- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Fengshui Lucky Charm
Home » Fengshui Lucky Charm

जीवन की ज़रूरतें धन के बिना पूरी नहीं हो सकती, इसलिए घर में पर्याप्त धन होना बहुत जरूरी है. टैरो रीडर व वास्तु एक्सपर्ट प्रेम पंजवानी बता रहे हैं घर में धन-संपत्ति और सुख-सौभाग्य बढ़ाने के आसान उपाय.
1) लाफिंग बुद्धा
लाफिंग बुद्धा को सफलता और आर्थिक समृद्धि का प्रतीक माना जाता है इसलिए घर, ऑफिस, दुकान आदि जगहों पर लाफिंग बुद्धा की उपस्थिति शुभ मानी जाती है. ऐसा माना जाता है कि लाफिंग बुद्धा का मन जिस पर आ जाए, उसे ये तोहफ़ों से मालामाल कर देते हैं. आप भी लाफिंग बुद्धा को अपने घर-ऑफिस में ख़ास जगह दें.
2) चाइनीज़ सिक्के
ऐसा मान्यता है कि चाइनीज़ सिक्के धनवृद्धि में सहायक होते हैं और इन्हें घर में रखने से कभी धन का अभाव नहीं होता.
3) थ्री लेग्ड टोड (तीन टांगों वाला मेंढक)
थ्री लेग्ड टोड यानी तीन टांगों वाला मेंढक बहुत भाग्यशाली माना जाता है. इसे धन आगमन के प्रतीक के रूप में जाना जाता है. इसे घर में रखने से धन-संपदा में वृद्धि होती है.
4) हरियाली की तस्वीर
आज के ग्लोबल वॉर्मिंग के युग में हरियाली की तस्वीर जहां आंखों को सुकून देती है, वहीं हमारे जीवन में समृद्धि भी लाती है.
5) सिक्कों से भरा क्रिस्टल बाउल
ये एक तरह का लकी चार्म है और इसे घर में रखने से घर की आय में वृद्धि होती है. दीपावली के मौके पर शुभ फल पाने के लिए आप भी क्रिस्टल बाउल को घर में ख़ास जगह दें.
6) विंड चाइम्स (पवनघंटियां)
हवा की तरंगों में बहती विंड चाइम्स की ध्वनि ची एनर्जी को एक्टिवेट करती है, जिससे घर में रहने वाले लोगों को सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
7) घोड़े की नाल (हॉर्स शू)
घोड़े की नाल को घर के मुख्य द्वार पर लगाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. ऐसी मान्यता है कि जिस घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल लगी होती है, वहां बुरी शक्तियां प्रवेश नहीं कर सकतीं और ये बुरी नज़र से भी बचाता है.
8) पानी से भरा बाउल
सौभाग्य पाने के लिए मुख्य द्वार की बाईं तरफ़ पानी से भरा बाउल रखना शुभ होता है. आप चाहें तो इस बाउल में गुलाब की पंखुड़ियां भी डाल सकते हैं. उत्तर, पूर्व और दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर के दरवाज़ों के लिए यह विधि बेहद कारगर साबित होती है.
9) फिश टैंक
फिश टैंक में तैरती ख़ूबसूरत मछलियां न स़िर्फ घर की शोभा बढ़ाती हैं, बल्कि घर में सौभाग्य भी लाती हैं. फिश टैंक में कुल 9 मछलियां होनी चाहिए, जिसमें 8 मछलियां लाल या सुनहरे रंग की और 1 मछली काले रंग की होनी चाहिए. गोल्ड फिश वाले फिश टैंक को लिविंग रूम की पूर्व, उत्तर या दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना लाभदायक होता है.
10) फीनिक्स पक्षी
फिनिक्स पक्षी को दूरदर्शिता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है, इसलिए यह ख़ासकर व्यापारियों के लिए बेहद फ़ायदेमंद होता है.
