- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Gauahar Khan-Zaid Darbar
Home » Gauahar Khan-Zaid Darbar

न्यूली मैरिड कपल गौहर खान और ज़ैद दरबार अपने मैचिंग आउटफिट्स के मशहूर हैं. ये क्यूट कपल अक्सर मैचिंग आउटफिट्स में नज़र आता है और इनके कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट्स इस कपल को बनाते हैं और भी रोमांटिक. हम आपको बता रहे हैं गौहर खान और ज़ैद दरबार के मैचिंग आउटफिट्स की खूबसूरत तस्वीरें, जो आपको भी जरूर पसंद आएंगी.
बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान अब बॉलीवुड के जानेमाने म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार की बेग़म बन चुकी हैं. बता दें कि गौहर खान अपने शौहर ज़ैद दरबार से 8 साल बड़ी हैं. गौहर और जैद के अफेयर की खबर काफी समय से सुर्खियों में थी और आखिरकार ये क्यूट कपल शादी के बंधन में बंध गया है.
गौहर खान और ज़ैद दरबार की खासियत ये है कि ये क्यूट कपल अपने मैचिंग आउटफिट्स के मशहूर हैं, ये दोनों अक्सर मैचिंग आउटफिट्स में नज़र आते हैं और इनके कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट्स इस कपल को बनाते हैं और भी रोमांटिक.
हाल ही में गौहर खान और ज़ैद दरबार की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. शादी के हर फंक्शन में इस क्यूट कपल ने मैचिंग आउटफिट्स पहने थे, जिसके कारण इनकी शादी की पिक्चर्स इनके फैन्स को और भी ज्यादा पसंद आईं.
शादी के बाद जब गौहर खान ने ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, तो फैन्स ने इस फोटो पर जमकर कमेंट्स किए. इस फोटो में इनकी टीशर्ट पर हब्बी और वाइफी लिखा है और इन्हें पहनकर ये दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं.
देखिए गौहर खान और ज़ैद दरबार के मैचिंग आउटफिट्स की कुछ और क्यूट पिक्चर्स

एक्ट्रेस गौहर खान और ज़ैद दरबार के निकाह को एक सप्ताह से कम समय गया है. गौहर और ज़ैद दोनों ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी से पहले की फोटोज़ फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. निकाह की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. गौहर और ज़ैद दोनों हो शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं. इसी सिलसिले में गौहर और ज़ैद को मुंबई के पॉप्युलर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के स्टोर पर स्पॉट किया गया. आइए देखते हैं उनकी ये तस्वीरें-
टीवी एक्ट्रेस गौहर खान कल शाम अपने होनेवाले शौहर के साथ डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के स्टोर पर स्पॉट हुई. गौहर खान और ज़ैद दरबार ने वहां मौजूद पपराजियों को जमकर पोज़ दिए.
गौहर और ज़ैद, मनीष मल्होत्रा के स्टोर पर जाते समय हाथों में हाथ डालते हुए स्पॉट हुए.
गौहर खान ने ग्रे कलर की हाई स्लिट मिडी ड्रेस पहनी हुई थी. गौहर ने अपने लुक को व्हाइट स्लाइडर और ब्लैक स्लिंग बैग के साथ कम्पलीट किया.
जबकि ज़ैद ने वाइट स्लीवलेस स्वेटशर्ट और ब्लू जींस के साथ वाइट स्नीकर्स पहने हुए थे.
गौहर खान और ज़ैद दरबार का निकाह 25 दिसंबर, क्रिसमस के दिन है.
इन तस्वीरों गौहर और ज़ैद बेहद कूल और रिलेक्स दिखाई दे रहे हैं.
अपनी शादी की तारीख की अनाउंसमेंट करते हुए और ज़ैद ने एक स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें उन्होंने लिखा था, ” साल 2020 जैसा भी हो, लेकिन साधारण है. लेकिन इस साल में शुरू हुई हमारी लव स्टोरी में सब कुछ असाधारण से कम नहीं है. हमें यह अनाउंसमेंट करते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि हम शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और हमें इस सफर में आगे बढ़ना है. वर्तमान स्थितियों को ध्यान में रखते हुए हम एक सिंपल सेरेमनी में अपने परिवार के साथ बड़े दिन का जश्न मनाएंगे. हम आपका प्यार और आशीर्वाद चाहते हैं. हमेशा आपके सपोर्ट के लिए हम आपके आभारी हैं. हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं.”
डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा, गौहर और ज़ैद को स्टोर के बाहर छोड़ने के आए तो उनके हाथों में पिंक कलर का एक बॉक्स भी था.
ऐसी खबरें सुनने में आ रही हैं कि मनीष मल्होत्रा ने गौहर खान का लहंगा डिज़ाइन किया है. इस बात में कितनी सच्चाई है , ये तो पता नहीं.
दरअसल, गौहर और ज़ैद दोनों हो मनीष मल्होत्रा को अपनी शादी का इनविटेशन कार्ड देने के लिए गए थे.