- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Film Industries
Home » Film Industries

राजीव खंडेलवाल: टीवी का यह चॉकलेटी रोमांटिक बॉय बॉलीवुड में वह कामयाबी हासिल नहीं कर पाया. बॉलीवुड के लिए इन्होंने टेलीविज़न के अच्छे ख़ासे करियर को दाव पर लगा डाला, लेकिन इनके हाथ कुछ न लगा. हालांकि आमिर और टेबल नंबर 21 को सराहना ज़रूर मिली, लेकिन वो मेन कमर्शियल सिनलेमा में अपनी जगह नहीं बना पाए और सम्राट एंड कंपनी जैसी मूवीज़ करते पाए गए, जिसे काफ़ी आलोचना झेलनी पड़ी. टीवी छोड़ वो न इधर के रहे न उधर के… हालांकि उन्होंने कुछ शोज़ ज़रूर होस्ट किए और वेबसीरीज़ में भी काम किया, लेकिन लोगों के बीच वो पहली सी पॉप्युलैरिटी हासिल फिर नहीं कर पाए.
करन सिंह ग्रोवर: इनकी सबसे बड़ी कामयाबी बॉलीवुड में स़िर्फ यही है कि इन्होंने बिपाशा से शादी की. कसौटी ज़िंदगी और कुबूल है जैसे हिट शो ने करन को टेलीविज़न का सुपर हिट हैंडसम हंक बना दिया था, यही वजह थी कि वो लड़कियों में इतने पॉप्युलर हुए कि बस शादियां ही करते चले गए. फिर वो बॉलीवुड की रेस में शामिल हो गए, बिपाशा के साथ अलोन में काम करते करते उनके प्यार में ऐसे पड़े कि जेनिफर से अपनी शादी तोड़कर बिपाशा से शादी रचा ली और अब वो बस उनके साथ रोमांस करते रहते हैं.
मनीष पॉल: देश के मोस्ट टैलेंटेड टीवी होस्ट मनीष को भला क्या ज़रूरत थी अपना अच्छा खासा चल रहा काम छोड़कर बॉलीवुड में जाने की. मिकी वायरस और तीस मारखां जैसी सुपर फ्लॉप फिल्में करने के बाद मनीष को टीवी पर ही लौटना पड़ा, लेकिन इस बीच उनके करियर पर काफ़ी असर पड़ा.
जय भानुशाली: ये भी चॉकलेटी बॉय थे. इनकी फैन फॉलोइंग काफ़ी अच्छी थी. ये होस्ट भी अच्छे थे, लेकिन बॉलीवुड जाने का चस्का इन्हें भी लगा और इनके हाथ क्या लगा? हेट स्टोरी 2 में पब्लिक ने इन्हें लव नहीं दिया और ये सुपर फ्लॉप ही साबित हुए.
अमर उपाध्याय: क्योंकि सास भी कभी बहू थी कि मिहिर, जिन्होंने इस एक शो से ही लोगों में उनके प्रति ऐसी दीवानगी जगा डाली थी जो पहले कभी न देखी, न सुनी… मिहिर का कैरेक्टर इतना पॉप्यूलर हुआ कि उनके डेथ सीन पर करोड़ों दिल सच में रो पड़े थे और उन्हें शो में वापस ज़िंदा दिखाना पड़ा. लेकिन अमर को यह कामयाबी रास नहीं आई और उन्हें लगा कि ये कामयाबी उन्हें बॉलीवुड के स्टारडम तक ले जाएगी, लेकिन वो इस भीड़ में गुम हो गए. बिग बॉस में भी आए, लेकिन तब तक लोग मिहिर को भूल चुके थे. कॉम्पटीशन के ऐसे दौर में आप ज़रा सा इधर उधर हुए नहीं कि लोग अपना नया स्टार ख़ुद ढूंढ लेते हैं.
करण कुंद्रा: कितनी मोहब्बत का लवर बॉय हॉरर स्टोरी का फ्लॉप हीरो साबित हुआ. दरअसल ये स्टार्स यह समझ नहीं पाते कि टीवी और बॉलीवुड के दर्शक बहुत अलग होते हैं और उनका टेस्ट भी अलग होता है. तो क्यों अपने अच्छे खासे चल रहे करियर को ये दाव पर लगाते हैं ये ही जानें. हालांकि करण ने टीवी पर फिर वापसी की और लोग उन्हें पसंद भी काफ़ी करते हैं.
