- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Gauhar Khan- zaid darbar
Home » Gauhar Khan- zaid darbar

गौहर खान और उनके शौहर जैद दरबार इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. वजह है कि कपल के घर पर खुशियां दस्तक देने वाली हैं. 39 वर्षीय एक्ट्रेस अपने पहले बेबी का वेलकम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, साथ ही गौहर खान बहुत एक्साइटेड भी हैं. जब से गौहर खान ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, तब उनके चाहने वाले एक्ट्रेस की एक्सपेक्टेड डिलीवरी डेट को जानने के लिए बहुत उत्साहित हैं.
जल्द ही गौहर खान और उनके शौहर जैद दरबार पैरेंट्स बनने वाले हैं. ईटाइम्स की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार- फिलहाल गौहर खान पांच महीने की प्रेग्नेंट हैं और उनकी एक्सपेक्टेड डिलीवरी डेट अप्रैल 2023 में हैं. हालांकि अभी तक कपल की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं आई है.
जानकारी के लिए बता दें कि गौहर खान ने 20 दिसंबर, 2022 को अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर की थी. इस खुशखबर को जानने के बाद से उनके चाहने वाले बेहद खुश हैं. एक्ट्रेस ने अपने आईजी अकाउंट पर पिक्सी डस्ट डिज़ाइन द्वारा बनाया गया एक वीडियो पोस्ट किया है. वायरल हुए इस वीडियो में गौहर खान और उनके पति जैद दरबार के कैरिकेचर हैं.
इस क्यूट वीडियो के साथ गौहर खान ने प्रेग्नेंसी की न्यूज़ बताते हुए कहा है कि वे जल्द अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं. इस क्यूट वीडियो को शेयर करते हुए गौहर ने लिखा है- बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम. आप सभी के प्यार और दुआओं की जरूरत है. माशाअल्लाह! @pixiedustdesign हमारे निकाह से लेकर अब तक की इस खूबसूरत नई जर्नी पर हम अपना बेस्ट दे रहे हैं.”
सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ शेयर करने के बाद गौहर खान एक अवार्ड फंक्शन में दिखाई दीं. प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद ये गौहर का पहला पब्लिक अपीयरेंस था. इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर साफ प्रेगनेंसी ग्लो दिखाई दे रहा है.
गौहर इस दौरान बहुत खुश थी. क्योंकि गौहर को शॉर्ट फिल्म सॉरी भाईसाब के लिए अवॉर्ड मिला है. अवॉर्ड नाइट की फोटो शेयर करते हुए गौहर लिखती हैं, ‘होस्ट और विनर्स’. हमने अवॉर्ड फंक्शन 2022 में सबसे बेस्ट शॉर्ट फिल्म फिक्शन का खिताब जीता.

