- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Hindi Film Industry
Home » Hindi Film Industry

बॉलीवुड के रोमांटिक स्टार ऋषि कपूर का यूं अचानक निधन हो जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है. कैंसर से लंबी जंग जीतने के बाद 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर ज़िंदगी की जंग हार गए. ऋषि कपूर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. ऋषि कपूर की एक्टिंग के लाखों दीवाने हैं और उनकी हिट फिल्म्स की लिस्ट भी लंबी है. हम आपको ऋषि कपूर की 10 बेहतरीन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. अब आप बताइए कि ऋषि कपूर की इन 10 फिल्मों में आपको सबसे ज़्यादा कौन सी फिल्म पसंद है.
ऋषि कपूर की 10 बेहतरीन फिल्में, आपको कौन सी फिल्म सबसे ज़्यादा पसंद है?
1) बॉबी
यूं तो ऋषि कपूर ने बाल कलाकार के रूप में फिल्म मेरा नाम जोकर फिल्म में काम किया था, लेकिन बतौर हीरो ऋषि कपूर की पहली फिल्म बॉबी थी. ऋषि कपूर ने अपनी पहली फिल्म में ही इतनी शानदार एक्टिंग की कि फिल्म बॉबी सुपर हिट रही और ऋषि रातोंरात स्टार बन गए. टीनएज लवस्टोरी पर बनी फिल्म बॉबी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया.
2) खेल खेल में
ये एक ऐसी फिल्म थी जो मस्ती, छेड़छाड़, रोमांस, गाने और फिर खेल खेल में एक ऐसी घटना से लोगों को हैरान कर देती है, जिसका उन्हें अंदाज़ा भी नहीं होता. खेल खेल में ऋषि कपूर का दर्शकों को बहुत पसंद आया.
3) अमर अकबर एंथनी
अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना जैसे सुपर स्टार्स के साथ फिल्म अमर अकबर एंथनी में ऋषि कपूर ने अकबर का रोल निभाया और इस रोल में उन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी.
4) कर्ज
पुनर्जन्म पर आधारित फिल्म कर्ज़ उस समय एक अलग तरह की फिल्म थी और ऋषि कपूर ने इस फिल्म के साथ पूरा न्याय किया. आज भी दर्शक इस फिल्म में ऋषि कपूर के रोल को याद करते हैं.
5) एक चादर मैली सी
उस समय के हीरो अपनी इमेज के साथ कोई एक्सपेरिमेंट नहीं करते थे, लेकिन ऋषि कपूर ने जोखिम उठाया और एक अलग तरह की फिल्म एक चादर मैली सी में काम करके ये साबित कर दिया कि वो हर चैलेंजिंग रोल कर सकते हैं.
6) चांदनी (1989)
रोमांटिक हीरो के नाम से जाने जाने वाले ऋषि कपूर की फिल्म चांदनी इतनी खूबसूरत फिल्म है कि दर्शक आज भी इस फिल्म के गाने बहुत मन से सुनते हैं. इस फिल्म में वो सबकुछ था, जो एक रोमांटिक फिल्म में होता है- प्यार, तकरार, रूठना-मनाना, जुदाई, आंसू … और मोहब्बत के हर एहसास को ऋषि कपूर पूरी शिद्दत से निभाया.
7) दो दूनी चार
ये फिल्म एक मध्यमवर्गीय परिवार के संघर्ष की कहानी है. दो दूनी चार फिल्म में ऋषि कपूर ने एक ईमानदार शिक्षक का रोल किया और समाज को एक बेहतरीन मैसेज दिया. इस फिल्म में ऋषि कपूर के काम को आज भी दर्शक याद करते हैं.
8) अग्निपथ
ऋषि कपूर ने इस फिल्म में पहली बार एक खूंखार विलन का रोल करके दर्शकों को चकित कर दिया. ऋषि कपूर के चाहने वाले इस बात से हैरान थे कि एक रोमांटिक हीरो इतना क्रूर रोल भी इतनी अच्छी तरह कर सकता है.
9) 102 नॉट आउट
बुज़ुर्गों पर बनी इस फिल्म में ऋषि कपूर ने बुज़ुर्ग बाप के बुज़ुर्ग बेटे का रोल किया है. ऋषि कपूर के इस किरदार को देखकर भी दर्शक अचंभित थे कि उनकी एक्टिंग में कितनी वैरायटी है.
10) मुल्क
इस फिल्म में ऋषि कपूर ने एक एक ईमानदार मुसलमान का रोल निभाया है और उनका ये किरदार दर्शकों को हमेशा याद रहेगा.
तो ये थी ऋषि कपूर की 10 बेहतरीन फिल्में, आपको इन फिल्मों में ऋषि कपूर का रोल किस फिल्म में सबसे ज़्यादा अच्छा लगा हमें कमेंट करके बताएं.