एजाज़ खान: कहीं तो होगा से जो कामयाबी एजाज़ ने देखी वो शायद ही किसी ने देखी हो, वो टीवी के लेडी किलर थे. लेकिन कुछ बॉलीवुड का चक्कर और कुछ पर्सनल लाइफ में गलत निर्णय इन्हें डिप्रेशन की ओर ले गए. अब बिग बॉस 14 में ये फिर नज़र आ रहे हैं और लोग इनमें पुराने एजाज़ को ढूंढ रहे हैं और उसे ही वो देखना चाहते हैं.
प्राची देसाई: मात्र एक हिट शो कसम से ने प्राची को घर घर में फेमस कर दिया था और इसी शो ने इनकी बॉलीवुड की राह भी आसान बनाई. रॉक ऑन, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई और बोल बच्चन जैसी फिल्मों में उनके काम को तो तारीफ़ मिली, लेकिन फिर भी इन्हें न तो इतना काम मिला और न ही पॉप्युलैरिटी. लोग यही सोचते हैं कि अगर वो टीवी पर ही काम करती रहतीं, तो उन्हें वो सब कुछ मिलता जो बॉलीवुड उन्हें नहीं दे पाया.
श्रुति सेठ: शरारत की यह शरारती क्यूट लड़की टीवी के क्यूटेस्ट एक्ट्रेस में से एक थी. काफ़ी पॉप्युलर भी थीं, लेकिन बॉलीवुड जाने का लालच ये भी न रोक पाईं और मात्र कुछ साइड रोल्स करके साइड लाइन भी हो गईं.
आमना शरीफ: इनकी ख़ूबसूरती का कायल कौन नहीं भला. कहीं तो होगा में इन्हें राजीव खंडेलवाल के साथ लोगों का बहुत प्यार मिला, लेकिन इन्होंने फिल्मों में काम करने का मन बनाया, क्योंकि इन्हें लीड रोल के ऑफर्स भी आ रहे थे. पर इनकी फिल्में- आलू चाट और एक विलेन ने इन्हें सुपर फ्लॉप का टैग ही दिया.
सारा खान: सारा ने सपना बाबुल का बिदाई शो से अपना नाम घर घर तक पहुंचा दिया था. उन्हें काफ़ी पसंद किया गया था इस शो में और वो टीवी का जानामाना नाम बन गई थीं, लेकिन फिर वो भी चल पड़ी बॉलीवुड की ओर जहां उन्हें न तो ज़्यादा काम मिला और न नाम. सारा बिग बॉस में भी आ चुकी हैं और यहां घर के अंदर ही निकाल करके वो काफ़ी सुर्खियां भी बटोर चुकी हैं, लेकिन जितना आगे वो जा सकती थीं, वो नहीं जा पाई.
यह भी पढ़ें: अदा की अनोखी अदा: पर्पल, ग्रीन या फिर वाइट… हर रंग को ख़ूबसूरती से अपने बालों का रंग बनाया है अदा शर्मा ने! (Purple, Green Or White: Adah Sharma’s Bold Experimental Hair Colour Looks)

सलमान खान भले ही दबंग हों लेकिन एक्टिंग के मामले में इनका हाथ तंग ही है. इंडस्ट्री में इतने साल काम करने के बाद अब भले ही कुछ रोल्स में वो फिट बैठते हैं लेकिन जब भी वो इमोशनल सीन करते हैं लोगों की हंसी छूट जाती है. हालाँकि फ़िल्म तेरे नाम में इन्हें ज़रूर पहली और शायद आख़िरी बार सच में एक्टिंग करते देखा गया था.
जॉन अब्राहम की बॉडी जितनी दमदार और हॉट है एक्टिंग उतनी ही ठंडी है. इनके चेहरे पर लोग एक्सप्रेशन देखने को तरस जाते हैं, लेकिन ये हैं कि हर सिचुएशन में एक ही तरह के एक्सप्रेशन देते देते थकते ही नहीं.
तुषार कपूर को देख के तो लोग यही सोचते हैं कि आख़िर क्या सोच के इन्होंने इस फ़ील्ड को चुना. बस स्टार किड हैं इसलिए सोचा बन जाएँगे हीरो. इनकी डायलॉग डिलीवरी तो इतनी कमाल की है कि फ़िल्म गोल माल में भी इनको गूंगे का रोल दिया गया और उसी में लोगों को ये पसंद भी आए.
अर्जुन कपूर को तो उनकी एक्टिंग के लिए इतने निगेटिव कमेंट्स मिलते हैं कि खुद अर्जुन भी अपने आप पर हंसते हंसते उन्हें लेते हैं. अर्जुन की समास्या भी उनके एक्सप्रेशन की ही है जो आते ही नहीं चेहरे पर. दमदार शरीर है पर एक्टिंग उतनी ही बेदम है.
