- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Farmer
Home » Farmer

कोरोना वायरस से जब पूरी दुनिया जूझ रही थी और सब लोग घरों में लॉकडाउन थे, तब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद हजारों लोगों की मदद कर रहे थे. कोरोना काल में सोनू सूद मुसीबत में फंसे लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए और उनकी मदद की. सोनू सूद ने हज़ारों प्रवासी मज़दूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का नेक काम किया, जिससे आम जनता उनकी कायल हो गई. अब सोनू सूद अब किसान की मदद के लिए आगे आए हैं और उन्होंने मदद का ऐलान भी कर दिया. है.
सोनू सूद ने बेटियों से खेत जुतवा रहे किसान की मदद का ऐलान किया है
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक किसान और उसके परिवार का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक किसान अपनी दो बेटियों को बैल की जगह रखकर उनसे खेत जुतवा रहा है. वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि पैसे की तंगी के कारण ये परिवार बैल नहीं खरीद पा रहा होगा, इसीलिए मजबूरन बेटियों को बैल की जगह रखकर उनसे खेत जुतवाया जा रहा है. बता दें कि किसान का ये वीडियो आंध्र प्रदेश का है. इस वीडियो को देखकर किसी का भी दिल पसीज जाएगा. ऐसे में सोनू सूद की नज़र इस वीडियो पर पड़ी और उन्होंने वीडियो देखने के बाद तुरंत किसान के परिवार की मदद करने का फैसला किया. सोनू सूद ने इस वीडियो पर ट्वीट के जरिए प्रतिक्रिया दी है और किसान परिवार को दो बैल देने की बात कही है.
सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘कल सुबह से दो बैल इसके खेत जोतेंगे. इन बच्चियों को पढ़ने दें. किसान हमारे देश का गौरव हैं, उनकी रक्षा करें.’
सोनू सूद का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोनू सूद के इस फैसले से उनके फैन्स बहुत खुश हैं और उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Tomorrow morning he will have a pair of ox 🐂 to plough the fields. Let the girls focus on their education.. कल सुबह से दो बैल इसके खेत जोतेंगे. किसान हमारे देश का गौरव है।Protect them. 🙏 https://t.co/oWAbJIB1jD
— sonu sood (@SonuSood) July 26, 2020
जैसा कि सोनू सूद ने प्रॉमिस किया था, उन्होंने अपना वादा पूरा किया और किसान के लिए ट्रैक्टर भिजवा दिया. सोनू सूद ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. सोनू ने अपने ट्वीट में कहा है, इस परिवार के लिए बैल की बजाय ट्रैक्टर सही है.
This family doesn’t deserve a pair of ox 🐂..
— sonu sood (@SonuSood) July 26, 2020
They deserve a Tractor.
So sending you one.
By evening a tractor will be ploughing your fields 🙏
Stay blessed ❣️🇮🇳 @Karan_Gilhotra #sonalikatractors https://t.co/oWAbJIB1jD
सोनू सूद ने एक और मदद ये भी की है
सोनू सूद ने हाल ही में माउंटेनमैन के नाम से पहचाने जाने वाले दशरथ मांझी के परिवार के लिए भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया. इस मदद की शुरुआत ऐसे हुई. दरअसल ट्विटर पर एक फैन ने सोनू सूद को टैग करते हुए एक अखबार की कटिंग के साथ दशरथ मांझी के परिवार की मदद के लिए गुहार लगाई थी. सोनू सूद ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘आज से तंगी ख़त्म. आज ही हो जाएगा भाई.’ सोनू का ये ट्वीट भी बहुत तेजी से वायरल हुआ. और हर किसी ने सोनू की तारीफ की.
