- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
genelia dsouza
Home » genelia dsouza

बॉलीवुड के क्यूट कपल के नाम से मशहूर रितेश देशमुख और जेनिलिया डिसूज़ा देशमुख न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि सभी कपल्स के लिए आदर्श उदहारण हैं. लगभग 10 सालों तक एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड रहने के बाद 2012 में दोनों ने खुद को शादी के बंधन में बांध लिया था. उनके दो बेटे हैं- रियान और राहिल, जिनकी दोनों मिलकर बेहतरीन परवरिश कर रहे हैं. पिछले 8 सालों में उन्होंने हमें कई बार कपल गोल्स दिए हैं. हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए क्या मंत्र देते हैं दोनों, आइये जानते हैं.
जब हो एक दूसरे की कमी का एहसास
रितेश ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि अपनी पहली फिल्म तुझे मेरी कसम की शूटिंग खत्म होने के बाद मुझे जेनिलिया की कमी खलती थी और यही हाल उसका भी था. हमें एक दूसरे की इतनी आदत हो गयी थी कि दूर रहना मुश्किल हो गया था. रितेश कहते हैं कि अगर आपको ये कमी महसूस हो रही है, तो समझ जाएं कि आप उस इंसान से बहुत प्यार करते हैं. अक्सर कपल्स जब एक साथ होते हैं तो कभी ये प्रॉब्लम तो कभी वो डिस्कस करते रहते हैं और एक-दूसरे के साथ का अनमोल समय गंवा देते हैं. आप ऐसा न करें.
हैप्पी वाईफ हैप्पी लाइफ
रितेश देशमुख कहते हैं कि शादीशुदा ज़िन्दगी को खुशहाल बनाने का यही एक सीक्रेट फॉर्मूला है. हर पति को चाहिए कि वो अपनी पत्नी की खुशियों, इच्छा और ख़्वाबों को पूरा करने की कोशिश करे. ज़रूरी नहीं कि आप हमेशा कुछ बड़ा करें, छोटी छोटी चीज़ों से भी आप पत्नी को ख़ुश रख सकते हैं, अगर उसे सिरदर्द है, तो तेल मालिश कर दें या बाम लगा दें. इतना करने भर से वो खुश रहेगी.
View this post on InstagramIt’s never too late to tie a knot❤️ #alliwantforchristmasisyou
A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad) on
एक दूसरे का साथ एंजॉय करें
जेनिलिया कहती हैं कि पति-पत्नी के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि आप एक दूसरे का साथ एंजॉय करें. अगर आप दोनों एक दूसरे की कंपनी एंजॉय करते हैं, तो आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं. आपका घर ही आपका हनीमून स्पॉट होगा. चाहें तो ट्राई करके देखें कि आप दोनों 24 घंटे सिर्फ एक दूसरे के साथ रह सकते हैं या नहीं. अगर आप दोनों 24 घंटे साथ रह सकते हैं, तो पूरी ज़िंदगी आप ख़ुशहाली से जियेंगे.
केयरिंग है सबसे बड़ा मंत्र
जेनेलिया कहती हैं कि रितेश दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं. हमारे दोनों बेटे उनसे बहुत प्यार करते हैं और बहुत सम्मान भी देते हैं. उन्हें देखकर मुझे लगता है कि मुझे भी पैरेंटिंग के बारे में उनसे बहुत कुछ सीखना है. वो जिस तरह मेरी और बच्चों की केयर करते हैं, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. एक औरत को इससे ज़्यादा क्या चाहिए कि उसका पति, उसका और उसके बच्चों का ख़्याल रखता है. हर पति को रितेश से यह सीखना चाहिए.
ससुराल को अपनाएं पूरे दिल से
जेनिलिया कहती हैं कि जब एक परिवार आपको पूरे दिल से अपनाता है, तो यह आपका कर्तव्य है कि आप भी ससुराल को पूरे दिल से अपनाएं. जेनिलिया अपनी सास के साथ अक्सर फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिसे देखकर अंदाज़ा लग जाता है कि उन दोनों की बॉन्डिंग कितनी अच्छी है.