राजश्री प्रोडक्शन की मशहूर फिल्में ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’ सुपर डुपर हिट रहीं. ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’ फिल्मों की तरह ही इनकी हीरोइन माधुरी दीक्षित और भाग्यश्री का लुक और उनके कपड़े भी बहुत पॉप्युलर हो गए थे. इन दोनों हीरोइनों के कपड़े उस समय का सबसे हिट फैशन बन गए थे. कॉलेज की लड़कियों से लेकर शादीशुदा महिलाएं भी ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म में माधुरी दीक्षित और भाग्यश्री के पहने कपड़ों की कॉपी करने लगी थीं. इन दोनों फिल्मों से दर्शक इस कदर जुड़ गए कि वो इन फिल्मों को अपनी ज़िंदगी से जोड़कर देखने लगे थे. आइए, हम आपको ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’ फिल्मों के इन मशहूर कपड़ों से जुड़ी दिलचस्प बातें बताते हैं.
माधुरी दीक्षित – पर्पल साड़ी – फिल्म हम आपके हैं कौन
‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म में माधुरी दीक्षित ने ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ गाने में जो पर्पल साड़ी पहनी थी, वो आज भी लोगों के ज़ेहन से उतरी नहीं है. आज भी जब ये गाना बजता है, तो महिलाएं माधुरी दीक्षित की पहनी उस पर्पल साड़ी को ज़रूर याद करती हैं. जब ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म रिलीज़ हुई, तो ये साड़ी मार्केट में खूब बिकी. महिलाओं को माधुरी दीक्षित की पहनी हुई ये साड़ी इतनी पसंद आई कि लगभग हर महिला ये साड़ी पहनना चाहती थी.
माधुरी दीक्षित – ग्रीन लहंगा – फिल्म हम आपके हैं कौन
‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म में माधुरी दीक्षित ने ‘जूते दो पैसे लो’ गाने में जो ग्रीन लहंगा पहना था, वो इतना पॉप्युलर हो गया था कि कई लड़कियों ने अपनी शादी उसी तरह का लहंगा पहना था. उस समय आलम ये था कि हर शादी में हम आपके हैं कौन फिल्म में माधुरी दीक्षित का पहना हुआ ग्रीन लहंगा नज़र आ ही जाता था. लड़कियां शादी, त्योहार या फैमिली फंक्शन में माधुरी दीक्षित का पहना ग्रीन लहंगा ही पहनना चाहती थीं.
भाग्यश्री – व्हाइट चूड़ीदार ड्रेस – फिल्म मैंने प्यार किया
मैंने प्यार किया फिल्म में भाग्यश्री ने ‘कबूतर जा जा’ गाने में सफेद कलर का जो व्हाइट सलवार कमीज़ पहना था, वो भी काफी समय तक फैशन में रहा. भाग्यश्री की खूबसूरती की तरह ही उनका पहना व्हाइट चूड़ीदार ड्रेस दर्शकों को बहुत पसंद आया. उस समय कॉलेज की लडकियां और महिलाएं भाग्यश्री की तरह ही सफेद सलवार कमीज़ पहनती थीं. मैंने प्यार किया फिल्म के बाद सफेद सलवार कमीज़ काफी समय तक फैशन में रहा. मार्केट में मैंने प्यार किया फिल्म में भाग्यश्री के पहने हुए सफेद सलवार कमीज़ की तरह ही फूल-पत्तियों वाले डिज़ाइन भी खूब देखे गए.
क्या आपने या आपके परिवार में किसी ने पहने थे ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म की हीरोइन माधुरी दीक्षित और भाग्यश्री के ये मशहूर कपड़े? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.

संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्मों का दर्शकों को ख़ास इंतज़ार रहता है, क्योंकि उनकी भूमिका और एंट्री दोनों ही धमाकेदार रहती है, जैसे पानीपत फिल्म (Panipat Film) के पोस्टर की हुई है. इसमें संजय ज़बरदस्त योद्धा के रूप में नज़र आ रहे हैं. उनकी बेटी त्रिशाला ने भी पिता के लुक की तारीफ़ करते हुए कहा- लव यू पापा, शानदार लुक… साथ ही पार्वती बाई के रूप में कृति सेनन का लुक भी बेहद आकर्षक है. कृति पहली बार किसी पीरियड फिल्म में ऐतिहासिक भूमिका में दिखाई देंगी.
