gauri khan

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान की लाखों फीमेल फैन्स हैं, उनके लिए फैन्स की दीवानगी सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलती है. भले ही लाखों फीमेल फैन्स किंग खान की दीवानी हैं, लेकिन किंग खान अपनी पत्नी गौरी खान के दीवाने हैं. उन्होंने गौरी खान से प्यार किया और उन्हीं के साथ शादी करके सात जन्मों के बंधन में बंधे, लेकिन हाल ही में शाहरुख खान ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए उस वजह का खुलासा किया, जिसके चलते उन्हें अपनी ही पत्नी गौरी खान को भाभी कहकर बुलाना पड़ा. आइए जानते हैं यह दिलचस्प वाकया…

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, हाल ही में शाहरुख खान ने अपनी दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड को लेकर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. एक्टर ने बताया कि एक बार जब वो अपनी दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहे थे तो कुछ गुंडों के साथ उनका झगड़ा हो गया, जिसके बाद बात इस कदर बढ़ गई कि गुड़ों ने उनकी पिटाई कर दी. उस घटना के बाद से जब भी वो दिल्ली में गौरी के साथ घूमते हैं तो किसी के पूछे जाने पर वो उन्हें अपनी भाभी बताते हैं. यह भी पढ़ें: शाहरुख़ खान के साथ ‘जवान’ में काम करने से अल्लू अर्जुन का इंकार, वहीं बिग बॉस 16 विनर MC Stan करेंगे जवान से अपना बॉलीवुड डेब्यू…! (Allu Arjun Refuses To Work In Shah Rukh Khan’s ‘Jawan’, While Bigg Boss 16 Winner MC Stan Will Make His Bollywood Debut With Shahrukh’s Jawan…!)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, एक अवॉर्ड शो में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने स्टेज पर शाहरुख खान से पूछा था कि क्या उन्होंने कभी किसी लड़की का दिल तोड़ा है, कभी किसी लड़की को निहारा है और क्या कभी वो किसी लड़की के साथ घूमें हैं. कपिल के इस सवाल को सुनने के बाद किंग खान ने जो जवाब दिया उसे सनुकर हर कोई हैरान रह गया और हंसने पर मजबूर हो गया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

लड़कियों को ताड़ने और डेट करने वाले सवाल पर शाहरुख खान ने कहा कि यह तो हमारा हक है. पैदा होते ही दिल्लावालों का यह हक होता है. एक्टर ने कहा कि उनके साथ एक-दो चीजें ऐसी हुईं, जिसके बाद उन्होंने ऐसा करना कम कर दिया. एक्टर ने कहा कि एक बार वो ग्रीन पार्क में थे और उस दौरान उन्होंने नई-नई गर्लफ्रेंड बनाई थी. उनका कहना था वो गर्लफ्रेंड तो नहीं थी, बस उनके साथ घूम रही थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान ने आगे बताया कि वो जब अपनी उस गर्लफ्रेंड के साथ जा रहे थे तो उन्हें कुछ गुंडे टाइप लड़के मिल गए और उन्होंने उन्हें रोक लिया. एक्टर की मानें को अंग्रेजी मीडियम का होने के चलते उन्होंने स्टाइल में अंग्रेजी में कहा कि वो उनकी गर्लफ्रेंड है. ऐसे में उन गुंडे टाइप लड़को ने कहा कि वो तेरी गर्लफ्रेंड नहीं भाभी है.  

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उन लड़कों की बात सुनकर शाहरुख ने कहा कि नहीं वो उनकी गर्लफ्रेंड है, जिसके बाद उनमें से दो लड़कों ने उनके साथ हाथापाई शुरु कर दी. एक ने तो कुल्हड़ से एक्टर को मार दिया, जिसके बाद एक्टर इतने घबरा गए कि वो अब पत्नी के साथ भी दिल्ली में निकलते हैं और कोई पूछता है कि ये कौन है तो वो कहते हैं कि ये उनकी भाभी हैं. यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने क्यों रखी हैं फीमेल बॉडीगार्ड्स, वजह जानकर एक बार फिर किंग खान पर दिल हार बैठेंगे आप (Shah Rukh Khan Has Hired Female Bodyguards, The Reason Will Win Your Hearts)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही ‘लॉयन’, ‘जवान’, ‘डंकी’ और ‘सारे जहां से अच्छा’ जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे. हाल ही में उनकी फिल्म ‘पठान’ रिलीज़ हुई थी, जो काफी विवादों में घिरी, लेकिन रिलीज़ होने के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया, फिल्म में उनके अपोज़िट दीपिका पादुकोण नज़र आई थीं.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान को इंडस्ट्री के पावर कपल के तौर पर जाना जाता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी से बेहद प्यार करते हैं, इसलिए उन्होंने गौरी से शादी करने के लिए ज़मीन-आसमान तक एक कर दिया था. हालांकि शादी के बाद भी हर हालात में शाहरुख और गौरी ने एक-दूसरे का साथ दिया. कपल तीन बच्चों के प्राउड पैरेंट्स हैं और इंडस्ट्री में भी इनकी लव स्टोरी काफी पॉपुलर है, लेकिन दोनों के रिश्ते में एक दौर ऐसा भी आया था, जब गौरी खान अपने पति शाहरुख खान को मानसिक तौर पर बीमार समझने लगी थीं. इसके पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, शाहरुख खान ने एक बार सिमी ग्रेवाल के शो पर खुलासा किया था कि दोनों के बीच हमेशा संबंध एक जैसे नहीं रहे. किंग खान ने खुलासा किया था कि वो अपनी पत्नी को लेकर काफी पजेसिव हुआ करते थे. इस पजेसिवनेस की हद इतनी ज्यादा थी कि शाहरुख खान गौरी को सफेद शर्ट तक नहीं पहनने देते थे. यह भी पढ़ें: ऐसे शुरु हुई थी स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की लव स्टोरी, एक्ट्रेस ने कोर्ट मैरिज कर फैन्स को किया सरप्राइज़ (This is How Swara Bhaskar and Fahad Ahmed’s love story Started, Actress Surprised Fans by Court Marriage)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर की मानें तो सफेद कपड़े ट्रांसपेरेंट होते हैं, इसलिए वो अक्सर गौरी को सफेद कपड़े पहनने से मना किया करते थे. साल 1997 में जब शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी के साथ सिमी ग्रेवाल के शो में पहुंचे थे, तब उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर कई खुलासे किए थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शो में गौरी ने बताया कि शाहरुख खान उन्हें लेकर शुरुआत में काफी पजेसिव थे, इसलिए उन्हें लगने लगा था कि शाहरुख दिमागी तौर पर बीमार हो गए हैं. गौरी ने बताया था कि शाहरुख ने उन्हें सफेद रंग का टॉप पहनने से मना कर दिया था, क्योंकि उन्हें लगता है कि सफेद कपड़े काफी ट्रांसपेरेंट होते हैं. पत्नी की बात सुनकर शाहरुख ने सहमति जताते हुए कहा था कि हां वो गौरी के लिए काफी पजेसिव थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शाहरुख ने बताया कि वो गौरी के लिए काफी पजेसिव थे. गौरी जब किसी से बात करती थी तो उन्हें काफी जलन होती थी. उन्होंने यह भी कहा कि चाहे महिला हो या पुरुष हर किसी के मन में अपने पार्टनर को लेकर ऐसी भावना ज़रूर होती है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि एक समय ऐसा भी आया था, जब शाहरुख खान के पजेसिव नेचर की वजह से गौरी न सिर्फ उन्हें मानसिक तौर पर बीमार समझले लगी थीं, बल्कि परेशान होकर उन्होंने शाहरुख से रिश्ता भी तोड़ लिया था. उसके बाद किंग खान गौरी को मनाने के लिए मुंबई चले गए थे. यह भी पढ़ें: शादी के बाद फिलहाल हनीमून पर नहीं जा रहे सिद्धार्थ-कियारा, इस वजह से कपल ने लिया फैसला (Sidharth Kiara is not going on Honeymoon after Marriage, Know What is the Reason

