- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Festival Decoration Ideas
Home » Festival Decoration Ideas

त्योहार शुरू हो गए हैं, इसलिए आपने भी अपने घर को सजाने की तैयारियां शुरू कर दी होंगी. घर सजाने से पहले यदि आपको इस साल के न्यू डेकोर ट्रेंड्स (New Decor Trends) की जानकारी मिल जाए, तो आपके लिए घर सजाना और आसान हो जाएगा, इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं होम डेकोर के न्यू ट्रेंड्स. अब आप भी अपने घर को न्यू ट्रेंड्स से सजाइए और अपने घर को दीजिए न्यू लुक.
इंडिगो मैजिक
इंडिगो मैजिकअगर आप चाहती हैं कि आपका घर सबसे अलग और स्पेशल नज़र आए, तो आप अपने घर को इंडिगो कलर के अलग-अलग शेड्स से सजाएं. ये कलर मॉडर्न और रिच नज़र आता है.
– घर की दीवारों के लिए यदि इंडिगो कलर का चुनाव करना चाहती हैं, तो रूम की स़िर्फ एक दीवार को इंडिगो कलर से पेंट करें, बाकी दीवारों को व्हाइट, ऑफ व्हाइट, लाइट ब्राउन जैसे बेसिक कलर से पेंट कराएं.
– अगर आप शाही लुक चाहती हैं, तो सोफा कवर, कुशन, कर्टन आदि के लिए इंडिगो कलर के वेल्वेट फैब्रिक का प्रयोग करें. इसके साथ आप व्हाइट या ऑफ व्हाइट कलर का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं.
– यदि आप मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो इंडिगो कलर के साथ लाइट पिंक, लेमन यलो, लाइट ग्रे आदि कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं. ये कॉम्बिनेशन आपके घर को सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना देंगे.
मैटालिक ब्यूटी
घर को शाही लुक देने के लिए गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज़ जैसे मैटालिक शेड्स से बेहतर और कुछ नहीं. आप भी अपने घर को रॉयल लुक देना चाहती हैं, तो उसे मैटालिक शेड्स से सजाएं. इसके लिए-
– यदि घर की दीवारों को आपने व्हाइट या ऑफ व्हाइट कलर से पेंट कराया है, तो आप बिना कुछ सोचे-समझे मैटालिक शेड्स की होम डेकोर एक्सेसरीज़ घर ले आएं. इससे आप मिनटों में अपने घर को शाही लुक दे सकती हैं.
– गोल्डन शैंडिलियर से घर को रॉयल लुक दें.
– कलात्मक स्कल्पचर या देवी-देवताओं की मूर्तियों एवं प्रतिमाओं से आप अपने घर को शाही लुक दे सकती हैं.
– गोल्डन, सिल्वर या ब्रॉन्ज़ कलर के लैंप, म्यूज़िक इंस्ट्रूमेंट, फोटोफ्रेम जैसे एंटीक डेकोर एक्सेसरीज़ से आप अपने घर को शाही अंदाज़ में सजा सकती हैं.
रेड रेडिएंस
फेस्टिव सीज़न में रेड कलर से घर सजाना हमारी परंपरा है. लाल रंग को शुभ माना जाता है, इसलिए शादी-ब्याहवाले घर को सजाने के लिए अधिकतर लाल रंग का ही प्रयोग किया जाता है.
– त्योहार के समय लाल रंग के सिल्क फैब्रिकवाले कर्टन, कुशन, बेडशीट आदि ख़रीद लें, ये आपके घर को मिनटों में शाही लुक देंगे.
– लाल रंग के ताज़े फूलों से घर सजाना भी बेस्ट आइडिया है.
– रेड कलर की कैंडल्स, दीये, तोरण आदि से घर सजाकर आप अपने घर को ट्रेडिशनल और फेस्टिव लुक दे सकती हैं.
– रेड कलर के साथ गोल्डन, व्हाइट, ऑफ व्हाइट कलर का कॉम्बिनेशन अच्छा लगता है.
और भी पढ़ें: कैसे बनाएं घर को बैक्टीरिया फ्री? ( How To Create A Bacteria-Free Home?)
लीफी डेकोर
यदि आपको प्रकृति के क़रीब रहना अच्छा लगता है, तो आपके लिए लीफी डेकोर थीम बेस्ट है. आप अपने घर को ट्रॉपिकल प्रिंट्स से सजाएं. फ्लोरल डेकोर तो हमेशा फैशन में रहता है, लेकिन इस साल लीफी डेकोर भी फैशन में है. लीफी होम डेकोर के लिए-
– ट्रॉपिकल प्रिंट्सवाले बेडशीट, कर्टन, कुशन ख़रीदें.
