- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Festival Fashion 2019
Home » Festival Fashion 2019

साड़ी (Saree) एक ऐसा पहनावा है, जिसे हमारे देश के लगभग सभी राज्यों में पहना जाता है और हर राज्य में साड़ी पहनने का तरीक़ा अलग है. यही वजह है कि एक साड़ी को कई तरह से पहनकर आप अलग-अलग लुक पा सकती हैं. आजकल साड़ी पहनने के कई न्यू ट्रेंड्स फैशन (New Trends Fashion) में हैं. इस फेस्टिव सीज़न में आप भी साड़ी ड्रेपिंग के ये न्यू ट्रेंड्स ज़रूर ट्राई करें.
1) सीखें बंगाली साड़ी ड्रेपिंग
बंगाली साड़ी पहनकर आप मिनटों में फेस्टिव लुक पा सकती हैं. बंगाली साड़ी पहनने का एक फ़ायदा ये भी है कि इसे संभालने के लिए आपको कोई मेहनत नहीं करनी होती है.
ऐसे पहनें बंगाली साड़ी
* बंगाली साड़ी पहनने के लिए सबसे पहले साड़ी के एक किनारे को दाहिनी तरफ़ टक करें.
* फिर बड़ी प्लीट्स बनाएं और अच्छी तरह सेट कर लें.
* अब पल्लू की प्लीट्स बनाएं और पल्लू को बाएं शोल्डर पर पिनअप कर लें.
* फिर पल्लू के कॉर्नर को आगे ले आएं और दाहिने शोल्डर पर पिनअप कर लें.
* बंगाली साड़ी को आप कई तरीक़ों से पहन सकती हैं, जैसे- दाहिने शोल्डर पर पल्लू को पिनअप करने की बजाय ऐसे ही छोड़ दें.
* बंगाली साड़ी के साथ बेल्ट पहनकर आप उसे मॉडर्न टच दे सकती हैं.
यह भी पढ़ें: 12 लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन्स से पाएं बेस्ट फेस्टिव लुक (12 Latest Blouse Designs For This Festive Season)
2) सीखें लहंगा साड़ी ड्रेपिंग
नवरात्रि में गरबा खेलने जा रही हैं या फ्रेंड के संगीत फंक्शन में जमकर डांस करना चाहती हैं, तो साड़ी को लहंगा स्टाइल में पहनकर आप बेफ़िक्र होकर डांस कर सकती हैं. यक़ीन मानिए, आपका ये स्टाइल सबसे अलग और ख़ूबसूरत नज़र आएगा.
ऐसे पहनें लहंगा साड़ी
* लहंगा साड़ी पहनने के लिए सबसे पहले साड़ी के एक किनारे को दाहिनी तरफ़ टक करें.
* फिर कमर के चारों तरफ़ साड़ी की प्लीट्स बनाती जाएं, ताकि साड़ी लहंगे की तरह दिखाई दे.
* अब पल्लू की प्लीट्स बनाएं और पल्लू को बाएं शोल्डर पर पिनअप कर लें.
* लहंगा साड़ी में पल्लू को अलग-अलग तरह से ड्रेप करके आप साड़ी का लुक बदल सकती हैं.
3) सीखें बॉलीवुड स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग
बॉलीवुड स्टाइल साड़ी पहनना चाहती हैं, तो साड़ी की प्लीट्स बहुत चौंड़ी न रखें. पतली प्लीट्स में आप स्टाइलिश भी नज़र आएंगी और इससे आपका फिगर भी हाईलाइट होगा. हां, हैवी बॉही वाली महिलाएं बॉलीवुड स्टाइल साड़ी न पहनें.
ऐसे पहनें बॉलीवुड स्टाइल साड़ी
* सबसे पहले साड़ी के एक किनारे को दाहिनी तरफ़ से टक करें.
* फिर पल्लू को आगे की तरफ़ ले आएं.
* पल्लू को बाएं शोल्डर पर रख दें.
* इसके बाद प्लीट्स बनाएं.
* आखिर में पल्लू को बाएं शोल्डर पर पिनअप कर लें.
यह भी पढ़ें: फेस्टिवल फैशन: क्या पहनें इस फेस्टिव सीज़न में (Festival Fashion: What To Wear To A Festival)
4) सीखें फ्रंट पल्लू साड़ी ड्रेपिंग
फ्रंट पल्लू यानी सीधे पल्लूवाली साड़ी एक बार फिर फैशन में आ गई है. इन दिनों कई सेलिब्रिटीज़ पार्टी-फंक्शन में फ्रंट पल्लू साड़ी पहन रही हैं.
