- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Famous Celebrity Deigner
Home » Famous Celebrity Deigner

युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) और प्रिंस नरूला (Prince Narula) की लवस्टोरी की शुरुआत बिग बॉस के घर से हुई थी. वैसे तो बिग बॉस के घर से शुरू होने वाली ज़्यादातर लव स्टोरीज़ बाहर आते ही ख़त्म हो जाती हैं, लेकिन प्रिंस और युविका की लव स्टोरी इन सबसे जुदा है. जी हां, बिग बॉस सीज़न 9 से शुरू हुई दोनों की यह लवस्टोरी जल्द ही शादी (Wedding) के मुकाम तक पहुंचने वाली है. पिछले कई दिनों से प्रिंस और युविका की शादी की ख़बरें मीडिया में आ रही हैं, लेकिन ताज़ा ख़बरों के मुताबिक़ 12 अक्टूबर को यह कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा. इससे भी ख़ास बात तो यह है कि दुल्हन का लहंगा बॉलीवुड की फेमस डिज़ाइनर नीता लुल्ला डिज़ाइन करने वाली हैं.
इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि किसी भी शादी और उससे जुड़ी सारी रस्मों में कपड़ों का महत्वपूर्ण योगदान होता है. हर कोई अपनी शादी में सबसे अलग और ख़ूबसूरत दिखने की ख़्वाहिश रखता है, ऐसे में भला युविका पीछे कैसे रह सकती थीं. इसलिए युविका ने डिसाइड किया कि वो फेमस डिज़ाइनर नीता लुल्ला द्वारा डिज़ाइन किया हुआ लहंगा अपनी शादी में पहनेंगी. बता दें कि नीता कई सेलिब्रिटीज़ के आउटफिट्स डिज़ाइन कर चुकी हैं. युविका से पहले वो कॉमेडियन भारती सिंह की शादी का लहंगा भी डिज़ाइन कर चुकी हैं.
ग़ौरतलब है कि युविका का ब्राइडल लहंगा नीता डिज़ाइन करेंगी, जबकि शादी के फंक्शन के बाकी आउटफिट्स कल्कि फैशन के होंगे. बता दें कि युविका और प्रिंस की शादी 12 अक्टूबर को मुंबई के सन एंड सैंड होटल में होगी और शादी की रस्में 3 दिन तक चलेंगी. शादी पंजाबी रिती-रिवाज़ों के अनुसार होगी और शादी के बाद चंडीगढ़ में रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी.
यह भी पढ़ें: देखिए युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की शादी का कार्ड (Prince Narula And Yuvika Wedding Invitation Card)
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.