- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
fairness tips
Home » fairness tips

1. चेहरे पर नींबू रब करें. इससे न स़िर्फ आपके चेहरे पर ग्लो आएगा, बल्कि इसका ब्लीचिंग एजेंट आपको फेयर भी बनाएगा.
2. चेहरे पर आलू का रस लगाएं.
3. चेहरे को मसलकर चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद चेहरा धो लें.
4. पपीता का पल्प चेहरे पर लगाएं. ये गोरापन तो देता ही है, डेड स्किन से छुटकारा दिलाकर स्किन को रिपेयर भी करता है.
5. नींबू और ककड़ी का रस समान मात्रा में मिलाकर लगाएं. ये ऑयली स्किन वालों के लिए परफेक्ट है.
6. अंडे की सफेदी चेहरे पर लगाएं.
7. संतरे के छिलके सुखाकर पीस लें. इसमें दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
8. दही लगाने से भी रंगत निखरती है.
9. बादाम का तेल और ऑलिव ऑयल लगाने से भी स्किन फेयर होती है.
10. शहद और नींबू का रस समान मात्रा में लेकर चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरा धो लें.
11. नींबू का रस, हल्दी पाउडर, शहद, इमली इन सबमें नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है. इन्हें अप्लाई करने से स्किन टोन में निखार आता है.
12. 1 टेबलस्पून शहद और 2 टेबलस्पून बादाम पाउडर में आधा टीस्पून नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं. थोड़ी देर बाद धो लें.
13. 1 अंडा, 2 टीस्पून सोया का आटा, 2 टीस्पून शहद, 1 टेबलस्पून मलाई-सबको मिलाकर गाढा पेस्ट बनाएं और चेहरे व गले पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद चेहरा धो लें.
14. मूली को कद्दूकस करके चेहरे पर लगाने से स्किन फेयर होती है.
15. 1 टीस्पून दही में चुटकीभर हल्दी पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं. कुछ मिनटों बाद चेहरा धो दें.
16. बादाम को रातभर भिगोकर रखें. सुबह इसमें दूध मिलाकर पीस लें. रात को सोते समय ये पेस्ट चेहरे पर लगाएं और सुबह ठंडे पानी से धो लें. 15 दिन तक ऐसा करने से रंगत खिल उठेगी.
17. टमाटर के पल्प में 2-3 बूंदें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद धो दें.
18. 2 टीस्पून बादाम का पेस्ट, चुटकीभर हल्दी पाउडर, 1 टीस्पून पपीते का पेस्ट- इन सबको मिलाकर चेहरे पर लगाएं. चेहरे की रंगत खिल उठेगी.
19. 2 टीस्पून अंडे की सफ़ेदी, 2 टीस्पून शहद, 2 टीस्पून ज़रदालू का पेस्ट-इन सबको मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें और 20 मिनट बाद धो दें.
20. 1 केला, 1 अंडा, 1 टीस्पून सनफ्लावर ऑयल और 5 बूंद रोज़ एसेंशियल ऑयल- इन सबको मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें.
21. ताज़े फलों और सब्ज़ियों(जैसे अंगूर, स्ट्रॉबेरी, सेब, पपीता, टमाटर आदि) को लेकर अच्छी तरह मैश कर लें. इसमें 2 टीस्पून दही और 3 बूंद लेमन एसेंशियल ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद चेहरा धो लें.
22. 1/4 कप वॉटरमेलन(तरबूज) जूस, 1/4 कप ऑरेंज जूस, 1/4 कप गाजर का जूस, 2 बूंद नींबू का रस, 1 टीस्पून शहद-सभी सामग्री को मिलाकर एक बॉटल में भरकर फ्रिज में रखें. पूरे चेहरे और गले पर लगाएं. सूखने पर दूसरा, फिर तीसरा कोट लगाएं. गुनगुने पानी से चेहरा धोएं, फिर ठंडे पानी के छींटें मारें. इससे त्वचा को ज़रूरी विटामिन्स मिलेगा, जिससे त्वचा में तुरंत ग्लो नज़र आने लगेगा और फ्रेशनेस का एहसास भी होगा.
23. 2 टीस्पून गाढा दही, 4 टीस्पून वॉटरमेलन जूस, 6 टीस्पून भिगोए हुए बादाम का पेस्ट- सभी सामग्री को मिला लें और चेहरे और गले पर लगाएं. इससे त्वचा की रंगत निखरती है और सनटैन भी दूर होता है.
24. एलोवीरा का फ्रेश जेल लगाएं. कुछ देर बाद चेहरा धो लें.
25. आधा कप ओटमील, 1/4 कप वॉटरमेलन का पल्प, 1/4 कप कद्दूकस की हुई ककड़ी- सभी सामग्री को मिलाकर चेहरे पर मोटी-सी लेयर लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरा धो लें.
26. रातभर 4 बादाम पानी में भिगोएं. सुबह इन्हें पीस लें. इसमें 1 टीस्पून बेसन, 1 टीस्पून दूध और कुछ बूंद नींबू का जूस डालें. इस पेस्ट से चेहरा नियमित मसाज करने से चेहरा निखर जाएगा.
27. केसर सदियों से त्वचा की रंगत निखारने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. थोड़े से दूध में 2-3 केसर डालकर छोड़ दें. जब दूध का रंग हल्का पीला हो जाए तो इसे चेहरे व गर्दन पर लगाकर 15 मिनट छोड़ दें. धो दें.