ऐसे पहनें फ्रंट पल्लू साड़ी
* फ्रंट पल्लू साड़ी को मॉडर्न अंदाज़ में पहनने के लिए इसे टिपिकल स्टाइल में न पहनकर आप उसमें एक्सेपरिमेंट कर सकती हैं, जैसे- पल्लू को कमर में पिनअप करने की बजाय ऐसे ही छोड़ दें या ऊपर से बेल्ट पहन लें, एक तरफ़ से पिनअप करके पल्लू के दूसरे छोर को दूसरे शोल्डर पर पिनअप कर लें.
* फ्रंट पल्लू साड़ी के साथ डिज़ाइनर ब्लाउज़ पहनकर आप इसे और स्टाइलिश बना सकती हैं.
5) सीखें फ्रिल साड़ी ड्रेपिंग
आजकल फ्रिल साड़ी भी फैशन में है. किसी भी फंक्शन में स्पेशल नज़र आने के लिए आप भी फ्रिल साड़ी पहन सकती हैं.
ऐसे पहनें फ्रिल साड़ी
* फ्रिल साड़ी को आप अलग-अलग अंदाज़ में पहन सकती हैं, जैसे- मुमताज स्टाइल, बेल्ट स्टाइल आदि.
* फ्रिल साड़ी ख़रीदते समय इस बात का ध्यान ज़रूर रखें कि आपकी बॉडी यदि हैवी है, तो आप छोटे फ्रिल वाली साड़ी सिलेक्ट करें.
* यदि आप स्लिम-ट्रिम हैं, तो आप बेझिझक बड़े फ्रिल वाली साड़ी पहन सकती हैं.
6) सीखें बेल्ट साड़ी ड्रेपिंग
शॉर्ट ड्रेस, गाउन, लहंगा आदि की तरह अब साड़ी के साथ भी बेल्ट पहनने का फैशन है. यदि आपका फिगर अच्छा है, तो अपनी पतली कमर को हाईलाइट करने के लिए आप साड़ी के साथ बेल्ट पहनें.
ऐसे पहनें बेल्ट साड़ी
* बेल्ट साड़ी पहनने के लिए पल्लू के छोटे प्लीट्स बनाएं, ताकि आपकी पतली कमर हाईलाइट हो सके.
* बेल्ट पहनते समय इस बात का ध्यान रखें कि साड़ी के साथ स्किनी (पतली) बेल्ट अच्छी लगती है इसलिए साड़ी के साथ हमेशा स्किनी बेल्ट ही पहनें.
* साड़ी के साथ बेल्ट पहनने का एक फ़ायदा ये भी है कि इससे आपकी साड़ी परफेक्ट सेट हो जाती है और आपको साड़ी संभालने की ज़रूरत नहीं पड़ती.
* आजकल कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी बेल्ट स्टाइल साड़ी पहनती हैं.
* बेल्ट साड़ी को फेस्टिव लुक देने के लिए आप बेल्ट की जगह करधनी भी पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें: अनारकली ड्रेस ख़रीद रही हैं तो एक्सपर्ट्स के 10 फैशन टिप्स करेंगे आपकी मदद (10 Expert Anarkali Dress Shopping Tips For Every Woman)
7) सीखें कॉन्सेप्ट साड़ी/ प्री-स्टिच्ड साड़ी ड्रेपिंग
कॉन्सेप्ट साड़ी यानी प्री-स्टिच्ड साड़ी इस साल भी फैशन में है. प्री-स्टिच्ड साड़ी को पहनना और संभालना दोनों आसान होता है, इसलिए टीनएजर्स ज़्यादातर प्री-स्टिच्ड साड़ी पहनना पसंद करती हैं.
ऐसे पहनें कॉन्सेप्ट साड़ी/ प्री-स्टिच्ड साड़ी
प्री-स्टिच्ड साड़ी में साड़ी गाउन, धोती साड़ी, केप साड़ी, वन शोल्डर, ऑफ शोल्डर जैसे कई ऑप्शन होते हैं, आप इनमें से कोई भी ऑप्शन सिलेक्ट कर सकती हैं. कॉन्सेप्ट साड़ी पहनकर आप मिनटों में स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं.
Photo Courtesy: Triveni Sarees

इस फेस्टिव सीज़न में लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट (Long Traditional Jacket) पहनकर आप सबसे अलग और स्पेशल नज़र आ सकती हैं. लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट सेलिब्रिटीज़ को भी बहुत पसंद है इसीलिए बॉलीवुड एक्ट्रेस भी ख़ास मौके पर लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट पहनना पसंद करती हैं. आप भी इस फेस्टिव सीज़न में लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट ज़रूर पहनें.
इस फेस्टिव सीज़न में लहंगा-चोली के साथ पहनें लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट
* लहंगे के साथ क्रॉप टॉप पहनकर ऊपर से लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट पहनकर आप अपना अलग स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं. ये आउटफिट बहुत कंफर्टेबल हैं, क्योंकि इसके साथ आपको दुपट्टा पहनने की भी ज़रूरत नहीं है.