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि गौरी और शाहरुख खान दोनों ही अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में जब दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो उनके परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे, लेकिन शाहरुख और गौरी भी कहां हार मानने वाले थे. आखिरकार काफी मशक्कत के बाद दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते के लिए मान गए और तब जाकर कपल ने साल 1991 में शादी कर ली.

बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के बीच कैटफाइट की खबरें हमेशा से ही बेहद आम रही हैं, लेकिन एक्ट्रेसेस की कैटफाइट से ज्यादा इंडस्ट्री में लिंकअप, ब्रेकअप और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें खूब सुर्खियां बटोरती हैं. यहां तक कि इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस ने किसी का घर उजाड़कर अपना घर बसाया है, जबकि कुछ सेलिब्रेटी वाइफ ऐसी भी रही हैं, जिन्होंने समय रहते सही कदम उठा लिया और अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को उजड़ने से बचा लिया. वैसे तो प्रियंका चोपड़ा का नाम इंडस्ट्री के कई एक्टर्स के साथ जुड़ा, लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ था कि कुछ साल पहले प्रीति ज़िंटा ने देसीगर्ल को घर तोड़ने वाली औरत कह दिया था. इससे भी हैरान करने वाली बात तो यह कि ये किस्सा शाहरुख खान से जुड़ा है. आइए जानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, ये उन दिनों की बात है जब करीब 12 साल पहले प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान के अफेयर खबरें सुर्खियां बटोर रही थीं. उस दौरान किंग खान और प्रियंका चोपड़ा के कथित अफेयर के बारे में पूछे जाने पर प्रीति ज़िंटा ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने नाम लिए बैगर ही प्रियंका को घर तोड़ने वाली औरत कह दिया था. उसी दौरान ऐसी भी खबरें आ रही थीं कि प्रियंका से अफेयर की खबरों से परेशान होकर गौरी खान ने शाहरुख खान को तलाक देने का फैसला कर लिया था. यह भी पढ़ें: तलाक से लेकर अफेयर और ब्रेकअप तक, अपने इन 5 किस्सों के चलते खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं ऋतिक रोशन (From divorce to Affair and Breakup, Hrithik Roshan Came into Headlines Due to These 5 Stories)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि साल 2006 में प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान फिल्म ‘डॉन’ में साथ काम कर रहे थे. इसके बाद दोनों को साल 2011 में फिल्म ‘डॉन 2’ में साथ देखा गया था. बताया जाता है कि इन दोनों फिल्मों में साथ काम करने दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थीं और दोनों के कथित अफेयर की खबरें आग की तरह फैलने लगी थी. जब इसकी भनक गौरी खान को लगी तो उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में जैसे कोई बड़ा तूफान आ गया और वो काफी परेशान हो गईं. इसके बाद गौरी ने किंग खान को चेतावनी दी थी कि वो प्रियंका के साथ फिर कभी काम नहीं करेंगे.  

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के अफेयर की अफवाहें तो खूब उड़ीं, लेकिन उनके बीच सच में कोई रिश्ता था या नहीं, इसका कोई सबूत नहीं मिल पाया. हालांकि अपने अफेयर की खबरों पर शाहरुख और प्रियंका ने कभी कोई प्रतिक्रिया भी नहीं दी, पर प्रियंका के कारण शाहरुख और गौरी के बाच तकरार ज़रूर बढ़ गई थी. ऐसे नाजुक हालात में गौरी ने अपनी शादी बचाने का फैसला करते हुए शाहरुख को नसीहत दी कि वो फिर कभी प्रियंका के साथ काम न करें और तब से प्रियंका-शाहरुख एक साथ कभी नज़र नहीं आए. यह भी पढ़ें: एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं बॉलीवुड के ये सितारे (Apart From Being An Actor, These Bollywood Stars Are Also Directors)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि जब प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान के अफेयर को लेकर एक इंटरव्यू में प्रीति ज़िंटा से सवाल किया गया था, तब उन्होंने कहा था कि ऐसी औरतों के बारे में मेरी राय बहुत ही कम होती है, जो दूसरों का घर तोड़ती हैं. प्रीति ने कहा था कि उन्हें स्टार्स से चिपकने वाली ऐसी एक्ट्रेसेस ने सख्त नफरत है, जो टॉप पर पहुंचने के लिए सीढ़ी की तरह मर्दों का इस्तेमाल करती हैं. उस दौरान प्रीति ज़िंटा के इस बयान से खूब बवाल मचा था.