– आप चाहें तो ट्रॉपिकल प्रिंट्सवाली क्रॉकरी भी ख़रीद सकती हैं.
– इस लुक के साथ इनडोर प्लांट्स भी बहुत अच्छे लगते हैं, आप चाहें, तो इनडोर प्लांट्स से भी घर सजा सकती हैं.
– आप चाहें तो लिविंग रूम की एक दीवार पर लीफी प्रिंटवाला वॉलपेपर लगा सकती हैं.
क्लोज़ टु नेचर
प्रकृति प्रेमियों के लिए जूट, बांबू, वुडन डेकोर भी अच्छा ऑप्शन है. यदि आप भी प्रकृति प्रेमी हैं, तो अपने घर को वुडन फर्नीचर से सजाएं.
– आप इस लुक के लिए केन या बांबू के फर्नीचर से घर सजा सकती हैं.
– होम डेकोर एक्सेसरीज़ भी वुड, बांबू, पत्थर आदि की प्रयोग करें. ये आपके घर को स्टाइलिश और ईको फ्रेंडली लुक देंगे.
– इनडोर प्लांट्स, वॉटर फाउंटेन, ताज़े फूल आपके घर को और ख़ूबसूरत बनाएंगे.
– इस थीम के साथ गेंदे या गुलाब के फूलों की सजावट, रोली-चंदन या फूलों की रंगोली बहुत ख़ूबसूरत लगती है.
– आप घर की दीवारों को पेंट कराने के लिए ब्रिक टेक्सचर, ऑर्गेेनिक कलरवाले वॉलपेपर्स, ऑलिव ग्रीन, ऑफ व्हाइट जैसे शेड्स चुन सकती हैं.
– इस लुक के साथ जूट, कॉटन आदि फैब्रिकवाले कर्टन बहुत अच्छे लगते हैं.
रेट्रो डेकोर
इस साल होम डेकोर में 70 के दशक का रेट्रो लुक फैशन में होगा. आप भी यदि गुज़रे व़क्त की यादों को ताज़ा करना चाहते हैं और आपको रेट्रो लुक पसंद है, तो अपने घर को रेट्रो लुक दीजिए. चाहें तो रेट्रो के साथ अपनी पसंद का डेकोर मिलाकर रेट्रो फ्यूज़न लुक भी क्रिएट कर सकती हैं.
– अपने घर को रेट्रो लुक देने के लिए ब्लैक एंड व्हाइट फोटोफ्रेम, पुरानी दीवार घड़ी, पुरानी फिल्मों के पोस्टर, एक्टर-एक्ट्रेस के फोटोवाले कुशन, पुरानी पेंटिग्स आदि से घर सजाएं.
– रेट्रो लुक के लिए लिविंग रूम की दीवारों को डार्क व वायब्रेंट कलर से पेंट करवाएं. साथ ही लिविंग रूम की एक दीवार पर बड़े डिज़ाइन वाला वॉलपेपर लगाएं.
– रेट्रो लुक के साथ ब्लैक एंड व्हाइट टाइल्सवाली फ्लोरिंग अच्छी लगती है. अगर आप फ्लोरिंग न बदलना चाहें, तो रेडीमेड फ्लोरिंग कारपेट का इस्तेमाल कर सकती हैं.
– घर को रेट्रो लुक देने के लिए ऑरेंज, ब्राइट रेड, डीप ब्लू, लेमन यलो, फुशिया पिंक, पर्पल जैसे ब्राइट कलर की डेकोर एक्सेसरीज़ ख़रीदें.
और भी पढ़ें: फेस्टिवल होम डेकोर आइडियाज़ (Festival Home Decor Ideas)

फेस्टिव के ख़ास मौ़के पर अपने ड्रीम होम को सजाइए ख़ास अंदाज़ में. फेस्टिव सीज़न में आपका आशियाना स्पेशल नज़र आए, इसलिए हम आपको बता रहे हैं ट्रेंडी होम डेकोर आइडियाज़ ( Home Decoration Ideas ).
- बेडशीट, कुशन/पिलो कवर, कर्टन आदि के लिए कॉटन की बजाय पॉलिस्टर, सिल्क, वैल्वेट, टिश्यू, ऑर्गेंज़ा जैसे फैब्रिक का प्रयोग करें.
- रूम को आर्टिस्टिक लुक देने के लिए उसकी एक दीवार पर ट्रेडिशनल एम्ब्रॉयडरीवाला वॉल हैंगिंग और साथ में कुछ पारंपरिक एक्सेसरीज़ सजा दें.