धन-संपत्ति और सुख-सौभाग्य पाने के गुड लक टिप्स
11) ईशान कोण में तांबे के बर्तन में पानी भरकर चांदी की प्लेट से ढंक दें, उसके ऊपर क्रिस्टल रख दें और तांबे के बर्तन पर ॐ नम: शिवाय लिख दें, इससे घर में धनात्मक ऊर्जा तथा समृद्धि बढ़ेगी.
12) सुबह उठकर सबसे पहले दरवाज़े के बाहर सफ़ाई करके एक ग्लास पानी छिड़क दें. ऐसा करने से घर और व्यापार में संपन्नता आती है.
13) यदि नमक के घोल से पंद्रह दिनों तक लगातार घर में पोंछा लगाया जाए और नमक के घोल के पानी को कमरे के एक कोने में बिना ढंके रख दिया जाए, तो नकारात्मक ऊर्जा का दुष्प्रभाव ख़त्म हो जाता है और घर में पॉज़िटिव एनर्जी का संचार होता है.
14) आंखें बंद करके शांत मन से सुबह व शाम ॐ की ध्वनि यानी उच्चारण करें.
15) प्रवेश द्वार की चौखट पर लाल रिबिन लगाने से वास्तुदोष दूर होते हैं.
ऐसे पाएं मनचाही मुराद
हम सबकी मनचाही मुराद अलग-अलग हो सकती है, लेकिन उसे पाने के लिए हम सब पूरी कोशिश ज़रूर करते हैं. मनचाही मुराद पाने के लिए अपनाएं ये टिप्सः
16) क्लीयर क्वार्ट्ज़ क्रिस्टल से बना पेंडेंट किसी चेन या धागे में डालकर गले में पहनने से मन शांत होता है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. आप चाहें तो इसका ब्रेसलेट भी पहन सकती हैं.
17) घर में सुख़-शांति और रिश्तों को मज़बूत बनाने के लिए घर के दक्षिण-पश्चिम की ओर दो क्लीयर क्वार्ट्ज़ क्रिस्टल बॉल टांगें या रखें.
18) बेडरूम की दक्षिण-पश्चिम दिशा में पिंक कलर का रोज़ क्रिस्टल रखने से पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है. प्यार बढ़ाने के लिए इस क्रिस्टल पर शुक्रवार के दिन (आप ऐसा रोज़ाना भी कर सकते हैं) गुलाब का इत्र छिड़कें.
19) लिविंग रूम में क्रिस्टल रखने पर परिवार के सदस्यों में परस्पर प्रेम की भावना बनी रहती है.
20) घर के दूसरे दरवाज़े (मुख्यद्वार के बाद जो दरवाज़ा हो) पर ब्लैक कलर का क्रिस्टल (दाईं या बाईं तरफ) रख दें. इससे आप अपने घर को बुरी नज़र से बचा सकते हैं.

दुख, दरिद्रता, तकलीफ़, पीड़ा इत्यादि परेशानियों का एक मात्र कारण है घर में प्रवेश करती नकारात्मक ऊर्जा अर्थात यदि इन नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश को रोक दिया जाए, तो ऐसी परेशानी से छुटकारा मिल सकता है.
सिंगिंग बाउल
फेंगशुई के अनुसार सिंगिंग बाउल को घर में रखना बेहद शुभ होता है. ये मकान में मौजूद ऊर्जा को सकारात्मक व पवित्र बनाते हैं और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करते हैं. घर में सिंगिंग बाउल की मौजूदगी से परिवार में शांति बनी रहती है.
कैसे करें पहचान?
* यह एक ख़ास तरह का बाउल होता है, जो सोना, चांदी, तांबा, टिन, लोहा, लेड और ज़िंक जैसी 7 धातुओं से बना होता है.
* ये सभी धातु किसी न किसी तरह की विशेषता लिए हुए होते हैं और सूर्य, चंद्रमा व दूसरे ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं.
* ये अलग-अलग डिज़ाइन में भी मिलते हैं. आप चाहें तो डिज़ाइनर सिंगिंग बाउल भी ख़रीद सकते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल?
* सबसे पहले सिंगिंग बाउल को किसी कुशन पर रखें, ताकि इसमें से निकलने वाली ध्वनि लंबे समय तक हवा में घुली रहे.
