- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
first song
Home » first song

नोटबुक का पहला गाना ‘नहीं लगदा’ शेयर किया सलमान खान ने… (Nahi Lagda… Salman Khan Shares First Song From Notebook)
फिल्म नोटबुक (Notebook) का सॉन्ग (Song) सलमान खान (Salman Khan) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. यह रोमांटिक सॉन्ग है और सलमान की मानें, तो फैंस को यह गाना सुनकर महसूस करना चाहिए. यह एक रोमांटिक सॉन्ग है और नोटबुक सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म है. इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं एक्टर ज़हीर इकबाल और मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन. यह एक रोमांटिक मूवी है और सबको प्रनूतन की सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री का भी बेसब्री से इंतज़ार है.
Presenting the first song from #Notebook, #NaiLagda. Listen and feel the love.https://t.co/SkscWOt1Wx @pranutanbahl @iamzahero @nitinrkakkar @SKFilmsOfficial @Cine1Studios @muradkhetani @ashwinvarde @VishalMMishra @AseesKaur @TSeries pic.twitter.com/RRinCDBksA
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 28, 2019

Sanu Kehndi: अक्षय कुमार की केसरी का पहला सॉन्ग सानु केहंदी हुआ रिलीज़, म्यूज़िक चार्ट्स पर मचा रहा है धमाल…. देखें वीडियो! (The First Song From Kesari ‘Sanu Kehndi’ Out Now)
फिल्म केसरी (Kesari) काफ़ी चर्चा में है. पहले इसके ट्रेलर (Trailer) ने धमाल मचाया और अब इसका गाना (Song) भी अनवेल हो चुका है. इसका सॉन्ग सानु केहंदी (Sanu Kehndi) फैंस को काफ़ी पसंद आ रहा है और सब इसकी धुन पर झूम उठे हैं.
ऐसा लग रहा है कि यह गाना नए रिकॉर्ड्स बना डालेगा. अब सभी को इंतज़ार है फिल्म का. केसरी धरमा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिस्टॉरिक पीरियड फिल्म है. इसमें सिख सैनिकों की वीरता की गाथा दर्शाई है.
सुनने में आया है कि इस गाने को शूट करने में महज़ तीन दिन का ही समय लगा. करन जौहर ने ट्विटर पर गाने को पोस्ट किया है.
सॉन्ग वाकई काफ़ी जोश से भरा है. पंजाबी म्यूज़िक और बीट्स आप सभी को थिरकने पर मजबूर कर देंगे.
फिल्म के दमदार ट्रेलर और अब इस सॉन्ग के बाद सभी को बेसब्री से फिल्म के रिलीज़ का इंतज़ार है. पर आप फिल्हाल फिल्म के इस गाने को एंजॉय करें.
The first song from #Kesari, #SanuKehndi out now! https://t.co/vsnaysv1eI@akshaykumar @ParineetiChopra @SinghAnurag79 @apoorvamehta18 @SunirKheterpal @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @iAmAzure @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany #Romy #BrijeshShandilya #Kumaar @tanishkbagchi @azeem2112
— Karan Johar (@karanjohar) February 27, 2019
यह भी पढ़ें: बिकाऊ बॉलीवुड या बिकाऊ स्टिंग ऑपरेशन..? (Sting Operation: Is The Media Biased?)