Close

समर फ़ैशन ट्रेंड्स: लगें फ्रेश और कूल (Summer Fashion Trends: Look Fresh And Cool)

मौसम तो आते-जाते रहते हैं लेकिन आपके स्टाइल का मौसम हमेशा बरकरार और ऑन पॉईंट रहना चाहिए. फ़िलहाल समर सीज़न हैऔर आप दिखना चाहेंगी एकदम कूल, तो समर में फ़ैशनेबल लगना है तो फ़ॉलो करें इन समर ट्रेंड्स को… 

  • इस समर शीयर और सी थ्रू ड्रेसेज़ इन रहेंगी. ये काफ़ी लाइट और ब्रीदेबल होती हैं और आपको स्टाइलिश लुक भी देती हैं. 
  • वाइट समर का बेस्ट कलर माना जाता है और इस सीज़न वाइट टैंक टॉप ट्रेंड में रहेंगे. 
  • स्लिप टॉप्स भी ट्रेंड में रहेंगे. 
  • इसके अलावा ट्यूब टॉप्स भी इन होंगे.
  • लॉन्ग जींस, स्लिट डेनिम स्कर्ट, स्लिट-फ़्लेयर्ड़ जींस इस सीज़न के हॉट फेवरेट रहेंगे. इसके अलावा बिना स्लिट के भी फ़्लेयर्डजींस भी समर में कूल लुक देंगी. इन्हें आप टैंक टॉप या शिफ़ॉन टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं. 
  • मिनी ड्रेसेज़ इस सीज़न के लिए न सिर्फ़ कम्फ़र्टेबल रहती हैं बल्कि वो ट्रेंड में भी रहेंगी.
  • हॉट पैंट्स, शॉर्ट्स और प्ले सूट भी आपको कूल लुक देंगे. 
  • बॉडी सूट इस सीज़न में काफ़ी हिट रहेंगे. 
  • शर्ट ड्रेसेज़ भी ट्रेंड में रहनेवाली हैं.
  • शोल्डर कट, वन शोल्डर, ऑफ शोल्डरवाली शॉर्ट ड्रेसेज़ भी ट्राई करें.
  • कार्गो पैंट्स और क्रॉप टॉप इस सीज़न का ट्रेंड है.
  • प्लीटेड स्कर्ट भी इन रहनेवाली हैं. 
  • आउटफ़िट्स में ढेर सारी पॉकेट्स- ये स्टाइल लेटेस्ट ट्रेंड है इस समर.
  • सुपर वाइड पैंट्स और जींस ट्रेंड में रहेंगी.
  • कटआउट ड्रेसेज़ हाल ही के पॉप्युलर हुई हैं और ये इस सीज़न में भी इन होंगी.
  • बात एक्सेसरीज़ की करें वाइड हेड बैंड्स, कलरफुल फ़ुटवेयर और नीयॉन एक्सेसरीज़ ट्रेंड में रहेंगी.
  • बड़े शोल्डर पैड्स कमबैक करेंगे.
  • ओवर साइज़्ड शर्ट्स भी कूल होंगी.
  • मैचिंग प्रिंट सेट्स का ट्रेंड रहेगा इस समर.
  •  ब्रालेट टॉप्स अब शर्ट्स व टॉप्स की जगह लेंगे. 
  • कॉटन टी-शर्ट, ट्रेक्सर्च्ड जैकेट, ए लाइन ड्रेसेज़, लॉन्ग और मिडी ड्रेस, एसिमिट्रिकल टॉप आदि फैशन में रहेंगे.
  • कॉटन, लिनेन फैब्रिक की शर्ट के साथ लूज़ लिनेन पैंट ट्राई करें.
  • अगर ट्रेडिशनल आउटफिट पहनती हैं, तो कॉटन साड़ी, लॉन्ग कुर्ता और पलाज़ो या कुर्ते के साथ  स्ट्रेट कॉटन पैंट्स पहनें.
  • समर में पेस्टल कलर की शीयर ड्रेसज़ अच्छी लगती हैं.
  • फ़्लोरल प्रिंट्स भी इस सीज़न में फ्रेश लुक देते हैं.
  • आप बीच गाउंस भी इस मौसम में ट्राई कर सकती हैं. ये काफ़ी कम्फ़र्टेबल, ब्रीज़ी, फलोई होते हैं और स्टाइलिश भी लगते हैं.
  • स्पोर्टी लुक भी इन रहेगा.
  • लटकन, फुंदने, लॉन्ग फ़्रिंजेज़ काफ़ी फ़ैशन में रहनेवाले हैं.
  • इसी तरह रफ़ल्स भी इस सीज़न में बने रहनेवाले हैं.
  • बड़े बोज़ आपके आउटफ़िट्स में देखने को मिलेंगे.
  • कटआउट पैंट्स और पॉप्युलर होंगी और वो भी ट्रेंड में रहेंगी.
  • लेस और लेज़र कट्स इन होंगे इस समर.
  • बबल्स और फेदर्स आपके समर लुक को और भी अट्रैक्टिव बनाएंगे.

