- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Former bollywood actress sa...
Home » Former bollywood actress sa...

सना खान ने जब शोबिज़ को अलविदा कहा था तब लोगों को काफ़ी हैरत हुई थी लेकिन उससे ज़्यादा हैरानी या यूं कहें लोगों को शॉक तब लगा जब अचानक सूरत के मौलाना अनस से सना ने निकाह कर लिया था. सना ने इसके बाद अपने निकाह से जुड़ी तस्वीरें शेयर की और अब वो कश्मीर में हनीमून मनाकर लौटी हैं तो टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने शौहर से पहली मुलाक़ात से लेकर बॉलीवुड छोड़ने, अपने ब्रेकअप और शौहर के लुक्स पर भी खुलकर बात की.
सना ने बताया वो पहली बार अनस से मक्का में 2017 में मिली थीं. उसके बाद साल 2018 में वो उनसे फिर कनेक्ट हुईं कब सना को धर्म से जुड़े कुछ सवाल करने थे. इसके बाद 2020 में वो फिर से कनेक्ट हुए और निकाह कर लिया. सना का कहना है कि निकाह का फ़ैसला कोई रातोंरात नहीं लिया गया था. मैंने ऐसे शख़्स को पाने के लिए कई साल तक दुआ की और उनमें जो बात सबसे ज़्यादा मुझे पसंद है वो ये कि वो शरीफ हैं, उनमें हया है. वो चीज़ों या लोगों को लेकर जजमेंटल नहीं हैं. उन्होंने एक बात रही थी कि अगर कोई चीज गटर में गिर गई है तो उसके ऊपर दस बाल्टी पानी भी डाल दो, वो साफ नहीं होगी, लेकिन उसे गटर से बाहर निकालकर एक ग्लास पानी डाल दो, वो साफ हो जाएगी. उनकी यह बात मुझे प्रभावित कर गई.
फैमिली प्लानिंग को लेकर सना का कहना है कि मेरे शौहर ज़रूर कुछ वक़्त चाहते हैं और उन्होंने मुझसे कहा भी कि थोड़ा वक़्त लेना चाहिए लेकिन मैं जल्दी ही मां बनना चाहती हूं.
सना ने उन ट्रोलर्स को भी जवाब दिया जो अक्सर सोशल मीडिया पर उनके शौहर के लुक्स को लेकर कुछ ना कुछ कमेंट करते रहते हैं. सना ने कहा कि मैंने इन ट्रोल्स के लिए शादी नहीं की है, मेरी शादी से दूसरों को आख़िर क्या परेशानी है, मेरे शौहर एक अच्छे आदमी हैं, नेक इंसान हैं और मैं उन्हें गुड लुकिंग मानती हूं, शायद आपके लिए वो गुड लुकिंग न हों, पर मुझे इस बात की परवाह नहीं है. भले ही लोगों को हमारे लुक्स को लेकर जो भी लगता है लेकिन हम दोनों एक दूसरे के साथ बेहद कम्फ़र्टेबल हैं. यह सहजता ही तो ज़रूरी होती है.
सना और अनस ने यह भी साफ़ किया कि सना का इंडस्ट्री छोड़ने का फ़ैसला खुद का था, अनस ने उन्हें कभी इस बात के लिए नहीं कहा, यहां तक कि कुछ लोग अनस को यह भी कहते हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस से निकाह क्यों किया, पर अनस का मानना है कि उन लोगों की सोच छोटी है. अनस के मुताबिक़ सना बेहद साफ़ दिल की हैं और जल्द ही लोगों को माफ़ कर देती हैं. सना से वो निकाह करना चाहते थे और ऊपरवाले ने उनकी दुआ क़ुबूल कर ली, सना के साथ वो कम्प्लीट महसूस करते हैं.
सना ने यह भी बताया कि अक्सर लोग उनसे यह सवाल करते हैं कि बॉलीवुड छोड़ने के बाद क्या वो सोशल मीडिया भी छोड़ देंगी, सना बोलीं कि संन्यास लेने और धार्मिक लाइफ फॉलो करने में फर्क होता है, लोगों को लगता है कि मैंने संन्यास ले लिया है और जहां तक बॉलीवुड भी छोड़ने की बात है तो मुझे एहसास हो रहा था कि यह जगह मेरे लिए नहीं है पर वो मेरी रोज़ीरोटी थी, अपने घर में में ही कमानेवाली थी. पर लॉकडाउन में मुझे यह उठाने की हिम्मत आ ही गई.
कुछ लोग ऐसा भी सोचते हैं कि सना का ब्रेकअप हो गया इसलिए जल्दबाज़ी और प्रेशर में शादी कर ली, इस पर सना का कहना है कि जल्दबाज़ी या प्रभाव में आकर आप अफेयर कर सकते हो लेकिन शादी एक बड़ा फ़ैसला है तो वो प्रभाव में नहीं की जा सकती. मेरी पिछली ज़िंदगी जो पीछे रह गई उसमें बॉयफ़्रेंड होना आम बात है, यही कुछ बातें हैं जिनका मुझे अफ़सोस भी है लेकिन अब भविष्य की ओर देखना है जहां मुझे ज़िम्मेदार पेरेंट की भूमिका निभानी है, जहां मुझे अच्छी बातें अपने बच्चों को पासऑन करनी हैं.

सना खान इन दिनों कश्मीर में अपना हनीमून एंजॉय कर रही हैं और आए दिन वो नए नए विडीओज़ और पिक्स शेयर करती रहती हैं. अपने शौहर मौलाना अनस संग वो काफ़ी रोमांटिक लम्हे बिता रही हैं और लग रहा है कि अपनी शादी को काफ़ी एंजॉय कर रही हैं. कभी वो कश्मीर की हसीन वादियों के नज़ारे दिखती हैं तो कभी शौहर संग बाइक राइड करती नज़र आती हैं.
हाल ही में सना ने लेटेस्ट पिक्स शेयर की हैं जिनमें वो कश्मीर के मौसम और वहां की बर्फ़बारी का पूरा मज़ा लेते नज़र आई, इतना ही नहीं सना काफ़ी कोज़ी और रोमांटिक भी हो रही थीं, अपने शौहर की बाहों में क़ैद हो उन्होंने रोमांटिक पोज़ भी दिए.
सना गुलमर्ग में हैं और अपने मौलाना पति के साथ वहां की हर चीज़ का पूरा लुत्फ़ वो उठाने के मूड में हैं. सना ने अचानक ही बॉलीवुड छोड़ अल्लाह के रास्ते पर चलने की बात कही थी और फिर अचानक ही उन्होंने निकाह करके फिर सबको चौंका दिया था. अब फैंस की नज़र सना की तस्वीरों पर रहती है और सना भी सब कुछ शेयर करती हैं अपने सोशल मीडिया पर, हालाँकि कुछ लोग यह ज़रूर कहते हैं कि जब अल्लाह की राह पर चलना है तो सोशल मीडिया पर इतना दिखावा क्यों करती है सना. सना ने अपने निकाह के बारे में भी कहा था कि हमने अल्लाह के लिए ही एक दूसरे को प्यार किया. इसके बाद सना ने अपने ससुराल में पैंपरिंग वाली बात भी कही थी और अब सना अपने हनीमून की भी तस्वीरें शेयर करते नहीं थकतीं.
सना ने कश्मीर के लिए कैप्शन भी लिखा है- स्वर्ग!
आप भी देखिए सना की तस्वीरें जिसमें वो शौहर संग एंजॉय करती नज़र आ रही हैं.
सना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी काफ़ी मोमेंट्स शेयर किए…
photo Courtesy Instagram