- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
famous bollywood singer
Home » famous bollywood singer

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. अपने बयानों के कारण अक्सर सोनू निगम विवादों में भी आ जाते हैं. अब सोनू निगम ने एक और चौंकाने वाला बयान दिया है. सोनू निगम ने कहा है कि वो नहीं चाहते उनका बेटा नीवान निगम सिंगर बने, कम से कम भारत में तो नहीं. सोनू निगम ने ऐसा इसलिए कहा.
सोनू निगम भारत के जानेमाने सिंगर हैं और उनके फैन्स की संख्या भी लाखों में है, फिर सोनू निगम क्यों नहीं चाहते कि उनका बेटा सिंगर बने. सोनू निगम ने ख़ुद ये कहा है कि वो नहीं चाहते कि उनका बेटा सिंगर बने, कम से कम भारत में तो बिल्कुल नहीं, जबकि उनका बेटा नीवान निगम बहुत अच्छा जाता है. आपको याद होगा, जब नीवान निगम बहुत छोटे थे, तब उन्होंने कोलावरी डी गाना गाया था और उनका ये वीडियो बहुत वायरल हुआ था. नीवान निगम के कुछ और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. फिर सोनू निगम क्यों नहीं चाहते कि नीवान निगम सिंगर बने.
सोनू निगम ने ये बयान अपने एक इंटरव्यू में दिया है. टाइम्स नाउ से बातचीत में सोनू निगम ने कहा, “सच बताऊं तो मैं उसे सिंगर नहीं बनाना चाहता, कम से कम भारत में तो नहीं. वो अब भारत में नहीं रहता है, वो दुबई में रहता है. मैं पहले ही उसे भारत से बाहर ला चुका हूं. वो पैदाइशी सिंगर है, लेकिन इसके अलावा उसके और इंट्रेस्टे भी हैं. वो अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सबसे टॉप गेमर्स में से एक है. यहां एक गेम है, जिसका नाम है Fortnite और वो इसे खेलने में नंबर 2 है. वो एक प्रतिभाशाली बच्चा है, जिसे इतनी सारी खूबियां और टैलेंट मिला है. मैं नहीं चाहता कि मैं उससे बोलूं कि ये करो-वो करो, देखते हैं, वो ख़ुद आगे क्या करता हे.”
सोनू निगम के इस बयान से उनके फैन्स हैरान हैं कि वो आखिर अपने बेटे को सिंगर क्यों नहीं बनाना चाहते. आपका इस बारे में क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. बता दें कि रविवार को घटी इस घटना के बाद मीका ने इसकी शिकायत मुंबई के ओशिवरा पुलिस थाने में दर्ज कराई है. इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मीका के ओशिवरा स्थित अपार्टमेंट में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए चोर क़रीब 2 लाख के गहने और 1 लाख रुपए चुरा ले गए. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अनुसार चोरी की इस वारदात को रविवार की शाम 3 से 4 बजे के दरमियां अंजाम दिया गया है.
हालांकि दिन के समय ही चोरी की यह घटना घटी है, इसलिए मीका के घर में काम करने वालों के अलावा उस दौरान घर में आने-जाने वालों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है. इस मामले में पुलिस 27 साल के अंकित वासन नाम के एक व्यक्ति पर संदेह जता रही है. बताया जा रहा है वो दिल्ली का रहने वाला है और पिछले 10 सालों से मीका सिंह के प्रॉजेक्ट्स और लाइव शो को ऑर्गेनाइज़ करने का काम करता था. पुलिस के मुताबिक़ आरोपी मीका सिंह के अंधेरी स्थित स्टूडियो के पास ही रहता है और उसे मीका के घर किसी भी वक़्त आने-जाने की पूरी आज़ादी थी.
बताया जा रहा है कि चोरी की इस वारदात के बाद से ही उसका कोई अता-पता नहीं है. बहरहाल, पुलिस ने संदेह के आधार पर अंकित के ख़िलाफ़ विभिन्न धाराओं के तहत चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और अब उसकी तलाश में जुट गई है. पुलिस की मानें तो आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अगर विशेष टीम का गठन भी करना पड़े तो वो करेगी.

फिल्म ‘आशिकी-2’ में अपनी आवाज़ का जादू बिखेर कर हर किसी को अपना दीवाना बनानेवाले सिंगर अंकित तिवारी (Ankit Tiwari) ने सगाई कर ली है.बताया जाता है कि अंकित ने अपनी दादी की पसंद की लड़की से सगाई की है. उन्होंने अपनी मंगेतर पल्लवी शुक्ला के साथ सगाई की एक तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ अंकित ने अपनी होनेवाली पत्नी के लिए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है जिसमें उन्होंने वादा किया है कि वो अपनी पत्नी से सारी ज़िंदगी प्यार करेंगे, उनका ख्याल रखेंगे और उनकी इज्जत करेंगे.
सगाई के बाद अब मेंहदी, संगीत और हल्दी जैसी सारी रस्में निभाई जाएंगी और 23 फरवरी को कानपुर में अंकित और पल्लवी सात फेरे लेंगे. बता दें कि अंकित की मंगेतर पल्लवी पेशे से एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं. पल्लवी को अंकित की दादी ने एक यात्रा के दौरान देखा था और उन्हें वो पहली नज़र में ही पसंद आ गई थीं यानी दोनों की यह जोड़ी उनकी दादी की वजह से ही बन पाई है.
बात करें अंकित तिवारी की तो उन्होंने टीवी प्रोग्राम के लिए म्यूज़िक और जिंगल्स बनाकर अपने करियर की शुरूआत की थी. फिर फिल्म ‘दो दुनी चार’ से उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका पहली बार मिला. इस फिल्म के लिए म्यूज़िक कंपोज करने के बाद उन्होंने कई फिल्मों के लिए काम किया लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा शोहरत मिली फिल्म ‘आशिकी 2’ से, इस फिल्म का ‘तेरी गलियां’ और ‘सुन रहा है ना तू’ गाने को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.