- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Hina Khan and Rocky Jaiswal
Home » Hina Khan and Rocky Jaiswal

टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया और इस सीरियल ने सालों तक लोगों का मनोरंजन किया. इस सीरियल में पति-पत्नी और भाई-बहन का किरदार निभानेवाले सभी किरदारों को दर्शकों से बेहद प्यार भी मिला, लेकिन इसी सेट पर कुछ जोड़ियां रील लाइफ से रियल लाइफ में भी तब्दील हो गईं. चलिए हम आपको मिलवाते हैं उन 5 रियल लाइफ जोड़ियों से जो इस सीरियल की देन है.
1- हिना खान और रॉकी जैसवाल
हिना खान और रॉकी जैसवाल अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में बने रहते हैं. बता दें कि इन दोनों की मुलाकात ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी. हिना शो की लीड कैरेक्टर अक्षरा का किरदार निभा रही थीं, तो रॉकी इस शो के सुपरवाइज़िंग प्रोड्यूसर थे. शो के दौरान दोनों से पब्लिकली अपने रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया, लेकिन जब हिना बिग बॉस के घर में आईं तब रॉकी ने उन्हें प्रपोज़ किया था.
2- शिवांगी जोशी और मोहसिन खान
सीरियल में नायरा का किरदार निभाने वाली शिवांगी जोशी और कार्तिक का किरदार निभानेवाले मोहसिन खान की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया. इन दोनों के बीच कई रोमांटिक सीन्स भी शूट किए गए और सेट पर ही दोनों को न जाने कब एक-दूसरे से प्यार हो गया. देखते ही देखते यह रील लाइफ जोड़ी रियल लाइफ जोड़ी में बदल गई.
3- कांची सिंह और रोहन मेहरा
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भाई बहन का किरदार निभानेवाले रोहन मेहरा और कांची सिंह को सेट पर एक-दूजे से प्यार हो गया. हालांकि दोनों ने डेटिंग की खबरों से पहले इंकार किया था, लेकिन बिग बॉस के घर में जाने से पहले रोहन ने कांची से अपने रिश्ते का ख़ुलासा करते हुए कहा था कि वो जब 30 के हो जाएंगे तब कांची से शादी करेंगे.
4- मोहेना सिंह और ऋषि देव
इस सीरियल ने एक और रियल लाइफ कपल दिया है. जी हां, मोहेना सिंह और ऋषि देव को लेकर शो के दौरान ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों सिक्रेटली एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों ने कभी खुलकर अपने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. बता दें कि दोनों ने इस शो में कीर्ति और नक्श का किरदार निभाया था.
5- लता सभरवाल और संजीव सेठ
इस सीरियल में अक्षरा के माता-पिता का किरदार निभानेवाले एक्टर संजीव सेठ और लता सभरवाल भी असल ज़िंदगी में पति-पत्नी के रिश्ते में बंध गए. सेट पर पति-पत्नी का किरदार निभाते-निभाते दोनों को प्यार हो गया और जल्द ही दोनों ने शादी भी कर ली. बता दें कि संजीव पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता हैं.
यह भी पढ़ें: लिप सर्जरी ने जब बिगाड़ दी इन 5 अभिनेत्रियों की खूबसूरती

कुछ समय से टीवी जगत में जैसे शादियों का सीज़न ही चल रहा है. पिछले साल के अंत में टीवी की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने अपने बॉयफ्रेंड हर्ष लिंबाचिया से शादी करके सबको सरप्राइज़ कर दिया, जिसके बाद आश्का गोराडिया ने भी ब्रेंट गोबल से शादी करके अपना घर बसा लिया.
इस साल के शुरूआत में गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी ने डेस्टिनेशन वेेडिंग करके सबका ध्यार अपनी ओर खींचा तो अब टीवी की एक और जो़डी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम शादी के बंधन में बंधनेवाली है. लेकिन आज हम आपको टेलीविज़न के ऐसे ही 5 लवबर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अब जल्द ही शादी करके अपना घर बसा लेना चाहिए.
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी
बिग बॉस सीज़न 9 के दौरान प्रिंस नरूला और युविका चौधरी का प्यार परवान चढ़ा. खुशखबरी है कि इन दोनों ने सगाई तो कर ली है लेकिन शादी के बारे में इनका कहना है कि ये साल 2018 के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
सनम जौहर और अबिगेल पांडे
सनम जौहर एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं जबकि अबिगेल पांडे एक बेहतरीन कोरियोग्राफर हैं. ये दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में है दोनों सगाई भी कर चुके हैं. हालांकि यह जोड़ा शादी से पहले मुंबई में अपना एक आशियाना बनाना चाहता है, लेकिन इनके फैंस इन्हें जल्द ही शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं.
हिना खान और रॉकी जैसवाल
हिना खान जब से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो कर रही थीं तभी से वो रॉकी को डेट कर रही हैं. लेकिन दोनों का यह रिश्ता सुर्खियों में तब आया जब हिना बिग बॉस सीजन 11 में नजर आईं. जब हिना विवादों में घिरी तब रॉकी ने उनका साथ दिया और बिग बॉस खत्म होने के बाद दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ नजर आते हैं, जिसे देखकर हम तो यही कहेंगे कि इन्हें अब शादी में देरी नहीं करनी चाहिए.
रित्विक धंजानी और आशा नेगी
रित्विक और आशा नेगी छोटे पर्दे के मशहूर लव बर्ड्स हैं. पवित्र रिश्ता में दोनों की केमेस्ट्री को लोगों ने खूब सराहा था. हालांकि आशा और रित्विक लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं, लेकिन दोनों की शादी के आसार दूर-दूर तक नज़र नहीं आ रहे हैं. इनके लिए हम तो यही कहेंगे कि दोनों को जल्द ही शादी कर लेनी चाहिए.
पूनम प्रीत और संजय गंगनानी
6 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद पूनम प्रीत और संजय गंगनानी ने आखिरकार सगाई कर ली है. लेकिन ये कपल फिलहाल शादी में कोई जल्दी नहीं करना चाहता. ये दोनों पहले अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं उसके बाद शादी करके घर बसाने की प्लानिंग करेंगे.
खैर हम तो यही कहेंगे कि जब ये कपल्स एक-दूसरे से प्यार करते हैं और एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते, तो फिर इन्हें अब शादी करके अब अपना घर बसा ही लेना चाहिए.