- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Flaunts Her Baby Bump
Home » Flaunts Her Baby Bump

कंगना रनौत स्टारर फिल्म क्वीन से फेमस हुई अभिनेत्री लीज़ा हेडन फिर से मां बननेवाली हैं. कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ पिक्चर शेयर की. इस पिक्चर में उनके पति डीनो और बेटा जैक उनके साथ नज़र आ रहे हैं. पिक्चर में लीज़ा ने स्विमसूट पहन रखा है और उसमें उनका बेबी बंप साफ नज़र आ रहा है. पिक शेयर करते हुए लीजा ने कैप्शन में लिखा, चार लोगों की पार्टी जल्द शुरू होनेवाली है.
आपको याद दिला दें कि लीजा हेडन ने 2016 में अपने बॉयफ्रेंड डीनो लालवानी से बीच वेडिंग करके सबको चौंका दिया था. फिर मई 2017 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया. जिसका नाम जैक लालवानी रखा. इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत से क्यूट फैमिली पिक्स हैं. एक इंटरव्यू में अपने मां बनने का अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने कहा था,”मां बनना एक औरत के लिए निश्चित तौर पर दुनिया का सबसे बेहतरीन अनुभव है. मैंने अपने जीवन के 4-5 साल एक फिल्म से दूसरी फिल्म तक जंप करने से लगा दिए और कुछ समय ठहरकर मदरहुड का आनंद लेना, अपनेआप में अनोखा अनुभव है. ”
एक इंटरव्यू में शादी के बाद ज़िंदगी में आए बदलावों के बारे में बताते हुए लीजा ने कहा था कि मेरे लिए शादी के बाद कुछ भी नहीं बदला है. मेरे पति बहुत अच्छे हैं और जो हर तरह से मेरी मदद करते हैं. मैंने शादी के तुरंत बाद काम करना शुरू कर दिया था. हां, प्रेग्नेंसी के बाद थोड़ा चेंज आया था. मैंने अपनी मेटरनिटी लीव को पूरा इंजॉय किया था. मैं जल्द ही फिर से काम करना शुरू कर दूंगी. मुझे कॉमेडी पसंद है. मुझे उम्मीद है कि कोई न कोई भी कॉमेडी फिल्म ऑफर करेगा.” उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था, ” मेरे लिए प्यार के बिना जिंदगी की कल्पना करना कठिन हैं. मेरे लिए परिवार सबसे ज़रूरी है, उसके बाद की सभी चीज़ें बोनस हैं. हां मुझे अपना काम भी उतना प्यारा है, लेकिन पति और करीबियों के बिना यह सब बेमतलब है. ये लोग मेरी पहली प्राथमिकता हैं.”