- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Hina Khan sets the temperat...
Home » Hina Khan sets the temperat...

हिना ख़ान (Hina Khan) के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं. कुछ दिनों पहले वे कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थीं. वहां वे अपने रेड कार्पेट लुक्स को लेकर उन्होंने खूब प्रशंसा बटोरी. कान्स में अपना जादू चलाने के बाद हिना अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ इटली के मिलान पहुंचीं थीं. अब वे स्विटज़रलैंड में छुट्टियां मना रही हैं.
हिना खान अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर स्विटज़रलैंड पहुंचीं हैं और वहां अपने बॉयफ्रेंड के साथ समय बिता रही हैं. हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उन्हें मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. हिना की ये तस्वीरें काफी खूबसूरत हैं. उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने रेड ड्रेस पहनी है. इस तस्वीर में हिना ने ब्लू कलर का मस्कारा और आई लाइनर लगाया हुआ. इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए हिना ने लिखा, ‘मेरा ब्लू मस्कारा और आई लाइनर कैसा है? रॉकी जायसवाल द्वारा दिए गए फूल को नजरअंदाज ना करें.’
हिना ने स्विटज़रलैंड से अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. उनके फैंस तस्वीरों पर लगातार कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफ कर उन्हें बता रहे हैं कि वो काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनके फैंस ने उनकी फोटो पर कमेंट कर कहा कि वो बॉलीवुड अभिनेत्रियों से भी ज्यादा खूबसूरत हैं. कुछ का कहना है कि वो बहुत हॉट हैं.
बता दें कि हाल ही में कान्स में गईं हिना यहां अपनी डेब्यू फिल्म लाइन्स के लिए पहुंचीं थीं और यहां उनकी फिल्म का पोस्टर भी लॉन्च हुआ था. लाइन्स नाजिया नाम की एक मजबूत लड़की की कहानी है जो देश की सीमा (LoC) के पास रहती हैं और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कई परेशानियों का सामना करती है. हिना की फिल्म का पोस्टर काफी प्रभावशाली था, जिसमें हिना दो मांग टीके पहने नजर आईं थीं. पोस्टर में हिना का केवल चेहरा नजर आ रहा है जिसके आगे कांटेदार तार है.