Close

हिना खान का बोल्ड बिकनी लुक; फैंस ने किया ट्रोल (Hina Khan Stuns all in a pink swimwear; Fans troll)

टीवी एक्ट्रेस हिना खान अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें अपने सोशल अकॉउंट पर शेयर करती हैं और अपने फॉलोवर्स द्वारा ट्रोल होती हैं। इस बार भी हिना अपने मालदीव वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं लेकिन इस बार भी लोगों ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया है. इन तस्वीरों में हिना पिंक कलर की बिकनी में नज़र आ रही हैं.इस बिकनी में हिना खान ने कुछ क्लोज़अप शॉट्स भी दिए हैं जो उनके फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. इसलिए लोगों ने उन्हें भला बुरा कहना शुरू कर दिया है.

Hina Khan In Swimsuit
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Hina Khan In Swimsuit
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Hina Khan In Swimsuit
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Hina Khan In Swimsuit
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Hina Khan In Swimsuit
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

इन तस्वीरों में हिना खान का क्लीवेज दिख रहा है लोगों ने तो हिना खान को कलंकिनी तक लिख दिया है. अपने सोशल अकॉउंट पर जैसे ही हिना ने बिकनी में अपनी तस्वीरें शेयर की लोगों ने उन पर कमेंट करने शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने उनके लुक की तारीफ की तो कुछ उनके मजहब पर सवाल उठाने लगे.

Hina Khan In Swimsuit
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Hina Khan In Swimsuit
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Hina Khan In Swimsuit
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Hina Khan In Swimsuit
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

हिना खान पिछले दिनों मालदीव में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ छुट्टियां मनाने पहुंची थीं ,हिना की ये तस्वीरें उसकी वेकेशन की हैं. इससे पहले भी हिना ने कुछ ऐसी ही बोल्ड तस्वीरें शेयर की थीं जिसके कारण उन्हें ट्रोल होना पड़ा था. लेकिन हिना खान नफरत से भरे कमैंट्स को इग्नोर कर अक्सर ऐसे बोल्ड पिक्स अपने सोशल अकॉउंट पर शेयर करती रहती हैं.

Share this article

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की संस्कारी बहू अक्षरा यानी हिना खान बन गई सुपर बोल्ड, एक बार फिर कराया बिकिनी फोटो शूट, देखें हिना की बोल्ड तस्वीरें (Hina Khan Shares Her Latest Bold Bikini Photo Shoot, See Her Glamorous Pictures)

टीवी की संस्कारी बहू अक्षरा यानी हिना खान ने एक बार फिर बोल्ड बिकिनी फोटो शूट कराया है और इस शूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इस फोटो शूट में हिना खान ब्लैक कलर की बिकनी में फिशनेट के साथ नज़र आ रही हैं. हिना खान का ये अवतार काफी ग्लैमरस नज़र आ रहा है. हिना की इन तस्वीरों पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. आप भी देखिए हिना की ये बोल्ड एंड ब्यूटीफुल तस्वीरें.

Hina Khan

हिना खान अपनी बेहतरीन एक्टिंग और बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती हैं. इससे पहले भी हिना खान ने कई बार बोल्ड बिकिनी शूट कराया है और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. अब एक बार फिर हिना ने बोल्ड बिकिनी फोटोशूट किया है, जिसमें उनका लुक काफी ग्लैमरस नज़र आ रहा है. इस फोटो शूट में हिना ने ब्लैक कलर का कोट और ब्लैक कलर की बिकिनी पहन रखी है. साथ ही हिना ने फिशनेट भी पहन रखा है, जो उनके फोटो शूट को और भी ग्लैमरस बना रहा है. इस फोटो शूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा है, "मुझे आपका ध्यान भटकाने दीजिए." हिना की इन तस्वीरों पर उनके फैन्स के अलावा कई सेलिब्रिटीज़ ने भी कमेंट किया है.

