- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Fardeen Khan
Home » Fardeen Khan

फिल्म इंडस्ट्री में आना जितना मुश्किल है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है यहाँ बने रहना। कुछ फ़िल्मी सितारें यहाँ आकर शुरू में तो फेमस हुए लेकिन अपनी कुछ गलतियों की वजह से खुद ही इंडस्ट्री से आउट भी हो गए. उनकी गलतियों की वजह से जनता ने तो उन्हें नकारा ही साथ ही इंडस्ट्री ने भी अपनाने से इंकार कर दिया. इन दिनों कुछ ऐसे ही दर बदर भटक रही हैं रिया चक्रवर्ती। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया के जीवन की मुसीबतें कम ही नहीं हो रही हैं. एक तरफ एनसीबी का शिकंजा दूसरी तरफ आशियाना ढूंढने की टेंशन. जी हाँ रिया जहाँ इससे पहल रेंट पर रह रही थी वहां से अब उन्हें परिवार सहित घर खाली करने के लिए कहा गया है. एक समय था जब रिया हमेशा ख़बरों की सुर्खियां रहती थीं. मॉडलिंग के बड़े असाइनमेंट किया करती थीं. रिया ने फिल्मों में भी काम किया है, हालाँकि बड़ी हिट फिल्म का रिया इंतज़ार कर रही थीं,लेकिन सुशांत की मौत से पहले उनके बॉलीवुड में शानदार एंट्री की ख़बरें जोरो पर थी. पर सुशांत की मौत के बाद से सब कुछ बदल गया. फिल्म निर्माताओं के दफ्तर के बजाय रिया पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रही हैं.फ़िल्मी करियर तो रिया का दांव पर लगा ही है, लेकिन उनकी लाइफ कब नार्मल होगी इसका अंदाज़ा खुद रिया को भी नही है.
कुछ ऐसे ही स्ट्रगल से इन दिनों गुजर रहे हैं सूरज पंचोली. आदित्य पंचोली के बेटे सूरज ने कभी सोचा भी नहीं होगा की उन्हें यूँ गुमनामी और बदनामी वाले दिन भी देखने पड़ेंगे. सूरज पंचोली ने जब फिल्म ”हीरो’ की शूटिंग शुरू की थी तब उनके फिल्मों में आने की ख़बरें जोरों पर थीं, खुद सलमान खान उनको प्रमोट कर रहे थे, लेकिन एक हादसे ने सूरज की लाइफ में तूफान ला दिया और स्टारडम देखने के पहले ही सूरज का करियर ख़त्म हो गया. जिया खान ख़ुदकुशी मामले में सूरज को तलब किया गया उनपर जिया की हत्या का आरोप लगा. इसके बाद से सूरज की इमेज को बड़ा दाग लग गया।
सूरज कई सालों तक अपनी छवि को ठीक करने की लगातार कोशिश कर ही रहे थे कि उनकी लाइफ में एक और मुसीबत तब आयी जब मीडिया में सुशांत सिंह की मौत के मामले में उनका नाम सामने आने लगा. मीडिया में खबरें आयीं की सुशांत की मौत के पीछे कहीं न कहीं वजह सूरज पंचोली हैं. पहले ही जिया की मौत से उन पर खफा लोगों ने सूरज को इस मामले पर जमकर ट्रोल किया. सूरज इन आरोपों से इतना आहत हुए की उन्होंने अपना सोशल अकॉउंट भी डिलीट कर दिया. कंट्रोवर्सी से घिरे सूरज फिल्मों में आने से पहले ही दर्शकों की नज़रों से दूर हो गए.
टीवी से फिल्म इंडस्ट्री में आये पुलकित सम्राट ने 2012 में फिल्म बिट्टू बॉस से बोल्लूवुड में डेब्यू किया था. डेब्यू करने से पहले पुलकित सलमान की राखी बहन श्वेता रोहिरा के साथ रिलेशन में थे. इसलिए सलमान ने पुलकित की पहली फिल्म का प्रमोशन खूब किया था. इसके बाद साल 2014 में पुलकित और श्वेता ने शादी कर ली थी.