एक दूसरे को अपनाना सीखें
नए शादीशुदा जोड़ों को स्पेशल टिप देते हुए रितेश कहते हैं कि शादी के पहले हम अकेले होते हैं, इसलिए कैसे रहते है ज़्यादा मायने नहीं रखता, लेकिन शादी के बाद अपनी आधी आलमारी किसी को दे देना, उसके साथ बेड शेयर करना, खाने-पीने और आने जाने और रिश्ते नाते निभाना सब शादीशुदा ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है, इसलिए ऐसे में आपको एक दूसरे को स्वीकार करना सीखना आना चाहिए. एक दूसरे के साथ आप उनके परिवार और संस्कृति को भी अपनाते हैं, जैसे हमने दोनों के रीति रिवाज से शादी की, महाराष्ट्रियन और क्रिश्चियन तरीके से. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो ईगो प्रॉब्लम्स होंगी.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: रेखा और विनोद मेहरा के नाकाम रिश्ते की दास्तान, जब रेखा ने की थी अपनी जान लेने की कोशिश, हुई थी उनकी चप्पल से पिटाई! (Rekha-Vinod Mehra: The Untold Love Story)

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के लिए अपने फिगर और फिटनेस का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है. शादी और प्रेग्नेंसी के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के लिए पहले की तरह स्लिम और फिट नज़र आना आसान काम नहीं होता. कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज प्रेग्नेंसी के बाद स्लिम और फिट बन जाती हैं, लेकिन कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ऐसा नहीं कर पातीं. यहां पर हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड की 10 सुपरमॉम्स के बारे में, जो प्रेग्नेंसी के बाद फिर हो गईं पहले की तरह फिट और स्लिम.
1) करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan)
बोल्ड और बिंदास बेबो यानी करीना कपूर खान अपने साइज़ ज़ीरो फिगर के लिए लंबे समय तक सुर्खियों में रहीं. लेकिन प्रेग्नेंसी के समय करीना कपूर खान काफी मोटी हो गई थीं. इसके बावजूद प्रेग्नेंसी के समय भी करीना कपूर बिंदास अंदाज़ में मीडिया से मिलती रही, लेकिन तैमूर के जन्म के बाद करीना कपूर ने अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान दिया और एक बार फिर पहले की तरह स्लिम और फिट होकर सबको चौंका दिया.
2) शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)
फिटनेस की बात हो और शिल्पा शेट्टी का ज़िक्र हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. प्रेग्नेंसी के समय शिल्पा शेट्टी का वज़न भी काफी बढ़ गया था, लेकिन बेटे वियान के जन्म के बाद शिल्पा शेट्टी ने नियमित योगा करके फिर से पहले जैसी स्लिम बॉडी हासिल कर ली. शिल्पा शेट्टी के योगा वीडियो भी काफी वायरल होते रहते हैं.
3) मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)
यम्मी-मम्मी ने नाम से जानी जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की फिटनेस उन्हें और भी ग्लैमरस बना देती हैं. मां बनने के बाद मलाइका ने जिम और योगा से खुद को पहलेकी तरह ही फिट और स्लिम बना दिया और अपनी फिटनेस को हमेशा मेन्टेन किया. मलाइका अरोड़ा की फिटनेस अन्य मम्मियों को भी फिट बने रहने के लिए प्रेरित करती है.
यह भी पढ़ें: 10 महिला प्रधान फिल्में हर महिला को देखनी चाहिए (10 Women Oriented Bollywood Films Every Woman Should Watch)
4) ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan)
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन ने जिस तरह अपनी खूबसूरती को मेन्टेन किया है, उसी तरह अपने मदरहुड को भी हमेशा पहले पायदान पर रखा. प्रेग्नेंसी के समय और मां बनने के कुछ समय बाद तक ऐश्वर्या राय बच्चन अपने मोटापे को लेकर कई बार ट्रोल हुईं, लेकिन ऐश्वर्या ने इन बातों पर ध्यान नहीं दिया और अपना पूरा टाइम अपनी बेटी आराध्या को दिया. मां बनने के कुछ समय बाद ही ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर पहले की तरह ही स्लिम और फिट हो गईं. ऐश्वर्या राय बच्चन ये अच्छी तरह जानती हैं कि एक औरत होने के नाते उनके लिए किस समय क्या ज़रूरी है.