आजकल गौहर खान मालदीव्स में पति जैद संग छुट्टियां बिता रही हैं, इस वेकेशन ट्रिप की फोटोज़ और वीडियो को गौहर खान सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रही हैं. हाल ही में गौहर ने ट्रांसपैरेंट शर्ट में कुछ नई तस्वीरें के साथ एक डांस वीडियो भी शेयर किया है, इस वीडियो में गौहर खान बोट पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. आइए देखते हैं ट्रांसपैरेंट शर्ट में गौहर खान का हॉट लुक.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल गौहर खान ने 23 अगस्त को अपना 38वां फैमिली के साथ जन्मदिन मनाया. फैमिली के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन करने के बाद गौहर खान पति जैद संग मालदीव्स रवाना हो गई. एक्टेस वहां से लगातार अपनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. हाल ही में गौहर ने ट्रांसपैरेंट शर्ट में कुछ नई तस्वीरें के साथ एक डांस वीडियो भी शेयर किया है एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बोट पर डांस मूव्स करते हुए दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मालदीव्स वेकेशन के दौरान शेयर की इन हालिया तस्वीरों में गौहर खान ट्रांसपैरेंट शर्ट और शॉर्ट्स में नज़र आ रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गौहर खान ने कैप्शन लिखा, ‘सन एंड सैंड’. ट्रांसपैरेंट शर्ट और शॉर्ट्स में खूबसूरत पोज़ देते हुए गौहर खान की ये तस्वीरें फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं.
फैंस जमकर उनकी तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
इस तस्वीरों के अलावा गौहर खान ने बोट पर ब्यूटीफुल डांस मूव्स दिखते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इस डांस वीडियो में एक्ट्रेस ट्रेंडिंग ट्रैक सॉन्ग ‘टच इट’ पर डांस कर रही हैं. तस्वीरों की तरह इस वीडियो में गौहर के डांस मूव्स को देखकर फैंस दीवाने हो रहे हैं. अधिकतर फैंस को तो इस डांस वीडियो में उनका आउटफिट बेहद पसंद आया है.
इस से पहले भी गौहर खान अपने मालदीव्स वेकेशन की कई तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर कर चुकी हैं.
उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया था, इस वीडियो में रिसॉर्ट में किस तरह ढोल बजाकर उनका स्वागत हुआ, दिखाया गया है.
इसमें एक्ट्रेस ने रिसोर्ट के कमरे के तस्वीरें भी साझा की हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हाल ही में एक्ट्रेस गौहर खान को शौहर ज़ैद दरबार के साथ मुंबई के वर्सोवा इलाके में स्पॉट किया गया. गौहर और ज़ैद दोनों ही ट्रेडिशनल लुक में अच्छे लग रहे थे. इस दौरान गौहर खान फोटोग्राफर्स के हाथों को सैनिटाइज़ करती हुई नज़र आई.
देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है. पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक- सब लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, जिसके बाद से सभी लोग कोविड़-19 की गाइडलाइन्स को फॉलो कर रहे हैं खासतौर से बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स.
बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान को अपने पति ज़ैद दरबार के साथ मुंबई के एक इलाके में स्पॉट किया गया. जैसे ही गौहर खान अपनी गाड़ी रोककर, दरवाजा खोलकर बाहर निकली तो कुछ पैपरजिओं और फैंस ने उन्हें घेर लिया. गौहर खान उनको देखकर हैरान रह गई. पहले तो गौहर ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्हें दूर-दूर किया.
पैपरजिओं के सम्पर्क में आते ही गौहर खान ने पर मास्क लगा लिया. इसके बाद गौहर कहती,” मालुम नहीं आप लोग कहां-कहां से आए होंगे और कैसे-कैसे आए होंगे. पहले तो आप खुद को सैनिटाइज़ कर लीजिए.”
पैपरजिओं को सैनिटाइज़ करने के बाद वे लोग गौहर को मास्क हटाकर पोज़ देने के लिए कहते हैं. गौहर सभी को दूर रहने का अनुरोध करती हैं. फिर उनकी बात मानकर गौहर पोज़ देने के लिए तैयार हो जाती है.
ट्रेडिशनल लुक में गौहर और जैद दोनों बाहर प्यारे लग रहे हैं. इन तस्वीरों में गौहर खान शरारा पहने हुए नज़र आ रही हैं और ज़ैद ब्लू-गोल्डन कलर के कुर्ते-पायजामे में डेशिंग लग रहे हैं.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ऐसी खबर सुनने में आई थी कि एक्ट्रेस गौहर खान ने कोविड के नियम तोड़े थे. सूत्रों के अनुसार, पता चला कि कोविड पॉजिटिव होने के बाद भी गौहर ने शूटिंग की थी जिस वजह से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी.
इतना ही नहीं, ऐसा भी कहा गया था कि FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) ने भी एक्ट्रेस को ऐसा करने के लिए आड़े हाथ ले लिया था. उन्हें ऐसा करने पर खूब फटकार लगाई.
FWICE ने गौहर खान पर ये आरोप लगाया था कि वे यूनिट के लोगों की जान को खतरे में डाल रही हैं. इसलिए उन पर दो महीने का बैन लगाया है. बैन लगाने के बाद गौहर खान दो महीने तक कोई भी शूटिंग नहीं कर सकेंगी.
फेडरेशन के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने प्रेस रिलीज में कहा था, ‘कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी शूटिंग करते हुए गौहर खान ये भूल गई थी कि वह कितने लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रही हैं.’
उन्हें होम क्वारनटीन करने के लिए बीएमसी ने उनके हाथ में स्टैम्प भी लगाया था और फिर भी वह बाहर घूमती रहीं.
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो गौहर खान आखिरी बार वेबसीरीज तांडव में नजर आई थीं. इस सीरीज़ में गौहर के किरदार को फैंस ने काफी पसंद किया गया था. हालांकि ये सीरीज काफी कॉन्ट्रोवर्सी में रही. यहां तक कि इसे बैन करने की भी मांग उठी थी.
फोटो क्रेडिट: मानव मंगलानी