28. बेसन में नींबू का रस और दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें. डेड सेल्स व टैन दोनों कम होंगे.
29. केले को मैश करके इसमें दूध मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. सूखने पर धो दें.
30. अंडे की स़फेदी और शहद को मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें. 20 मिनट बाद चेहरा धो लें.
31. मेथी की पत्तियों का पेस्ट गोरापन तो देता ही है, साथ ही पिंपल्स से भी छुटकारा दिलाता है.
32. नींबू का रस, शहद और वेजीटेबल ऑयल मिलाकर 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें.
33. पत्तागोभी को पानी में उबालें और इस पानी से चेहरा धोएं. चेहरे पर निखार आ जाएगा.
34.ककड़ी को दूध में मिलाकर क्लींज़र की तरह यूज़ करें. चेहरा ग्लो करने लगेगा.
35. स्मूद और ग्लोइंग स्किन के लिए शहद और दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
36. एक टेबलस्पून गुलाबजल में एक टेबलस्पून दूध और 2-3 बूंदें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर गोरा निखार आता है.
37. चोकर में 1 टेबलस्पून संतरे का रस और 1-1 टीस्पून शहद और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरा धो लें.
38. आधा टीस्पून शहद में चुटकीभर दालचीनी पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
39. फ्रेश नारियल का पानी चेहरे पर लगाएं. इससे स्किन में ग्लो तो आएगा ही, दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिल जाएगा.
40. 1 टीस्पून मिल्क पाउडर. 1 टीस्पून नींबू का रस और 1 टीस्पून बादाम का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरा धो लें.
41. ओटमील, दही और टमाटर को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं.
42. पपीता, शहद, दूध और मिल्क पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं. ये आपको इंस्टेंट फेयरनेस देगा.
43. चंदन के पेस्ट में बादाम का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
44. कच्चे दूध में केसर मिलाकर कॉटन बॉल को इसमें डुबोकर चेहरा क्लीन करें. इससे आपको फेयर और क्लीयर स्किन मिलेगी.
45. मुलतानी मिट्टी में चंदन पाउडर मिलाकर लगाएं.
46. जीरा को पानी में उबाल लें. इस पानी से चेहरा धोएं. स्किन ग्लो करने लगेगी.
47. मसूर दाल को दूध या दही में भिगो दें. इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. 15 दिनों तक लगातार इस्तेमाल से त्वचा की रंगत निखरने लगेगी.
48. 2 टीस्पून पुदीने के रस में आधा टीस्पून नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें. ये कॉम्प्लैक्शन तो फेयर बनाता ही है, व्हाइट हेड्स से भी छुटकारा दिलाता है.
49. काली उड़ददाल और बादाम को कच्चे दूध में रातभर भिगोकर रखें. सुबह इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. चेहरा दमकने लगेगा.
50. तिल को पीसे लें. इसमें थोड़ा पानी मिलाकर छान लें. इस पानी को चेहरे पर लगाएं. थोड़ी देर बाद धो दें.
51. पाइनेप्पल जूस अप्लाई करें. ये फेयरनेस पाने का ईज़ी तरीका है.
बॉक्स

खूबसूरत त्वचा (Beautiful Skin) पाने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आपके घर में मौजूद फल (Fruits) आपकी त्वचा की रंगत निखार सकते हैं. रोज़ाना फलों का सेवन करना जितना सेहत के लिए फायदेमंद होता है, उतना ही त्वचा की ख़ूबसूरती निखारने में भी होता है. फ्रूट पैक (Fruit Pack) लगाकर आप मिनटों में अपनी त्वचा की ख़ूबसूरती बढ़ा सकती हैं. खूबसूरत त्वचा पाने के लिए घर पर बनाएं (Homemade) 10 फ्रूट फेस पैक (Fruit Face Packs) और पाएं एक नया निखार.
खूबसूरत त्वचा पाने के लिए घर पर बनाएं 10 फ्रूट फेस पैक और पाएं खिली-निखरी त्वचा:
1) अंगूर को आधा-आधा काट कर चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से रगड़ें. इस बात का ध्यान रखें कि अंगूर मुंह और आंखों के आसपास की महीन रेखाओं पर लगे. लगभग 20 मिनट लगे रहने दें, फिर गुनगुने पानी से चेहरा पोंछ लें. अंगूर फेस पैक से झुर्रियां कम होती हैं और त्वचा में जवां निखार आता है.
2) केले को इतनी अच्छी तरह मैश करें कि वह क्रीम-सा हो जाए. इसे पूरे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो दें. इसके बाद चेहरा ठंडे पानी से धोएं. फिर हल्के हाथों से चेहरा पोंछकर गुलाब युक्त टोनर लगाएं. बनाना फेस पैक त्वचा के लिए टॉनिक का काम करता है और त्वचा को हेल्दी और खूबसूरत बनाता है.
3) कच्चे सेब को पीस कर चेहरे पर लगाएं. 10-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो दें. चाहें तो इसमें आटा या बेसन मिलाएं ताकि ये चेहरे पर चिपक सके. इस फेस फैक से मिनटों में त्वचा की खूबसूरती बढ़ जाती है. सेब स्किन को क्लीन करने के साथ-साथ महीन रेखाएं व चेहरे पर उभरी किसी भी तरह की सूजन भी कम करता है.
