- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Her ‘Mehendi’ D...
Home » Her 'Mehendi' Design Is Stu...

शक्ति-अस्तित्व एक एहसास की किन्नर बहू यानी अभिनेत्री रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं.
उनकी शादी में सिर्फ़ एक दिन बचा है. अभिनव और रूबीना के घरों पर शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. आपको बता दें कि उनकी शादी कल यानी 21 जून को होनेवाली है. रूबीना ज़िंदगी के इस ख़ास लम्हों को जमकर एंजॉय कर रही हैं और शादी की ख़ुशी उनके चेहरे पर साफ़-साफ़ नज़र आ रही है. रूबीना के मेहंदी की पिक्चर सामने आई है. जहां रूबीना ने फ्लोरल गाउन और क्रॉप जैकेट पहना है और उन्होंने अपनी मां के साथ पिक्चर खिचवाई है.
Download our Mehndi Designs App
रूबीना और अभिनव की शादी शिमला के फेमस वुडविल पैलेस में होगी. कल सुबह ठीक 11.30 बजे वुडविल पैलेस में बारात पहुंच जाएगी. रूबीना और अभिनव के क्लोज़ फ्रेंड्स शरद केलकर, कीर्ति केलकर, हुसैन, उनकी पत्नी टीना व सृष्टि पहले ही शिमला पहुंच चुके हैं. रूबीना और अभिनव ने शादी के निमंत्रण लिए ईको-फ्रेंडली कार्ड का चुनाव किया. उन्होंने उसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. रूबीना और अभिनव यानी रूबीनव अपने इंडस्ट्री के फ्रेंड्स को 28 जून को जूहू तारा रोड पर स्थित किशोर कुमार बंग्लो में ग्रैंड रिसेप्शन देंगे.
ये भी पढ़ेंः शिमला के इस आलिशान पैलेस में शादी कर रही हैं टीवी की ये किन्नर बहू