बॉलीवुड के जूनियर बच्चन क़रीब दो साल बाद पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मनमर्ज़ियां’ की शूटिंग में बिज़ी हैं. इस बीच अपने पापा के न होने पर आराध्या उन्हें काफ़ी मिस कर रही थीं और उन्होंने अपने पापा अभिषेक के लिए एक प्यार भरा इमोशनल मैसेज भी लिखा है.
दिल को छू लेने वाले आराध्या के इस नोट की तस्वीर पापा अभिषेक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है. अभिषेक ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें एक नोट है, जिसमें ‘आई लव यू पापा’ लिखा हुआ है, जिसे किसी और ने नहीं बल्कि ख़ुद आराध्या ने अभिषेक के लिए लिखा है. इस इमोशनल पोस्ट के साथ अभिषेक ने कैप्शन लिखा है कि ‘जब आप दो महीने बाद ऑफिस पहुंचे और आपकी बेटी का यह खास मैसेज आपको मिले’.
बता दें कि फिल्म ‘मनमर्ज़ियां’ में अभिषेक के साथ तापसी पन्नू और विकी कौशल भी नज़र आएंगे. इस फिल्म को अनुराग कश्यप डायरेक्ट कर रहे हैं और आनंद एल राय ने इसे प्रोड्यूस किया है.
यह भी पढ़ें: आमिर खान को किस करने से जब इस एक्ट्रेस ने किया इंकार