- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
govinda aala re
Home » govinda aala re

हर साल कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. कृष्ण जन्माष्टमी की रात 12 बजे जहां भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव मनाया जाता है तो उसके अगले दिन यानी दही-हंडी के मौक़े पर माखन चोरों की टोली मटकी फोड़ने के लिए निकल पड़ती है. देश के हर कोने में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में भला बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है. जी हां, बॉलीवुड की फिल्मों में भी कृष्ण जन्माष्टमी और दही-हंडी की धूम देखने को मिलती है. इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड के ऐसे ही टॉप 10 दही-हंडी के गाने, जो आपके इस पर्व को और भी ख़ास बना देंगे
1- फिल्म- ‘अोह माय गॉड’ (गाना-गो गो गोविंदा…)
https://www.youtube.com/watch?list=PL8SYmwmngOaB0e3VMDyX0now6UthByDRz&v=DYtcl4H-Heo
3- फिल्म- ‘हैल्लो ब्रदर’ (गाना- चांदी की डाल पर सोने का मोर…)
https://www.youtube.com/watch?v=Ycqt57uHKBI
4- फिल्म- ‘वास्तव’ (गाना- हर तरफ़ है ये शोर…)
5- फिल्म- ‘मैं कृष्णा हूं’ (गाना- गोविंदा आला रे…)
6- फिल्म- ‘काला बाजार’ (गाना-आला रे आला गोविंदा आला…)
7- फिल्म- ‘खुद्दार’ (गाना- मच गया शोर…)
https://www.youtube.com/watch?v=ad1FWLwKjaA
8- फिल्म- ‘बदला’ (गाना- शोर मच गया शोर…)
https://www.youtube.com/watch?v=Zgu6KY5WSmA
9- फिल्म- ‘ब्लफ मास्टर’ (गाना- गोविंदा आला रे आला…)
https://www.youtube.com/watch?v=Z60TE_JDsJE
10- फिल्म- ‘मुकाबला’ (गाना- तीन बत्तीवाला गोविंदा आला…)
https://www.youtube.com/watch?v=9cY4x8Fl6HU
यह भी पढ़ें: फिल्म रिव्यूः स्त्री और यमला पगला दीवाना फिर से (Film Review: Stri And Yamala Pagala Deewana Phir Se)

कान्हा का जन्मदिन बॉलीवुड की फिल्मों में भी बड़ी ही ख़ूबसूरती से मनाया जाता रहा है. श्री कृष्ण भगवान की भक्ति में बॉलीवुड भी कई बार रमा है. गोविदाओं की टोली बॉलीवुड की फिल्मों में कई बार मटकी फोड़ने के लिए निकली है. किसी ऐक्टर का इन्ट्रोडक्शन सीन हो, फ्रेंड्स की मस्ती दिखानी हो या फिर कपल्स के बीच की प्यार भरी नोकझोंक को ऑनस्क्रीन उतारना हो, दही हंडी का त्योहार इन सीन्स को शूट करने का सबसे अच्छा त्योहार माना जाता रहा है. बिना बॉलीवुड के गानों के जन्माष्टमी का यह त्योहार पूरा नहीं हो सकता है. ये गाने गोविदाओं में जोश जगा देते हैं. आप भी देखें ये गाने.
फिल्म- सत्यम शिवम सुंदरम (1978)
https://youtu.be/tJmzQ-qtsYk
फिल्म- विवाह (2006)
ये भी देखें: देशभक्ति के 10 दमदार डायलॉग्स
फिल्म- मीरा (1979)
फिल्म- बदला (1974)
https://youtu.be/Zgu6KY5WSmA
ये भी देखें: लता मंगेशकर के 10 बेहतरीन गाने
फिल्म- ब्लफ़ मास्टर (1963)
https://youtu.be/Z60TE_JDsJE
फिल्म- खुद्दार (1982)
https://youtu.be/q6lwvhM0b1M
ये भी देखें: गणेश फेस्टिवल: बाप्पा के टॉप 5 गाने
फिल्म- वास्तव (1999)
https://www.youtube.com/watch?v=xlYY3GPxfRg
फिल्म- ओ माय गॉड (2012)
फिल्म- हैलो ब्रदर (1999)
फिल्म- काला बाज़ार (1989)
https://youtu.be/Y-nzbxrHcJ8
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.