* फेस्टिव लुक के लिए ब्रोकेड, सिल्क आदि फैब्रिक से बने लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट पहनें.
* आजकल दुल्हन भी संगीत, रिसेप्शन आदि फंक्शन में साड़ी, शरारा, लहंगा-चोली के साथ लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट पहनने लगी हैं.
यह भी पढ़ें: सीखें साड़ी पहनने के 10 नए तरीके (10 Easy And Innovative Saree Draping Styles)
वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ ऐसे पहनें लॉन्ग जैकेट
* यदि आप किसी पार्टी में स्लिम फिट शॉर्ट ड्रेस पहनना चाहती हैं, लेकिन हिचकिचा भी रही हैं, तो लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट आपके बहुत काम आ सकता है. शॉर्ट ड्रेस के ऊपर जैकेट पहनकर आप स्मार्ट और स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं.
* हॉट पैंट, शॉर्ट स्कर्ट आदि के साथ भी आप लॉन्ग जैकेट पहन सकती हैं.
* भारतीय महिलाएं शादी के बाद अक्सर मोटी हो ही जाती हैं. ऐसे में बीच वेयर पहनने में यदि आपको हिचकिचाहट महसूस हो रही है, तो उसके ऊपर जॉर्जेट या शिफॉन का स्मार्ट लॉन्ग जैकेट पहनकर आप अपनी हिचक दूर कर सकती हैं.
* गाउन, मैक्सी ड्रेस, अनारकली आदि के साथ भी आप लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें: 10 टाइप की ब्रा हर महिला के वॉर्डरोब में होनी चाहिए (10 Types Of Bra Every Woman Must Own)
सीखें जैकेट पहनने के स्मार्ट टिप्स
* लॉन्ग जैकेट को आप लेयरिंग के भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जैसे शॉर्ट ड्रेस, क्रॉप टॉप, हॉट पैंट, मैक्सी ड्रेस आदि के साथ लेयरिंग के लिए आप लॉन्ग जैकेट का इस्तेमाल कर सकती हैं.
* कैजुअल आउटफिट को फॉर्मल लुक देने के लिए भी आप लॉन्ग जैकेट का इस्तेमाल कर सकती हैं, जैसे जीन्स-टीशर्ट या जीन्स-शर्ट के साथ लॉन्ग जैकेट पहनकर आप अपने आउटफिट को सेमी फॉर्मल लुक दे सकती हैं.
* स्ट्रेड कुर्ती के साथ चुगा स्टाइल जैकेट पहनें.
* हाई वेस्ट ट्राउज़र के साथ क्रॉप जैकेट ट्राई करें.
* ट्रेडीशनल सिल्क या कांजीवरम साड़ी के साथ नेहरू जैकेट पहनें.
यह भी पढ़ें: प्लस साइज़ महिलाएं लहंगा ख़रीदते समय न करें ये 10 ग़लतियां (10 Best Lehenga Shopping Tips For Plus Size Women)
* चोली के साथ बोलेरो या चुगा जैकेट भी ट्राई कर सकती हैं.
* लहंगा-चोली के साथ फ्लोर लेंथ जैकेट पहनें.

फ्रिल्स और रफल्स हर आउटफिट की खूबसूरती बढ़ा देते हैं. साड़ी, सलवार-कमीज, लहंगा-चोली, ड्रेस, गाउन, स्कर्ट, टॉप, शर्ट जैकेट जैसे सभी आउटफिट्स में इन दिनों फ्रिल्स देखने को मिल रहे हैं. लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2019 (Lakme Fashion Week Winter Festive 2019) में भी इस बार फ्रिल्स/रफल्स बहुत देखने को मिले. त्योहारों के इस मौसम में आप भी फ्रिल्स का फैशन ज़रूर ट्राई करें.
लहंगा-चोली में फ्रिल्स
इन दिनों लहंगा-चोली में भी फ्रिल्स देखने को मिल रहे हैं. लहंगे का घेरा हो या चोली की स्लीव, दोनों में फ्रिल्स देखने को मिल रहे हैं. लैक्मे फैशन वीक में डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) की शो स्टॉपर कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने जो लहंगा-चोली पहनी थी, उसकी चोली में लगे फ्रिल्स ने उस लहंगा-चोली की ख़ूबसूरती और बढ़ा दी.
दुपट्टे में फ्रिल
दुपट्टे में फ्रिल लगाकर भी आप सलवार-कमीज़ की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं. डिज़ाइनर कावेरी की शो स्टॉपर शबाना आज़मी की ड्रेस की खूबसूरती फ्रिल्स के कारण और भी बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें: फेस्टिवल फैशन: क्या पहनें इस फेस्टिव सीज़न में (Festival Fashion: What To Wear To A Festival)
साड़ी में फ्रिल
साड़ी में फ्रिल आजकल बहुत देखने को मिल रहा है. आप भी अलग अंदाज़ में साड़ी पहनना चाहती हैं, तो फ्रिल वाली साड़ी पहनें. एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी ने लैक्मे फैशन वीक में फ्रिल वाली साड़ी पहनी और उनका ये खूबसूरत अंदाज़ सबको पसंद आया.