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. जी हां किंग खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक सिक्स पैक वाली लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. इस लेटेस्ट तस्वीर के साथ शाहरुख खान ने मज़ेदार कैप्शन लिखा. किंग खान के ये इस कैप्शन पर उनकी पत्नी गौरी खान, जर्मन फुटबॉलर मेसुत ओजिल से लेकर टाइगर श्रॉफ और ऋचा चड्ढा तक ने कमेंट किए हैं.

पोस्ट की गई सिक्स पैक वाली शर्टलेस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन लिखा- आज मैं अपनी शर्ट से कह रहा हूं- तुम होती तो कैसा होता,  तुम इस बात पर हैरान होती,  तुम इस बात पर कितनी हंसती…तुम होती तो ऐसा होता…’ मुझे भी पठान का इंतजार है।’

किंग खान की इस लेटेस्ट फोटो पर उनकी पत्नी गौरी खान ने भी रिएक्ट किया है. गौरी खान ने लिखा, ”ओह गॉड! अब ये शर्ट से भी बातें करने लगे हैं… !!!!” जर्मन फुटबॉल प्लेयर ने भी शाहरूख खान इस की शर्टलेस तस्वीर पर क्लैपिंग वाले इमोजी बनकर कमेंट किया है.

 ऋचा चड्ढा ने लिखा,”जिन लोगों की शादियां होने को हैं… उन्हें  एहितियात  बरतना होगा…”राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर सहित अनेक सेलेब्स ने शाहरुख की इस पोस्ट पर कमेंट किया.

बॉलीवुड के शानदार बॉडी बिल्डिंग वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ ने भी किंग खान की तस्वीर पर कमेंट किया है. टाइगर श्रॉफ ने लिखा है, ” में आज आराम करने की सोच रहा था, फिर मैंने ये देखा…” सिंगर अमान मालिक ने भी कमेंट किया है, ”ख़त्म (फिनिश)”. अभिनेता अमृता खानविलकर ने भी लिखा, “Deadddd sir.” कॉमेडियन संदीप शर्मा ने कमेंट किया, ”अरे ये कितने एब्स निकल लिए, 12 तो इस पिक में दिख रहे हैं…” अभिनेता सिद्धार्थ निगम ने भी शाहरुख़ खान की पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया, “Woooooo.” विशाल कोटियन ने कमेंट करते हुए पूछा,” कैसे SIR कैसे? आपने कैसे किया है…”’

बॉलीवुड सेलेब्स के साथ ही शाहरुख की यह तस्वीर पर फैंस भी जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, ”ऑल द बेस्ट सर, पठान के लिए…” एक यूजर ने कहा, ”अब पठान का इंतजार नहीं हो रहा, लव यू शाहरुख सर…”

और भी पढ़ें: #Khatron Ke Khiladi 12: तुषार कालिया बने शो के विनर, ईनाम में मिले 20 लाख रुपए और ट्रॉफी, फैसल शेख रहे फर्स्ट रनर-अप (Tushar Kalia wins show, Takes Home Trophy, ₹20 Lakh And Car, Faisal Shaikh Is First Runner-Up)

करण जौहर (Karan Johar) का मोस्ट पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ (Koffee with karan 7) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो की गेस्ट लिस्ट इतनी इंटरेस्टिंग है और गेस्ट भी पर्सनल लाइफ से जुड़े ऐसे ऐसे खुलासे करते हैं कि दर्शकों को इसके नेक्स्ट एपिसोड का बेसब्री से इंतज़ार रहता है.

अब इसके आगामी एपिसोड में किंग खान यानी शाहरुख खान की गौरी गौरी खान (Gauri Khan) नज़र आनेवाली हैं. गौरी करीब 17 साल बाद ‘कॉफी विद करण 7’ (Koffee With Karan 7) में हिस्सा लेने जा रही हैं. इससे पहले वो साल 2005 में शो में नजर आई थीं. कयास लगाए जा रहे हैं कि गौरी शो में बेटे आर्यन खान और ड्रग्स केस में उसकी गिरफ्तारी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ सकती हैं और शाहरुख-गौरी की बेटी सुहाना खान इस शो में डेब्यू कर सकती हैं. गौरी खान शो में अपनी बेस्ट फ्रेंड्स महीप कपूर और भावना पाण्डे के साथ शामिल होंगी. शो में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई दिलचस्प बातों के साथ ही गौरी इस शाहरुख की एक ऐसी आदत के बारे में भी बताया है जिससे उन्हें बहुत चिढ़ होती है.

शो में करण गौरी खान से डिसकस करते हैं कि शाहरुख ऑनस्क्रीन ही नहीं, ऑफस्क्रीन भी बेहद जेंटलमैन है. यहाँ तक उनके घर मे पार्टीज में हो तो शाहरुख हर गेस्ट को उसके कार तक छोड़ने जाते हैं. इस पर गौरी कहती हैं कि शाहरुख की ये आदत उन्हें बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती. “वो पार्टी में पूरे टाइम गेस्ट को कार तक छोड़ने में ही लगे रहते हैं. मुझे तो कई बार लगता है कि वे पार्टी में घर से ज़्यादा बाहर टाइम बिताते हैं. और गेस्ट उन्हें ढूंढते रहते हैं. कई बार तो लगता है कि पार्टी घर में नहीं, बल्कि रोड पर है. शाहरुख की इस आदत से मैं कई बार चिढ़ जाती हूं.”