निर्देशक आशुतोष गोवारिकर फिल्म जोधा-अकबार के बाद एक बार फिर पीरियड फिल्म पानीपत लेकर आ रहे हैं. संजय दत्त, ज़ीनत अमान, अर्जुन कपूर, कृति सेनन जैसे सितारों से सजी पानीपत का ट्रेलर कल रिलीज़ होगा. लेकिन उससे पहले फिल्म के युद्ध सीन, संजय दत्त व कृति सेनन के शेयर किए गए लुक को हर किसी ने ख़ूब पसंद किया और सभी कलाकारों द्वारा इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करने के बाद से ही देखते ही देखते वायरल हो गया. अब दर्शकों को अर्जुन कपूर के लुक का बेसब्री से इंतज़ार है. शायद कल ट्रेलर के साथ उसे भी शेयर किया जाए.
View this post on InstagramA post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on
पानीपत फिल्म 14 जनवरी, 1761 में हुई पानीपत की तीसरी लड़ाई को केंद्र बिंदु में रखकर बनाई गई है. जब मराठाओं के साथ अफगानिस्तान के सुल्तान अहमद शाह अब्दाली, जो संजय दत्त बने हैं, के बीच भयंकर युद्ध होता है. ज़ीनत अमान सकीना बाई के किरदार में है. बाजीराव पेशवा प्रथम के भतीजे व मराठा सेना के कंमाडर चीफ की भूमिका में अर्जुन कपूर हैं. उनकी दूसरी पत्नी पार्वती के रूप में कृति सेनन पहली बार अलग अंदाज़ में है.
View this post on InstagramA post shared by Kriti (@kritisanon) on
फिल्म छह दिसंबर को रिलीज़ होनेवाली है. वैसे कल रविवार को निर्देशक आशुतोष ने अपने ख़ास दोस्तों व मीडिया को फिल्म का ट्रेलर दिखाया था. सभी ने ट्रेलर को बेहद पसंद किया. सभी कलाकार प्रभावशाली हैं, पर संजय दत्त फिल्म की जान हैं. उनकी एंट्री रोंगटे खड़ा कर देती हैं. ऐसा पहली बार नहीं है. फिल्म अग्निपथ में कांचा चीना की भूमिका में भी उन्होंने लोगों को ख़ूब डराया था. अपने अब तक के फिल्मी करियर में संजय दत्त निगेटिव भूमिका यानी ख़लनायकी में ख़ूब जंचते हैं और दर्शक उन्हें पसंद भी करते हैं, ख़लनायक फिल्म इसका बेहतरीन उदाहरण है. हाल ही उनके द्वारा निर्मित प्रस्थानम् फिल्म को भी लोगों ने पसंद किया और ख़ासतौर पर संजय की भूमिका को.
View this post on InstagramA post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on
पानीपत में अपने योद्धा के किरदार के लिए संजय दत्त ने ख़ूब मेहनत भी की है. जहां एक्सरसाइज़, ढेर सारा वर्कआउट्स किया, वहीं खानपान में काफ़ी बदलाव किया. स्ट्रिक डायट को फॉलो किया और अपने वज़न को संतुलित किया. फिल्म में उनका कॉस्ट्यूम भी भारी-भरकम है, इसी कारण उन्हें यह सब करना ही पड़ा. लेकिन संजय ने इन सभी को करते हुए भी ख़ूब एंजॉय किया. अब देखते हैं फिल्म व ट्रेलर का दर्शक कितना लुत्फ़ उठाते हैं. करते रहें इंतज़ार कल तक…
यह भी पढ़े: HBD तब्बूः इस सुपरस्टार की वजह से तब्बू रह गईं कुंआरी (Happy Birthday Tabbu)

आज सुपरस्टार शाहरुख ख़ान का जन्मदिन है. कल रात से ही उनके फैन्स का हुजूम उनके घर मन्नत पर मेला लगाए है. शाहरुख ने भी उनकी भावनाओं का ख़्याल रखते हुए घर के छत से सभी का प्यार स्वीकारते हुए धन्यवाद कहा व अभिवादन किया. साथ ही उन्होंने सभी को आराम करने की भी सलाह दी.
https://www.instagram.com/p/B4XgJzMFDYO/?igshid=1d3xuwcyzvs5g
रोमांस, एक्शन, कॉमेडी, विलेन, एंकर… हर भूमिका में शाहरुख बादशाह रहे. जल्द ही ‘सनकी’ व ‘सेवन’ फिल्म में दर्शक उन्हें ख़ास अंदाज़ में देखेंगे. आज ही से उनका ग्रेट शो ‘टेड टॉक्स इंडिया नई बात’ भी शुरू हो रहा है. जन्मदिन पर किंग ख़ान की तरफ़ से लोगों को एक और ख़ूबसूरत तोहफ़ा. जन्मदिन मुबारक हो!…
शाहरुख ख़ान दुबई के बुर्ज खलीफा पर रोशनी से नहाई अपने हैप्पी बर्थडे विश को देखकर भावविभोर हो गए. उन्होंने लव यू दुबई… कहते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया. सच में शाहरुख शिखर पर चमकते हुए बादशाह सितारे हैं.. यादगार जन्मदिन..!