4) 1 पीच (पका, ढीला और बीज निकाला हुआ), 1 अंडे का स़फेद भाग या 1/4 कप कॉर्न स्टार्च और 8-10 पुदीने की पत्तियों को एक साथ ब्लेंडर में पीस लें. इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट लगाएं और धो दें. ये फेस पैक न स़िर्फ स्किन में कसाव लाता है, बल्कि इसे लगाने के बाद आप तरोताज़ा महसूस करेंगी.
यह भी पढ़ें: 10 घरेलू नुस्ख़े डार्क सर्कल से दिलाते हैं छुटकारा (10 Easy Home Remedies To Get Rid Of Dark Circles Naturally)
5) यदि आप कहीं बाहर जा रही हैं, लेकिन आपका चेहरा फ्रेश नहीं नज़र आ रहा है, तो पके हुए अनन्नास की स्लाइस या जूस चेहरे पर लगाएं और सूखने दें. फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. इस पैक को लगाने के बाद आपका चेहरा खिल उठेगा. अनन्नास त्वचा पर फ्री रैडिकल्स द्वारा पहुंची क्षति को नियंत्रित करता है और बढ़ती उम्र को रोकता है. अनन्नास से त्वचा साफ़ करने पर त्वचा की मृत कोशिकाएं भी घुलकर धुल जाती हैं.
6) 3-4 स्ट्रॉबेरी को अच्छी तरह मैश कर लें. इसमें दही और ओटमील मिलाएं. चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट सूखने दें. ये फेस पैक ऑयली स्किन के लिए बेहतरीन है. यदि आपकी त्वचा ऑयली है और जब कभी चेहरा डल दिखे, तो ये मास्क ज़रूर ट्राई करें
7) बहुत पके केले को अच्छी तरह मैश कर लें. इसमें स़िर्फ उतना शहद मिलाएं कि केला सॉ़फ़्ट हो जाए. इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने पर चेहरा धो दें. इस फेस पैक से झुर्रियां, महीन रेखाएं आदि कम होती हैं और त्वचा जवां नज़र आती है.
8) 1 टीस्पून सेब का रस, 1 टीस्पून नींबू का रस, 2 टेबलस्पून छाछ, 1 टेेबलस्पून रोज़मेरी के पत्ते, 3 अंगूर (जिनमें बीज न हो), 1/4 भाग नासपाती और 2 अंडे के सफेद भाग को मिक्सी में मिलाएं. कॉटन बॉल से आंखों के चारों तरफ और चेहरे पर जहां भी रिंकल्स हैं लगाएं . सूखने पर गुनगुने पानी से धोएं. मॉइश्चराइज़र लगाएं. इस मिश्रण को आप 4 दिन तक फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं, लेकिन इसे चेहरे पर सप्ताह में 3 बार से ज़्यादा न लगाएं.
यह भी पढ़ें: ब्राइडल स्किन केयर: दुल्हन के लिए 90 दिनों का ब्यूटी कैलेंडर (Bridal Skin Care Routine For Indian Bride)
9) एवोकेडो को काटकर मिक्सर में पीस लें. इसमें दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं. लेप के सूख जाने पर चेहरा धो लें. सप्ताह में दो बार एवोकेडो फेस पैक चेहरे पर लगाने से रंगत निखरती है.
10) संतरे के छिलकों को धूप में सूखाएं और पीसकर पाउडर बना लें. जब भी त्वचा पर लेप लगाना हो, उसमें थोड़ा-सा दूध मिलाएं और चेहरे पर लगा लें. सूख जाने पर ठंडे पानी से धोएं. इससे कील-मुंहासों के दाग़-धब्बे दूर होते हैं.
खूबसूरत त्वचा पाने के लिए खाएं ये 10 चीज़ें, देखें वीडियो:

गोरी-सुंदर-जवां दिखना है तो होममेड नाइट क्रीम (Homemade Night Cream) लगाएं और अपनी त्वचा (Skin) को दीजिए एक नया निखार. ये बात तो हम सभी जानते हैं कि हमारी त्वचा रात में रिपेयर होने का काम तेज़ी से करती है इसीलिए त्वचा को जवां बनाए रखने के लिए नाइट क्रीम लगाना बेहद ज़रूरी है. हम आपको बता रहे हैं ऐसी होममेड नाइट क्रीम के बारे में, जिसे रात में लगाने से सुबह आपकी त्वचा में आप एक जवां निखार महसूस करेंगी. गोरी-सुंदर-जवां नज़र आने के लिए आप ये होममेड नाइट क्रीम ज़रूर लगाएं.
1) ऑलिव ऑयल त्वचा के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है इसलिए ऑलिव ऑयल से बनी होममेड नाइट क्रीम भी त्वचा को जवां और सुंदर बनाती है. होममेड ऑलिव ऑयल नाइट क्रीम बनाने के लिए आधा कप ऑलिव ऑयल, 1/4 कप विनेगर और 1/4 कप पानी को मिला लें. नियमित रूप से रात को सोने से पहले ऑलिव ऑयल नाइट क्रीम से चेहरे पर मसाज करें. इस नाइट क्रीम को लगाने से त्वचा नर्म-मुलायम और जवां नज़र आती है.
2) यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो आप एप्पल नाइट क्रीम ट्राई करें. इसके लिए कद्दूकस किए हुए 1 सेब में 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल और 2 टीस्पून गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं. रोज़ाना रात को सोने से पहले एप्पल नाइट क्रीम लगाने से सेंसिटिव स्किन में भी ग्लो आने लगता है.
