Close

अवॉर्ड फंक्शन में बढ़े वज़न और हल्के टमी बंप के साथ दिखीं कैटरीना कैफ तो बोले यूज़र्स- इस बार गुड न्यूज़ पक्की है… कुछ ने कहा- देसी खाने का कमाल, घी के साथ पराठे… (Is Katrina Kaif Pregnant? Fans Ask As She Appears In Silver Sequin Body Hugging Gown In An Award Function)

हाल ही में कैटरीना कैफ़ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपनी शादी के पहली सालगिरह (first wedding anniversary) ऊटी में सेलिब्रेट की. पिछले साल 9 दिसंबर को कपल शादी के बंधन में बंधा था. इस जोड़ी को फैंस का भी खूब प्यार मिलता है. इस बीच फैंस को ये भी इंतज़ार रहता है कि कब इनकी तरह से गुड न्यूज़ आएगी. इसी के चलते कई बार कैटरीना की प्रेग्नेंसी (pregnancy news) की खबरें उड़ चुकी हैं लेकिन वो महज़ अफ़वाह ही साबित हुई और अब एक बार फिर फैंस को लग रहा है कि कैट और विक्की गुड न्यूज़ देनेवाले हैं.

दरअसल कैट एक अवॉर्ड फ़ंक्शन में पहुंचीं थीं और एक्ट्रेस कमाल की लग रही थीं. कैट ने सिल्वर कलर का सीक्वन्स बॉडी हगिंग गाउन पहना था और गाउन का नूडल स्ट्रैप उनके आउटफ़िट को दे रहा था सेक्सी लुक. कैट के स्ट्रेट सिल्की बाल, नेचुरल मेकअप और उनकी प्यारी स्माइल उनको स्टनिंग लुक दे रही थीं. वो बेहद हसीन लग रही थीं. जहां एक ओर फैंस भी उनकी ब्यूटी की देख मदहोश हो रहे थे और कह रहे थे कि ऐसा लग रहा है अप्सरा उतर आई हो, वहीं फैंस उनके बढ़े वज़न और हल्के टमी बंप को देख कर लगातार अटकलें लगाए जा रहे थे कि कैट पक्का प्रेगनेंट हैं.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CmHjX7jDyXK/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

कैट का ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं इस बार गुड न्यूज़ पक्की है. कुछ ने कहा कैट का वज़न थोड़ा बढ़ा है और शादी के बाद व उम्र के साथ शरीर बदलता है इसका ये मतलब नहीं कि वो प्रेगनेंट है. वहीं अन्य यूज़र्स कहने लगे कि बढ़े वज़न वाला टमी नहीं है ये, ये पक्का बेबी बंप है. कुछ यूज़र्स इसे देसी खाने का कमाल भी बता रहे हैं कि कैट अब घी और पराठे खाती होंगी इसलिए वेट गेन हो रहा है. लेकिन बावजूद इसके फैंस लगातार कह रहे हैं और एक-दूसरे से पूछ रहे हैं कि क्या मुझे ही लग रहा है या बाकी को भी कि कैट प्रेगनेंट है…

वर्क फ़्रंट की बात करें तो कैट एक था टाइगर 3 में सलमान संग और जी के ज़रा में प्रियंका चोपड़ा व आलिया भट्ट संग दिखेंगी. हाल ही में एक्ट्रेस की फ़िल्म फ़ोन भूत फ़्लॉप साबित हुई. इसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर थे.

Share this article