- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
himanshi khurana
Home » himanshi khurana

‘बिग बॉस सीज़न 13’ की कंटेस्टेंट रह चुकीं हिमांशी खुराना और असीम रियाज अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. ‘बिग बॉस 13’ के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थीं और दोनों ने अपने प्यार का खुलेआम इज़हार भी किया था. शो खत्म होने के बाद भी दोनों के बीच प्यार का खूबसूरत रिश्ता बरकरार है और कई मौकों पर दोनों का एक-दूसरे के लिए प्यार भी नज़र आता है. ऐसे में उनके चाहने वाले अक्सर यही सवाल करते हैं कि आखिर यह खूबसूरत कपल कब शादी के बंधन में बधेगा. अब हिमांशी ने बॉयफ्रेंड असीम रियाज से शादी के सवाल पर खुलकर बात की है.
पंजाबी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना ने असीम रियाज और अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो फिलहाल शादी के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रही हैं. उन्होंने कहा कि पहले लोगों को हमारे रिलेशनशिप पर शक था, अब सब कह रहे हैं कि हम जल्दी में नहीं हैं.
असीम से शादी का फैसला जल्दबाज़ी में नहीं किया जा सकता है. हम अभी अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं. हमारे धर्म अलग हैं, लेकिन हम एक-दूसरे के साथ हैं. हम दोनों के परिवार वाले भी हमारे लिए खुश हैं, लेकिन एक रिलेशनशिप के लिए समय की ज़रूरत होती है. यह भी पढ़ें: अविका गोर, हिना खान, महिमा मकवाना, कांची सिंह से लेकर सारा खान तक… बहुत छोटी उम्र में बहू का रोल निभाया है इन 8 टीवी एक्ट्रेस ने, एक की उम्र तो सिर्फ 12 साल थी (Avika Gor, Hina Khan, Mahima Makwana, Kanchi Singh, Sara Khan… These 8 TV Actresses Played Role Of Bahu At Very Young Age)
भले ही हिमांशी शादी के लिए फिलहाल तैयार नहीं हैं, लेकिन उन्होंने असीम के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा था. उन्होंने अपने करवा चौथ लुक की फोटोज़ इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थीं. करवा चौथ पर हिमांशी ने ब्राउन कलर का अनारकली सूट कैरी किया था, जिसमें गोल्डन वर्क किया गया था. हिमांशी की करवा चौथ वाली फोटोज़ पर असीम ने कमेंट करते हुए लिखा था- ‘आप स्टनिंग लग रही हैं हिमांशी.’
असीम और हिमांशी के चाहने वालों ने इस कपल को एक नाम भी दिया है. फैन्स ने दोनों के नाम को मिलाकर कपल को ‘असीमांशी’ नाम दिया है. बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद भी फैन्स अक्सर इस जोड़ी को याद करते हैं. यह क्यूट कपल अक्सर अपने बिज़ी शेड्यूल से समय निकालकर एक-दूसरे के साथ प्यार भरे लम्हों को बिताना पसंद करते हैं. शायद इसलिए फैन्स इनकी शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
बता दें कि दोनों के बीच अनबन की खबरें भी सामने आई थीं और दोनों के ब्रेकअप की बात उनके सोशल मीडिया पोस्ट के कारण सामने आई थी. दरअसल, हिमांशी और असीम ने काफी इमोशनल पोस्ट शेयर किए थे, जिससे लोगों ने यह अंदाज़ा लगा लिया था कि शायद दोनों का ब्रेकअप हो गया है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है.
बिग बॉस 13 से लोकप्रियता हासिल करने के बाद असीम रियाज और हिमांशी खुराना को तीन म्यूज़िक एल्बम में साथ देखा जा चुका है. इस क्यूट जोड़ी ने ‘कल्हा सोहणा नई’, ‘ख्याल रख्या कर’ और ‘दिलों को दी कसम’ में साथ काम किया है. इन तीनों गानों में असीम और हिमांशी की केमेस्ट्री को दर्शकों ने न सिर्फ पसंद किया है, बल्कि उन पर अपना प्यार भी लुटाया है. यह भी पढ़ें: टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया के योगा पोज़ के कायल हुए फैन्स, लेटेस्ट तस्वीरें देख आप भी रह जाएंगे दंग (TV Actress Aashka Goradia Shares Her Hot Yoga Pose Photos, Fans Get Crazy)
बिग बॉस 13 के दौरान असीम ने हिमांशी को इंप्रेस करने के लिए कई जतन किए थे. उन्होंने हिमांशी के लिए हार्ट शेप पराठा बनाने से लेकर घुटनों के बल प्रपोज़ करने तक, हिमांशी का दिल जीतने की हर मुमकिन कोशिश की. शो के दौरान दोनों के रोमांस ने खूब सुर्खियां भी बटोरी. हालांकि पहले तो हिमांशी ने असीम के प्यार को ठुकरा दिया था, लेकिन बाद में हिमांशी ने भी अपने प्यार का इज़हार किया और दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था.