* अब लकड़ी से बनी मुंगरी (छोटा हथौड़ा) से बाउल के किनारों पर हल्के हाथों से आवाज़ निकालना शुरू करें.
* इसके बाद बाउल के किनारों पर क्लॉकवाइज़ मुंगरी को घुमाएं, इस तरह बाउल से धीरे-धीरे संगीत उत्पन्न होगा.
* नियमित रूप से ऐसा करें. इससे घर में मौजूद ची एनर्जी पवित्र हो जाती है.
* सिंगिंग बाउल घर में मौजूद पवित्र ऊर्जा को आवाज़ में बदल देता है, जिससे घर का वातावरण शांत और सौम्य बना रहता है.
फू डॉग्स
फू डॉग्स एक प्राचीन फेंगशुई प्रतिमा है. फू डॉग्स रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती.
क्या है फू डॉग्स?
* ड्रैगन, लाफिंग बुद्धा, फीनिक्स आदि की तरह फू डॉग्स भी एक ख़ास तरह की प्राचीन फेंगशुई आकृति है.
* फू डॉग्स नर-मादा का जोड़ा है, जो एक विशेष प्राणी है जिसका आधा शरीर शेर का और आधा ड्रैगन का होता है.
* फू डॉग्स को गार्डअन लाअन्स, लाअन डॉग्स या टेम्पल डॉग्स भी कहते हैं.
क्या है फू डॉग्स की ख़ासियत?
* फू डॉग्स को हाउस प्रोटेक्टर यानी घर का रक्षक कहते हैं, क्योंकि फू डॉग्स की मौजूदगी से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पाती.
* फू डॉग्स न केवल बिन बुलाई नकारात्मक ऊर्जा से घर की रक्षा करता है, बल्कि बूरे विचार और बुरी नज़रों से भी घर को बचाए रखता है.
* फू डॉग्स नकारात्मक ऊर्जा के लिए नो एंट्री का बोर्ड माना जाता है.
* फू डॉग्स यिन और यांग एनर्जी का प्रतीक है, जिसमें मादा फू डॉग से यिन एनर्जी और नर फू डॉग से यांग एनर्जी मिलती है.
* यांग यानी पैसिव एनर्जी जिसकी मौजूदगी से घर में सुख, शांति और आराम का माहौल बना रहता है.
* यिन यानी ऐक्टिव एनर्जी जिसे मज़बूती, आवाज़, रोशनी, गति इत्यादि का प्रतीक माना जाता है.
कैसे करें फू डॉग्स की पहचान?
* फू डॉग्स अक्सर जोड़े में ही होते हैं.
* नर फू डॉग के दाहिने पैर के नीचे एक ग्लोब होता है जो यह दर्शाता है कि इस घर की पूरी सत्ता पुरुष के हाथ में और वही इस घर का कर्ता-धर्ता भी है.
* मादा फू डॉग के बाएं पैर के नीचे एक कब (गोलाकार) होता है जो उस घर की स्त्री के प्रेम और मातृत्वभाव को दर्शाता है.
कहां और कैसे रखें फू डॉग्स?
* फू डॉग्स के जोड़े को घर के मुख्य द्वार के बाहर इस तरह रखें कि बाहर से अंदर की ओर प्रवेश करनेवाले हर व्यक्ति को फू डॉग्स देख सके.
* फू डॉग्स का पिछला हिस्सा घर के अंदर की तरफ़ और अगला हिस्सा बाहर की ओर हो.
* नर फू डॉग को बाईं और मादा फू डॉग को दाईं ओर रखें. (घर के अंदर की ओर से)
* फू डॉग्स को फ़र्श से थोड़ी ऊंचाई पर रखें.
* ऑफिस को नकारात्मक ऊर्जा से बचाए रखने के लिए फू डॉग को मुख्य द्वार के आस-पास रखें.
* फू डॉग्स के फोटोज़ भी लगाए जा सकते हैं, बशर्ते उसी जगह और दिशा में लगाएं.