैडो या पेंसिल अप्लाई करें और इसे ऊपर की ओर बाहर तक खींचते हुए लगाएं.
* म्यूटेड हाईलाइटर से ब्रो बोन को हाईलाइट करें.
डीप सेट आईज़
ऐसी आंखें अंदर की ओर धंसी हुई दिखती हैं.
* आंखों के इनर कॉर्नर से आउटर कॉर्नर की ओर ब्लेंड करते हुए लाइट या मीडियम शेड का आईशैडो अप्लाई करें. इससे आंखें उभरी हुई नज़र आएंगी.
* आंखों की क्रीज़ पर डार्क शेड लगाएं.
* ऊपरी लिड पर आईलाइनर लगाकर मस्कारा लगाएं.
* आईब्रो पेंसिल की सहायता से आईब्रो को थोड़ा ऊपर उठाएं.
वाइड सेट आईज़
यदि आपकी दोनों आंखों में ज़्यादा दूरी है, तो पऱफेक्ट आई मेकअप से आप ये दूरी कम कर सकती हैं. इसके लिए-
* आंखों के इनर कॉर्नर पर डार्क आईशैडो अप्लाई करें.
* लैशलाइन से ब्रो लाइन तक एक तिहाई आउटर कॉर्नर पर लाइट शेड लगाएं.
* ब्रो बोन को हाईलाइटर से हाईलाइट करें.
* ऊपरी और निचली लिड पर आईलाइनर की पतली लाइन लगाएं.
* आईब्रो को आईब्रो पेंसिल से नाक की तरफ़ एक्सटेंड करें.
कॉन्वेक्स आईज़
ऐसी आंखें बाहर की ओर उभरी हुई होती हैं.
* मीडियम या डार्क शेड के आईशैडो अप्लाई करें.
* फ्रॉस्टेड शेड्स या हाईलाइटर का इस्तेमाल कभी न करें. इससे आंखें और भी उभरी हुई दिखेंगी.
* काजल या आईलाइनर लगाएं और आख़िर में मस्कारा के 2-3 कोट लगाएं.
हूडेड आईज़
इन्हें बेडरूम आईज़ भी कहा जाता है, क्योंकि ऐसी आंखें उनींदी-सी लगती हैं.
* आंखों की क्रीज़ और हूडेड एरिया पर मीडियम से डार्क शेड का आईशैडो अप्लाई करें.
* आईब्रो बोन और आंखों के इनर कॉर्नर पर लाइट शेड लगाएं.
* टॉप लैश लाइन पर आईलाइनर से पतली-सी लाइन बनाकर स्मज करें.
* ऊपरी लैशेज़ को कर्ल करें और ब्लैक मस्कारा लगाएं.
* आईब्रो बोन पर ब्राइट या स्पार्कलिंग कलर्स के इस्तेमाल से बचें.