3) दूध सेहत के लिए ही नहीं त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. यदि आपकी स्किन ड्राई है, तो होममेड मिल्क नाइट क्रीम लगाकर आप अपनी त्वचा को सॉफ्ट और गोरी बना सकती हैं. होममेड मिल्क नाइट क्रीम बनाने के लिए 3 टीस्पून फेंटी हुई मलाई में आधा-आधा टीस्पून गुलाबजल, ऑलिव ऑयल और ग्लिसरीन अच्छी तरह मिला लें. यह नाइट क्रीम स्किन को नेचुरली मॉइश्चराइज़ करती है और ड्राई स्किन को सॉफ्ट और जवां बनाती है.
यह भी पढ़ें: खूबसूरत त्वचा पाने के लिए घर पर बनाएं 10 फ्रूट फेस पैक (10 Homemade Face Packs For Glowing Skin)
4) यदि आपकी स्किन उम्र से पहले बूढ़ी नज़र आने लगी है, तो आप ये होममेड नाइट क्रीम ट्राई करें: 1-1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल और आल्मंड ऑयल को मिलाकर इससे चेहरे पर नियमित रूप से सोने से पहले हल्के हाथों से मसाज करें. ऐसा करने से चेहरे की बारीक़ लाइन्स और झुर्रियां कम होती हैं.
5) गोरी और जवां नज़र आने के लिए ट्राई करें ये होममेड नाइट क्रीम:1 सेब को छोटे टुकड़ों में काट लें और आधा कप ऑलिव ऑयल मिलाकर ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें. इस मिश्रण में 1/4 कप गुलाबजल मिलाकर हल्का-सा गर्म करें, ताकि सारी सामग्री अच्छी तरह से मिक्स हो जाए. ध्यान रहे इस मिश्रण को ज़्यादा देर तक न पकाएं. आंच से उतारकर ठंडा करें और फिर 1/4 कप गुलाबजल मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें. इसे कांच की बॉटल में भरकर फ्रिज में रखें. रोज़ रात को सोने से पहले चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इस क्रीम को लगाने से स्किन टोन होती है और रंग गोरा होता है. साथ ही बढ़ते उम्र के निशान भी कम होने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: ब्राइडल स्किन केयर: दुल्हन के लिए 90 दिनों का ब्यूटी कैलेंडर (Bridal Skin Care Routine For Indian Bride)

10 पपीता फेस पैक (Papaya Face Pack) से आप मिनटों में अपनी स्किन को ख़ूबसूरत बना सकती हैं. होममेड पपीता फेस पैक (Homemade Papaya Face Pack) से स्किन गोरी और सुंदर बन जाती है. पपीता जितना सेहत के लिए लाभदायक है, उतना ही स्किन के लिए भी फायदेमंद है. आपके किचन में मौजूद पपीता आपकी स्किन को नई रंगत दे सकता है इसलिए आप भी पपीता फेस पैक लगाकर अपनी स्किन को बनाएं गोरी और सुंदर.
10 पपीता फेस पैक से पाएं गोरी-ख़ूबसूरत-बेदाग़ त्वचा
फेयरनेस फेस पैक
1) यदि आपको अचानक कहीं जाना है, तो पपीता का पल्प चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरा धो लें. इससे मिनटों में स्किन गोरी-निखरी नज़र आती है.
2) पपीता, शहद, दूध और मिल्क पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं. ये आपको इंस्टेंट फेयरनेस देगा.
3) 1 टमाटर व संतरे का गूदा व आधे पपीते के गूदे में 1-1 टीस्पून गुलाबजल व ग्लिसरीन मिलाएं. 20 मिनट तक इस पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें. सूखने पर चेहरा धो लें.
4) 2 टीस्पून बादाम का पेस्ट, चुटकीभर हल्दी पाउडर और 1 टीस्पून पपीते के पेस्ट कोे मिलाकर चेहरे पर लगाएं. त्वचा निखर जाएगी.
यह भी पढ़ें: 10 भारतीय मसालों से पाइए ख़ूबसूरत त्वचा और काले-घने-लंबे बाल (Top 10 Indian Spices For Beauty)
हेल्दी स्किन के लिए फेस पैक
5) ताज़े फलों और सब्ज़ियों, जैसे- अंगूर, स्ट्रॉबेरी, सेब, पपीता, टमाटर आदि को लेकर अच्छी तरह मैश कर लें. इसमें 2 टीस्पून दही और 3 बूंद लेमन एसेंशियल ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद चेहरा धो लें.
इंस्टेंट ग्लो के लिए फेस पैक
6) 2 टीस्पून बादाम का पेस्ट, चुटकीभर हल्दी पाउडर, 1 टीस्पून पपीते का पेस्ट- इन सबको मिलाकर चेहरे पर लगाएं. चेहरे की रंगत खिल उठेगी.
7) 2 टेबलस्पून पपीता को मैश उसमें 1 टीस्पून नींबू का रस मिलाएं. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं. जब सूख जाए, तब गुनगुने पानी से धो लें. आपकी स्किन मिनटों में निखर जाएगी.
8) पपीते के 1 स्लाइस को मैश कर लें. इस पेस्ट में 1 टेबलस्पून गुलाबजल और 1 टीस्पून शहद मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करके फ्रिज में रखें. इससे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करके 5 मिनट तक रखें. फिर गर्म पानी से चेहरा धो लें.
