- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Film Sanju
Home » Film Sanju

रणबीर कपूर और राजकुमार हिरानी की संजू बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है. जल्दी ही यह फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. इस फिल्म में रणबीर ने कमाल की ऐक्टिंग की है. रणबीर ने जिस तरह संजय दत्त का रोल किया है, वो क़ाबिलेतारीफ़ है और उसके लिए वे शाबाशी के हक़दार हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणबीर ने ख़ुद को मुन्नाभाई के ऑइकॉनिक कैरेक्टर में कैसे बदला?
जी हां, इस फिल्म के मेकर्स ने संजू का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि राजकुमार हिरानी ने रणबीर को मुन्नाभाई में कैसे परिवर्तित किया. प्रॉस्थेटिक्स, मेकअप और हेयरकट की मदद से मेकर्स को मनचाहा लुक मिला. पर यह आसान नहीं है. इस वीडियो में रणबीर ने बताया कि 13 लुक्स ट्राई करने के बाद उन्हें फाइनल लुक मिला. आप भी देखिए यह मजेदार वीडियो.
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड के गाने और फिल्म्स जो बरसात को बनाते हैं और भी रोमांटिक

जहां लोग हाल ही में रिलीज़ हुई संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू की तारीफ़ें करते नहीं थक रहे, वहीं सुनने में आ रहा है कि संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त को यह फिल्म पसंद नहीं आई. जी हां, त्रिशाला ने अपने पिता की बायोपिक पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इससे फैन्स काफ़ी आश्चर्यचकित हैं, क्योंकि त्रिशाला अक्सर सोशल मीडिया पर बताते नहीं थकतीं कि वे अपने पिता से कितना प्यार करती हैं और उन्हें अपने पापा पर गर्व है.
आपको याद दिला दें कि पिछले साल त्रिशाला ने संजय दत्त की कमबैक मूवी भूमि के ट्रेलर लॉन्च पर स्पेशल वीडियो मैसेज़ पोस्ट किया था. इसके ठीक विपरीत संजू के बारे में त्रिशाला ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
एक अख़बार में छपी ख़बर के अनुसार,त्रिशाला दत्त फिल्म की ओपनिंग से ख़ुश नहीं हैं, क्योंकि फिल्म में उनकी मां रिचा शर्मा और त्रिशाला का कोई जिक्र नहीं किया गया और यह बात त्रिशाला को नागवार गुजरी है.
ये भी पढ़ेंः लोगों ने कहा मोटी तो टीवी की निमकी मुखिया ने ऐसे की सबकी बोलती बंद