इसके अलावा भी गौरी ने पर्सनल लाइफ, किंग खान और बच्चों के बारे में दिलचस्प बातें की हैं. ये एपिसोड जल्द ही टेलीकास्ट होगा.

अगर बॉलीवुड के आइडल कपल्स की बात की जाए, तो उसमें शाहरुख खान और गौरी खान का नाम हमेशा ऊपर रहता है. दोनों ने अक्सर कई कपल गोल्स दिए हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा आया था जब ये जोड़ी टूटने की कगार पर आ गई थी. गौरी शाहरुख को छोड़ कर चली गई थीं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शाहरुख की इस बात से अलग हुई थी गौरी – शाहरुख खान और गौरी खान ने हमेशा साबित किया है कि ये दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. पर कहते हैं ना वक्त जब बदलता है तो प्यार में भी दरार आ ही जाती है. गौरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके रिलेशन के शुरुआती दौर में ही ऐसा कुछ हुआ था जिसके चलते इन्हें अलग होना पड़ा था. गौरी ने बताया कि जब वो और शाहरुख़ रिलेशनशिप में थे लेकिन काफी यंग होने की वजह से वो शादी के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थे. ऐसे में उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ वाली अपनी इस रिलेशनशिप से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इसका कारण बताते हुए गौरी ने कहा कि शाहरुख़ उन्हें लेकर काफी पजेसिव थे और ये बात उन्हें कई बार परेशान कर देती थी. उन्हें अपना स्पेस चाहिए था. इसलिए वो शाहरुख से दूर होती चली गईं, लेकिन कहते हैं न कि जब मिलना होता है तो कौन रोक सकता है. इसलिए वक्त बदला और दोनों फिर एक हो गए.

ये भी पढ़ें: फीस हाइक को लेकर कार्तिक आर्यन ने कही इतनी बड़ी बात, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Karthik Aryan Said Such A Big Thing About The Fee Hike, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शादी के लिए शाहरुख को करनी पड़ी थी मशक्कत – शाहरुख खान और गौरी को एक होने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. अलग-अलग धर्म होने के कारण दोनों के माता-पिता शादी के लिए तैयार नहीं थे. शाहरुख ने गौरी के परिवार वालों को मनाने के लिए खूब पापड़ बेले थे. गौरी के माता-पिता समझ चुके थे कि गौरी और शाहरुख अब किसी भी तरह उनकी बात नहीं मानेंगे, इसलिए आखिरकार उन्होंने उनकी शादी के लिए हां कह दिया था. दोनों की दो बार शादी हुई और दोनों के बीच काफी प्यार है.

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर की फेवरेट हैं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, आलिया भट्ट को लग सकती है मिर्ची (This Bollywood Actress Is Ranbir Kapoor’s Favorite, Alia Bhatt May Feel Jealous)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शाहरुख से कम नहीं हैं गौरी – आपको बता दें गौरी की अपनी खुद की पहचान है. वो किंग खान की वाइफ होने के साथ-साथ एक फिल्म प्रोड्यूसर, इंटीरियर डिजाइनर, कॉस्टयूम डिजाइनर और सोशल वर्कर भी हैं. गौरी फिल्म प्रोडक्शन व डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेंमेंट’ की को-फाउंडर हैं. उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘मैं हूं ना’ 2004 में प्रोड्यूस की थी. बतौर इंटीरियर डिजाइनर गौरी ने अपना करियर 2012 में शुरू किया था.

ये भी पढ़ें: करण जौहर आर्यन खान को बता चुके हैं गॉड सन, उनके करियर को लेकर किया था ये ऐलान (Karan Johar Told Aryan Khan God Son, Had Said This About His Career)

फिल्मों में आपने वैसे तो कई सितारों को अपने पार्टनर्स को प्रपोज़ करते हुए देखा है, लेकिन रियल लाइफ में इन सेलेब्स ने कैसे अपने पार्टनर को प्रपोज़ किया था, इसके बारे में जानने को हर कोई बेताब रहता है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल्स हैं, जिनकी लव स्टोरी इतनी दिलचस्प है कि फैन्स उनके बारे में जानना पसंद करते हैं. हिंदी सिनेमा जगत में कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने न सिर्फ अपने पार्टनर्स को शादी के लिए प्रपोज़ किया, बल्कि अपनी पसंद से शादी करके खुशहाल जीवन भी जी रहे हैं. चलिए जानते हैं अभिषेक बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक, इन सेलेब्स ने किस तरह से अपने पार्टनर्स को प्रपोज़ किया था और शादी के लिए उन्हें राज़ी किया.

अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी बॉलीवुड की आइडियल जोड़ियों में से एक मानी जाती है. बताया जाता है कि अभिषेक बच्चन ने फिल्म ‘गुरु’ की शूटिंग के दौरान न्यूयॉर्क में होटल की बालकनी में घुटनों के बल बैठकर ऐश्वर्या राय को प्रपोज़ किया था. यहां उससे भी दिलचस्प बात तो यह है प्रपोज़ करते वक्त अभिषेक ने जो अंगूठी ऐश को दी थी वो गोल्ड या डायमंड की नहीं, बल्कि नकली थी. यह भी पढ़ेंं: कंगना रनौत से लेकर अभिषेक बच्चन तक, जब खुद को किरदार में ढालने के लिए इन सेलेब्स ने बढ़ाया अपना वज़न (From Kangana Ranaut to Abhishek Bachchan, When These Celebs Gained Weight to Get Into The Character)

सैफ अली खान-करीना कपूर

Kareena Kapoor with Saif Ali Khan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने करीना कपूर से दूसरी शादी की है. बताया जाता है कि फिल्म ‘टशन’ के दौरान सैफ और करीना एक-दूसरे के करीब आए थे. पहले सैफ ने करीना को सीधे शादी के लिए प्रपोज़ किया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था. हालांकि सैफ ने हार नहीं मानी और तीसरी बार जब उन्होंने करीना को प्रपोज़ किया तो वो इनकार नहीं कर पाई और सैफ से शादी के लिए हां कर दी.