गौरतलब है कि हिमांशी अक्सर अपने बॉयफ्रेंड असीम रियाज की तारीफों के पुल बांधती नज़र आती हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि असीम जैसा बॉयफ्रेंड पाकर हर लड़की खुद को लकी महसूस करेगी. असीम एक एक्सप्रेसिव और नेकदिल इंसान हैं. उनके जैसा पार्टनर पाने की ख्वाहिश हर लड़की की होती है. बहरहाल, भले ही हिमांशी अभी शादी के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन उनके चाहने वाले इस कपल की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

किसान आंदोलन का मुद्दा आजकल सुर्खियों में बना हुआ है और कई लोग इस आंदोलन का सपोर्ट कर रहे हैं, तो कई विरोध. बॉलीवुड के बड़े सितारे भी खुलकर किसानों के समर्थन में आए हैं. खासकर तमाम बॉलीवुड एक्ट्रेसेस खुलकर किसानों के सपोर्ट में नजर आ रही हैं और सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रही हैं. आइये जानते हैं किस एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर क्या कहा.
प्रियंका चोपड़ा
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने दिलजीत दोसांझ के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “हमारे किसान भारत के फूड सोल्जर हैं. उनके डर को दूर करना ज़रूरी है. उनकी उम्मीदें पूरी करने की ज़रूरत है. एक संपन्न डेमोक्रेसी के रूप में, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस संकट का जल्द से जल्द सोल्यूशन निकाला जाए.”
सोनम कपूर
सोनम कपूर भी अपने पति आनंद आहूजा के साथ किसानों के समर्थन में खुलकर सामने आई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर किसानों के आंदोलन की कुछ फोटोज शेयर करते हुए मशहूर अमेरिकन लॉयर और थिंकर डैनिएल वेबस्टर की लाइन लिखी है, ‘जब तक जुताई शुरू नहीं होती दूसरे काम नहीं चल पाते हैं. इसलिए किसान हमारी सभ्यता के संस्थापक हैं.’
रितेश देशमुख
रितेश देशमुख ने भी किसान आंदोलन के प्रति समर्थन जताया है. उन्होंने ट्वीट किया- ‘अगर आप आज अन्न खा रहे हैं तो उसके लिए किसान को धन्यवाद दें. मैं हमारे देश के हर किसान के साथ एकजुटता से खड़ा हूं. #JaiKisaan’.
उर्मिला मातोंडकर
अभी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर शिवसेना जॉइन करने वाली उर्मिला मातोंडकर ने भी किसानों का समर्थन किया और ट्विटर पर लिखा, ‘अन्नदाता सुखी भव:’
स्वरा भास्कर
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जो अक्सर हर सामाजिक-राजनीतिक मु्द्दों पर अपनी राय रखती हैं, ने किसान आंदोलन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फ़ोटो शेयर की है, जिसमें सुरक्षाबल का सिपाही एक किसान पर लाठीचार्ज करता हुआ नजर आ रहा है. इस फोटो के साथ उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सबसे दुख की बात यह है कि यह जवान भी किसान का ही बेटा होगा!’ सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टेस के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस ट्वीट को लाइक कर रहे हैं और रिप्लाई कर रहे हैं.
हिमांशी खुराना
‘बिग बॉस 13’ फेम पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना डे वन से ही किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं और किसानों का सपोर्ट कर रही हैं. उन्होंने शुरुआत में ही इस मुद्दे को लेकर लिखा था, जो किसान साल भर मेहनत करते हैं सरकार उनके साथ नजर नहीं आ रही है. इसके बाद भी हिमांशी ने खुलकर कई बार किसानों का समर्थन किया , जिसके चलते कंगना रनौत से भी उनकी खूब बहस हुई. यहां तक कि हिमांशी को कंगना ने ट्विटर से ब्लॉक भी कर दिया है. हिमांशी लगातार हर दिन किसानों के सपोर्ट में ट्वीट कर रही हैं.
सारा गुरपाल
पंजाब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लगभग सभी सेलेब्रिटीज़ किसानों के सपोर्ट में उतरे हैं. ‘बिग बॉस 14’ की एक्स कंटेस्टेंट और पंजाबी सिंगर व मॉडल सारा गुरपाल भी लगातार लोगों से अपील कर रही हैं कि वो किसानों का समर्थन करें और उनके साथ इस आंदोलन में खड़े हों. सारा गुरपाल ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘अगर आप अन्न खाते हैं, फल-सब्जियां या कुछ भी खाते हैं, तो फिर किसानों के सपोर्ट में खड़े होने के लिए कोई बहाना नहीं चाहिए. आपको उन्हें सपोर्ट करना चाहिए. अगर आप नहीं खाते हैं तो रहने दो.’