पुलकित का फ़िल्मी करियर काफी अच्छा चल रहा था, फुकरे के बाद सलमान के कारण उन्हें फिल्म जय हो में भी काम करने का मौका मिला. लेकिन साल 2015 में पुलकित ने श्वेता से तलाक ले लिया और उसके बाद से उनके फ़िल्मी करियर की स्पीड कम हो गयी. फ़िलहाल पुलकित अच्छी फिल्म की तलाश में हैं. इस समय पुलकित और कृति खरबन्दा एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं.
एक समय की आइटम गर्ल और पसंदीदा हीरोइन रही कोइना मित्रा की तो खूबसूरती ही उनकी दुश्मन बन गयी. कोइना ने अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी। लेकिन उनका नया चेहरा लोगों को पसंद नहीं आया और कोइना को फ़िल्में मिलनी ही बंद हो गई। काफी स्ट्रगल के बाद कोइना को फ़िल्में नहीं मिली और वे इंडस्ट्री से दूर होती चली गयीं. आखिरी बार कोइना को बिग बॉस 13 में देखा गया था. बिग बॉस में भी उनके बदले चेहरे को देखकर लोग हैरान थे.
- एक समय की सबसे चर्चित और हिट रही एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने भी अपना सुपर स्टारडम अपने ही हाथों बर्बाद कर लिया था. मनीषा कोइराला को नशे की लत लग चुकी थी. जिसके कारण उन्हें फिल्मों के ऑफर आने बंद हो गए. बाद में उन्हें अपनी हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से फिल्म इंडस्ट्री से दूर होना पड़ा. हालाँकि मनीषा कुछ फिल्मों में काम कर रही हैं लेकिन पहले जैसा स्टारडम अब वे हमेशा के लिए खो चुकी हैं.
फरदीन खान भी कई हिट फिल्म देने के बाद नशे की लत के शिकार हो गए थे. नशे ने ना ही उनका फ़िल्मी करियर तबाह किया बल्कि उनके हेल्थ पर भी इसका बुरा असर पड़ा. फरदीन खान को ड्रग्स लेने की आदत पड़ गयी थी. साल 2011 में तो फरदीन को कोकीन लेते हुए गिरफ्तार भी किया गया था. इस कारण फरदीन खान फिल्मों से तो दूर हुए ही उनको लम्बी क़ानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी. इस लम्बे संघर्ष के बाद अब जाकर कहीं फरदीन के जीवन में कुछ सुधार हुआ है और फरदीन फिल्मों में वापसी की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए फरदीन ने अपना वजन भी काफी कम किया है.
ऋतिक रोशन के साथ फिल्म कहो ना प्यार है से फिल्मों में जबरदस्त एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल उस समय की चर्चित अभिनेत्रियों में एक थीं. लेकिन साल 2004 में अमीषा ने अपने पिता और परिवार पर उनके पैसों को गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. अमीषा ने
इसके लिए अपने पिता को लीगल नोटिस भी भेजा।इस नोटिस में अमीषा ने 120 करोड़ रुपयों के नुकसान होने की बात कही थी. इस नोटिस के बाद से ही अमीषा और उनका परिवार विवादों में घिर गया और केस लड़ने में अमीषा फिल्मों से दूर होती चलीं गयीं. इस विवाद के कारण दर्शकों ने भी उन्हें फिल्मों में स्वीकार नहीं किया। इसके बाद अमीषा को कभी भी अच्छा कमबैक करने का मौका नहीं मिला।
पहली फिल्म से ही नाम और अवार्ड पाने वाले एक्टर शाइनी आहूजा की एंट्री बॉलीवुड में जितनी दमदार थी उतना ही उनके करियर का बुरा अंत भी हुआ. साल 2005 में फिल्म हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी के लिए बेस्ट मेल डेब्यू अवार्ड पाने वाले शाइनी आहूजा ने सोचा भी नहीं होगा, उनका इतना बुरा हश्र होगा. साल 2009 में शाइनी की मेड ने उनपर रेप के आरोप लगाए. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. हालाँकि शाइनी इस आरोप से इंकार करते रहे ,लेकिन साल 2011 में उन्होंने अपनी गलती कुबूली और फिर उन्हें 7 साल की सजा सुनाई गयी. फिल्म गैंगस्टर से पॉपुलरिटी पाने वाले शाइनी की रियल विलन वाली इमेज से लोग नफरत करने लगे और इंडस्ट्री से उनका नाता ख़त्म हो गया.