टीवी एक्ट्रेस गौहर खान के पिता जफ़र खान की मृत्यु हो गयी है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल अकॉउंट पर पोस्ट करके दी. गौहर खान के पिता काफी समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. गौहर खान ने कुछ दिनों पहले अस्पताल से इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पिता के अस्पताल में भर्ती होने की तस्वीरें शेयर की थीं. गौहर ने साथ में लिखा था कि उनके पिता की तबियत ठीक नहीं है,उनके लिए दुआ करें.
गौहर खान के पिता जफ़र खान के इंतकाल की सबसे पहली खबर उनकी दोस्त प्रीती सिमोस ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर पोस्ट की. इसके बाद गौहर खान ने अपने पिता की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा.’मेरे हीरो,आपके जैसा कोई नहीं है ! मेरे पिता स्वर्गदूत के रूप में हमेशा के लिए चले गए.अल्हम्दुलिल्लाह। मेरे पिता का यूँ गुजरना ये दर्शाता है कि वे कितने बेहतर इंसान थे और एक पवित्र आत्मा..आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे मेरे पप्पा। मैं आपको बहुत प्यार करती हूँ…मैं आपकी तरह हूँ लेकिन आपकी तरह बेहतरीन इंसान और उदार व्यक्तित्व कभी नहीं पा सकती.
गौहर खान और ज़ैद दरबार की कुछ महीने पहले ही शादी हुई है. गौहर खान के शादी के मौके पर उनके पिता जफ़र खान काफी खुश थे. गौहर खान के फैंस तो अब तक गौहर खान और ज़ैद की शादी के सेलिब्रेशन को ही एन्जॉय कर रहे थे लेकिन ऐसे में गौहर के पिता की मृत्यु ने सबको हैरान कर दिया है.
जब से गौहर खान के पिता की मृत्यु की खबर सामने आई है तब से टीवी इंडस्ट्री के कलाकार सोशल मीडिया के जरिए गौहर और उनके परिवार का दुख बाँट रहे हैं.

गौहर खान और ज़ैद दरबार दोनों के शादी की रस्में शुरू हों गयीं हैं।दोनों ने अपनी शादी की रस्मों के पहले दिन की तस्वीरें शेयर की हैं पहले दिन की ‘चिक्सा’ सेरेमनी में पीले रंग के ऑउटफिट में ज़ैद और गौहर काफी खूबसूरत नज़र आ रहे हैं.
गौहर और ज़ैद ने कुछ दिन पहले प्री-वेडिंग शूट की तस्वीरें भी अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की थीं.जिसे उनके फैंस ने खूब पसंद किया था. .२५ दिसंबर को गौहर और ज़ैद शादी के अटूट बंधन में बंधने वाले हैं.दोनों ने अपनी लव स्टोरी पर भी एक छोटा सा वीडियो बनाकर हाल ही में अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था.
ज़ैद के भाई अवेज़ दरबार ने भी ‘चिक्सा’ सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं,जिसमे उन्होंने लिखा है,मेरे ब्रदर की होनेवाली दुल्हन।
गौहर और ज़ैद के शादी के जश्न की शुरुआत हो चुकी है.दोनों ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा है,की हम मिलकरअब एक हो चुके हैं.जिसने इस पल को और ख़ूबसूरत बना दिया है.ज़ैद और गौहर के फैंस ने उनका नाम प्यार से ‘ग़जा’ रखा है.