5) काजोल (Kajol)
काजोल बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो कभी भी किसी की परवाह नहीं करतीं. चाहे फिल्मों का चुनाव हो या पर्सनल लाइफ के फैसले, काजोल ने हमेशा वही किया है जो उन्हें अच्छा लगा. जहां तक मां बनने की बात है, तो काजोल ने अपने दोनों बच्चों यानी बेटी न्यासा और बेटे युग की सही परवरिश करने के लिए फिल्मों से एक निश्चित दूरी बनाकर रखी. काजोल ने बच्चों का ही नहीं अपने फिगर का भी बखूबी ध्यान रखा है. मां बनने के बाद काजोल ने फिर से खुद को पहले की तरह ही स्लिम और फिट बनाए रखा है.
6) रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee)
रानी मुखर्जी ने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है. आज भी रानी मुखर्जी को आप चुनिंदा फिल्मों में बिल्कुल अलग अंदाज़ में देख सकते हैं. रानी मुखर्जी ने डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से शादी के बाद जब बेटी आदिरा को जन्म दिया, तो उस दौरान उनका वज़न काफी बढ़ गया था, लेकिन रानी मुखर्जी ने बेटी के जन्म के बाद खुद को फिर से पहले की तरह स्लिम बना दिया है.
यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ जिन्होंने पहली पत्नी को तलाक़ दिए बिना दूसरी शादी की (5 Famous Bollywood Celebrities Who Remarried Without Divorcing Their First Wives)
7) करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor)
करिश्मा कपूर ने नब्बे के दशक में बॉलीवुड में राज किया. शादी के बाद अपने बच्चों की परवरिश में करिश्मा कपूर बिज़ी हो गई इसलिए वो फिल्मों में नहीं दिखाई देतीं, लेकिन करिश्मा कपूर जब भी मीडिया में नज़र आती हैं, तो उनकी फिटनेस के सभी कायल हो जाते हैं. दो बच्चों के जन्म के बाद भी करिश्मा कपूर की फिटनेस में कोई कमी नहीं आई है.
8) मंदिरा बेदी (Mandira Bedi)
मंदिरा बेटी अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान अपने बढ़े हुए वज़न को कम करके मंदिरा ने एक बार खुद को सुपर फिट बना दिया है.
यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपने लाइफ पार्टनर से मिली सबसे महंगी डायमंड रिंग (Most Expensive Wedding Rings Of 10 Bollywood Actresses)
9) जेनेलिया डिसूज़ा (Genelia D’souza)
बॉलीवुड के क्यूट कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा दो बच्चों के पैरेंट्स हैं. ख़ास बात ये है कि दो बेटों को जन्म देने के बाद भी जेनेलिया डिसूज़ा आज भी उतनी ही क्यूट और फिट नज़र आती हैं.
10) सोहा अली खान (Soha Ali Khan)
सोहा अली खान फिलहाल एक्टिंग करती तो नज़र नहीं आ रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी स्लिम और फिट मॉम वाली फोटोग्राफ्स दिखती रहती हैं. सोहा अली खान ने भी मां बनने के बाद खुद को मोटा नहीं होने दिया. उनके चेहरे पर आज भी वही मासूमियत नज़र आती है और वो पहले की तरह ही फिट भी नज़र आती हैं.

बॉलीवुड की हर बात ख़ास होती है. चाहे फैशन हो या लाइफ स्टाइल, बॉलीवुड एक्टर्स की हर बात ख़बर बन जाती है. बॉलीवुड एक्टर्स जो भी पहनते हैं वो फैशन बन जाता है. इन बॉलीवुड एक्ट्रेस को जब अपना प्यार, अपना जीवनसाथी मिला, तो अपने बेशकीमती प्यार का इज़हार करने के लिए इनके हमसफर ने इन्हें सबसे महंगी डायमंड रिंग गिफ्ट की.
इन बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपने लाइफ पार्टनर से मिली सबसे महंगी डायमंड रिंग
1) दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में से एक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जब सगाई हुई, तो रणवीर सिंह ने अपनी स्वीट हार्ट दीपिका पादुकोण को डायमंड रिंग पहनाई, उसकी क़ीमत करीब 2.7 करोड़ रुपए है.
2) प्रियंका चोपड़ा
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को उनके विदेशी पति निक जोन्स ने सगाई में एक बड़ी सी डायमंड रिंग दी थी, जिसकी कीमत लगभग 1.40 करोड़ रुपए है.
3) अनुष्का शर्मा
क्रिकेटर विराट कोहली ने जब अपने प्यार का इज़हार करते हुए ख़ूबसूरत अनुष्का शर्मा को रिंग पहनाई, तो उस रिंग की क़ीमत भी विराट के प्यार की तरह ही बेशकीमती थी. विराट के अनुष्का को जो रिंग पहनाई उसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है. ख़ास बात ये है कि ये रिंग को चुनने में विराट को करीब तीन महीने का समय लगा था.
यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना सबसे महंगा शादी का जोड़ा (10 Most Expensive Wedding Dress Of Bollywood Actresses)
4) सोनम कपूर
बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन सोनम कपूर को जब उनके बिज़नेसमैन हमसफ़र आनंद आहूजा ने सगाई की अंगूठी पहनाई, तो उसकी क़ीमत भी आनंद के प्यार की तरह अनमोल थी. सोनम कपूर की सगाई की डायमंड रिंग की कीमत लगभग 90 लाख रु. है.
5) शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को उनके लंदन बेस्ड बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा ने सगाई में बेहद कीमती रिंग पहनाई थी. शिल्पा शेट्टी ने अपनी सगाई में 20 कैरेट की सॉलिटेयर रिंग पहनी थी, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए थी.
6) ऐश्वर्या राय बच्चन
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन को उनके पति अभिषेक बच्चन ने 53 कैरेट की सॉलिटेयर रिंग पहनाई थी, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए थी.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह पहनें ट्रेडिशनल साड़ी (How To Wear Traditional Saree Like A Bollywood Celebrity)
7) असिन
बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन को उनके बिज़नेसमैन पति ने 20 कैरेट की सॉलिटेयर रिंग पहनाई थी, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपए थी.
8) विद्या बालन
बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस विद्या बालन को एंटीक चीज़ें बहुत पसंद आती हैं, इसीलिए उनके प्रोड्यूसर पति सिद्धार्थ रॉय कपूर ने विद्या बालन को रूबी जड़ी हुई गोल्ड रिंग पहनाई, जिसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपए थी.
9) करीना कपूर खान
बोल्ड बिंदास बेबो यानी करीना कपूर को छोटे नवाब सैफ अली खान ने लगभग 5 कैरेट की प्लेटिनम बैंड रिंग पहनाई. हालांकि इस रिंग की कीमत का पता नहीं चला है, लेकिन रिंग को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि करीना कपूर खान की ये रिंग बहुत महंगी है.
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा की तरह आप भी पहनें ब्राइडल नथ (12 Bollywood Nose Ring Every Woman Must Have)
10) जेनेलिया डिसूजा
क्यूट कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की लव स्टोरी भी उनकी तरह ही क्यूट है. रितेश देशमुख ने जब जेनेलिया डिसूजा को प्रपोज किया तो उन्हें एक बहुत महंगी सॉलिटायर रिंग गिफ्ट की. इस रिंग को को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि जेनेलिया डिसूजा की ये रिंग वाकई बहुत महंगी है.