यह भी पढ़ें: झुर्रियों से छुटकारा पाने के 5 आसान घरेलू उपाय (5 Easy Home Remedies To Get Rid Of Wrinkles Naturally)
सनटैन से पाएं छुटकारा
9) पपीता फेस पैक से पके हुए पपीते को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं. सनटैन की समस्या दूर हो जाएगी.
डेड स्किन से छुटकारा पाएं
10) पपीता फेस पैक सेपपीते का गूदा चेहरे पर लगाने से डेड स्किन से छुटकारा मिलता है. साथ ही ये स्किन को रिपेयर करने का काम भी करता है.

नींबू (Lemon) का ब्लीचिंग एजेंट त्वचा को गोरा बनाता है इसलिए गोरा रंग (White Color) पाने के लिए आप नींबू का प्रयोग कर सकती हैं. यहां पर हम आपको नींबू के 10 ऐसे फेस पैक (Face Pack) बता रहे हैं जो मिनटों में आपकी त्वचा (Skin) को गोरा बना देंगे. आप भी ज़रूर ट्राई करें नींबू से गोरा रंग पाने के ये 10 आसान उपाय.
1) बेसन में नींबू का रस और दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें. डेड सेल्स व टैन दोनों कम होते हैं और त्वचा गोरी व सुंदर नज़र आती है.
2) आधा टीस्पून नींबू के रस में 2 टीस्पून पुदीने का रस मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें. ये चेहरे का रंग गोरा होता है, साथ ही इससे व्हाइट हेड्स से भी छुटकारा मिलता है.
3) 1/4 कप वॉटरमेलन (तरबूज) जूस, 1/4 कप ऑरेंज जूस, 1/4 कप गाजर का जूस, 2 बूंद नींबू का रस, 1 टीस्पून शहद-सभी सामग्री को मिलाकर एक बॉटल में भरकर फ्रिज में रखें. पूरे चेहरे और गले पर लगाएं. सूखने पर दूसरा, फिर तीसरा कोट लगाएं. गुनगुने पानी से चेहरा धोएं, फिर ठंडे पानी के छींटे मारें. इससे त्वचा को ज़रूरी विटामिन्स मिलेंगे, जिससे त्वचा में तुरंत निखार नज़र आने लगेगा और आपको ताज़गी का एहसास भी होगा.
4) अगर आपके पास बहुत टाइम नहीं है, तो चेहरे पर नींबू रगड़ें. इससे न स़िर्फ आपके चेहरे पर ग्लो आएगा, बल्कि इसका ब्लीचिंग एजेंट आपकी त्वचा को गोरा भी बनाएगा.
यह भी पढ़ें: जानें स्किन से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें (10 Interesting Facts About Skin)
5) एक टेबलस्पून गुलाबजल में एक टेबलस्पून दूध और 2-3 बूंदें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे त्वचा का रंग निखरता है और चेहरा गोरा और ख़ूबसूरत नज़र आता है.
6) गोरा रंग पाने के लिए नींबू का रस, शहद और वेजीटेबल ऑयल मिलाकर 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें.
7) 1 टेबलस्पून शहद और 2 टेबलस्पून बादाम पाउडर में आधा टीस्पून नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं. थोड़ी देर बाद धो लें.
8) नींबू का रस, हल्दी पाउडर, शहद, इमली इन सबमें नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है. इन्हें लगाने से त्वचा का रंग गोरा होता है और त्वचा पर जमी गंदगी भी साफ हो जाती है.
10 फेस पैक से मिनटों में निखारें चेहरे की ख़ूबसूरती
9) शहद और नींबू का रस समान मात्रा में लेकर चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरा धो लें. गोरी रंगत पाने का ये एक आसान और असरदार उपाय है.
10) यदि आपकी त्वचा ऑयली है, तो आप नींबू और ककड़ी का रस समान मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे आपके चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल भी निकल जाएगा और आपकी त्वचा गोरी भी बन जाएगी.
यह भी पढ़ें: 10 घरेलू नुस्ख़े डार्क सर्कल से दिलाते हैं छुटकारा (10 Easy Home Remedies To Get Rid Of Dark Circles Naturally)

5 घरेलू फेस पैक (Homemade Face Packs) से मिनटों में पाएं गोरी-ख़ूबसूरत त्वचा और साथ ही पाएं ढेर सारी तारी़फें. गोरी-ख़ूबसूरत त्वचा हर महिला की पहली ख़्वाहिश होती है, क्योंकि ख़ूबसूती हर महिला को कॉन्फिडेंस देती है, जिससे वो अपना हर काम पूरे आत्मविश्वास के साथ करती है. यदि आप भी मिनटों में ख़ूबसूरत निखार पाना चाहती हैं, तो 5 घरेलू फेस पैक से मिनटों में पाएं गोरी-ख़ूबसूरत त्वचा.
ऐसे पाएं गोरी-ख़ूबसूरत त्वचा
ख़ूबसूरती की पहली शर्त है सही खानपान, हेल्दी लाइफ स्टाइल और पर्याप्त नींद. साथ ही तनाव, प्रदूषण, तेज़ धूप आदि से बचना भी ज़रूरी है. गोरी-ख़ूबसूरत त्वचा पाने के लिए आप 5 घरेलू नुस्ख़े आज़मा सकती हैं. 5 घरेलू फेस पैक का नियमित प्रयोग करके आप भी मिनटों में पा सकती हैं गोरी-ख़ूबसूरत त्वचा.
5 घरेलू फेस पैक से मिनटों में गोरी-ख़ूबसूरत त्वचा पाने के लिए देखें वीडियो:
गोरी-ख़ूबसूरत त्वचा पाने के 5 अन्य घरेलू नुस्ख़े:
1) 2 टीस्पून पुदीने के रस में आधा टीस्पून नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें. ये कॉम्प्लेक्शन तो फेयर बनाता ही है, व्हाइट हेड्स से भी छुटकारा दिलाता है.
2) फ्रेश नारियल का पानी चेहरे पर लगाएं. इससे स्किन में ग्लो तो आएगा ही, दाग़-धब्बों से भी छुटकारा मिल जाएगा.
3) एक टेबलस्पून गुलाबजल में एक टेबलस्पून दूध और 2-3 बूंदें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे पर निखार आता है.
4) मसूर दाल को दूध या दही में भिगो दें. इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. 15 दिनों तक लगातार इस्तेमाल से त्वचा की रंगत निखरने लगेगी.
5) चेहरे पर मेथी की पत्तियों का पेस्ट लगाएं. मेथी की पत्तियों का पेस्ट गोरापन तो देता ही है, साथ ही पिंपल्स से भी छुटकारा दिलाता है.
यह भी पढ़ें: सूजी हुई आंखें ठीक करने के 10 घरेलू उपाय (10 Best Home Remedies To Get Rid Of Puffy Eyes)

मिनटों में गोरा रंग (Fair Skin) पाएं 5 आयुर्वेदिक घरेलू नुस्ख़ों (Ayurvedic Home Remedies) से, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के. गोरा रंग हर लड़की की पहली चाहत होती है इसीलिए मार्केट में कई तरह की फेयरनेस क्रीम, ब्लीच और अन्य ब्यूटी प्रॉडक्ट्स की भरमार देखने को मिलती है. आप भी यदि गोरा रंग पाना चाहती हैं वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के, तो मिनटों में गोरा रंग पाएं 5 आयुर्वेदिक घरेलू नुस्ख़ों से. यकीन मानिए, 5 आयुर्वेदिक घरेलू नुस्ख़े मिनटों में आपकी त्वचा की रंगत निखार देंगे.
कई बार पॉल्यूशन, तेज़ धूप, नींद की कमी, सही खानपान न होने के कारण भी त्वचा की रंगत खो जाती है. ऐसे में त्वचा की देखभाल बेहद ज़रूरी है. त्वचा की खोई रंगत दोबारा पाने तथा त्वचा को नया निखार देने के लिए 5 आयुर्वेदिक घरेलू नुस्ख़े आपके बहुत काम आ सकते हैं. 5 आयुर्वेदिक घरेलू नुस्ख़ों से आप मिनटों में गोरा रंग पा सकती हैं वो भी बिना किसी साइइ इफेक्ट के. ये फेयरनेस टिप्स बहुत आसान और असरदार हैं.
मिनटों में गोरा रंग पाने के 5 आयुर्वेदिक घरेलू नुस्ख़े जानने के लिए देखें वीडियो:
यह भी पढ़ें: टॉप 10 होममेड फेस पैक हर तरह की त्वचा के लिए (10 Homemade Face Packs For All Skin Types)
मिनटों में गोरा रंग पाने के 5 अन्य आयुर्वेदिक घरेलू नुस्ख़े:
1) चेहरे पर आलू का रस लगाएं और सूखने पर धो लें. आलू का रस मिनटों में त्वचा की रंगत निखारता है.
2) केले को मसलकर चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद चेहरा धो लें. चेहरा ग्लो करने लगेगा.
3) गोरा रंग पाने का आसान उपाय है चेहरे पर अंडे की स़फेदी लगाना. अंडे की स़फेदी चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो दें. आपका चेहरा तुरंत ग्लो करने लगेगा.
4) जिस तरह दही खाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है, उसी तरह चेहरे पर नियमित रूप से दही लगाने से त्वचा की रंगत भी निखरती है. आप भी नियमित रूप से चेहरे पर दही लगाएं और पाएं गोरी-निखरी-ख़ूबसूरत त्वचा.
5) बादाम का तेल और ऑलिव ऑयल लगाने से भी स्किन फेयर होती है.

गोरी (Fair) रंगत अब कोई मुश्किल काम नहीं है. स़िर्फ 10 मिनट में आप नज़र आ सकती हैं गोरी-निखरी, वो भी घर बैठे. हमारे बताए घरेलू नुस्ख़े (Home Remedies) आज़ामएं और 10 मिनट में नज़र आएं गोरी-निखरी. केमिकलयुक्त ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल किए बिना भी आप गोरी-निखरी रंगत पा सकती हैं, इसके लिए आप अपने किचन में ही मौजूद चीज़ों का इस्तेमाल करें और पाएं गोरी-निखरी त्वचा (Skin).
10 मिनट में गोरी-निखरी नज़र आने के 5 घरेलू नुस्ख़े
1) 2 टीस्पून पुदीने के रस में आधा टीस्पून नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरा धो लें. ये फेस पैक रंग गोरा तो बनाता ही है, व्हाइट हेड्स से भी छुटकारा दिलाता है.