समर कलर ट्रेंड्स 

  • बात कलर ट्रेंड की करें तो इस सीज़न का सबसे बड़ा कलर ट्रेंड है पर्पल. पर्पल के सारे शेड्स इन होंगे. 
  • आप अलग-अलग शेड्स को एक ही लुक में ट्राई कर सकती हैं.
  • दूसरा जो कलर ट्रेंड इस समर हिट रहनेवाला है, वो है यलो. इसके सारे शेड्स आपको देंगे सनशाइन लुक. 
  • इसके अलावा वाइट तो हमेशा ही इन रहता है, उसे आप बेझिझक पहनें. 
  • फ्लोरल प्रिंट्स इन रहेंगे.
  • इनके साथ ही ब्लू के शेड्स भी इस समर में ट्रेंड सेट करेंगे.

क्या करें क्या न करें?

  • समर में लूज़ स्टाइल के लेयर्स व कपड़े पहनें. 
  • फिटेड और बहुत ज़्यादा टाइट कपड़ों से बचें. 
  • हेवी और सिल्क के कपड़े न पहनें. 
  • कॉटन, शिफ़ॉन आदि पहनें. 
  • बालों को बहुत ज़्यादा स्टाइल न करें.
  • मेकअप मिनिमल रखें.
  • लेदर की चीजों का इस्तेमाल न करें, जैसे- केदार स्कर्ट, पैंट, शूज़ आदि.
  • फ़ुटवेयर हों या कपड़े इस मौसम में कम्फ़र्टेबल चीजें ही भाती हैं. 
  • चूड़ीदार या टाइट्स की बजाय सलवार या फिर स्ट्रेट कॉटन पैंट पहनें. 
  • एक्सेसरीज़ भी लाइट और स्किन फ़्रेंड्ली यूज़ करें.
  • बहुत ज़्यादा वर्क वाले, एम्ब्रॉयडरी वाले आउटफ़िट्स से बचें. 
  • हैट्स आपको स्टाइलिश बनाती हैं और कैप्स आपको कूल स्पोर्टी लुक देंगे. इस सीज़न में आप इनका जमकर इस्तेमाल करें. 
  • ग्लेयर्स से अपनी आंखों को तेज़ धूप से बचाएं और स्टाइलिश लुक भी पाएं. आप कूल, कैट आई या अपने फेस शेप के अनुसारग्लेयर्स ले सकती हैं. 
  • बाहर जाते समय स्कार्फ़ या छतरी यूज़ करें. 
  • बड़े टोट बैग्स इस सीज़न के लिए परफेक्ट होते हैं, इसमें आपकी पानी की बॉटल से लेकर वाइप्स व अन्य ज़रूरी चीजें एक साथआ जाएंगी. 