गौहर खान और ज़ैद दरबार जल्द ही शादी के अटूट बंधन में बांधने वाले हैं लेकिन अभी से उनके शादी की ख़बरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। ज़ैद और गौहर ने अपने सोशल अकाउंट पर प्रि-वेडिंग वीडियो अपलोड किया है जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और दोनों को दुनिया भर से ढेरों बधाइयाँ मिल रही हैं. वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं दोनों की जोड़ी काफी ख़ूबसूरत लग रही है.
गौहर और ज़ैद 25 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं.बताया जा रहा है शादी का फंक्शन दो दिनों तक चलेगा और शादी मुंबई में ही होगी। ज़ैद इस्माइल दरबार के बेटे हैं.गौहर को अपनी बहू बनाने के लिए पूरा दरबार परिवार काफी उत्साहित है.प्रि-वेडिंग वीडियो अपलोड करने के साथ ही गौहर ने अपने चाहनेवालों के लिए एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है. पिछले महीने दोनों ने अपने सगाई की तस्वीरें भी पोस्ट की थी। हाल ही में ज़ैद और गौहर दुबई से छुट्टियां मनाकर लौटे हैं.
गौहर खान इस पहले बिग बॉस 14 के शुरूआती शो में नज़र आ चुकी हैं.फ़िलहाल दोनों अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं,उनके फैंस को उनकी शादी का बेसब्री से इंतज़ार है.

बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान जल्द ही जैद दरबार से शादी करने वाली हैं. दोनों ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की खुशखबरी दी है. गौहर खान की सासू मां फरजाना दरबार ने भी अपनी बहू का खुले मन से स्वागत किया है और गौहर के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. इस फोटो में गौहर की सासू मां उन्हें गाल पर किस करती नजर आ रही हैं. सास-बहू की ये प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. गौहर खान की सासू मां फरजाना ने कैप्शन में लिखा ये…
गौहर खान की सासू मां ने ऐसे किया होने वाली बहू का स्वागत
गौहर खान की सासू मां फरजाना दरबार ने अपनी बहू का खुले मन से स्वागत किया है और गौहर के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. इस फोटो के कैप्शन में गौहर खान की सासू मां फरजाना दरबार ने लिखा है, ‘हमारे घर में आपका स्वागत है. जैद दरबार और गौहर खान को शुभकामनाएं! मेरा प्यार, समर्थन और आशीर्वाद हमेशा तुम दोनों के साथ रहेगा. खुश रहो.’
बता दें कि गौहर खान ने जिससे सगाई की है, वो बॉलीवुड के जानेमाने म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. गौहर और जैद के अफेयर की खबर काफी समय से सुर्खियों में हैं. ख़बरों के अनुसार, गौहर खान और जैद दरबार 25 दिसंबर को निकाह करेंगे. शादी के सभी फंक्शन मुंबई के एक होटल में आयोजित किए जाएंगे. गौहर और जैद के निकाह की रस्में 3 दिनों तक चलेंगी. सगाई के बाद अब गौहर खान के फैन्स को उनकी शादी का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा.

बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान ने भी अब शादी करने का मन बना लिया है. गौहर खान ने अपने से 8 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ सगाई कर ली है. गौहर ने अपने फैन्स को ये खुशखबरी देने के लिए सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटो शेयर करके उन्होंने फैन्स को बताया है कि उनकी सगाई हो गई है. सगाई की तस्वीरें सामने आते ही गौहर के फैन्स और स्टार्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. बता दें कि गौहर खान ने जिससे सगाई की है, वो बॉलीवुड के जानेमाने म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. गौहर और जैद के अफेयर की खबर काफी समय से सुर्खियों में हैं.
गौहर खान और जैद दरबार को बॉलीवुड स्टार्स ने ऐसे दी बधाइयां
गौहर और जैद की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही बॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें दिल खोलकर बधाइयां दी. सिंगर नेहा कक्कड़, जिनकी हाल ही में शादी हुई है, उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, “मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं. मंदना करीमी ने लिखा, ‘बधाई…’ इसी तरह कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, बैडमिंटन प्लेयर सानिया नेहवाल ने भी दोनों को बधाई दी है.
इस दिन होगी गौहर और जैद की शादी
ख़बरों के अनुसार, गौहर खान और जैद दरबार 25 दिसंबर को निकाह करेंगे. शादी के सभी फंक्शन मुंबई के एक होटल में आयोजित किए जाएंगे. गौहर और जैद के निकाह की रस्में 3 दिनों तक चलेंगी. सगाई के बाद अब गौहर खान के फैन्स को उनकी शादी का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा.