- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
here are 10 mushy moments f...
Home » here are 10 mushy moments f...

आज इंडस्ट्री के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. दीपिका व रणवीर अपनी शादी की पहली सालगिरह पर तिरुपति के दर्शन करने गए, जिसकी पिक्चर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की.
5 साल डेट करने के बाद उन्होंने पिछले साल उन्होंने बड़े धूमधाम से शादी की और बंगलुरु और मुंबई में भव्य रिसेप्शन दिया. आप बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला…रामलीला की शूटिंग के दौरान उन्हें एक-दूसरे से प्यार हुआ और उसके बाद उन्होंने बाजीराव मस्तानी व पद्मावत जैसी हिट फिल्में दीं. दिलचस्प बात यह है कि इन तीनों फिल्मों का निर्देशन संजय लीला भंसाली से किया था. ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री के साथ-साथ इनके फैंस को इनका ऑफ-स्क्रीन रोमांस व सोशल मीडिया PDA भी बहुत पसंद आता है. इसलिए उनकी शादी के सालगिरह पर हम आपको इस क्यूट कपल के कुछ प्यारे पिक्स व वीडियोज़ दिखा रहे हैं, जिन्हें देखकर आपके चेहरे पर अपनेआप मुस्कान आ जाएगी.
https://www.instagram.com/p/B4c3dwZB5RQ/
https://www.instagram.com/p/B4ZLFsuBW8W/
https://www.instagram.com/p/B3otBGTh4J7/
https://www.instagram.com/p/B3hV4uIB8VI/
अच्छी बात यह है कि दीपिका पादुकोण व रणवीर सिंह एक बार फिर कबीर खान की फिल्म 83 में नज़र आनेवाले हैं, यह फिल्म 1983 में भारत के क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर आधारित है. जहां इस फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं दीपिका उनकी पत्नी रोमी देव के रोल में नज़र आएंगी. यह फिल्म अप्रैल 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.