ट्रेंड्स जो कभी भी आउट ऑफ़ स्टाइल नहीं होते-

  • पोल्का डॉट्स हर मौसम और हर वक्त, हर दौर का फ़ेवरेट ट्रेंड रहा है और आगे भी रहेगा. 
  • स्ट्राइप्स कभी भी आउट ऑफ़ ट्रेंड्स नहीं होते.
  • ब्लैक एंड रेड कलर्स हर सीज़न के हॉट फ़ेवरेट हैं.
  • डेनिम के बिना स्टाइल सोचा भी नहीं जा सकता. 
  • एलबीडी यानी लिटल ब्लैक ड्रेस हमेशा अपने वॉर्डरोब में रखें. 
  • साड़ी कभी भी आउट ऑफ़ फ़ैशन नहीं होती.
  • पेंसिल स्कर्ट हमेशा स्टाइलिश लुक देती है, चाहे मौसम जो भी हो.
  • गीता शर्मा 

Share this article

पंजाबी कुड़ी करिश्मा कपूर के स्टनिंग देसी लुक्स से आप भी ले सकती हैं फैशन आइडियाज़ और लग सकती हैं सुपर गॉर्जियस… (Fashion Goals: Karisma Kapoor Looks Super Gorgeous In Desi Avatar, See Stunning Pictures)

नब्बे के दशक की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस थीं करिश्मा कपूर और आज भले ही वो बॉलीवुड से दूर हैं लेकिन लिमेय लाइट से बिलकुल भी दूर नहीं. वो सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं और अपने लुक्स से सबको इंस्पायर भी करती हैं.

लोलो की खूबी ये है कि वो काफ़ी क्लासी लगती हैं. वो मॉडर्न लुक्स के साथ-साथ देसी लुक्स को भी काफ़ी अच्छी तरह कैरी करती हैं.

तो आज हम बात करेंगे उनके देसी लुक्स की, जिनमें ये पंजाबी कुड़ी क़हर ढाती हैं…

करिश्मा न सिर्फ़ अच्छी एक्ट्रेस हैं वो बेहतरीन डान्सर भी हैं. बात उनके स्टाइल की करें तो आज भी जब वो अपनी गर्ल गैंग यानी बहन करीना, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के साथ किसी पार्टी या इवेंट में जाती हैं तो महफ़िल लूट लेती हैं, क्योंकि जहां बाकी के सेलेब्स अपने स्टाइल को लेकर ट्रोल हो रहे होते हैं, वहीं करिश्मा की सभी तारीफ़ करते हैं. फैंस अक्सर कमेंट करते हैं कि करिश्मा हमेशा वेल ड्रेस्ड रहती हैं और सबसे अच्छी लगती हैं. उनको फैंस काफ़ी क्लासी मानते हैं.

Share this article

बदलते फ़ैशन के इस दौर में कुछ स्टाइल कभी नहीं होते आउट ऑफ ट्रेंड (Timeless & Seasonless Fashion And Styles That Never Go Out Of Trend)

कहते हैं फ़ैशन (fashion) वही होता है जो हर पल बदलता रहता है… हर दिन कुछ नया और ख़ास… लेकिन कुछ स्टाइल (style) ऐसे भी हैं जो इस ट्रेंड सेपरे हैं और वो हमेशा इन रहते हैं. वो हर सीज़न में हॉट रहते हैं. चाहे सालों पहले हो या अब… वो ट्रेंड (trend) में हमेशा बने रहते हैं. ऐसे में फ़ैशनेबल दिखने के लिए इस स्टाइल्स को अपने लुक और वॉर्डरोब में हमेशा रखें. 

जींस: जींस यानी डेनिम कभी भी आउट ऑफ़ फ़ैशन नहीं होता. हां, उसके कट और स्टाइल ज़रूर बदलते रहते हैं. कभी बैगी, कभी बूटकट,कभी स्लिम फ़िट, स्किनी तो कभी स्ट्रेट. ऐसे में भी स्ट्रेट कट हमेशा इन रहता है. जब भी कन्फ़्यूज़ हों जींस पहन लो और स्टाइलिशदिखो.

एलबीडी: पार्टी में जाना हो या डिनर डेट पर… अगर आप सोच में हो कि कैसे ट्रेंडी दिखें तो एलबीडी यानी लिटल ब्लैक ड्रेस पहन लें. इसेहमेशा अपने वॉर्डरोब में रखें. ये  बेहद स्टाइलिश लगती है. 

पोल्का डॉट्स: एक वक्त था जब ब्लैक पर वाइट या फिर वाइट पर ब्लैक पोल्का डॉट्स काफ़ी हॉट ट्रेंड थे. ब्लैक एंड वाइट फ़िल्मों सेलेकर 70-80 तक की फ़िल्मों में एक्ट्रेसेस इसे पहने नज़र आती थीं और एक आज का दौर है, अनुष्का शर्मा से लेकर कैटरीना कैफ़तक इस स्टाइल को एंडॉर्स करती दिखती हैं. आज ये भले ही अलग-अलग कलर्स में भी वेरायटी के साथ दिखता है लेकिन आज भीसबसे ज़्यादा हिट और हॉट तो वही बॉबी का ब्लैक एंड वाइट पोल्का डॉट ही है. इसे पहनकर आप कभी भी आउट ऑफ़ फ़ैशन नहीं लगेंगी.

साड़ी: साड़ी एक तरह से आपका सुरक्षा कवच है. अगर आपको कुछ नहीं सूझ रहा तो साड़ी पहन लें. साड़ी का ट्रेंड सदियों से था, हैऔर सदियों तक रहेगा. ब्लाउज़ के पैटर्न और डिज़ाइन से आप इनका लुक ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न तक बना सकती हैं. साड़ी ड्रेपिंगस्टाइल से भी आप अलग लुक्स क़्रिएट कर सकती हैं.

डेनिम जैकेट: जैकेट्स के स्टाइल भले ही बदलते हों पर डेनिम जैकेट हमेशा इन रहते हैं. इनको ज़रूर रखें.

रिस्ट वॉच: ये आपको क्लासी लुक देती हैं और हर सीज़न में मनपसंद एक्सेसरी होती हैं. 

पेंसिल स्कर्ट: ये भी हमेशा इन रहती हैं, इसलिए इनको भी अपने वॉर्डरोब में रखें. आप इनको फ़ॉर्मल शर्ट या टी शर्ट और ब्लेज़र के साथपेयर कर सकती हैं. 

ब्लेज़र: ब्लेज़र्स को कभी इग्नोर न करें. ये आपके सिम्पल लुक में क्लास ऐड कर सकते हैं. ब्लैक ब्लेज़र हमेशा रखें. ये कभी भी आउटऑफ़ ट्रेंड नहीं होता. 

स्टोल: स्कार्फ़ या स्टोल से आप अपनी सिम्पल बेसिक टी शर्ट को फ़ॉर्मल लुक दे सकती हैं. इनको ज़रूर रखें, क्योंकि ये हर सीज़न मेंइन होते हैं.

बेसिक टी शर्ट: ये हमेशा ट्रेंड में रहती हैं और इनके बिना आपका काम भी नहीं चल सकता.

स्ट्राइप्स: पोल्का डॉट्स की तरह ही स्ट्राइप्स भी काफ़ी ट्रेंडी और हॉट स्टाइल है और ये भी उतना ही पॉप्युलर है इसलिए कभी भी आउट ऑफ़ फ़ैशन या स्टाइल नहीं होता.

स्पोर्ट्स शूज़: ये भी कभी भी आउट ऑफ़ ट्रेंड नहीं होते. वैसे भी ये बड़े काम के हैं. रनिंग से लेकर आपको कैज़ुअल लुक देने तक में येकाम आते हैं. कम्फ़र्टेबल तो ये होते ही हैं.

स्ट्रेट कुर्ती: भले ही अनारकली या गाउन का फ़ैशन व ट्रेंड बदलता रहे लेकिन ये यानी स्ट्रेट कुर्ती हमेशा फ़ैशन में रहती हैं. ब्लैक औरवाइट कुर्ती के अलावा प्रिंटेड कुर्ती भी हर सीज़न में ट्रेंडी लगती हैं. 

स्वेटशर्ट: माना ये सर्दी के सीज़न में ज़्यादा काम आती हैं लेकिन ये कभी भी आउट ऑफ़ ट्रेंड नहीं होती. ये काफ़ी कूल भी लगती हैं, इसलिए स्टाइल में रहना है तो स्वेटशर्ट को हमेशा रखें. 