2) 1 टेबलस्पून शहद और 2 टेबलस्पून बादाम पाउडर में आधा टीस्पून नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरा धो लें. आपकी रंगत निखर उठेगी.
3) बेसन में नींबू का रस और दूध मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरा धो लें. इस फेस पैक से डेड सेल्स व टैन दोनों कम हो जाते हैं.
4) मेथी की पत्तियों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरा धो दें. ये फेस पैक गोरापन तो देता ही है, साथ ही पिंपल्स से भी छुटकारा दिलाता है.
5) मूली को कद्दूकस करके चेहरे पर लगाएं. इस फेस पैक से स्किन गोरी हो जाती है.
यह भी देखें: डेड स्किन हटाएं 5 घरेलू फेस पैक से (5 Natural Homemade Face Packs For Instant Glow)
10 घरेलू नुस्ख़ों से मिनटों में पाएं निखरी त्वचा, देखें वीडियो:

गोरी त्वचा पाने के लिए बाज़ार से महंगी क्रीम ख़रीदने के बजाय आज़माएं ये चमत्कारी घरेलू नुस्खे. इनके प्रयोग से जल्दी ही आपकी त्वचा का रंग गोरा हो जाएगा. इस घरेलू नुस्खों की ख़ासियत ये है कि इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. अब आप भी घर बैठे पाइए गोरी त्वचा. गोरी त्वचा पाने के लिए बाज़ार से महंगी क्रीम ख़रीदने के बजाय आज़माएं ये चमत्कारी घरेलू नुस्खे. इनके प्रयोग से जल्दी ही आपकी त्वचा का रंग गोरा हो जाएगा. इस घरेलू नुस्खों की ख़ासियत ये है कि इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. अब आप भी घर बैठे पाइए गोरी त्वचा.
1. चेहरे पर नींबू रगड़ें. इससे न स़िर्फ आपके चेहरे पर चमक आ जाएगी, बल्कि नींबू का ब्लीचिंग एजेंट आपकी त्वचा को गोरा भी बना देगा.
2. चेहरे पर आलू का रस लगाने से भी त्वचा गोरी होने लगती है. आप भी ये घरेलू नुस्खा ज़रूर ट्राई करें.
3. केले को मसलकर चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद चेहरा धो लें. ऐसा करने से चेहरे की रंगत निखरती है.
4. पपीता का पल्प चेहरे पर लगाएं. ये गोरापन तो देता ही है, डेड स्किन से छुटकारा दिलाकर स्किन को रिपेयर भी करता है.
5. नींबू और ककड़ी का रस समान मात्रा में मिलाकर लगाएं. ये ऑयली स्किनवालों के लिए बेस्ट घरेलू नुस्खा है. इससे उनके चेहरे का अतिरिक्त ऑयल बैलेंस हो जाता है और चेहरा गोरा नज़र आता है.
यह भी पढ़ें: मुंहासों से छुटकारा दिलाते हैं 10 आसान घरेलू उपाय
6. अंडे की स़फेदी चेहरे पर लागने से भी त्वचा का रंग निखरता है. आप ये घरेलू नुस्ख़ा भी आज़मा सकती हैं.
7. संतरे के छिलके सुखाकर पीस लें. इसमें दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इसका नियमित प्रयोग करने से त्वचा गोरी हो जाती है.
8. नियमित रूप से दही लगाने से भी त्वचा में गोरा निखार आने लगता है.
9. बादाम का तेल और ऑलिव ऑयल लगाने से भी स्किन फेयर होती है.
10. शहद और नींबू का रस समान मात्रा में लेकर चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरा धो लें. ऐसा नियमित रूप से करने से त्वचा गोरी होने लगती है.
यह भी पढ़ें: झुर्रियों से मिलेगा हमेशा के लिए छुटकारा, अपनाएं 15+ जादुई उपाय

सर्दियों में त्वचा रूखी हो जाती है इसलिए त्वचा को अधिक देखभाल की ज़रूरत पड़ती है. सर्दियों में रूखी त्वचा को नर्म-मुलायम और सुंदर बनाने के लिए लगाएं ये 10 घरेलू उबटन और पाएं खिली-निखरी ख़ूबसूरत त्वचा.
1) एक चम्मच बेसन, एक चम्मच मलाई, चुटकीभर हल्दी पाउडर और आवश्यकतानुसार दूध मिलाकर उबटन बना लें. इसे चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगा रहने दें. सूखने पर चेहरा धो लें. सर्दियों में त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए ये उबटन बहुत फायदेमंद है. इससे त्वचा का रूखापन दूर होता है और स्किन ब्यूटीफुल नज़र आती है.
2) आधा टीस्पून ककड़ी (खीरा) का रस, आधा टीस्पून मूली का रस, आधा टीस्पून टमाटर का रस और आधा टीस्पून गुलाबजल को मिक्स करें. इसमें 5-6 बूंद नींबू का रस भी डालें. फिर इसमें 1 टीस्पून मक्खन और आधा टीस्पून हल्दी पाउडर मिलाकर उबटन तैयार करें. इस उबटन को आधे घंटे तक चेहरे पर लगाकर रखें. फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. इससे त्वचा का रूखापन तथा दाग-धब्बे दूर होते हैं और स्किन सुंदर नज़र आती है.
