- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Gym
Home » Gym

मॉमी बनने के करीना कपूर खान अब पोस्ट प्रेग्नेंसी वज़न को कम करके दोबारा शेप में आने के लिए ख़ूब मेहनत कर रही हैं. डायट से लेकर वर्कआउट तक हर बात का ख़्याल रख रही हैं बेबो. एक इंटरव्यू में करीना ने कहा था कि उन्होंने टारगेट सेट कर रखा है कि उन्हें 7 महीनों में उन्हें अपना 18 किलो वज़न घटाना है, जो प्रेग्नेंसी के दौरान बढ़ गया था. देखें जिम से निकलते वक़्त करीना की ये तस्वीरें.
वैसे वर्कआउट का असर अब दिखने भी लगा है, करीना ने काफ़ी वज़न घटा लिया है. करीना एक इवेंट पर डेनिम आउटफिट में नज़र आईं, जिसमें वो बेहद फिट लग रही हैं. जल्द ही करीना वीरे दी वेडिंग फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी.