रणवीर सिंह: बर्थडे पर दिया फैंस को स्पेशल गिफ्ट
बॉलीवुड के बिंदास बाबा अका रणवीर सिंह का आज जन्मदिन है. अपने इस ख़ास दिन को और ख़ास बनाते हुए उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 83 का पहला लुक शेयर किया. रणवीर इन दिनों फिल्म ८३ की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन इस बिज़ी शेड्यूल में भी उन्होंने अपने फैंस को दिया ये ख़ास तोहफ़ा.
आपको बता दें कि इस फोटो में रणवीर बिल्कुल कपिल देव जैसे लग रहे हैं. फैंस ने उनके इस लुक को काफ़ी सराहा.
अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- मेरे स्पेशल डे पर पेश है हरियाणा के हरिकेन कपिल देव. आपको बता दें कि फिल्म 83 साल 1983 में हुए वर्ल्ड कप पर आधारित है. इसमें रणवीर, कपिल देव का रोल निभा रहे हैं.
आपको बता दें कि २५ जून को जब वर्ल्ड कप की जीत को पूरे ३६ साल हुए थे, तब रणवीर ने ये के साथ शेयर किया था. इसमें आप देख सकते हैं कि वर्ल्ड विनिंग मोमेंट को कैद किया गया है और साथ ही रणवीर ने अपनी प्रैक्टिस की भी कुश क्लिपिंग्स फैंस से शेयर की.
हर भारतीय की तरह वो भी क्रिकेट के कितने क्रेज़ी फैन हैं, इसका नज़ारा हम सभी को हाल ही में लंदन में देखने को मिला था. आप भी देखें मशहूर भारतीय क्रिकेटर्स के साथ उनकी कुछ अनोखी तस्वीरें.
– अनीता सिंह