3) सर्दियों में नहाने से पहले उबटन ज़रूर लगाना चाहिए, इससे त्वचा रूखी नहीं होती और त्वचा में निखार भी आता है. इसके लिए जैतून का तेल, मुल्तानी मिट्टी का पाउडर और गुलाब जल मिलाकर उबटन बनाएं. इसे चेहरे, गले और हाथ-पैर पर 20-30 मिनट तक लगाकर रखें. फिर गुनगुने पानी से स्नान कर लें. सर्दियों में मक्खन जैसी सॉफ्ट त्वचा पाने का ये आसान तरीक़ा है.
4) मसूर की दाल को घी में भून लें. फिर उसे दूध में भिगो दें. जब मसूर की दाल अच्छी तरह फूल जाए तो उसे पीसकर उबटन तैयार करें. इसे चेहरे पर लगाएं और 2 घंटे बाद धो लें. आपकी त्वचा गोरी और सुंदर नज़र आने लगेगी. इस उबटन को आप फ्रिज में रख सकती हैं और ज़रूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकती है.
5) गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर पेस्ट बना लें. इस बेस्ट में दूध मिलाकर उबटन बनाएं. इस उबटन को चेहरे और शरीर के दूसरे हिस्सों पर लगाते हुए मालिश करें. 1 घंटे बाद नहा लें. इस उबटन से आपकी त्वचा गुलाब-सी निखर जाएगी.
यह भी देखें: 17 आयुर्वेदिक घरेलू नुस्ख़े मिटाते हैं चेहरे के दाग़-धब्बे
6) शहद और गुलाबजल को मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इसे आधे घंटे तक लगा रहने दें. फिर गरम पानी से चेहरा धो लें. ऐसा नियमित रूप से करने से कुछ ही दिनों में ही आपकी त्वचा नर्म-मुलायम और ख़ूबसूरत नज़र आने लगेगी.
7) संतरे के छिलकों को छाया में सुखाकर पाउडर बना लें. इसे एयरटाइट कंटेनर में रख लें और ज़रूरत पड़ने पर इस्तेमाल करें. इस संतरे के पाउडर में शहद मिलाकर उबटन बनाएं. इस उबटन को चेहरे लगाएं और सूखने पर चेहरा धो लें. सर्दियों में इस उबटन के नियमित प्रयोग से त्वचा गोरी हो जाती है और चेहरे का रूखापन दूर हो जाता है.
8) 1 टेबलस्पून शहद और 2 टेबलस्पून बादाम पाउडर में आधा टीस्पून नींबू का रस मिलाकर उबटन बना लें. इस उबटन को चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं. थोड़ी देर बाद चेहरा धो लें. इससे त्वचा का रूखपन दूर होता है, दाग-धब्बे मिटते हैं और चेहरा गोरा नज़र आने लगता है.
9) ओटमील में ताज़ा खट्टा दही मिलाकर उबटन बनाएं. इस उबटन को चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगा रहने दें. फिर हल्के हाथों से मालिश करते हुए चेहरा धो लें. दही और ओटमील के प्रयोग से त्वचा में कसाव आता है और रूखी त्वचा निखरने लगती है.
10) दूध की मलाई में थोड़ा-सा केसर मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इसे आधे घंटे तक रहने दें, फिर चेहरा धो लें. मलाई और केसर के उबटन से चेहरा गोरा नज़र आता है और त्वचा नर्म-मुलायम बनी रहती है.
यह भी देखें: कोकोनट ऑयल के 10 ब्यूटी बेनिफिट्स

मिनटों में गोरी रंगत पाना मुश्किल काम नहीं है. बस हमारे बताए ईज़ी टिप्स अपनाइए और नज़र आइए गोरी-गोरी.
* चोकर में 1 टेबलस्पून संतरे का रस और 1-1 टीस्पून शहद और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरा धो लें.
* मसूर दाल को दूध या दही में भिगो दें. इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. 15 दिनों तक लगातार इस्तेमाल से त्वचा की रंगत निखरने लगेगी.
* बादाम को रातभर भिगोकर रखें. सुबह इसमें दूध मिलाकर पीस लें. रात को सोते समय ये पेस्ट चेहरे पर लगाएं और सुबह ठंडे पानी से धो लें. 15 दिन तक ऐसा करने से रंगत खिल उठेगी.
* चेहरे पर नींबू रगड़ें. इससे न स़िर्फ आपके चेहरे पर ग्लो आएगा, बल्कि इसका ब्लीचिंग एजेंट आपको फेयर भी बनाएगा.
* पपीता का पल्प चेहरे पर लगाएं. ये गोरापन तो देता ही है, डेड स्किन से छुटकारा दिलाकर स्किन को रिपेयर भी करता है.
* संतरे के छिलके सुखाकर पीस लें. इसमें दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
* 1 अंडा, 2 टीस्पून सोया का आटा, 2 टीस्पून शहद, 1 टेबलस्पून मलाई- सबको मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और चेहरे व गले पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद चेहरा धो लें.
* केसर सदियों से त्वचा की रंगत निखारने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. थोड़े-से दूध में 2-3 केसर डालकर छोड़ दें. जब दूध का रंग हल्का पीला हो जाए तो इसे चेहरे व गर्दन पर लगाकर 15 मिनट छोड़ दें. फिर चेहरा धो लें.
* एक टेबलस्पून बेसन में एक टेबलस्पून नींबू का रस और आधा टीस्पून हल्दी पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं. सूखने पर रब करते हुए धो लें.