फ़्लैट्स: हील्स, वेजेज़ और भी कई तरह के फ़ुटवेयर बदलते रहते हैं लेकिन फ़्लैट्स का ट्रेंड कभी नहीं बदलता. इनका कम्फ़र्ट ही लगताहै इनको हमेशा ट्रेंड में बनाए रखता है. 

कोल्हापुरी चप्पल: आप किसी भी ज़माने की बात कर लें कोल्हापुरी का ट्रेंड आपको हर युग में मिलेगा. आज भी इनको पहनने का एकअलग ही स्वैग है और ये काफ़ी स्टाइलिश भी लगती हैं. ये कभी भी आउट ऑफ़ फ़ैशन नहीं होतीं और आजकल तो ये कई मॉडर्नवेरिएशन और स्टाइल के साथ मिलती है. 

Share this article

थाई हाई स्लिट ड्रेस का है फैशन, आप भी सारा, अनन्या, कंगना, जाह्नवी और कियारा की तरह ड्रेस पहनकर फ्लॉन्ट कर सकती हैं अपने टोंड लेग्स! (Slay The Slit And Wear The Trend: B Town Divas Showing How To Slay In Thigh High Slit Dress)

बात जब फ़ैशन और स्टाइल (Fashion and Style) की होती है तो हमारे ज़ेहन में सबसे पहले ख़्याल आता है ग्लैमर (Glamour) से जुड़े लोगों का. अक्सर लड़कियां बॉलीवुड दीवाज़ (bollywood Divas) को स्टाइलिंग और आउटफ़िट्स (style and outfits) के लिए फ़ॉलो करती हैं क्योंकि उनको लगता है कि ये एक्ट्रेसेस ही तो ट्रेंड सेटर (trend setters) हैं.

न सिर्फ़ उनकी पर्सनल स्टाइलिंग बल्कि फ़िल्मों में भी कई ऐसे आउटफ़िट्स होते हैं जो ट्रेंड बन जाते हैं या ट्रेंड बनाते हैं. उसी तरह के आउटफ़िट्स मार्केट में भी देखे जाते हैं और लोग उनको शौक़ से ख़रीदते हैं.

इन दिनों ऐसा ही एक ट्रेंड काफ़ी हिट हो रहा है है और वो है थाई हाई स्लिट ड्रेस का ट्रेंड. चाहे गाउन हो, ड्रेस हो या फिर स्कर्ट स्लिट्स और वो भी ऊपर तक यानी थाईज़ तक स्लिट के साथ देखे जा सकते हैं. एक्ट्रेसेस भी पार्टीज़ में और इवेंट्स में ऐसे ही ड्रेससेस के साथ आजकल नज़र आती हैं.

आप भी इनकी स्टाइलिंग को फ़ॉलो करके इन आउटफ़िट्स को ट्राई कर सकती हैं. इनकी ख़ासियत ये है कि ये आपको इंस्टेंट स्टाइलिश लुक देते हैं. चाहे आप पार्टी में जा रही हों या डिनर डेट पर आप इनको बिना हिचकिचाए पहन सकती हैं.

इनको आप हाई हील्स के साथ पेयर कर सकती हैं जो आपको एलीगेंट और सेक्सी लुक देंगे और अगर आप हील्स के साथ कम्फ़र्टेबल नहीं हैं तो स्ट्रैपी फ़्लैट्स भी ट्राई कर सकती हैं.

ये ड्रेसेज़ भी अलग अलग स्टाइल में आती हैं. हॉल्टर नेक, नेट या मेश में, शिमरी-ग्लिटरी, रफ़ल्ड या फिर कॉर्पोरेट लुक के लिए थिक फ़ैब्रिक में कोट के साथ भी. आप अवसर और मौक़े के अनुसार इनको सिलेक्ट कर सकती हैं.