सुरेश ओबेरॉय के सुपुत्र विवेक ओबेरॉय ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार माना जाने लगा था. कुछ फिल्मों से ही विवेक ने अच्छी खासी फैन फॉलोविंग बना ली थी. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ की विवेक का करियर उड़ान भरते ही ज़मीन पर आ गिरा. एक दिन अचानक विवेक ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की सलमान उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और ऐश्वर्या से अलग होने का दबाव बना रहे हैं. विवेक का ये बयान काफी सुर्ख़ियों में आ गया. सलमान के साथ इंडस्ट्री में खुले आम पंगा लेना विवेक को इतना भारी पड़ा कि धीरे-धीरे उनका बॉलीवुड करियर पूरी तरह ख़त्म गया. बाद में विवेक ने सरेआम सलमान से माफ़ी भी मांगी लेकिन सलमान ने उन्हें माफ़ नहीं किया और विवेक आज भी अच्छी फिल्म के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं
इन सितारों ने फिल्म में कामयाबी का स्वाद चखा और फिर गलती ऐसी की जिसके कारण उनकी फिल्मों में वापसी नहीं हो सकी. गलत फैसले और गलत आदत के कारण ये स्टार्स अपनी चमक इंडस्ट्री और दर्शकों के दिलों में धूमिल कर गए.

आज हम आपको बॉलीवुड के उन स्टार्स से मिलवा रहे हैं, जिन्हें स्टारडम तो मिला, लेकिन बदकिस्मती से वो स्टारडम बरकरार नहीं रह पाया. इन स्टार्स की पहली फिल्म ने इन्हें सुपर स्टार तो बना दिया, लेकिन कुछ समय बाद वे बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर होते चले गए. आइये एक नज़र डालते है उन पर-
अध्ययन सुमन
एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने 2008 में हाल-ए-दिल से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. इसके बाद अध्ययन की फिल्म जश्न, और देहरादून डायरी आई, वो भी बुरी तरह फ्लॉप रहीं। 2014 में अध्ययन की फिल्म हार्टलेस आई थी, पर वह भी कुछ खास नहीं थी. 12 साल बिताने के बाद भी अध्ययन सुमन इंडस्ट्री में अपनी कोई पहचान नहीं बना पाए. आजकल न्यूज़ चैनलों पर कंगना-ऋतिक के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए स्पॉर्ट होते हैं.
फरदीन खान
1998 में फिल्म प्रेम अगन के लिए बेस्ट बेस्ट डेब्यू अवार्ड जीतने वाले फरदीन खान ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं. प्रेम अगन के बाद उनकी फिल्म प्यार तूने क्या किया, ऑल द बेस्ट- फन बिगिन्स और हे बेबी आई, जिनमें उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. आखिरी बार फरदीन दूल्हा मिल गया (2010) में नज़र आये थे. इसके बाद फरदीन खान ऐसे फ्लॉप हुए कि इंडस्ट्री से दूर हो गए. 9 साल से फरदीन की कोई फिल्म नहीं आई है.
जायद खान
अपने समय के सुपरहिट हीरो रहे संजय खान के बेटे जायद खान इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में नाकामयाब रहे और अब तो बॉलीवुड की लाइमलाइट से पूरी तरह से दूर हो चुके हैं. जायद खान ने 2003 में फिल्म चुरा लिया है तुमने अपने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. फराह खान की फिल्म मैं हूं ना में शाहरुख खान और सुष्मिता सेन के साथ नज़र आए थे. उन्हें आखिरी बार 2015 में शराफत गई तेल लेन में देखा गया था, लेकिन उसके बाद से तो जैसे जायद फिल्मों से गायब ही हो गए.
राहुल रॉय
साल 2007 में आई फिल्म आशिकी राहुल रॉय की पहली फिल्म थी, जिसने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया. इसके बाद राहुल रॉय ने गिनी चुनी फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें वो स्टारडम नहीं मिल पाया, जो पहले फिल्म से मिला था. इसके बाद राहुल 2007 में टीवी रियलिटी शो, बिग बॉस में दिखाई दिए थे, उसके बाद से तो राहुल फ़िल्मी परदे से गायब ही हो गए.
