- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Gorkha
Home » Gorkha

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गोरखा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसका पहला पोस्टर उन्होंने दशहरा के शुभ अवसर शेयर किया, लेकिन फिल्म के पोस्टर में एक गलती हो गई, जिस पर एक एक्स ऑफिसर की नज़र गई और उस ऑफिसर ने इस गलती के बारे में अक्षय को ट्वीट किया, अक्षय ने भी ऑफिसर को थैंक यू बोलने में देर नहीं लगाई. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं.
अक्षय ने खुखरी पकड़ने में की गलती
दरअसल अक्षय ने हाल ही में अपनी अपकमिंग मूवी ‘गोरखा’ का पोस्टर शेयर किया. इस फिल्म में अक्षय कुमार मेजर जनरल इयान कार्डोजो का रोल निभाएंगे. पोस्टर में अक्षय कुमार हाथ में खुखरी लिए नजर आ रहे हैं. फ़िल्म का पोस्टर काफी दमदार है और उनके फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है, लेकिन इस पोस्टर में मेकर्स ने एक गलती कर दी और इस गलती पर एक ऑफिसर का ध्यान भी चला गया.
एक्स ऑफिसर ने ट्वीट कर बताई गलती
अक्षय कुमार हाथ में जो खुखरी लिए नजर आ रहे हैं, जो गोरखाओं की पहचान मानी जाती है, लेकिन उन्होंने जिस तरह से खुखरी पकड़ी वो तरीका गलत था और एक एक्स गोरखा ऑफिसर ने इस गलती को नोटिस कर लिया और उन्होंने अक्षय कुमार को टैग करते हुए ट्वीट करके उन्हें इस गलती के लिए टोका और लिखा – प्रिय अक्षय कुमार जी, एक्स गोरखा ऑफिसर होने के नाते ये फिल्म बनाने के लिए आपका धन्यवाद. लेकिन कृपा करके खुखरी ठीक से पकड़ें. खुखरी का धार वाला हिस्सा दूसरी तरफ होगा. ये तलवार नहीं है. खुखरी पकड़ने का सही तरीके की फोटो अटैच कर रहा हूँ. थैंक्स.’ साथ ही उस ऑफिसर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए इसे पकड़ने का सही तरीका भी बताया.
खिलाड़ी ने कहा – ‘थैंक्यू’
इस ट्वीट पर तुरंत ही अक्षय कुमार ने रिप्लाई करते हुए ऑफिसर को गलती की ओर ध्यान दिलाने के लिए थैंक्यू कहा. उन्होंने लिखा – मेजर जौली, थैंक्यू गलती को पॉइंट आउट करने के लिए. फिल्म की शूटिंग करने के दौरान हम इस बात का ध्यान रखेंगे. मुझे गर्व है जो मैं ‘गोरखा’ फिल्म का हिस्सा बनने जा रहा हूं. फ़िल्म को रियलिटी के और करीब ले जाने के लिए इस तरह के सलाह काम आते हैं.’
बता दें कि अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ और ‘अतरंगी रे’ जल्द ही रिलीज होगी. इसके अलावा भी अक्षय की कई फिल्में फ्लोर पर हैं. ‘गोरखा’ भी इन्हीं में से एक है.

विजयादशमी यानी दशहरे का त्योहार अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है. ऐसे में विजयादशमी के इस खास मौके पर बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार ने अपने नए प्रोजक्ट का ऐलान किया है. अक्षय ने अपनी नई फिल्म ‘गोरखा’ का फर्स्ट लुक शेयर कर अपने फैन्स को इस पर्व पर खास सरप्राइज़ दिया है. फिल्म के फर्स्ट लुक का पोस्टर जारी किए जाने के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. पोस्टर में जाबांज सैनिक बने अक्षय कुमार के दमदार लुक से नज़रें हटाना काफी मुश्किल है. यहां सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि फिल्म में खुद अक्षय गोरखा को प्रस्तुत कर रहे हैं.
एक्टर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से फिल्म के फर्स्ट लुक की दो तस्वीरें शेयर की है और इसके ज़रिए फैन्स को बताया है कि फिल्म मे वो मेजर जनरल इयान कार्डोजो के किरदार में नज़र आएंगे. तस्वीरों को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन लिखा- कभी-कभी आपके सामने ऐसी प्रेरक कहानियां आती हैं कि आप उन्हें बनाना ही चाहते हैं #गोरखा, महान युद्ध नायक मेजर जनरल कार्डोजो के जीवन पर आधारित ऐसी ही एक फिल्म है. एक आइकॉन की भूमिका निभाने और खास फिल्म को प्रस्तुत करते हुए बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. यह भी पढ़ें: ट्विंकल खन्ना ने अक्षय के साथ फोटोज़ शेयर कर बताया अपनी शादी का हाल, कहा 5 मिनट की बातचीत में ही हो जाती है मुस्कान गायब (Twinkle Khanna gives glimpse of her marriage her with Akshay Kumar, ‘From Jab We Met to What The Heck’)
Sometimes you come across stories so inspiring that you just want to make them. #Gorkha – on the life of legendary war hero, Major General Ian Cardozo is one such film. Honoured to essay the role of an icon and present this special film.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 15, 2021
Directed By – @sanjaypchauhan pic.twitter.com/4emlmiVPPJ
अक्षय ने जो दो पोस्टर शेयर किए हैं, उनमें से एक पर बैकग्राउंड में गोरखा सैनिकों के साथ अक्षय कुमार चिल्लाते हुए नज़र आ रहे हैं और उनके हाथ में गोरखा रेजीमेंट की पहचान खुखरी भी दिखाई दे रही है. इस पोस्टर पर इंग्लिश में गोरखा लिखा हुआ है, जबकि दूसरे पोस्टर में अक्षय कुमार के किरदार को क्लोजअप में देखा जा सकता है और इसमें भी उनके हाथ में खुखरी दिखाई दे रही है.
इस फिल्म का डायरेक्शन संजय पूरन सिंह कर रहे हैं और फिल्म कि कहानी नीरज यादव व संजय ने मिलकर लिखी है. इस फिल्म को आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘अतरंगी रे’ और ‘रक्षा बंधन’ जैसी फिल्मों के बाद आनंद एल राय के साथ अक्षय की यह तीसरी फिल्म है. यह भी पढ़ें: सूर्यवंशी के सेट से अक्षय कुमार द्वारा शेयर की गई फोटो को देख IPS अधिकारी ने पकड़ी बड़ी ग़लती… कहा, ‘ऐसा नहीं होता है जनाब…’ अक्षय ने दी सफ़ाई! (‘Aisa Nahi Hota Hai Janab’ IPS Officer Points Out Big Mistake In Picture From The Sets Of Sooryavanshi, Akshay Clarifies)
गौरतलब है कि मेजर जनरल इयान कार्डोजो देश के ऐसे पहले अफसर हैं, जिन्होंने अपंग होने के बावजूद एक ब्रिगेड और बटालियन का नेतृत्व किया था. उनका नाम लेने में मुश्किल होने की वजह से गोरखा रेजीमेंट उन्हें कारतूस साहिब करकर पुकारता था. 84 साल के मेजर जनरल इयान कार्डोजो को अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM) से सम्मानित किया गया था. दरअसल, युद्ध में चोट लगने के कारण उन्हें विच्छेदन यानी अंग को हटाने की प्रक्रिया से गुज़रना पड़ा था.