शाहरुख खान-गौरी खान

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी से भला कौन नहीं वाकिफ है. दोनों की मुलाकात पहली बार स्कूल के दिनों में हुई थी. कहा जाता है कि स्कूल के दिनों से ही शाहरुख गौरी को पसंद करते थे. बताया जाता है कि पहली बार शाहरुख ने मुंबई के बीच पर गौरी को शादी के लिए प्रपोज़ किया था.

कुणाल खेमू-सोहा अली खान

Soha Ali Khan Birthday
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू और सोहा अली खान की मुलाकात पहली बार एक फिल्म के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और दोनों एक-दूजे के करीब आए. बताया जाता है कि सोहा एक महीने की यूरोप ट्रिप पर गई थीं और तभी कुणाल ने उन्हें प्रपोज़ करने का प्लान बनाया. वो सोहा को अपने साथ डिनर के लिए पेरिस ले गए, जहां उन्होंने घुटनों के बल बैठकर रोमांटिक अंदाज़ में सोहा को प्रपोज़ किया. यह भी पढ़ें: पति से तलाक लेने के बाद इन एक्ट्रेसेस को मिली शोहरत, कई ने तो एक्टिंग के लिए छोड़ दिया पार्टनर का साथ (These Actresses Got Fame after Getting Divorce From Husband, Some of Them Left Their Partner for Acting)

करण सिंह ग्रोवर-बिपाशा बसु

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु  पहली बार फिल्म अलोन के सेट पर मिले थे, जिसके बाद इनके बीच प्यार का खूबसूरत सिलसिला शुरु हुआ. बताया जाता है कि 31 दिसंबर की रात जब दोनों नए साल का जश्न साथ मना रहे थे, तभी आतिशबाज़ी के बीच करण ने बिपाशा को अंगूठी दे दी. अंगूठी देखते ही वो सहम गईं, क्योंकि उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि करण इतनी जल्दी उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ करेंगे.

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान आज 56 साल के हो गए हैं. करीब 30 सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करने वाले शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को नई दिल्ली में हुआ था. साल 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं, लेकिन किंग खान की फिल्मों की फेहरिस्त में कुछ ऐसी फिल्में भी शामिल हैं, जिन्हें वो खुद याद भी नहीं करना चाहेंगे. किंग खान के बर्थडे के खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी एक फिल्म से जुड़ा दिलचस्प किस्सा, जिसके चलते उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में कोहराम मच गया था. दरअसल, जब शाहरुख के अफेयर क खबर उनकी एक को-एक्ट्रेस के साथ सुनने को मिली तो गौरी खान काफी परेशान हो गई थीं, जिसके बाद गुस्से में आकर किंग खान ने ऐसा कदम उठाया था कि उन्हें जेल भी जाना पड़ गया.

Shahrukh's Affair With Co-Actress
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Shahrukh's Affair With Co-Actress
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

साल 1993 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘माया मेमसाब’, शाहरुख खान की एक ऐसी फिल्म है, जिसके कारण न सिर्फ किंग खान को, बल्कि फिल्म की को-एक्ट्रेस दीपा साही को भी काफी ज़िल्लत झेलनी पड़ी थी. शाहरुख की डेब्यू फिल्म ‘दीवाना’ तो सुपरहिट साबित हुई थी, लेकिन उनकी फिल्म ‘माया मेमसाब’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई, पर यह फिल्म दीपा साही और शाहरुख खान के बीच फिल्माए गए बोल्ड इंटीमेट सीन को लेकर काफी चर्चा में रही. ऐसे में एक रिपोर्टर ने मैगज़ीन में शाहरुख और उनकी को-एक्ट्रेस दीपा साही की अफेयर की खबर छाप दी, जिसके बाद तो जैसे शाहरुख की शादीशुदा ज़िंदगी में तूफान ही आ गया. यह भी पढ़ें: शाहरुख के बंगले का पहले नहीं था मन्नत नाम, जानिए क्या था इसका ओरिजिनल नाम(Shah Rukh Khan’s bungalow was not called Mannat before, Find out it’s original name)

Shahrukh's Affair With Co-Actress
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Shahrukh's Affair With Co-Actress
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मैगज़ीन में शाहरुख और उनकी को-एक्ट्रेस दीपा साही के बीच अफेयर की खबर को पढ़कर गौरी खान काफी परेशान हो गईं, उन्हें लगने लगा था कि कहीं उन्होंने शाहरुख से शादी करके गलती तो नहीं कर दी. कथित तौर पर अफेयर की झूठी खबर से पत्नी को परेशान देख बादशाह खान गुस्से में आग-बबूला हो गए और वो इस खबर को लिखने वाले रिपोर्टर को मारने के लिए पहुंच गए वो भी अपने ससुर द्वारा दी गई तलवार को लेकर…

Shahrukh's Affair With Co-Actress
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि शाहरुख खान इतनी बुरी तरह से पत्रकार पर भड़क गए थे कि उसे पीटने के लिए उसके पास पहुंच गए. एक इंटरव्यू में शाहरुख ने खुद बताया था कि उन्होंने पत्रकार के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया था. हालांकि इस घटना के अगले दिन ही सेट पर पुलिस पहुंच गई और उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ा. बता दें कि इस फिल्म में दिखाए गए बोल्ड सीन्स की वजह से शाहरुख और दीपा साही को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें आईं थी, जिनमें से एक थी उनके बीच अफेयर की खबर, जिसने गौरी और शाहरुख खान को काफी परेशान कर दिया था. 90 के दशक की सबसे बोल्ड फिल्मों में से एक ‘माया मेमसाब’ को केतन मेहता ने डायरेक्ट किया था.