अगर आप स्लिम हैं और आपके लेग्स टोंड हैं तो ये आपके लिए परफेक्ट चॉइस है. लेकिन अगर आप स्लिम नहीं भी हैं तो भी निराश होने की ज़रूरत नहीं क्योंकि आप स्मार्टली इनको पहन सकती हैं, ये ड्रेस इतनी स्टाइलिश होती हैं कि लोगों का ध्यान आपके भरे शरीर पर कम और आपकी स्टाइलिंग व ड्रेस पर ज़्यादा रहेगा.

इनकी खूबी ही यही है कि ये बेहद क्लासी, रॉयल, एलीगेंट, मॉडर्न लुक देने के साथ-साथ सेक्सी भी लगती हैं और ये वल्गर नहीं लगती. तो आप भी कियारा आडवाणी, जाह्नवी कपूर, कंगना रनौत,अनन्या पांडे और सारा अली खान जैसी आज की सुपर स्टार एक्ट्रेसेस के इन लुक्स से लें स्टाइलिंग टिप्स…

कियारा ने इस सिल्वर ग्लिटरी लॉन्ग हाई स्लिट स्कर्ट के साथ क्रॉप ब्लाउस या टॉप पहना है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने कई बार स्लिट आउटफ़िट्स के साथ हॉट फ़ोटोशूट कराया है.

जाह्नवी कपूर ने वाइट लेस ड्रेस पर वाइट ब्लेज़र पहनकर इस स्टाइल को अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है.

यहां भी जाह्नवी ने हॉट रेड गाउन के साथ रेड लिप्स फ़्लॉन्ट किए हैं और फ़ुटवेयर के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. एक्ट्रेस ने नी तक के लॉन्ग रेड बूट्स पहने हैं जिससे ये लुक बहुत ही ट्रेंडी और स्टाइलिश लग रहा है.

जाह्नवी के अन्य लुक्स ने भी काफ़ी वाहवाही बटोरी थीं.

अनन्या पांडे के इन पिंक और रफ़ल्ड रेड ड्रेसेज़ पर भला किसका दिल नहीं आएगा.

सारा का ये लुक काफ़ी पॉप्युलर हुआ था और हो भी क्यों न ये काफ़ी स्टाइलिश है.

इसके अलावा सारा का ये रेड हाई स्लिट शॉर्ट ड्रेस भी काफ़ी हॉट और ट्रेंडी है.

कंगना के इन लॉक अप लुक्स को देख हर कोई लॉक हो गया था. उनका पर्पल और सिल्वर गाउन बेहद स्टाइलिश हैं और उनका हेयर स्टाइल भी.

Share this article

फ़ैशन ट्रेंड्स 2022: जानें क्या रहेगा हिट इस सीज़न में ताकि आप लगें हॉट हर सीज़न में! (Style Guide: 40 Fashion Trends That Will Rule 2022)

तू हुस्न बेपरदा है, मैं इश्क़ बेपरवाह हूं… तू चांद आसमान का, मैं ज़मीन का एक ज़र्रा हूं… तू मस्त हवा, मैं आवारा बादल… तू शोख़ नदी, मैं बरसता सावन… तू मंज़िल, मैं मुसाफ़िर… तू मुकम्मल जहां, मैं भटकता राही… तू अदाओं की मालिक, मैं तेरे हर अंदाज़ का क़ायल… तू मेरे मर्ज़ की दवा, मैं तेरा घायल…  और क्या चाहेगा वो खुदा से, हो जिसे तू हासिल…

जी हां, अदाएं ऐसी कि सबको दीवाना बना दें और हुस्न ऐसा कि हर तरफ उउसी के चर्चे हों सबकी ज़ुबान पे… आप भी तोऐसा ही अंदाज़ और हुस्न चाहती होंगी ना? तो देर किस बात की हर मौसम में आप लगें सबसे हसीन और सबके जुदाइसीलिए तो ले आए हैं हम इस सीज़न के ये स्मार्ट और टॉप फ़ैशन ट्रेंड्स, जिनसे आइडिया लेकर आप भी बन सकती हैंफ़ैशन क्वीन और ट्रेंड सेटर! 