Hina Khan
Hina Khan
Hina Khan

जहां तक हिना के एक्टिंग करियर की बात है, तो बता दें कि हिना ने अपने टीवी करियर की शुरुआत सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी. इस सीरियल में हिना का अक्षरा का किरदार काफी पसंद किया था और इसके बाद हिना घर-घर में मशहूर हो गईं. इसके अलावा हिना खान ‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. हाल ही हिना को में 'बिग बॉस 14' में तूफानी सीनियर के तौर पर देखा जा चुका है. बता दें कई हिना ने 'हैक्ड' नाम की एक बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है.

यह भी पढ़ें: श्वेता तिवारी ने ऐसे घटाया 10 किलो वज़न, पोस्ट शेयर करके बताया फिटनेस का राज़ (Shweta Tiwari Weight Loss Journey: Shweta Tiwari Lost 10 Kg By This Fitness And Diet Secret)

Hina Khan

इससे पहले भी हिना खान ने हिना खान ने इंस्टाग्राम पर बोल्ड फोटोज़ शेयर की हैं. पहले हाल ही में हिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी मोनोक्रोम फोटोज़ का एक और सेट पोस्ट किया था. इन तस्वीरों में हिना व्हाइट फॉक्स जैकेट के साथ ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद हॉट लग रही थीं. इन तस्वीरों में हिना ने घुटने तक की लंबाई वाले शूज पहने हुए हैं.

Hina Khan

हिना ने मेटालिक ब्लैक आउटफिट में भी अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. ब्लैक कलर के शिमरी ट्राउज़र और मैचिंग के ब्रालेट टॉप में हिना काफी ग्लैमरस नज़र आ रही हैं. हिना की ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थीं.

यह भी पढ़ें: ‘बालिका वधू’ की गहना यानी एक्ट्रेस नेहा मार्दा के साथ ख़ास मुलाक़ात, नेहा मार्दा के बारे में ये 16 बातें नहीं जानते होंगे आप (Exclusive Interview: 16 Things You May Not Know About ‘Balika Vadhu’ Actress Neha Marda)

Hina Khan
Hina Khan

हिना खान ने अपने मालदीव वेकेशन की बोल्ड पिक्चर्स भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी, हिना की ये तस्वीरें सबसे ज्यादा बोल्ड और ग्लैमरस थीं. हिना के इस बोल्ड-बिंदास अवतार को देखकर उनके फैन्स उनकी पोस्ट पर कमेंट किए बिना नहीं रह पाए और उन्होंने हिना की तारीफ में उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स किए.

Hina Khan
Hina Khan
Hina Khan
Hina Khan
Hina Khan
Hina Khan

हिना का ये बोल्ड अवतार आपको कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Share this article

Wow! ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा यानी हिना खान हैं हॉलिडे मूड में (Wow! Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Actress Hina Khan Enjoying Holiday)

जी हां, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा यानी हिना खान ने शो छोड़ने के बाद लिया वेकेशन का मज़ा. हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपने लोनावला हॉलिडे की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो ट्रैकिंग, स्विमिंग करती नज़र आ रही हैं.    2 1 Featured बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो से अपनी विदाई को याद कर अक्षरा फूट-फूटकर रोई थीं और उनके विदाई एपिसोड में अक्षरा का बर्थडे भी मनाया गया था. hina-khan पिछले 8 सालों से दर्शकों की चहेती अक्षरा यानी हिना ख़ान के फैन्स उनके शो छोड़ने से ख़ासे नाराज़ हुए. कई फैन्स ने तो ख़ुद को ख़त्म कर देने तक की धमकी भी दे डाली. हिना ख़ान ये मानती हैं कि वो अपने फैन्स के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है शो के माध्यम से पिछले 8 सालों से जुड़ी हैं, लेकिन फैन्स की ख़ुद को ख़त्म कर देने तक की धमकी से वो काफ़ी दुखी हुईं. हिना ने यह बात स्वीकारी कि वो शो में नहीं लौटेंगी. उनका कहना है कि वो अब टीवी पर कुछ अलग करना चाहती हैं, उनके पास कई ऑप्शन हैं, जैसे कॉमेडी या अन्य रियालिटी शोज़. 4 अब देखना ये है कि हिना खान किस रूप में टेलीविज़न पर नज़र आती है.  

Share this article