Shahrukh's Affair With Co-Actress
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस फिल्म में शाहरुख खान ने अपनी लाइफ का पहला इंटीमेट सीन दिया था, जो फिल्म के फ्लॉप होने के बावजूद काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा. इस फिल्म के बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि शाहरुख शायद इंडस्ट्री में ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएंगे, लेकिन उन्होंने सबको गलत साबित कर दिया. उन्होंने ‘बाजीगर’ और ‘डर’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में निगेटिव किरदार निभाकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी, फिर इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देकर उन्होंने साबित कर दिया कि वो बॉलीवुड के असली किंग खान हैं. यह भी पढ़ें: शाहरुख और गौरी ने बेटे के लिए बनाए हैं ये खास रूल्स, बेल मिलने के बाद घर लौटे आर्यन खान को करना होगा इसका पालन (Shahrukh and Gauri Have Made These Rules for Their Son, Aryan Khan Will Have To Follow After Returning Home)

Shahrukh's Affair With Co-Actress
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Shahrukh's Affair With Co-Actress
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो ‘पठान’ और फिल्म ‘लायन’ की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन क्रूज़ शिप ड्रग्स केस में बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद मेकर्स ने शूटिंग को कुछ समय के लिए होल्ड कर दिया है. हालांकि उनके बेटे आर्यन खान ज़मानत के बाद घर लौट आए हैं, लेकिन लगता है कि फिलहाल शाहरुख अपनी फैमिली के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं. उन्हें आखिरी बार 3 साल पहले फिल्म ‘ज़ीरो’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में नज़र आई थीं.

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और गौरी खान के घर में सेलिब्रेशन का माहौल है, क्योंकि क्रूज़ ड्रग्स मामले में फंसे बेटे आर्यन खान आखिरकार ज़मानत के बाद घर लौट आए हैं. आर्यन खान को 2 अक्टूबर 2021 को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई के एक क्रूज शिप पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था, जिसके बाद कई बार उनकी ज़मानत याचिका को कोर्ट ने खारिज़ कर दिया था, लेकिन 28 अक्टूबर 2021 को आखिरकार बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनकी ज़मानत याचिका को स्वीकार कर लिया और आज आर्यन अपने घर लौट आए हैं. अब जब आर्यन खान घर लौट आए हैं तो शाहरुख और गौरी ने अपने बेटे के लिए कुछ खास रूल्स बनाए हैं, जिसका पालन उन्हें करना होगा.

Shahrukh and Gauri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ड्रग्स मामले में फंसने के बाद जेल में 25 दिन से ज्यादा समय बिताने के बाद आर्यन को बेल मिली, लेकिन इस दौरान अपने बेटे को ज़मानत दिलाने के लिए शाहरुख खान और गौरी खान काफी परेशान हो गए थे. उन्होंने बेटे को जेल से बाहर निकालने की हर मुमकिन कोशिश की और करीब 25 दिन बाद आर्यन को कोर्ट से ज़मानत मिल गई. अब जब आर्यन जेल से बाहर आ गए  हैं तो उनकी सेफ्टी के लिए शाहरुख और गौरी ने कुछ सख्त कदम उठाने का फैसला किया है. यह भी पढ़ें: सुहाना ने खास अंदाज़ में ज़ाहिर की आर्यन खान को ज़मानत मिलने की खुशी, बचपन की तस्वीरें शेयर कर भाई पर ऐसे लुटाया प्यार (Suhana Expressed Joy for Aryan Khan After His Bail, Showered Love on Her Brother by Sharing a Childhood Photos)

Shahrukh and Gauri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख और गौरी ने अपने अपने बेटे के लिए 3 सख्त नियम बनाए हैं, जिनका पालन आर्यन को करना होगा. बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, परिवार के एक करीबी सूत्र ने शाहरुख और गौरी द्वारा बनाए गए तीन बड़े नियमों की जानकारी दी है और उन्होंने बताया है कि आखिर उन्होंने अपने बेटे के लिए क्या नियम बनाए हैं?  

Aryan Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सबसे पहला नियम जो शाहरुख और गौरी ने बनाया, वो यह है कि ये स्टार पैरेंट्स सबसे पहले यह सुनिश्चित करेंगे कि आर्यन को उनसे जुड़ी किसी भी मीडिया कवरेज से बचाने की पूरी कोशिश की जाएगी. इसका मतलब यह है कि ड्रग्स केस में फंसने के बाद अब जब आर्यन को बेल मिल गई है तो उन्हें मीडिया से दूर रखा जाएगा. उनके पैरेंट्स आर्यन को पिछले कुछ हफ्तों में उनसे जुड़ी मीडिया कवरेज या उनके बारे में लिखी गई किसी भी बात के बारे में बताकर उन्हें और परेशान नहीं करना चाहते हैं.

Aryan Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दूसरे नियम की बात करें तो शाहरुख और गौरी बेटे आर्यन की कंपनी पर नज़र रखेंगे. इसका मतलब यह है कि दोनों अपने बेटे से सोशल मीडिया या फोन के ज़रिए जुड़ने वाले दोस्तों पर कड़ी नज़र रखेंगे. दरअसल, इस केस के बाद से उनके पैरेंट्स यह कतई नहीं चाहते हैं कि आर्यन ऐसे लोगों के साथ रहें, जो उनके लिए कोई छोटी सी मुसीबत भी खड़ी कर सकते हों.

