- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Film Star New Year Party
Home » Film Star New Year Party

नए साल का वेलकम करने और जश्न मनाने के बाद अब बॉलीवुड हस्तियां अपने काम पर लौटने लगीं हैं. । ऐश्वर्या राय बच्चन पति अभिषेक बच्चन और अपनी बेटी आराध्या के साथ हैदराबाद पहुंच गयीं हैं। हैदराबाद एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या राय बच्चन ब्लैक ड्रेस में दिखीं। ऐश्वर्या,अभिषेकऔरआराध्या ने नियमों का पालन करते हुए मास्क पहन रखा था। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन की शूटिंग के लिए वहां पहुंची हैं।उनके साथ उनका परिवार भी वहां मौजूद होगा। ऐश्वर्या जुलाई में कोरोना से संक्रमित भी हुई थीं। वह पिछले साल नौ-दस महीनों में कहीं घर से बाहर नहीं निकली थीं।
नए साल के सेलिब्रेशन के बाद सुपरस्टार ऋतिक रोशन भी शूट पर लौट आये हैं. इसकी जानकरी खुद ऋतिक ने अपने सोशल अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करके दी. ऋतिक रोशन ने अपनी इस पोस्ट में लिखा की बैक ऑन सेट. ऋतिकइससे पहले फिल्म वॉर में टाइगर श्रॉफ के साथ नज़र आये थे। ऋतिक साल 2017 की तमिल सुपरहिट फिल्म ”विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। इस फिल्म में ऋतिक के साथ सैफ अली खान भी होंगे।
जाह्नवी कपूर भी तमिल फिल्म ‘कोलामावु कोकिला’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग के लिए पंजाब के लिए रवाना होने वाली हैं। वहां फिल्म की शूटिंग बायो बबल में होगी। खबरें हैं कि फिल्म की शूटिंग 9 जनवरी से शुरू होगी और लगभग 45 दिनों का शेड्यूल होगा.फिल्म की कहानी पूरी तरह से तमिल रीमेक नहीं होगी बल्कि हिंदी वर्जन के लिए उसमे काफी बदलाव किये गए हैं.
नए साल के मौके पर पुलकित सम्राट के साथ रोमांटिक छुट्टियां बिताने के बाद कृति खरबंदा शूट पर लौट आयीं हैं जहाँ उन्होंने अपने पहले दिन की शूट की तस्वीर भी पोस्ट की है। कृति लखनऊ में देवांशू सिंह की कॉमेडी फिल्म ’14 फेरे’ की शूटिंग शुरू करेंगी फिल्म में कृति के साथ होंगे विक्रान्त मेस्सी.
कोरोना से रिकवरी के बाद रकुलप्रीत सिंह भी तुरंत फिल्म ‘मेडे’ की शूटिंग के लिए पहुंच गयीं हैं. फिल्म में रकुलप्रीत के साथ अजय देवगन और अमिताभ बच्चन भी हैं. रकुलप्रीत ने अपने पहले दिन के शूट की बूमरैंग वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की। बता दें की फिल्म ‘मेडे’ को अजय देवगन डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर रहे हैं. रकुलप्रीत ने 22 दिसंबर को जानकारी दी थी की वे कोरोना संक्रमित हो गयीं हैं. 29 दिसंबर को फिर रकुलप्रीत ने बताया उनकी कोरोना टेस्ट नेगेटिव आयीं है और वे काफी खुश हैं. रकुलप्रीत फिल्म ‘मेडे’ के अलावा जॉन अब्राहम के साथ फिल्म ‘अटैक’ में नज़र आएंगी, इसके अलावा रकुलप्रीत एक और फिल्म में अर्जुन कपूर के अपोज़िट होंगी
बच्चन पांडे फिल्म की टीम भी मुंबई से जैसलमेर पहुंच गई है। एक चार्टर प्लेन के जरिए फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और सितारे अरशद वारसी, कृति सैनन, प्रतिक बब्बर समेत फिल्म के तकनीशियन्स जैसलमेर पहुंचे हैं। अक्षय बाद में टीम को 6 जनवरी को ज्वाइन कर सकते हैं। कुछ समय पहले ही अक्षय ने ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग पूरी की है।
साल 2021 फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है, जहाँ एक तरफ फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गयी हैं वहीँ सिनेमाघर भी फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार हैं. कुछ फ़िल्में तो रिलीज़ भी हुई हैं. देखते हैं दर्शक कब सिनेमाघरों में एंट्री कर इस न्यू नॉर्मल को अपना पाते हैं.

देखते ही देखते साल 2017 बीत गया. हर साल हम सभी नए साल की पार्टी बड़े धूमधाम से मनाते हैं. इसमें फिल्मी सितारों की पार्टी की तो बात ही कुछ और होती है. आइए, जानते हैं बॉलीवुड स्टार्स कहां पर साल की अंतिम शाम रंगीन करनेवाले हैं.
* हाल ही में कंगना रनौत ने मनाली में बेहद ख़ूबसूरत बंगला ख़रीदा है और वे साल का अंत व शुरुआत वहीं से करनेवाली हैं, एक शानदार पार्टी के साथ.
* सेलिब्रेटीज़ को हमेशा से ही गोवा कुछ ख़ास ही पसंद रहा है. इस बार भी गोवा में फिल्मी सितारों की धूमधाम भरी जमघट होनेवाली हैं, जिसमें सलमान ख़ान, तापसी पन्नू, रिचा चड्ढा, अली फजल आदि हैं. ये सभी गोवा में न्यू ईयर का सरप्राइज़ पार्टी का लुत्फ़ उठानेवाले हैं.
* अजय देवगन पत्नी काजोल व बच्चे न्यासा/युग के साथ अपने कर्ज़तवाले फार्म हाउस पर पार्टी व गोलमाल अगेन फिल्म की अपार सफलता का जश्न मनाएंगे.
* जहां यामी गौतम अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में नए साल की छुट्टियां बिताएंगी, वहीं राधिका आप्टे भी अपनी फैमिली के साथ पुणे में नए साल की पार्टी एंजॉय करेंगी.
यह भी पढ़े: Inside Pics: विरुष्का के रिसेप्शन पर क्रिकेट और बॉलीवुड हस्तियों ने बढ़ाई रौनक
ये सभी ऐक्टर्स विदेश में ख़ासकर यूरोप में न्यू ईयर एंजॉय करेंगे-
* करीना-सैफ अली ख़ान अपने लाडले तैमूर के साथ यूरोप के टूर पर हैं व न्यू ईयर वहीं पर सेलिब्रेट करेंगे.
– चूंकि अमिताभ बच्चन व आमिर ख़ान ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिल्म की शूटिंग थाइलैंड में कर रहे हैं, तो उनका नया साल भी वहीं बितेगा.
– शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा, बेटे वियान व अपनी मां व बहन यानी पूरी फैमिली के साथ दुबई में न्यू ईयर का लुत्फ़ उठाएंगी, वहीं संजय दत्त भी पूरे परिवार के साथ दुबई में नया साल सेलिब्रेट करनेवाले हैं.
* आलिया भट्ट अपनी फ्रैंड्स गैंग के साथ बाली में पार्टी करेंगी, तो जैकलीन फर्नांडिस भी सालों बाद अपने पापा के साथ नव वर्ष वहीं पर मनाएंगी.
– ऊषा गुप्ता
यह भी पढ़े: Inside Pics: बॉलीवुड स्टार्स का क्रिसमस सेलिब्रेशन