- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Favorite Movie
Home » Favorite Movie

हिंदी फिल्मों से जुड़ा एक बड़ा ही दिलचस्प सिलसिला टि्वटर ने शुरू किया है. उन्होंने सेलेब्रिटीज को उनकी 90 दशक यानी नाइंटीस के दौर की पसंद की फिल्मों के बारे में बताने के लिए कहा. साथ ही अपने साथी यानी को-स्टार को टैग करने के लिए भी कहा. कम-से-कम 5 लोगों को. बैक टू द 90s के तहत उन्होंने मशहूर अदाकारा काजोल से इसकी शुरुआत की.
काजोल को भी यह आइडिया बढ़िया लगा. इसकी ख़ुशी प्रकट करते हुए उन्होंने अपनी पसंदीदा फिल्मों में कुछ कुछ होता है व प्यार तो होना ही था को कहा. साथ ही उन्होंने अजय देवगन, आमिर ख़ान, करण जौहर, शाहरुख ख़ान और अपनी बहन तनीषा मुखर्जी को टैग किया.
काजोल के ट्वीट के जवाब में उनके पति महोदय अजय देवगन ने अपनी अब तक की फेवरेट फिल्म ज़ख़्म बताई. उन्होंने अक्षय कुमार और जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन को टैग किया.
अक्षय कुमार ने अजय देवगन को धन्यवाद देते हुए अपने नाइंटीस की बेस्ट फिल्में संघर्ष और अंदाज़ अपना अपना को बताया. उन्होंने रणवीर सिंह और करण जौहर को टैग करते हुए उनकी पसंद की फिल्म बताने के लिए न्योता दिया.
अभिषेक बच्चन ने अपने पिता अमिताभ बच्चन की अग्निपथ को अपना पसंदीदा फिल्म बताया. उन्होंने रितेश देशमुख, रितिक रोशन और जॉन अब्राहम को आमंत्रित किया.
रितेश ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है व हम आपके हैं कौन को नब्बे का अपना फेवरेट मूवी बताया. उन्होंने माधुरी दीक्षित, शाहरुख ख़ान और करण जौहर को टैग किया.
ट्विटर की यह पहल काफ़ी मज़ेदार तो है ही साथ ही सेलिब्रिटी भी इसे ख़ूब एंजॉय कर रहे हैं. वे न केवल अपने 90 के दशक की बेस्ट फिल्में बता रहे हैं, साथ ही चुन-चुनकर अपने साथी कलाकारों को भी टैग कर रहे हैं. इसके जवाब में सभी स्टार भी बहुत ही चटपटे जवाब दे रहे हैं, जैसा कि करण जौहर ने काजोल को लेकर कहा. उन्होंने बड़े प्यार से काजोल को कैड बुलाते हुए कहते हैं कि तुम ही मेरी 90 की सब हो. एक तरह से उन्होंने बहुत बड़ा कॉम्प्लिमेंट काजोल को दिया. करण ने वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को टैग किया.
रणवीर सिंह ने भी अक्षय के संदेश को स्वीकारते हुए थैंक्स बोलते हुए कहा कि नब्बे का दशक मेरे लिए बहुत लाजवाब रहा है. मुझे उस दौर की सब चीज़ें पसंद थीं. फिल्म हो, पॉप म्यूजिक, फैशन, डांस हर एक ने मुझे प्रेरित और उत्साहित किया. 90 के समय की तो मुझे जुड़वा और राजा बाबू ख़ासतौर पर पसंद थी. मैं अली अब्बास जफर और अर्जुन कपूर को टैग करता हूं.
अर्जुन कपूर के लिए भी 90s बहुत ही ख़ास रहा है. उस दशक की सभी फिल्में बेहतरीन रहे. उनकी पसंद की फिल्में मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी व दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे थीं. यह दोनों ही फिल्में उन्हें बहुत पसंद है. उन्होंने वरुण धवन और कृति सेनन को उनकी फेवरेट फिल्म बताने के लिए टैग किया.
बड़ा ही दिलचस्प सिलसिला चल पड़ा है ट्विटर पर. सभी कलाकार इसमें बड़े जोर-शोर से हिस्सा ले रहे हैं. आप भी ज़रूर बताइएगा कि नब्बे के दशक की आपकी पसंद की फिल्में कौन-सी थीं और आपको बहुत अच्छी भी लगी थी.
First up, what’s your favourite ‘90s movie? Respond with #90sLove #BackToThe90s or #90sNostalgia and tag five friends to continue the conversation. And look who's kicking it off – '90s sweetheart herself @itsKajolD!
— Twitter India (@TwitterIndia) May 14, 2020
Hi Anjali 👏#90sLove #BackToThe90s #90sNostalgiahttps://t.co/JLZwo8JDUs
— Twitter India (@TwitterIndia) May 14, 2020
So my most favourite film from the 90s till date is Zakhm. And I am further tagging @akshaykumar & @juniorbachchan to tell me theirs.. #90slove https://t.co/QYhEzjbDvA
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 14, 2020
Thanks AJ @ajaydevgn my favourite film from the 90’s would have to be Agneepath. I would like to further tag @Riteishd @iHrithik and @TheJohnAbraham to tell me theirs #90slove
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) May 14, 2020
I love you kads! My memories of the 90’s are full of you!!!! ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ https://t.co/TAd0iU8IPs
— Karan Johar (@karanjohar) May 14, 2020
90’s is the decade that defines me ! I love everything 90’s ! From films to fashion to music to pop culture ! Two of my absolute favourite movies from the 90’s are JUDWAA & RAJA BABU ! 🙂 I nominate @aliabbaszafar and Baba @arjunk26 to share their favourites 🙂 #90slove https://t.co/hWKFvyEqav
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) May 14, 2020
Thank you @ajaydevgn…so my favourite films from the 90s would have to be Sangharsh and Andaz Apna Apna. I’m further tagging @ranveerofficial and @karanjohar to share theirs. #90slove https://t.co/1xiH5yk7t2
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 14, 2020
90s, what a filmy decade 😍🎭, 2 of my favorite films from 90s are Main Khiladi Tu Anari & DDLJ. I would like to nominate @Varun_dvn & @kritisanon to know their favorite films from 90s. #90sLove https://t.co/IH8AL2wYEk
— arjunk26 (@arjunk26) May 14, 2020
Rits! I love you and have nominated varun and sid! To share their #90slove https://t.co/cHF5lC9gQ3
— Karan Johar (@karanjohar) May 14, 2020
Thanks AB @juniorbachchan -My favourite films of 90s #DilwaleDulhaniyaLeJaayenege #KuchKuchHotaHai #HumAapkeHaiKaun I further tag my favourites to tell me thier 90’s favourite film. @MadhuriDixit @iamsrk @karanjohar ❤️❤️❤️ https://t.co/szG8IYWhed
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 14, 2020