हॉट और हिट ट्रेंड्स…

इस सीज़न में क्या इन होगा और क्या पॉप्युलर ये जान लेंगी तो आप होंगी सबसे आगे… 

  • बोल्ड फ़्लोरल प्रिंट्स काफ़ी फ़ैशन में रहेंगे इस सीज़न, जिनमें बड़े और प्रॉमिनेंट फ़्लोरल प्रिंट्स ज़्यादा पॉप्युलररहेंगे.
  • मिनी स्कर्ट-सूट का फ़ैशन सबको दीवाना बनाने आ रहा है यानी मिनी स्कर्ट के साथ सूट पेयर करके आप पा सकतीहैं स्टाइलिश और ट्रेन्डी लुक.
  • स्ट्राइप्स हर सीज़न में किसी न किसी रूप में दिख ही जाते हैं और इस बार वो और भी पॉप्युलर होंगे.
  • निट वेयर, ख़ासतौर से निटेड मिडी ड्रेस अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें.
  • नेट ख़ासतौर से फ़िशिंग नेट वाले वेयर फ़ैशन में होंगे.
  • लार्ज और ओवर साइज़्ड टी-शर्ट्स और स्वेट शर्ट भी आपके वॉर्डरोब का हिस्सा होने चाहिए.
  • ग्राफ़िक प्रिंट्स भी इन होंगे.
  • केप इफ़ेक्ट वाली ड्रेसेज़ भी हॉट ट्रेंड होंगी.
  • यलो के सारे शेड्स काफ़ी पॉप्युलर रहनेवाले हैं इस सीज़न, जैसे- गोल्डन यलो, लेमन यलो, हनी या गेंदे के फूलोंवाला यलो…
  • बोल्ड कलर कॉम्बिनेशन इस सीज़न भी सुपर हॉट होंगे.
  • कोर्सेट काफ़ी ट्रेंड में रहेंगे, इसीलिए इसकी जमकर शॉपिंग करें.
  • ब्लिंग, शिमर, शाइन- ड्रेसेज़ में ये सब दिखेगा इस साल के ट्रेंड में.
  • मिनी स्कर्ट हमेशा की तरह अपनी जगह बनाए रखेगी. 
  • इसी तरह लेगिंग्स भी आउट ऑफ़ फ़ैशन नहीं होंगे, बस उनके पेयरिंग का स्टाइल बदल सकता है.
  • हाई रेज़ वाइड लेग पैंट्स भी काफ़ी पॉप्युलर होंगी और आपको काफ़ी फ़ैशनेबल लुक देंगी.
  • स्ट्रेट और सिम्पल कॉटन सलवार-सूट बेहद पसंद किए जाएंगे. 
  • कटआउट ड्रेसेज़ इस सीज़न का हॉट ट्रेंड रहंगी.
  • हुडेड जैकेट और स्वेटशर्ट और भी पॉप्युलर होंगी.
  • एनिमल प्रिंट्स और पोल्का डॉस्ट कम बैक करेंगे, वैसे तो ये दोनों ही प्रिंट कभी भी आउट ऑफ़ फ़ैशन नहीं होते, लेकिन इनकी पॉप्युलैरिटी कम-ज़्यादा होती रहती है, पर ये हर सीज़न में बने रहते हैं.
  • कलर ऑफ़ द सीज़न की बात करें तो वॉयलेट ब्लूइश कलर यानी पेरिविंकल ब्लू, वॉयलेट-रेड अंडरटोंस के साथरहेगा कलर ऑफ़ द सीज़न.
  • क्रोशेट ड्रेसेज़ भी हिट होंगी इस साल.
  • कोर्सेट जम्पसूट्स काफ़ी पॉप्युलर होंगे. 
  • फ़्रिंजेस का फ़ैशन अभी गया नहीं है, ये और पॉप्युलर होनेवाला है. मैक्सी ड्रेसेज़ और निटेड ड्रेसेज़ में भी ये नज़रआएगा. 
  • क्रॉप टॉप और स्वेटर्स भी हॉट ट्रेंड रहेंगे.