आज से तंगी ख़त्म। आज ही हो जाएगा bhai 🙏 https://t.co/hnFyhGSSZ4
— sonu sood (@SonuSood) July 25, 2020
बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों में विलेन का किरदार निभानेवाले सोनू सूद इस महामारी की मुसीबत में फंसे लोगों के लिए रियल हीरो बनकर उभरे हैं. बता दें कि पिछले के महीनों में सोनू सूद ने उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, तमिलनाडु और देहरादून के लोगों को कभी बस, कभी ट्रेन, तो कभी फ्लाइट के ज़रिए उनके घरों तक पहुंचने में मदद की है. मुसीबत की इस घड़ी में वो ऐसे लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं.
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

अनुपम खेर ऐसे शख़्सियत हैं, जो अक्सर सोशल मीडिया के ज़रिए कुछ-न-कुछ अनोखा शेयर करते रहते हैं. यह उनकी काबिलीयत ही है कि उन्होंने अपनी घरेलू मां दुलारीजी को भी दुलारी रॉक्स के रूप में दुनियाभर में मशहूर कर दिया है. फ़िलहाल हम एक भारतीय किसान द्वारा जस्टिन बीबर के गाए गाने के बारे में बात करते हैं.
अनुपमजी ने कर्नाटक के एक सीधे-सादे किसान का वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें वह शख़्स बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में जस्टिन के गाने बेबी… को प्यार से व पूरी तन्मयता के साथ गा रहा है. उन्होंने इस बात का भी ज़िक्र किया कि वो शख़्स शायद उतनी अंग्रेज़ी न जानता हो, पर इस इंग्लिश गाने को लेकर उसके जज़्बे को सलाम!
This is a farmer from Karnataka, India. I am sure he doesn’t speak much of English. But the way & the attitude with which he is singing the @justinbieber song shows clearly his aptitude & zest for learning. Jai Ho to him & his celebration of life-spirit.👏😍 #Baby2019 #Watsapp pic.twitter.com/iyxGqslAbl
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 18, 2019
अनुपम खेर की यह ख़ासियत रही है कि वे इस तरह की छुपी प्रतिभाओं को अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं. उनकी खोज का यह सफ़र लगातार ज़ारी है. फिर इसमें देशी हो या विदेशी सभी शामिल रहते हैं. इसके पहले भी वे कई विदेशियों के मज़ेदार वीडियो शेयर कर चुके हैं, जिसमें वे सभी हिंदी फिल्मी गानों को सुर-ताल के साथ गाते नज़र आते हैं.
Encounters in NY: It was so so joyous to sit in Mohd Ali’s cab. He is from Ghana & has seen more than 4000 Indian movies. Rest is in this conversation.👇Loved the way he replaced lyrics of the popular song with the title of the film SHOLAY. Hilarious & Heartwarming. 🤣😂🤓😍🇮🇳 pic.twitter.com/pnzfbVjddb
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 15, 2019
I met #Ayesha from #Senegal while shooting in #BellevueHospital. Her honest emotions in pure hindi touched the soul of my heart. She was so real. I will pray for her sister. Thank you Ayesha. This is the best day of my life too. And I love the magic of Hindi cinema. Jai Ho! 🙏😍 pic.twitter.com/lFxfu0YcHV
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 25, 2019
खेरजी जितनी बेबाक़ी से अपनी बात व राय रखते हैं. उतनी कोमलता के साथ वे अपने मुंबई के मॉर्निंग वॉक के स्ट्रीट बच्चे जो उनके दोस्त भी है, से मिलते हैं. उनसे बातें करते हैं. उनके साथ खाना, मौज-मस्ती करना और उनकी ख़्वाहिशों को शेयर करते हैं. एक बार तो उन सभी बच्चों को खाना खिलाने के लिए फाइव स्टार होटल में भी ले गए थे. होटल का स्टाफ हैरान. वाकई दिल को छू लेने वाला नज़ारा था वो, जब बच्चों ने खाने के बाद पूछा अंकल ज़्यादा बिल तो नहीं आया… सच, बच्चों की मासूमियत और अनुपमजी की दरियादिली दोनों ही बेमिसाल है. अनुपमजी तुसी ग्रेट हो… जय हो!!
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
₹ 999.00 ₹ 499.00