Shahrukh and Gauri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Aryan khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आखिरी नियम की बात करें तो शाहरुख और गौरी ने यह फैसला किया है कि फिलहाल आर्यन को सार्वजनिक उपस्थिति से दूर रखा जाएगा. ऐसा करके आर्यन को किसी भी तरह की अजीब स्थितियों, सवालों या फैसलों से बचा सकेंगे. एक माता-पिता के तौर पर उन्होंने सुनिश्चित किया है कि जब तक चीजें सामान्य नहीं हो जाती हैं, तब तक आर्यन की सेफ्टी को लेकर पूरी सावधानी बरती जाएगी. यह भी पढ़ें: आर्यन खान को जमानत मिलने पर बॉलीवुड ने ऐसे ज़ाहिर की खुशी, सोशल मीडिया पर दिए ये रिएक्शन (Aryan Khan granted bail: Bollywood celebs express happiness, See How Bollywood celebs react)

Shahrukh and Gauri
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Shahrukh and Aryan Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि आर्यन के जेल जाने से सिर्फ शाहरुख और गौरी ही परेशान नहीं थे, बल्कि उनकी बहन सुहाना खान भी काफी चिंतित हो गई थीं. जब तक आर्यन जेल में थे, तब कर सुहाना लगातार अपने माता-पिता से अपने भाई से जुड़ी अपडेट्स लेती रहती थीं. अब जब आर्यन घर आ गए हैं तो मन्नत में जश्न का माहौल है और सुहाना भी मुंबई आने की तैयारी में हैं, ताकि वो अपने भाई से मिल सकें.

किंग खान की फैमिली इन दिनों बहुत बुरे दौर से गुज़र रही है. ड्रग्स केस मामले में गिरफ्तार आर्यन खान की जमानत किसी न किसी कारण से टलती जा रही है. फिलहाल आर्यन जेल में हैं और अब 20 अक्टूबर को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनेवाली है. इस बीच पता चला है कि आर्यन खान ने एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों से ये वादा किया था कि वो जेल से बाहर आने के बाद गरीबों की मदद करेंगे.

‘एक दिन आपको मुझ पर गर्व होगा’

Aryan Khan


दरअसल हाल ही में समीर वानखेड़े ने अपनी टीम के साथ आर्यन खान की काउंसलिंग की थी. इस दौरान आर्यन ने उनसे कहा कि जेल से बाहर निकलने के बाद वो गरीबों और कमजोरों की मदद करेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार काउंसलिंग सेशन में आर्यन ने एनसीबी से ये वादा भी किया कि फ्यूचर में वो कभी ऐसा कुछ गलत नहीं करेंगे जिसकी वजह से वो चर्चा में आएं. इसके साथ ही आर्यन ने कहा, ‘मैं एक दिन ऐसा कुछ जरूर करूंगा, जिससे आपको मुझ पर गर्व होगा.’

वीडियो कॉल पर पैरेंट्स से बात करते हुए रो पड़े आर्यन खान

Aryan Khan

इस बीच आर्यन खान ने जेल के अंदर से वीडियो कॉल के जरिए शाहरुख और गौरी खान से बात की है. खबरों के अनुसार मम्मी पापा से बात करते हुए आर्यन फूट फूट कर रो पड़े. बता दें कि कोविड के प्रोटोकॉल के अनुसार जेल में किसी को भी उनकी फैमिली से मिलने की इजाज़त फिलहाल नहीं है और सभी विचाराधीन कैदियों को सप्ताह में एक या दो बार वीडियो कॉल से अपनी फैमिली से बात करने की परमिशन दी जाती है. इसी के तहत आर्यन खान को अपने पिता शाहरुख खान और मां गौरी खान से बात करने की परमिशन दी गई थी. इसके अलावा शाहरुख खान ने आर्यन के लिए 4,500 रुपये का मनी ऑर्डर भी भेजा है, जो उन्हें सोमवार को मिला. इन पैसों से आर्यन कैंटीन से ज़रूरी चीजें खरीद सकते हैं.

20 अक्टूबर तक जेल में रहेंगे आर्यन

Aryan Khan


बता दें कि क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में आर्यन खान की जमानत याचिका पर मुंबई के सेशंस कोर्ट में गुरुवार को एक बार फिर से सुनवाई हुई थी. जमानत पर लंबी बहस के बाद कोर्ट ने 20 अक्टूबर तक फैसला सुरक्षित रख लिया है.

किंग खान शाहरुख खान और जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान के बड़े बेटे आर्यन खान इन दिनों खबरों में छाए हुए हैं. ड्रग केस के मामले में आर्यन इन दिनों आर्थर रोड जेल में बन्द हैं. कल उनकी जमानत याचिका एक बार फिर खारिज़ कर दी गई और अब उन्हें 20 अक्टूबर तक सलाखों के पीछे ही रहना होगा. आज भले ही आर्यन को ड्रग केस की वजह से ट्रोल किया जा रहा है, लोग उन्हें बिगड़ैल बेटा, नशेड़ी, चरसी कहकर ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन आर्यन बचपन में काफी शर्मीले और स्टारडम से दूर रहनेवाले लड़के थे. इतना ही नहीं, आर्यन की स्कूलिंग और कॉलेज एजुकेशन भी काफी अच्छे लेवल की रही है. मुंबई से स्कूल पूरा करने के बाद उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई विदेश से पूरी की है.

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है स्कूलिंग

Aryan Khan

आर्यन खान ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की थी. स्कूल के टाइम पर भी वो ब्राइट स्टूडेंट थे और स्पोर्ट्स में भी काफी एक्टिव थे.

इंग्लैंड से किया ग्रेजुएशन

Aryan Khan

दूसरे स्टार किड्स की तरह आर्यन ने भी विदेश से पढ़ाई की है. स्कूलिंग के बाद आर्यन 2016 में इंग्लैंड के सेवेनोक्स स्कूल चले गए. उन्हें आर्ट्स में दिलचस्पी थी, इसलिए उन्होंने इंग्लैंड में आर्ट्स में ग्रेजुएशन पूरा किया. उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी. वे कुछ समय पहले ही भारत लौटे थे.