ड्रेस में फ्रिल
वेस्टर्न आउटफिट्स में भी फ्रिल बहुत अच्छे लगते हैं. ड्रेस, गाउन, स्कर्ट, टॉप, शर्ट जैकेट जैसे सभी आउटफिट्स में इन दिनों फ्रिल्स देखने को मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: फेस्टिवल साड़ी 2019: फेस्टिव सीज़न में पहनें ये 10 साड़ियां (Festival Saree 2019: Top 10 Saree For The Festive Season)
लैक्मे फैशन वीक में दिखे फ्रिल्स/रफल्स वाले ये खूबसूरत आउटफिट्स, आप भी फ्रिल्स का फैशन ट्राई कर सकती हैं.

फेस्टिवल सीज़न में क्या पहनें, इसकी उत्सुकता हर महिला के मन में होती है. आपने भी इस फेस्टिवल सीज़न की तैयारियां शुरू कर दी होंगी. यदि आपके मन में ये दुविधा है कि आप इस फेस्टिव सीज़न में क्या पहनें, तो चलिए हम आपको बताने हैं फेस्टिवल फैशन (Festival Fashion) के स्टाइलिश टिप्स (Stylish Tips).
फेस्टिवल सीज़न में पहनें साड़ी
* फेस्टिवल में यदि आप साड़ी पहनना पसंद करती हैं, तो शिफॉन, जॉर्जेट, क्रेप फैब्रिक वाली लाइट वेट साड़ी ख़रीदें. ये साड़ियां हल्की होती हैं इसलिए इन्हें पहनकर आप स्लिम नज़र आएंगी.
* यदि आप स्लिम लुक चाहती हैं, तो फेस्टिवल सीज़न में बहुत ज़्यादा या बड़े प्रिंट वाली साड़ी न पहनें. प्रिंट्स पहनना ही चाहती हैं, तो छोटे प्रिंट वाली साड़ी पहनें. इसे पहनकर आप स्लिम और यंग नज़र आएंगी.
* फेस्टिवल सीज़न में बनारसी, कांजीवरम, बांधनी जैसी ट्रेडिशनल साड़ी पहनना भी बेस्ट ऑप्शन है. आजकल ट्रेडिशनल साड़ियां फिर से फैशन में हैं इसलिए यदि कुछ सूझ नहीं रहा है, तो बेझिझक ट्रेडिशनल साड़ी पहनें.
यह भी पढ़ें: सीखें बनारसी साड़ी पहनने के स्टाइलिश तरीके (How To Wear Banarasi Saree?)
फेस्टिवल सीज़न में पहनें अनारकली ड्रेस
* फेस्टिवल सीज़न में आप यदि अनारकली ड्रेस पहन रही हैं, तो ब्राइट या पेस्टल कलर की फ्लोर लेंथ अनारकली ड्रेस पहनें. ये कंफर्टेबल भी होती है और स्टाइलिश भी नज़र आती है.
* फेस्टिवल सीज़न में आप अनारकली गाउन या अनारकली ड्रेस के साथ लॉन्ग जैकेट भी पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें: अनारकली ड्रेस ख़रीद रही हैं तो एक्सपर्ट्स के 10 फैशन टिप्स करेंगे आपकी मदद (10 Expert Anarkali Dress Shopping Tips For Every Woman)
फेस्टिवल सीज़न में पहनें फ्यूज़न वेयर्स
* फेस्टिवल सीज़न में यदि ट्रेडिशनल ड्रेस नहीं पहनना चाहतीं, तो आप फ्यूज़न वेयर ट्राई कर सकती हैं. जीन्स-टीशर्ट के साथ लॉन्ग एम्ब्रॉयडर्ड जैकेट, शॉर्ट टॉप के साथ धोती पैंट, लॉन्ग कुर्ता के साथ पलाज़ो, कॉर्सेट के साथ लॉन्ग स्कर्ट… ऐसे फ्यूज़न वेयर्स टीनएजर्स को बहुत पसंद आते हैं, और ये उन पर अच्छे भी लगते हैं.
* फेस्टिवल सीज़न के लिए फ्यूज़न वेयर ख़रीदते समय ब्राइट कलर चुनें, ये आप पर ज़्यादा अच्छे लगेंगे.
* फ्यूज़न वेयर के साथ आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह की ज्वेलरी पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें: 10 टाइप की ब्रा हर महिला के वॉर्डरोब में होनी चाहिए (10 Types Of Bra Every Woman Must Own)