- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Fengshui Tips for prosperity
Home » Fengshui Tips for prosperity

अगर आप दिनरात कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन फिर भी आपको नौकरी व व्यवसाय में धनलाभ नहीं होता है, तो परेशान होने की बजाय ऐसे टिप्स अपनाएं, जिन्हें आपको व्यवसाय में तरक्की और धन में वृद्धि हो. फेंगशुई के अनुसार हम यहां पर कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें हर राशिवाले लोग अपनाकर धनलाभ प्राप्त कर सकते हैं.
मेष राशि: फेंगशुई के अनुसार घर या ऑफिस में गोल्डन कलरवाला क्रिस्टल का कछुआ रखें. चाहें तो कछुए के साथ गोल्डन कलरवाली फिश भी रख सकते हैं.
वृष राशि: फेंगशुई के अनुसार घर में अक्वेरियम रखने से लक्ष्मी का वास रहता है, इसलिए इस राशिवाले लोगों को घर में अक्वेरियम रखना चाहिए.
मिथुन राशि: घर और व्यवसाय में धन लाभ चाहते हैं, तो इस राशिवाले लोगों को ड्राइंगरूम में अक्वेरियम रखना चाहिए.
कर्क राशि: ऑफिस और बिजनेस में तरक्की करना चाहते हैं, तो अपने पूजाघर में क्रिस्टल या मिट्टी का कछुआ रखें.
सिंह राशि: इस राशिवाले लोगों को अपने घर के उत्तर-पूर्व दिशा में अक्वेरियम रखना चाहिए. इस दिशा में रखने से नौकरीपेशा लोगों को जल्दी तरक्की मिलती है.
कन्या राशि: धनलाभ के लिए इस राशिवाले लोगों को मिट्टी का कछुआ रखना चाहिए. चाहें तो 6 मछलियोंवाला अक्वेरियम घर के मेनडोर के पास रखें.
और भी पढ़ें: बनना चाहते हैं अमीर, तो घर में रखें वेल्थ वाज़
तुला राशि: अगर धनलाभ चाहते हैं, तो अपने ऑफिस में क्रिस्टल का कछुआ रखें. तुला राशिवाले लोगों के लिए यह बहुत शुभ होता है.
वृश्चिक राशि: इस राशिवाले लोगों को अपने पूजाघर या बेडरूम में बेड के ठीक सामने क्रिस्टल का कछुआ या फिश रखनी चाहिए. इसे रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
धनु राशि: इन लोगों को घर में अक्वेरियम रखना चाहिए. अक्वेरियम रखने से स्वास्थ्य ठीक रहता है और धन में वृद्धि होती है.
मकर राशि: इन्हें अपने मेनडोर या पूजाघर के पास नीले या काले रंग का कछुआ रखना चाहिए. इसे रखने से धन में लाभ तो होता है, साथ ही निगेटिविटी भी दूर होती है.
कुंभ राशि: धनलाभ के लिए इस राशिवाले लोगों को अपने घर के पूर्व या उत्तरदिशा में अक्वेरियम रखना चाहिए. घर की उत्तर दिशा करियर और पूर्व दिशा खुशहाली की ओर संकेत करती है. अत: अक्वेरियम रखने से घर और बिजनेस दोनों में ही लाभ मिलता है.
मीन राशि: फेंगशुई के अनुसार इस राशिवाले लोगों को अपने पूजाघर में नीले या स़फेद रंग का कछुआ रखना चाहिए. रोजाना इसके दर्शन करना चाहिए. ऐसा करने से आप स्वयं को सकारात्मक महसूस करते हैं.
और भी पढ़ें: धन प्राप्ति के लिए 25 Effective वास्तु टिप्स
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.