- बेडशीट के लिए रेग्युलर प्रिंट्स की बजाय फ्लोरल, ब्लॉक, ज्योमैट्रिक प्रिंट्स का इस्तेमाल करें. पैच वर्क भी काफ़ी पॉप्युलर है, आप इसे भी ट्राई कर सकती हैं.
- रॉयल लुक के लिए ज़रदोजी, बीड्स वर्कवाली बेडशीट, कुशन कवर, कर्टन आदि भी ख़रीद सकती हैं.
- बड़ी-सी बोरिंग दीवार में जान भरने के लिए उस पर बड़ा-सा आईना, पेंटिंग या बहुत सारी फैमिली फोटोग्राफ्स लगाएं. ऐसा करने से हर किसी का ध्यान उस दीवार पर ज़रूर जाएगा.
- यदि बेड पर लेटने पर आपको स़फेद सीलिंग बहुत बोरिंग नज़र आती है, तो उसे बॉर्डर, लाइट्स, सॉफ्ट कलर्स से सजाएं. वैसे भी सीलिंग रूम की पांचवीं दीवार होती है, इसलिए उसे नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए.
- कमरे में भीनी-भीनी ख़ुशबू बिखेरने के लिए गुलाब, लिली, ट्यूलिप जैसे ख़ुशबूदार फूलों का इस्तेमाल करें.
- यदि आप वर्किंग वुमन हैं और दिवाली में घर को सजाने के लिए आपके पास बहुत टाइम नहीं है, तो आप स़िर्फ घर की बेडशीट, कुशन कवर, क्विल्ट, रग्स, दरी, टेबल क्लॉथ, टेबल मैट्स, कर्टन आदि बदल दें.
- फेस्टिव फील के लिए गोल्डन व सिल्वर कलर का ज़्यादा प्रयोग करें.
- यदि आप घर को किसी एक कलर, जैसे- ब्लू, पिंक, ऑरेंज से सजाना चाहती हैं, तो सारी चीज़ें एक ही शेड की लेने की बजाय उससे मिलते-जुलते शेड्स के साथ एक्सपेरिमेंट करें.
और भी पढ़ें: लाइटिंग इफेक्ट
लाइटिंग अरेंजमेंट
- फेस्टिव सीज़न में डेकोरेटिव लाइटिंग का इस्तेमाल करें. इसके लिए वॉल लाइट्स या टेबल लैंप का प्रयोग किया जा सकता है.
- फर्नीचर, आर्ट पीस या डेकोरेटिव एक्सेसरीज़ को हाईलाइट करने के लिए हेलोजेन लाइट का इस्तेमाल करें.
- मूड लाइटिंग के लिए एलईडी का प्रयोग करें, क्योंकि ये कम पावरवाले होते हैं.
- घर में डिनर प्लान कर रही हैं, तो सारी मेन लाइट्स बंद करके सॉफ्ट क्रिएटिव लाइट्स या फिर लैंप, कैंडल, दीया आदि से घर सजाएं.
- आप चाहें तो फ्लोटिंग कैंडल्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इन फ्लोटिंग कैंडल्स को क्रिस्टल बाउल में सजाकर सेंटर टेबल पर रख दें.
- यदि आप गार्डन में डिनर प्लान करना चाहते हैं, तो रॉट आयरन की हैंगिंग लालटेन के अंदर अलग-अलग कलर के कैंडल्स जलाकर गार्डन में सजा दें. कैंडल्स की कलरफुल लाइट्स डिनर को शानदार बना देंगी.
बजट फ्रेंडली होम डेकोर
- कर्टन नहीं बदलना चाहते, तो बेसिक कर्टन में ब्राइट कलर के टसल्स लगाकर भी उन्हें न्यू लुक दिया जा सकता है.
- सेंटर या डायनिंग टेबल पर दो-तीन वोटिव रखकर उनमें रेग्युलर कैंडल जलाएं. दिन के समय वोटिव्स शोपीस का काम भी करते हैं.
- फर्नीचर बदलने या घर को पेंट करने की बजाय आप बेडशीट, कुशन कवर, पर्दे, रग्स, मैट्स आदि बदलकर भी घर को न्यू लुक दे सकते हैं.
- पॉलिस्टर सिल्क (सिल्क के साथ पॉलिस्टर मिक्स) फैब्रिक टिकाऊ और मेन्टेनेंस फ्री होता है, इसलिए कुशन, पिलो, बेड कवर, कर्टन आदि के लिए इस फैब्रिक का चुनाव करें.
और भी पढ़ें: फेस्टिवल होम डेकोर आइडियाज़
– वंशज विनय