- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Fighter
Home » Fighter

बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर रितिक रोशन (Hrithik Roshan) भले ही गिनी-चुनी फिल्में करते हैं, लेकिन उनके चाहने वालों की संख्या किसी दूसरे सूपरस्टार से कम नहीं है. हर कोई उनके फीजिक, डांस और एक्टिंग टैलेंट के दीवाने हैं. ऐसे ही नहीं रितिक को ग्रीक गॉड भी कहा जाता है. जब कभी भी एक्टर की कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर आती है, देखते ही देखते वायरल हो जाया करती हैं. फिलहाल उनकी एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है.
आजकल रितिक अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर पूरी तरह से बिजी हैं. इस फिल्म के लिए वो कितनी मेहनत कर रहे हैं, उनकी तस्वीरें साफ तौर पर बयां करती हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी शानदार बॉडी देख हर कोई हैरान है. इस तस्वीर को देख लोग इसपर से अपनी नज़रें नहीं हटा पा रहे हैं.
भारत देश की पहली एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ में रितिक का एक्शन अलग ही लेवल का होने वाला है. ऐसे में उन्हें इसके लिए काफी ज्यादा कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ये तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनका बॉडी कमाल का लग रहा है. रितिक इस तस्वीर में अपनी बाइसेप्स दिखा रहे हैं, जो हर किसी के लिए हैरान कर देने वाला है. उन्होंने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा है, “बोलो बॉलीवुड बाइसेप्स की जय.”
जब से एक्टर ने अपनी इस तस्वीर को पोस्ट किया है, लाइक्स की भरमार लग गई है. उनके इस वायरल तस्वीर पर आम तो आम बॉलीवुड से सेलेब्स भी कमेंट के जरिये अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इससे पहले रितिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में कुछ फोटोज शेयर की और लिखा, “रेडी फॉर एक्शन” और “हां, आगे बढ़ो और मुझे पंच मारो.” देखें एक्टर की वो तस्वीर-
बता दें कि आखिरी बार रितिक रोशन (Hrithik Roshan) फिल्म ‘वॉर’ में दिखाई दिए थे. उस फिल्म में उनके साथ एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी लीड रोल में नज़र आए थे. अब रितिक जल्द ही फिल्म ‘फाइटर’ में नज़र आने वाले हैं, जो कि एक एरियर वॉर एक्शन फिल्म होगी. इस फिल्म में पहली बार रितिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एक साथ नज़र आने वाले हैं, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है.

लंबे टाइम से हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को एक साथ देखने का फैंस को इंतजार था. लेकिन अब बहुत जल्द ये इंतजार खत्म होनेवाला है. क्योंकि बॉलीवुड के ये दोनों दिग्गज कलाकार फिल्म ‘फाइटर’ में जल्द नज़र आने वाले हैं.
दरअसल लंबे टाइम से चल रहे सस्पेंस को रिवील करते हुए निर्माताओं ने ऐलान कर दिया कि ये अपकमिंग फिल्म भारत की पहली ‘एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी’ होने जा रही है. ऐसे में अब फैंस ऋतिक और दीपिका की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी सिद्धार्थ आनंद की है. ये भी पढें : हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं आलिया भट्ट? टैलेंट कंपनी WME के साथ मिलाया हाथ (Aalia Bhatt Going To Debut In Hollywood? Join Hands With Talent Company WME)
ट्रेड एनालिस्ट और भारतीय फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिये इस अपडेट को शेयर किया है. उन्होंने ये जानकारी दी कि देशभक्ति, बलिदान और सशस्त्र बलों की वीरता को सलाम करने वाली फिल्म ‘फाइटर’ देश की पहली ‘एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी’ होने वाली है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा – “बड़ी खबर, ऋतिक – दीपिका, सिद्धार्थ आनंद की अगली ‘फाइटर’ में साथ दिखेंगे. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी फाइटर में एक्ट करेंगे. यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है. इस फिल्म को प्रोड्यूस वायाकॉम 18 स्टूडियो, ममता आनंद, रेमन चिब्ब और अंकू पांडे ने किया है. ‘फाइटर’ हमारे सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति को सलाम करेगी. फिल्म कई जगह पर शूट की जाएगी और यह 2022 में रिलीज होगी.
BIGGG NEWS… HRITHIK – DEEPIKA IN SIDDHARTH ANAND'S NEXT 'FIGHTER'… #HrithikRoshan and #DeepikaPadukone will star in #India’s first aerial action franchise #Fighter… Directed by #SiddharthAnand… Produced by #Viacom18Studios, Mamta Anand, Ramon Chibb and Anku Pande. pic.twitter.com/YsffYzGxG0
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 8, 2021
HRITHIK – DEEPIKA – SIDDHARTH ANAND FILM…
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 8, 2021
⭐ #Fighter salutes the valour, sacrifice, patriotism of our armed forces
⭐ Designed for a global audience
⭐ Will be shot at locations across the world
⭐ 2022 release#HrithikRoshan #DeepikaPadukone #SiddharthAnand #Viacom18Studios
जानकारी हो कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के 47वें बर्थडे पर फिल्म ‘फाइटर’ की घोषणा की गई थी. इससे पहले फिल्म का पहला टीजर भी ऋतिक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. ये भी पढ़ें : सुपर हिट फिल्मों से डेब्यू करने वाली इन 6 एक्ट्रेस को नहीं मिलता अब किसी भी फिल्म का ऑफर (These 6 Actress Who Made Their Debut With Super Hit Films Do Not Get Any Film Offer Now)
फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) एयर फोर्स ऑफिसर का रोल प्ले करते नज़र आएंगे. वो इसमें हाइ वोल्टेज एक्शन के साथ एरियल स्टंट के जरिये अपने फिल्मी करियर को उंची उड़ान देंगे. वहीं बात करें दीपिका के रोल की तो उनके बारे में कुछ जानकारी हासिल नहीं हो पाई है.
क्या होती है एरियल एक्शन फिल्म
गौरतलब है कि इस तरह के टेक्नीक का प्रयोग भारत में पहले कभी नहीं किया गया है. एरियल एक्शन फिल्म के जरिये काफी युनीक सा सिनेमैटिक अनुभव मिलता है. वाइकॉम 18 के सीओओ अजीत आंध्रे का कहना है कि “एरियल एक्शन फिल्म एक अलग अनुभव प्रदान करती है. ऐसा भारत में पहले कभी नहीं हुआ. मैं खुद एक्शन का बहुत बड़ा फैन हूं और कई सालों से ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश में था, जो भारत पर आधारित हो और उसमें जमकर एक्शन हो. फाइटर मेरे सभी सवालों का जवाब है. सिद्धार्थ को इस विद्या की समझ है और वो अपनी फिल्मों में कुछ नयापन लेकर आते हैं. मैं उनके साथ ये फ्रेंचाइजी बनाकर खुश हूं.”
After a decade of entertaining you with hits that are close to your heart, we are all set to up the ante of your cinematic experience! Get ready to witness India’s first aerial action franchise #Fighter with @iHrithik and @deepikapadukone pic.twitter.com/r1eP89IkI8
— Viacom18 Studios (@Viacom18Studios) July 8, 2021
जहां तक फिल्म के बजट की बात है, तो इसका बजट लगभग 250 करोड़ माना जा रहा है. इसे हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा में भी रिलीज करने की प्लानिंग चल रही है.