  • ब्लैक एंड वाइट स्ट्राइप्स और डॉट्स दोनों टॉप फ़ैशन ट्रेंड होंगे. 
  • शॉर्ट्स को भी आप नज़र अंदाज़ नहीं कर सकते. प्लीटेड लेदर शॉर्ट्स को आप कैज़ूअल या फ़ॉर्मल दोनों तरह सेपहन सकते हैं. टी-शर्ट के साथ ये कैज़ूअल लुक देगा और ब्लेज़र, सूट या लेयरिंग के साथ देगा स्टाइलिश औरफ़ॉर्मल लुक.
  • ब्राइट और बोल्ड कलरफुल पैंट सूट हिट और हॉट होगा, ज़रूर ट्राई करें.
  • इसके अलावा बॉटम वेयर में कम्फ़र्ट का भी ध्यान रखा जाएगा और लूज़ व फ्लेयर्ड बॉटम्स ज़्यादा पॉप्युलर होंगे.
  • ब्रालेट ड्रेस और टॉप्स ट्राई करें आप आउट ऑफ़ ट्रेंड नहीं लगेंगे.
  • अल्ट्रा क्रॉप टॉप कटआउट वर्क के साथ अपनी जगह पिछले सीज़न के एंड में बना ही चुके थे पर अब वो और भीपॉप्युलर होंगे. ख़ासतौर से निटेड क्रॉप टॉप्स. 
  • टर्टल नेक टॉप बड़ा कम बैक करेंगे. 
  • ड्रेसेज़ या स्कर्ट्स में से टेल्स और ट्रेल्स की विदाई हो जाएगी इस सीज़न.
  • ओवर कोट स्टाइल के ट्रेंच कोट पॉप्युलर होंगे. 
  • डेलीकेट, फ़ेमिनिन स्टाइल के ड्रेसेज़ भी इन होंगे. 
  • पफ़ी और फ़्लफ़ी टॉप्स काफ़ी पॉप्युलर होंगे यानी 90 का ये ट्रेंड इस सीज़न का सुपर ट्रेंड बनेगा.
  • ट्रांस्परेंट और सी थ्रू ड्रेसेज़ काफ़ी नज़र आएंगी इस सीज़न के फ़ैशन ट्रेंड में. इसमें टॉप्स और पैंट्स की भी काफ़ीवेराइटी देखने को मिलेगी आपको. 
  • बीडेड एम्बेलिशमेंट्स हॉट और हिट ट्रेंड होगा, क्योंकि ये आपके सिम्पल से टॉप या ड्रेस को दे सकता है बेहदग्लैमरस और स्टाइलिश लुक. नेकलाइन या ब्रालेट व ड्रेस स्ट्रैप पर इसका टच आपको स्टाइलिश और मॉडर्न टचदेगा, इसलिए इसे अपने कलेक्शन में ज़रूर शामिल करें.
  • पॉप कलर की एक्सेसरीज़ को कलेक्ट करना शुरू कर दें, क्योंकि ये इस सीज़न का फेवरेट  ट्रेंड होगा. हैट्स, मल्टीकलर के बूट्स, ब्राइट कलर के सनग्लास फ़्रेम्स या हैंड ग्लव भी आपके स्टाइल को कलरफुल ट्विस्ट देंगे.
  • लूज़ पैंट-सूट और ब्राउन-बेज कलर के कम्फ़र्टेबल फ़ॉर्मल पैंट-सूट भी इन होंगे. 
  • ऐश और ग्रे कलर की फ़ॉर्मल ड्रेसेज़ भी पसंद की जाएंगी.

गीता शर्मा 

Share this article

विंटर फैशन ट्रेंड्स: रहें हमेशा स्टाइल में… (Style Guide: Best Winter Fashion Trends You Need To Know)

आसमान से टूटकर चांद ज़मीं पर आ गया है, सितारों का नूर भी उसमें समा गया है… देखा नहीं कभी ऐसा हुस्न, ऐसीअदा… शोख़ियां भी हैं जिसमें और है अजब सा नशा… 

सर्दियों के मौसम में ठंड से बचना तो ज़रूरी है, लेकिन अगर यह बचाव स्टाइ