https://www.instagram.com/p/B4X1K57FhE-/?igshid=1nx57g6dtw35n
सलमान ख़ान ने अपने भाइयों, परिवार, दबंग 3 के को-स्टार्स सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडिस आदि के साथ मिलकर पूरे ज़ोर-शोर से किंग ख़ान को जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही सलमान ने उनका फोन ना उठाने की मीठी-सी शिकायत भी की…
https://www.instagram.com/p/B4YARJmFYf4/?igshid=dk1z4oedblui
उनकी फिल्मी जर्नी तस्वीरों के ज़रिए देखते हैं…

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े पुरस्कार ‘दादासाहेब फाल्के’ से सम्मानित किया जाएगा. आज यह जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने बधाई देते हुए ट्वीट करके दी. जब से यह ख़बर मिली है, तब से बधाइयों का सैलाब उमड़ पड़ा है. सबसे पहले उनके सुपुत्र अभिषेक बच्चन ने ख़ुशी प्रकट करते हुए Proudson.. कहा. उसके बाद क्या नेता, अभिनेता, खिलाड़ी, कलाकार सभी शुभ संदेश देने लगे. करण जौहर, रजनीकांत, प्रसून जोशी, नागार्जुन, मोहनलाल, मधुर भंडारकर, लता मंगेशकर, रितेश देशमुख, रविकिशन, दीया मिर्ज़ा, राधिका तमाम फिल्मी हस्तियों के साथ-साथ मंत्रियों में गृहमंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिवराज सिंह चौहान, किरण खेर, सुरेश प्रभु, सचिन पायलट इत्यादि द्वारा उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां देने का सिलसिला-सा चल पड़ा.
दादासाहेब फाल्के पुरस्कार फिल्म और कला में महत्वपूर्ण व उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाता है. साल 1969 में यह सबसे पहले अभिनेत्री देविका रानी को दिया गया था. उसके बाद देव आनंद, गुलज़ार, यश चोपड़ा, विनोद खन्ना, शशि कपूर, मनोज कुमार, लता मंगेशकर जैसे तमाम हस्तियों को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
अमिताभ बच्चन यूं तो तमाम पुरस्कार और सम्मान अब तक पा चुके हैं, जिनमें 4 बार राष्ट्रीय पुरस्कार, पद्मश्री, पद्मभूषण, पद्मविभूषण के अलावा देश-विदेश के कई सम्मानित व उल्लेखनीय पुरस्कार उन्हें मिल चुके हैं. वे हमेशा ही अपने अभिनय व सामाजिक कार्यों से लोगों को प्रभावित करते रहे हैं.
अमिताभ बच्चन आज की पीढ़ी के लिए ही नहीं, पिछ्ले कई पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्रोत और आदर्श रहे हैं. उन्होंने अपने अभिनय से हर किसी को प्रभावित किया है. शहंशाह, बिग बी सुपरस्टार, सदी के महानायक, मेगास्टार न जाने कितने नामों से उन्हें संबोधित किया जाता रहा है. फिल्म इंडस्ट्री को एक अलग तरह का सुपरस्टार एंग्री यंगमैन की छवि उन्होंने ही दी थी. सात हिंदुस्तानी फिल्म से अभिनय का सफ़र जो शुरू हुआ वो आज तक बरक़रार है.
फिल्म-टीवी हो, विज्ञापन हो या कोई भी सामाजिक कार्य अमिताभ बच्चन हर एक में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं. उनकी बातें और उनके संदेश लोगों को इस कदर प्रभावित करते हैं कि लोग उनका अनुसरण करने लगते हैं.
आज वे जहां छोटे पर्दे पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो से लोगों को इंटरटेन कर रहे हैं, वही फिल्मों द्वारा भी उनके अभिनय का जलवा बरक़रार है.
उनकी आनेवाली कई फिल्में ऐसी हैं, जिनमें उन्हें एक अलग रूप, एक अलग रंग में लोग देखेंगे. ख़ासकर झुंड, सायरा नरसिम्हा रेड्डी, बटरफ्लाई, ब्रह्मास्त्र, चेहरे और गुलाबो सिताबो.
मेरी सहेली की तरफ से अमिताभ बच्चनजी को ‘दादासाहेब फाल्के’ पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की बहुत-बहुत बधाई!.. वे यूं ही कामयाबी के शिखर को छूते रहें. आइए, उनके अलग-अलग रूप-रंग के अक्स देखें…