Close

इस सुपरस्टार पर है रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया को क्रश (Riteish Deshmukh’s Wife Genelia Has A Crush On This Superstar)

बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्टर रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा को इंडस्ट्री की सबसे प्यारी और क्यूट एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है. इन दिनों जेनेलिया और रितेश अपनी आनेवाली फिल्म 'वेड' को लेकर चर्चा में हैं. दोनों अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में पूरी तरह से व्यस्त हैं. इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए ये कपल बिग बॉस के घर में गए थे, जहां उन्होंने घरवालों और शो के होस्ट सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की. इस दौरान रितेश ने जेनेलिया को लेकर कई खुलासे भी किए.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि पूरे 20 साल के बाद रितेश और जेनेलिया दोनों किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. रितेश और जेनेलिया की जोड़ी हर किसी को काफी ज्यादा पसंद आती है. बिग बॉस के घर में जब रितेश और जेनेलिया एक-दूसरे की पोल खोल कर रहे थे तो उसी दौरान रितेश ने बताया कि जेनेलिया को सलमान खान पर काफी क्रश है. वो उन्हें बहुत ज्यादा पसंद करती हैं.

ये भी पढ़ें: करीना कपूर पर एहसान कर चुके हैं विवेक ओबेरॉय, कॉलेज में ऐसे की थी एक्ट्रेस की मदद (Vivek Oberoi Has Done A Favor To Kareena Kapoor, This Is How He Helped The Actress In College)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जेनेलिया डिसूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिलता है. एक्ट्रेस के फनी रील्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह को थप्पड़ मार चुकी हैं जैकलीन फर्नांडीस, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (Jacqueline Fernandez Has Slapped Ranveer Singh, You Will, Be Shocked To Know The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जेनेलिया डिसूजा की तारीफ करते हुए रितेश देशमुख ने ये भी कहा कि वो मल्टी टास्कर हैं. वो एक साथ कई सारी चीजें कर लेती हैं. तो वहीं सलमान खान भी जेनेलिया की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने कहा कि जेनेलिया 20 साल पहले जैसी दिखती थीं वो आज भी बिल्कुल वैसी ही दिखती हैं.

ये भी पढ़ें: दीपिका से लेकर आलिया तक, ये हैं बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस (From Deepika To Alia, These Are The Highest Paid Actresses Of Bollywood)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां तक जेनेलिया और रितेश देशमुख के लव स्टोरी की बात है तो दोनों की पहली मुलाकात फिल्म मुझे तेरी कसम के टेस्ट शूट के दौरान हुई थी. पहले तो जेनेलिया ने रितेश को नजरअंदाज कर दिया था क्योंकि वो सोचती थीं कि वो मुख्यमंत्री के बेटे हैं तो उनमें अहंकार होगा और वो काफी बिगड़ैल हो सकते हैं. लेकिन बाद में फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए और डेट करने लगे. दोनों ने करीब 8 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. बाद में 3 फरवरी 2012 को कपल ने शादी कर ली. आज के समय में दोनों दो बेटों के पैरेंट्स हैं और अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं.

Share this article

हैप्पी बर्थडे रितेश देशमुख- लाजवाब कॉमेडियन, लविंग पति व केयरिंग पिता… (Happy Birthday Ritesh Deshmukh- Great Comedian, Loving Husband And Caring Father…)

आज रितेश देशमुख को उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने अपनी छोटी-सी प्यारी फैमिली की तस्वीर शेेयर की, जिसमें वे और उनके दोनों बेटे रितेश को किस करते हुए जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने अपने लविंग हसबैंड को प्यारभरा मैसेज भी लिखा. Ritesh Deshmukh     जेनेलिया लिखती हैं- हमेशा मेरे साथ रहनेवाले मेरे प्यार... जब तुम सौ साल के हो जाओगे, मैं तब भी तुमसे यही सब कहूंगी, जो मैं आज कह रही हूं. तुम मेरा आज व आनेवाला कल हो. हैप्पी बर्थडे... लव... हमेशा तुम्हारी... https://www.instagram.com/p/B6KCoGFpRL4/ वाकई रितेश बेहद ख़ुशनसीब इंसान हैं, जो उन्हें इतना प्यार करनेवाली पत्नी और दो प्यारे-प्यारे बच्चे मिले. उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. रितेश ने तुझे मेरी क़सम फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. लेकिन वे समय के साथ-साथ अभिनय में और भी निखरते-संवरते चले गए. उन्होंने कॉमेडी में अपनी एक अलग पहचान बनाई और व़क्त के साथ ख़लनायकी में भी अपने जानदार अभिनय से हर किसी को चकित कर दिया. एक विलेन और मरजावां में उनका यह रूप खुलकर देखने को मिलता है. हाल ही सुपर-डुपर हिट हाउसफुल 4 में तो एक बार फिर अपने हास्य के अंदाज़ और कॉमेडी पंच से उन्होंने सभी को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया. हिंदी के साथ-साथ मराठी फिल्मों में नायक-निर्माता के तौर पर उन्होंने अपनी अच्छी पकड़ बनाई है. राजनीति घराने से होने के बावजूद रितेश ने पॉलिटिक्स की जगह एक्टिंग में करियर बनाने को अहमियत दी. और अपने निर्णय को उन्होंने सही भी साबित किया. उनकी भाव-भंगिमाएं, हास्य से भरपूर हरक़तें, परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग ने उन्हें अन्य कलाकारों से अलग एक ख़ास पहचान दी है. वे अक्सर जेनेलिया व बच्चों के साथ मज़ेदार तस्वीरें व वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. आइए, उनके जन्मदिन पर उन ख़ूबसूरत व ख़ास पलों से एक बार फिर गुज़रते हैं- Ritesh Deshmukh Ritesh Deshmukh Ritesh Deshmukh https://www.instagram.com/p/B4WbM49lNLF/ Ritesh Deshmukh Ritesh Deshmukh Ritesh Deshmukh Ritesh Deshmukh   Ritesh Deshmukh   यह भी पढ़े: HBD जॉन अब्राहमः 2020 में तीन एक्शन फिल्मों से साथ पर्दे पर धूम मचाएंगे जॉन (Happy Birthday, John Abraham: With Mumbai Saga, Attack And Satyameva Jayate, The Handsome Hunk Is Set To Rock 2020 In His Action Avatar)  

Share this article