एक्टिंग नहीं फ़िल्म मेकिंग में है दिलचस्पी

Aryan Khan

आर्यन खान को फिल्म प्रोडक्शन में दिलचस्पी है और वह निर्देशक बनना चाहते हैं. उन्होंने 2020 में कैलिफोर्निया के स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स और टेलीविजन प्रोडक्शन वहीं से यानी यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से कंप्लीट किया है. उन्होंने फेमस सिनेमेटोग्राफर रवि वर्मन से सिनेमेटोग्राफी की ट्रेनिंग भी ली है.

एक्टिंग भी कर चुके हैं

Aryan Khan


2002 में आई फिल्म ‘कभी खुशी-कभी गम’ में आर्यन खान ने अपने पिता शाहरुख खान के बचपन का रोल निभाया था. आर्यन खान ने महज सात साल की उम्र में हॉलीवुड फिल्म ‘इंक्रेडिबल’ के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज दी थी. इसके अलावा साल 2019 में आई फिल्म ‘द लायन किंग’ के हिंदी वर्जन में सिंबा के किरदार को अपनी आवाज दी थी. इसी फिल्म में मुफासा के किरदार को शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी थी.

Aryan Khan

बता दें कि मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में गिरफ्तार आर्यन खान की जमानत पर फैसला स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने सुरक्षित रख लिया है. उन्हें फिलहाल कुछ दिन और जेल में ही रहना होगा. 14 अक्तूबर को कई घंटे की सुनवाई के बाद मुंबई की अदालत इस मामले पर 20 अक्तूबर बुधवार को सुनवाई करेगा.

शाहरुख खान और उनकी फैमिली बेशक इन दिनों ज़िंदगी के बहुत बुरे दौर से गुज़र रहे हैं. बेटे आर्यन की ड्रग केस में गिरफ्तारी से उनकी रातों की नींद उड़ गई है. कल एक बार फिर आर्यन खान की जमानत टल गई, जिससे किंग खान बेहद स्ट्रेस में हैं और हेल्पलेस सा फील कर रहे हैं. हालांकि फैंस और बॉलीवुड किंग खान को सपोर्ट कर रही है, किंग खान भी बेटे को जेल से छुड़ाने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं, इसके बावजूद कुछ हो नहीं पा रहा है. ज़ाहिर है शाहरुख और गौरी इस समय बहुत ही परेशान और दुखी होंगे. ऐसे समय में उनके घर में कैसा माहौल है, हमने जानने की कोशिश की.

मन्नत में है उदासी का माहौल

Shah Rukh Khan

हमेशा जगमगाते रहने वाले और फैंस से घिरे रहनेवाले मन्नत में इन दिनों उदासी का माहौल है. शाहरुख खान ने भी मीडिया, सोशल मीडिया सबसे दूरी बना ली है. बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से किंग खान ने न कोई स्टेटमेंट दिया है और न ही सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट की है. यहां तक कि वाइफ गौरी खान के 50th बर्थडे तक पर उन्होंने कोई पोस्ट नहीं किया. इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि किंग खान इन दिनों किस मानसिक स्थिति से गुज़र रहे होंगे.

किंग खान की बिगड़ी हालत, नींद-भूख भी गायब

Shah Rukh Khan

सूत्रों के अनुसार आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही शाहरुख खान अपने लाडले को लेकर रात-रात भर जागते रहते हैं. ये मामला लंबा खिंचने की वजह से गौरी और शाहरुख दोनों ही कई रातों से सो नहीं पाए हैं. सोर्सेस के अनुसार तो किंग खान ठीक से खा-पी भी नहीं रहे हैं और रात-दिन बस इसी कोशिश में लगे हुए हैं कि किसी तरह आर्यन को जेल से बाहर निकालें.

किंग खान ने नहीं सोचा था इतना खींचेगा ये मामला

Shah Rukh Khan

आर्यन खान की गिरफ्तारी शाहरुख खान और गौरी खान के लिए बहुत शॉकिंग था और दोनों काफी स्ट्रेस में भी हैं. लेकिन तब दोनों ने ही नहीं सोचा था कि ये मामला इतना लंबा चलेगा. आर्यन की गिरफ्तारी की खबर आते ही शाहरुख ने तुरंत देश के बेस्ट लीगल एक्सपर्ट्स से इस मामले पर सलाह ली थी और सतीश मानेशिंदे को आर्यन की जमानत की ज़िम्मेदारी सौंप दी थी. सतीश मानेशिंदे ने भी उन्हें यकीन दिलाया था कि आर्यन को जल्द ही जमानत मिल जाएगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कोर्ट ने कल एक बार फिर आर्यन की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया, जो किंग खान की फैमिली के लिए बहुत बड़ा झटका है. अब कल एक बार फिर कल यानी 13 अक्टूबर को आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है और जाहिर है किंग खान को कल का बेसब्री से इंतज़ार होगा.

शाहरुख चुप ही रहेंगे

Shah Rukh Khan

सूत्रों के अनुसार किंग खान ने इस मामले में चुप ही रहने का फैसला किया है. जब तक ये मामला पूरी तरह सुलझ नहीं जाता तब तक शाहरुख मीडिया से दूर ही रहेंगे. ऐसे में जो लोग ये उम्मीद कर रहे हैं कि किंग खान इस मामले में कोई स्टेटमेंट देंगे, उन्हें ऐसी उम्मीद नहीं करनी चाहिए. बताया जा रहा है कि किंग खान बेटे के फ्यूचर को लेकर भी बहुत स्ट्रेस में हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि इस केस का आर्यन की सोशल लाइफ और करियर पर क्या असर होगा.

Shah Rukh Khan

फिलहाल किंग खान ने अपने सारे वर्क कमिटमेंट को होल्ड पर रख दिया है और उनका पूरा ध्यान आर्यन केस पर ही है. वो लगातार इस केस के मामले में फ़ॉलोअप ले रहे हैं और इस कोशिश में लगे हुए हैं कि किसी तरह आर्यन जेल से बाहर आए.

×