अश्मित पटेल
एक्ट्रेस अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल ने डायरेक्टर महेश भट्ट द्वारा निर्देशित ब्लॉकबस्टर्ड फिल्म मर्डर से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म में वे नोटिस भी किये गए. लेकिन उनका जादू अधिक समय तक नहीं चल सका. उन्होंने फाइट क्लब- मेंबर्स, दिल दिया है, टॉस, जैसी फ़िल्मों में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमल नहीं कर पाई. अश्मित पटेल पिछली बार रियलिटी शो बिग बॉस में दिखाई दिए थे, जिसमें उन्हें अभिनेत्री महक चहल के साथ रोमांस करते हुए देखा गया था. तब से आज तक वे फ़िल्मी परदे से दूर हैं
वत्सल सेठ
एक्टर वत्सल सेठ ने टीवी शो जस्ट मोहब्बत से टेलीविजन पर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. यह सीरियल दर्शको को बहुत पसंद भी आया और उन्होंने वत्सल सेठ को भी खूब पसंद किया. इसके बाद वत्सल बड़े परदे की ओर बढ़ गए. निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान की फिल्म टार्ज़न: द वंडर कार वत्सल की पहली फिल्म थी, लेकिन बड़े परदे पर अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में जगह नहीं बना पाए. इसके बाद वत्सल ने नन्हे जैसलमेर, हीरोज़, पेइंग गेस्ट कुछ अन्य फिल्में भी कीं. आखिरी बार वे फिल्म जय हो में कैमियो के रोल में नज़र आए थे.
हरमन बावेजा
हैंडसम हंक हरमन बावेजा ने 2008 में फिल्म लव स्टोरी से बॉलीवुड में एंट्री की. इस फिल्म में उनकी को-स्टार प्रियंका चोपड़ा थी. यह फिल्म बॉलीवुड के लिए डिजास्टर साबित हुई. इसके बाद हरमन विजय, व्हाट्स योर राशी ?, ढिश्कियाऊं, इट्स माई लाइफ में भी नज़र आए, लेकिन इन फिल्मों से फैंस को प्रभावित नहीं कर पाए. उसके बाद से हरमन बड़े स्क्रीन से लगभग गायब ही हो गए.
सिकंदर खेर
बॉलीवुड के प्रतिभावान अभिनेता अनुपम खेर और किरोन खेर के बेटे सिकंदर खेर ने साल 2008 संजय गुप्ता की फिल्म वुडस्टॉक विला से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को दर्शकों और क्रिटिक्स को बहुत सराहा. उनकी अन्य फिल्में समर 2007, खेले हम जी जान से, प्लेयर्स, औरंगजेब थीं. आखिरी बार उन्हें 2019 में द जोया फैक्टर, रोमियो अकबर वॉल्टर और मिलान टॉकीज़ में देखा गया.
विवान शाह
दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक के छोटे बेटे विवान शाह ने फिल्म, 7 खून माफ से अपने करियर की शुरुआत की. यह फिल्म ज्यादा नहीं चली, पर क्रिटिक्स ने इस फिल्म की बहुत तारीफ की. उसके बाद विवान शाह मल्टीस्टारर फिल्म हैप्पी न्यू ईयर और बॉम्बे वेलवेट में दिखाई दिए, लेकिन उसके बाद से विवान भी कहीं दिखाई नहीं दिए.
रजत बरमेचा
साल 2010 में आई फिल्म उड़ान के एक्टर रजत बरमेचा को बेस्ट मेल डेब्यू से सम्मानित किया गया था, लेकिन उसके बाद उन्हें दोबारा वैसी कामयाबी नहीं मिली. कुछ फिल्मों में रजत ने कैमियो के रोल किए. कुछ शार्ट फिल्मों में भी रजत ने काम किया. काफी समय से रजत फिल्मों से नदारद हैं. सूत्रों के अनुसार आजकल रजत गर्ल इन द सिटी नामक एक वेब सीरीज़ में काम कर रहे हैं.
अगर आप इनमें किसी एक्टर को मिस करते हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर बताएं.
और भी पढ़ें: जानिए कौन हैं बिग बॉस के अभी तक के सबसे विवादित कंटेस्टेंट्स? (Know The Most Controversial Contestants Of Bigg Boss)