बॉलीवुड के मुन्नाभाई संजय दत्त (Sanjay Dutt) की विवादित ज़िंदगी पर बनी फिल्म ‘संजू’ आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त की लाइफ से जुड़े विवादित पहलुओं को बेहतरीन तरीक़े से पर्दे पर दिखाने की कोशिश की है. फिल्म के ट्रेलर में संजय दत्त की ज़िंदगी से जुड़े कई ख़ुलासे पहले ही किए जा चुके हैं और फैंस तो उनकी ज़िंदगी के हर राज़ को जानने के लिए बेसब्री से फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार भी कर रहे थे. अब जब फिल्म रिलीज़ हो गई है तो हम आपको इस फिल्म से जुड़ी 10 ख़ास बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आप ख़ुद को इस फिल्म को देखने से नहीं रोक पाएंगे.
फिल्म संजू से जुड़ी 10 ख़ास बातें-
1- आपने फिल्म के ट्रेलर में देखा होगा कि संजू अपनी पत्नी के साथ अनुष्का शर्मा से बात करते नजर आ रहे हैं. वो संजू से पूछती हैं कि अब तक कितनी औरतों के साथ सो चुके हो. सबसे बड़ा खुलासा करते हुए संजू कहते हैं कि 308 तक याद है. चलो सेफ्टी के लिए 350 मान लो.
2- संजय दत्त की ज़िंदगी में एक ऐसा दौर भी आया था, जब वो ड्रग एडिक्ट बन गए थे. ट्रेलर के एक सीन में भी बताया गया था कि वो कैसे ड्रग एडिक्ट बन गए. संजय के ड्रग एडिक्ट बनने और इस लत से बाहर आने की कहानी यकीनन दर्शक जानना चाहेंगे.
3- जब संजय दत्त जेल में थे तो पूछताछ के दौरान एक पुलिस अफसर ने उन्हें थप्पड़ मारा था और यह फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है. एक स्टार होते हुए पुलिस अधिकारी से थप्पड़ खाने की यह कहानी कैसी है यह देखने के लिए फिल्म तो देखनी ही पड़ेगी.
4- ट्रेलर में एक डायलॉग है, जहां रणबीर कपूर कहते हैं, ”मैं बेवड़ा हूं, ड्रग एडिक्ट हूं लेकिन आतंकवादी नहीं हूं. बता दें कि संजय दत्त आर्म्स एक्ट के तहद जेल गए थे और पुलिस की पूछताछ के दौरान उन्हें एक आतंकी होने की बात कबूलने को कही गई थी.
5- संजय दत्त को जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ा था, जेल में रहने के दौरान संजय को किन मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ा था यह सब इस फिल्म में दिखाया गया है, जिसे देखने के लिए दर्शक ख़ुद को फिल्म देखने से नहीं रोक पाएंगे.
6- बताया जाता है कि संजय की एक गर्लफ्रेंड उनका साथ छोड़ देती है और किसी दूसरे का दामन थाम लेती है. अपनी गर्लफ्रेंड की इस बेवफाई से गुस्साए संजय एक दिन उसके घर पहुंच जाते हैं, जहां उसके मौजूदा बॉयफ्रेंड की गाड़ी को देखकर जलन के मारे उसे ठोक देते हैं.
7- फिल्म के एक पोस्टर में देखा गया था कि परेश रावल ने संजू बने रणबीर कपूर को गले लगाया है. दरअसल, संजय की पहली फिल्म ‘रॉकी’ रिलीज़ होने के कुछ दिन पहले ही उनकी मां नरगिस की मौत हो गई थी और फिल्म के प्रीमियर के दौरान संजय मां को याद करके इमोशनल हो गए थे और अपने पिता के गले लग गए थे. पिता के गले लगकर संजय ने बताया था कि वो कैसे ड्रग्स के आदी बने.
8- इस फिल्म में जिम सरब सलमान खान का किरदार निभाते नज़र आ रहे हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मान्यता दत्त के बर्थडे पार्टी पर संजय दत्त अपने अज़ीज दोस्त सलमान खान को थप्पड़ मार देते हैं. आख़िर संजय ने सलमान को थप्पड़ क्यों मारा था यह जानने के लिए फिल्म देखनी होगी.
9- फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा सोनम कपूर, दीया मिर्ज़ा, मनीषा कोईराला, अनुष्का शर्मा, परेश रावल, विक्की कौशल, जिम सरब और करिश्मा तन्ना जैसे मल्टी स्टार्स ने एक साथ काम किया है. इन सभी स्टार्स को एक साथ एक ही फिल्म में भला कौन नहीं देखना चाहेगा.
10- फिल्म में रणबीर कपूर संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं, संजू बने रणबीर को देखकर ख़ुद संजय दत्त भी धोखा खा गए थे. हर कोई रणबीर के इस लुक की तारीफ़ कर रहा है और उन्होंने संजय के अलग-अलग रुप में बेहद ख़ूबसूरती से ढाल लिया है. रणबीर के इस अलग अंदाज को देखने के लिए तो यह फिल्म देखनी होगी.
यह भी पढ़ें: एकता कपूर की देन हैं ये टॉप 10 सितारे, नंबर 6 वाली तो टीवी पर मचा रही है धमाल