टाइगर श्रॉफ के लिए कहा जाता है कि वो बहुत कुछ कर सकते हैं सिवाय एक्टिंग के. फ़्लैट एक्सप्रेशन देने में वो भी माहिर हैं. बॉडी शानदार है, डांसिंग कमाल है, स्टंट्स अच्छे करते हैं लेकिन जो नहीं कर सकते वो है एक्टिंग. लोग कहते हैं कि इनको एक्टिंग छोड़ कोरियोग्राफ़र बन जाना चाहिए, शायद वहां ये ज़्यादा फिट बैठें, लेकिन स्टार किड्स तो यही सोचते हैं कि एक्टिंग इनको विरासत में मिली होती है.
उदय चोपड़ा ने आख़िर क्या सोचा कि वो बड़े फ़िल्मी ख़ानदान से हैं तो लोगों की भावनाओं से खेल सकते हैं? क्यों हीरो बनने तक का ख़याल आया उनके मन में. एक्टिंग के नाम पर ज़ीरो और बनने चले हीरो.
हरमन बावेजा पर भी उदय चोपड़ा वाली बात लागू होती है. उन्हें लगा कि चेहरा रितिक रोशन से मिलता है तो हीरो बन सकते हैं, लेकिन एक्टिंग नाम की भी कोई चीज़ होती है या नहीं. खैर हरमन खुद ही समझ गए होंगे जब दर्शकों ने उन्हें नकार दिया.
हिमेश रेशमिया ने अच्छा ख़ासा सिंगिंग और म्यूज़िक कंपोज़र का करियर छोड़ के हीरो बनने की ठानी, उन्हें लगा वो फेमस हैं तो लोग उनको हीरो के रूप में भी हज़म कर लेंगे, लेकिन एक्टिंग तो सीख लेते पहले.
जैकी भगनानी को भी लगा कि पिता बड़े प्रोड्यूसर हैं तो क्यों ना मैं भी हीरो बन जाऊं लेकिन अपनी पहली फिल्म फ़ालतू की सफलता के बाद भी वो टिक नहीं पाए क्योंकि हमेशा एक सा एक्सप्रेशन भला दर्शक कितना और कब तक बर्दाश्त करते. अब वो खुद भी फ़िल्म मेकिंग में आ गए, शायद यहां उनकी दाल गले.
इनमें से कुछ हीरोज़ तो ऐसे भी हैं जिन्होंने बक़ायदा मशहूर एक्टिंग स्कूल्स से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है. सोचिए ट्रेनिंग लेने पर ये हाल है तो बिना ट्रेनिंग के ये क्या गुल खिलाते.
यह भी पढ़ें: हिना ख़ान की इस सादगी पर हुए लोग फ़िदा… देखें नई तस्वीरें! (Hina Khan Looks Drop Dead Gorgeous In New Pictures)

मां दुनिया, दुआ और जन्नत है.. मां के आंचल में सारे जहां की ख़ुशियां है…
आज मदर्स डे पर हर किसी ने अपनी मां को अलग-अलग ढंग से याद किया. चाहे फिल्म स्टार हो, क्रिकेटर्स हो या फिर कोई भी अन्य शख्सियत.. सब ने अपनी मां से जुड़ी बातों को तस्वीरों के साथ साझा किया. किसी ने शेरो-शायरी के साथ, किसी ने बचपन की यादों को ताज़ा करते हुए, तो किसी ने मां की पहली सीख को याद करते हुए मातृत्व दिवस को सार्थक किया. हर किसी ने अपनी मां के साथ की अपनी प्यारी-सी तस्वीर शेयर की. किसी ने वीडियो भी शेयर किया. सिलेब्रिटी के फैन्स ने भी उनके फेवरेट स्टार्स की मदर के साथ के ख़ूबसूरत पल को दिखलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
मां- इससे छोटा कोई शब्द हो तो बताओ.. और मां से बड़ा कोई हो तो बताओ.. हर दिन मां का दिन… दुलारी रॉक्स!
अनुपम खेर ने अपनी मां दुलारी के लिए कही इन दो पंक्तियों में मां को बेहतरीन तरीक़े से परिभाषित कर दिया है.
सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी आई यानी मां के बारे में मर्मस्पर्शी और दिल को छू लेनेवाली बातें की और अपने बचपन की तस्वीर साझा की. साथ ही एक बढ़िया-सा वीडियो भी शेयर करते हुए सभी मांओं को सलाम किया.
