- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
gauri khan-shahrukh khan
Home » gauri khan-shahrukh khan

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपने दिल्ली के बंगले को रिडिज़ाइन किया है और इसकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. साथ ही उन्होंने फैंस को भी मौक़ा दिया है घर में ठहरने का, लेकिन उसके लिए आपको एक कॉन्टेस्ट जीतना होगा, यह कॉन्टेस्ट 30 नवंबर तक ओपन रहेगा और इसके रिजल्ट आउट होंगे 15 दिसंबर को. दरअसल शाहरुख़-गौरी ने एक ट्रैवल ब्रांड के साथ पार्टनरशिप की है जिसमें फैंस को मौका दिया है कि वह उनके दिल्लीवाले महलनुमा बंगले घर में रह सकते हैं.
इस कॉन्टेस्ट के मुताबिक आपको लिखना होगा कि आपके लिए ‘ओपन आर्म वेलकम के क्या मायने हैं, जो भी यह कॉन्टेस्ट को जीतेगा उसे यहां रहने का मौका मिलेगा और इसके साथ ही उस विनर को शाहरुख की लग्जरी कार का भी इस्तेमाल करने का मौक़ा मिलेगा. उसे एयरपोर्ट और दिल्ली की अन्य लोकेशंस तक पिकअप और ड्रॉप की सुविधा भी मिलेगी.
शाहरुख़ ने तस्वीरें शेयर करके लिखा है कि दिल्ली शहर की हमारे दिल में ख़ास जगह है क्योंकि यहां हमारे शुरुआती दिनों की यादें बसी हैं. गौरी ने इस घर को रिडिज़ाइन किया है और घर में उन यादों को ताज़ा किया है. आपको यहां मौक़ा मिल रहा है हमारे इस घर में मेहमान बनकर रहने का.
अगर इस कॉनटेस्ट को जीतना चाहते हैं तो आपको airbnb की साइट पर जाकर आवेदन देना होगा. यहां स्टे के दौरान आपको शाहरुख़ की फ़िल्में देखने का मौक़ा भी मिलेगा और स्वादिष्ट डिनर भी परोसा जाएगा. ये कॉनटेस्ट कपल्स के लिए होगा और सिर्फ़ दो ही लोग यहां ठहर सकते हैं.
फ़िलहाल आप तस्वीरों में देखें इस आलीशान बंगले को-

देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और इस बीच सरकार ने भी सभी से मदद करने की अपील की है. इसी के मद्देनज़र सुपर स्टार शाहरुख़ ख़ान और उनकी पत्नी गौरी ख़ान ने भी अपना पर्सनल ऑफ़िस स्पेस BMC को सौंप दिया ताकि बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाया जा सके, इसके लिए BMC ने अपने अफ़िशियल ट्विटर हैंडल से शाहरुख़ और गौरी को थैंक यू कहा है.
BMC ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम शाहरुख़ और गौरी को धन्यवाद देते हैं कि ऐसे वक़्त में उन्होंने अपना ऑफ़िस क्वारंटीन के लिए ऑफ़र किया.
#StrongerTogether
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) April 4, 2020
We thank @iamsrk & @gaurikhan for offering their 4-storey personal office space to help expand our Quarantine capacity equipped with essentials for quarantined children, women & elderly.
Indeed a thoughtful & timely gesture!#AnythingForMumbai#NaToCorona https://t.co/4p9el14CvF