क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी मां के साथ की बेहद प्यारी-सी तस्वीर शेयर की. यह उनकी शादी के समय की शायद हल्दी की रस्म की तस्वीरें हैं. अनुष्का शर्मा ने भी अपनी मां की कलर और ब्लैक एंड वाइट दो तरह की तस्वीरें शेयर की है, जो बेहद प्यारी और यादगार फोटो है.
अक्षय कुमार अपनी मां को बेहद प्यार करते हैं. वे अक्सर इससे जुड़े ख़ूबसूरत लम्हे भी शेयर करते हैं. एक बार उन्होंने दिल को छू लेनेवाली बात कही थी कि जब हम बड़े हो रहे हैं, तो उसी के साथ हमारे माता-पिता भी बूढ़े हो रहे हैं, तो हमारा फर्ज बनता है कि हम उनका ख़्याल रखें, उन्हें मान-सम्मान दें, उन्हें प्यार करें और विशेषकर उन्हें समय दें. अक्षय अक्सर शूटिंग से समय निकालकर मां के साथ समय बिताते हैं.
ईशा देओल ने भी अपने दोनों बेटियों के अलावा अपनी मां हेमा मालिनी के साथ की प्यारी-सी फोटो कोलाज बनाकर शेयर की. वही हेमाजी ने अपनी मां जया चक्रवर्ती और बेटी के साथ की फोटो शेयर की.
जहां गुरमीत चौधरी और जय भानुशाली ने बहुत ही बढ़िया प्यारी वीडियो अपने मां के साथ की शेयर की, वहीं कुणाल खेमू ने तो मां की डंडे से मारने की अभी की फोटो को भी शेयर किया. शिल्पा शेट्टी ने भी अपने दोनों बच्चों के अलावा अपनी मां-सास के साथ की फोटो साझा की.
क्रिकेटर शिखर धवन ने अपने बीवी-बच्चों के साथ केक पर हैप्पी मदर्स डे लिखी फोटो, साथ में मोबाइल पर अपनी मां की वीडियो कॉल की फोटो सोशल मीडिया पर डाली है, जो उनके मां के साथ रिश्तों की ख़ूबसूरती को जाहिर करता है. मिताली राज, दीप्ति शर्मा, मीरा राजपूत, गौरी ख़ान, and ईशान खट्टर, माधुरी दीक्षित, करण वाही, श्वेता तिवारी, मलाइका अरोड़ा तमाम लोगों ने ख़ूबसूरत, आकर्षक प्यारभरी फोटोग्राफ डाली. टाइगर श्रॉफ, राजकुमार राव, डायना पेंटी, कैटरीना कैफ आदि ने अपने बचपन की मां के साथ की मासूम सुंदर-सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.
सिंगर अदनान सामी ने अपनी मां को लेकर बहुत ही भावुक कर देनेवाली मर्मस्पर्शी बातें पत्रों के माध्यम से कहीं. जिसमें उन्होंने अपनी अम्मी की सहनशीलता प्यार को भावनाओं से भरे शब्दों में पिरोया है, जो तारीफ-ए-काबिल है. अंगद बेदी ने भी अपनी मां के साथ के ख़ूबसूरत लम्हों को दिखाया और साथ ही ख़ुद को बदमाश बेटा भी कहा.
और भी बहुत सारे ऐसे कलाकार भी थे, जिन्होंने अपने साथ के अन्य संबंधों को, जैसे- मां, भाभी, बहन, नाती, पोती आदि रिश्तों के साथ जुड़े मां के प्यार को दर्शाया. आज के दिन सितारों की बचपन, लड़कपन, शरारत, मस्ती सब कुछ उनकी मांओं के साथ की देखने को मिली.
आइए, टीवी स्टार्स, खिलाड़ियों, फिल्मी हस्तियों इन सभी की मां से जुड़ी भावनाओं और प्यार को तस्वीरों के ज़रिए देखते हैं.
View this post on InstagramA post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar) on
View this post on InstagramMeri Maa ki Maa 💁🏻♀️🤰🤱🏻🙇🏻♀️ Thank you for creating Mommy 💝🙏🏻👩👧👧🐣🐥🐤 #HappyMothersDay
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
View this post on InstagramA post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao) on
View this post on InstagramA post shared by Adnan Sami (@adnansamiworld) on
View this post on InstagramA post shared by Esha Deol (@imeshadeol) on
View this post on InstagramA post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on
View this post on InstagramHappy Mother’s Day ❤️🤗🙏 #happymothersday
A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary) on

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता बहुमुखी प्रतिभा के धनी कादर ख़ान (Kadar Khan) हमारे बीच नहीं रहे. वे एक नेकदिल इंसान के साथ-साथ एक सच्चे हमदर्द व दोस्त थे. अपने हो या पराए सभी के साथ उनका अपनापन उन्हें बेहद ख़ास बना देता था. हम सभी उन्हें उनकी लाजवाब अभिनय, फिर चाहे वो चरित्र अभिनेता, खलनायक, कॉमेडी ही क्यों न हो के लिए हमेशा याद करते रहेंगे.
अभिनय के साथ-साथ उनकी कथा, पटकथा, संवाद की लेखनी भी दमदार थी. उन्होंने मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा के साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिखी है. इसमें धर्म वीर, अमर अकबर एंथनी, देश प्रेमी, सुहाग, कुली, गंगा जमुना सरस्वती, मुकद्दर का सिकंदर, लावारिस, कुली नंबर वन, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, कर्मा आदि ख़ास हैं. उन्होंने क़रीब ढाई सौ फिल्मों के संवाद लिखे और तीन सौ से भी अधिक फिल्मों में काम किया.
उनकी कॉमेडी तो इतनी उम्दा थी कि जब भी वे पर्दे पर आते थे दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी. यूं तो उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख ख़ान तक सभी कलाकारों के साथ काम किया, पर गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट रही. दोनों के कॉमेडी के पंच और सीन्स आज भी लोगों को ख़ूब हंसाते-गुदगुदाते हैं.
आज कादर ख़ान भले ही हमसे दूर चले गए हों, पर उनके संवाद व सशक्त अभिनय हमारे दिलों में सदा ज़िंदा रहेंगे.
ज़िंदगी के सफ़र पर एक नज़र…
* कादर ख़ान का जन्म काबुल में 22 अक्टूबर 1937 को हुआ था.
* उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत दाग़ फिल्म से की थी.
* फिल्म में अभिनय करने से पहले उन्होंने फिल्म जवानी दीवानी के संवाद लिखे थे.
* मेरी आवाज़ सुनो और अंगार फिल्मों के लिए उन्हें बेस्ट डायलॉग के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
* हिंदी सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें साहित्य शिरोमणि पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
* वे मुंबई के इंजीनियरिंग कॉलेज में लेक्चरर भी रहे थे.
* शक्ति कपूर के साथ उनकी यादगार जोड़ी रही थी. दोनों ने सौ से भी अधिक फिल्मों में साथ काम किया.
* उनकी आख़िरी फिल्म दिमाग़ का दही थी, जो साल 2015 में आई थी.
* अभिनय से रिटायरमेंट लेने के बाद वे मुंबई से कनाडा अपने बेटे सरफराज़ के यहां चले गए.
* 81 वर्षीय कादर ख़ान के अंतिम समय में उनकी पत्नी हिज्रा, उनके बेटे, बहू, नातियां उनके साथ थीं.
* उनके बेटे के अनुसार, कनाडा में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
* फिल्म इंडस्ट्री व अन्य लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, स्मृति ईरानी, असरानी, परेश रावल, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, मधुर भंडराकर के साथ-साथ अन्य लोगों ने अपनी भावनाएं व्यक्त की.
* अमिताभ बच्चन ने भावुक होते हुए कहा कि कादर ख़ान बहुमुखी प्रतिभा के धनी व समर्पित कलाकार थे. उनकी लेखनी भी ग़ज़ब की थी. मेरे अधिकतर सफल फिल्में, जैसे- मुकद्दर का सिकंदर, कुली, हम, शहंशाह, मि. नटरवरलाल, सुहाग, अदालत सहित तक़रीबन 21 फिल्मों में अभिनेता, संवाद, पटकथा लेखक के रूप में उन्होंने काम किया था.
* ज़िंदगी का सफ़र हमें कहां से कहां ले जाता है, कई बार इसे हम भी नहीं समझ पाते. तभी तो कादर ख़ान अफगानिस्तान के काबुल में जन्मे, भारत में मुंबई में अपनी अदाकारी-लेखनी का लोहा मनवाया, अंतिम पड़ाव पर परिवार के साथ कनाडा में बिताए.
मेरी सहेली परिवार की ओर से भानभीनी श्रद्धांजलि!
– ऊषा गुप्ता
यह भी पढ़े: 2018 में ये फिल्में हुईं बुरी तरह फ्लॉप (Check Out The Biggest Flops Of 2018)