- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Hindi Films
Home » Hindi Films

10 महिला प्रधान फिल्में (Women Oriented Films) हर महिला को जरूर देखनी चाहिए, क्योंकि इन फिल्मों ने महिलाओं के जीवन के ऐसे कई पहलुओं को उजागर किया है, जिन पर इससे पहले बात तक नहीं की जाती थी. 10 महिला प्रधान फिल्मों ने कई सामाजिक मान्यताओं को तोड़ा है और समाज को नए सिरे से सोचने पर मजबूर किया है. यदि आपने अभी तक ये फिल्में नहीं देखी हैं, तो आपको ये महिला प्रधान फिल्में जरूर देखनी चाहिए.
1) क्वीन (Queen)
महिला प्रधान फिल्मों की बात हो और कंगना रनौत की फिल्म क्वीन का ज़िक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. क्वीन फिल्म की सबसे बड़ी ख़ासियत है इस फिल्म का मैसेज. इस फिल्म में ये बताया गया है महिलाओं की चाहतें पुरुषों के सहारे की मोहताज नहीं हैं और कंगना रनौत ने अपनी अदाकरी से महिलाओं की भावनाओं को बहुत दमदार तरीके से प्रस्तुत किया है. यदि आपने अभी तक क्वीन फिल्म नहीं देखी है, तो आपको ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए.
2) द डर्टी पिक्चर (The Dirty Picture)
बॉलीवुड की मोस्ट टेलेंटेड एक्ट्रेस विद्या बालन की बेहतरीन फिल्मों में से एक द डर्टी पिक्चर 80 के दशक की दक्षिण भारतीय फिल्मों की कलाकार सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित थी. द डर्टी पिक्चर फिल्म में रुपहले पर्दे के की चमक के पीछे छुपे अंधेरे को उजागर किया गया. साथ ही महिला के शरीर के प्रति लोगों की मानसिकता को भी दर्शाया गया. इस फिल्म में विद्या बालन की एक्टिंग को खूब सराहा गया.
3) लिपस्टिक अंडर माय बुर्का (Lipstick Under My Burka)
विवादों से घिरी फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्का अलग-अलग उम्र की चार ऐसी महिलाओं को कहानी है, तो अपने हिसाब से आज़ादी से ज़िंदगी गुज़ारने में विश्वास रखती हैं. कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह, आहना कुमरा, पल्बिता बोरठाकुर ने लिपस्टिक अंडर माय बुर्का फिल्म में दमदार अभिनय किया है. हालांकि इस फिल्म को रिलीज़ होने से पहले सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के लिए काफ़ी इंतज़ार करना पड़ा था, लेकिन जब भी महिला प्रधान फिल्म की बात की जाएगी, तो लिपस्टिक अंडर माय बुर्का फिल्म का ज़िक्र ज़रूर होगा.
यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपने लाइफ पार्टनर से मिली सबसे महंगी डायमंड रिंग (Most Expensive Wedding Rings Of 10 Bollywood Actresses)
4) पार्चड (Parched)
पार्चड यानी सूखा और इस फिल्म में गांव की तीन स्त्रियों के माध्यम से इस शब्द को भलीभांति प्रस्तुत किया गया है. पार्चड फिल्म में पुरुष प्रधान मानसिकता, महिलाओं पर अत्याचार, बाल विवाह जैसी समस्याओं का कटु सत्य को बहुत तीखे अंदाज़ में पेश किया गया है. पार्चड फिल्म को 24 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया और इस फिल्म ने 18 अवॉर्ड्स हासिल किए.
5) ऐंग्री इंडियन गॉडेसेस (Angry Indian Goddesses)
ऐंग्री इंडियन गॉडेसेस फिल्म की कहानी पांच लड़कियों के ईर्दगिर्द घूमती है. ये लड़कियां हंसती भी हैं और रोती भी हैं, मस्ती भी करती हैं और दर्द भी झेलती हैं. इस फिल्म में लड़कियों के साथ छेड़छाड़, कोर्ट में इंसाफ न मिलना, मां-बाप का प्यार न मिलना जैसी कई सामाजिक समस्याओं को उजागर किया गया है. महिलाओं को ये फिल्म भी ज़रूर देखनी चाहिए.
6) चांदनी बार (Chandni Bar)
चांदनी बार फिल्म मुंबई की बार बालाओं के जीवन पर आधारित है. मधुर भंडारकर की फिल्म चांदनी बार में तब्बू ने अपनी दमदार अदाकारी से मुंबई की बार बालाओं के जीवन को बहुत ही सटीक तरीके से प्रस्तुत किया है. चांदनी बार फिल्म के लिए तब्बू को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला और इस फिल्म को चार राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले.
यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की हेयर स्टाइल आज भी है पॉप्युलर (5 Bollywood Actress With Gorgeous Hair Style)
7) फायर (Fire)
दीपा मेहता की फिल्म फायर दो महिलाओं के समलैंगिग रिश्तों पर आधारित कहानी है. इस फिल्म को दो साल तक सेंसर बोर्ड की हरी झंडी का इंतज़ार करना पड़ा और दो साल बाद इस फिल्म को एडल्ट कैटेगरी में सिनेमाघरों में दिखाया गया. इस फिल्म में शबाना आज़मी और नंदिता दास की एक्टिंग को बहुत सराहा गया था.
8) नीरजा (Neerja)
नीरजा फिल्म को सोनम कपूर की बेस्ट फिल्मों में गिना जाता है. फिल्म में प्लेन हाइजैक के दौरान एक एयर होस्टेस किस तरह बहादुरी से अपनी नैतिक और सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाती है, इसका बेहतरीन प्रस्तुतिकरण किया गया है. नीरजा फिल्म की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस फिल्म में कहीं से भी हीरो या अभिनेता की कमी नहीं महसूस होती.
यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस के डांस नंबर आप कभी नहीं भूल पाएंगे (5 Bollywood Actresses Whose Dance Numbers We Will Never Forget)
9) मॉम (Mom)
बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी जी भले ही आज हमारे बीच न हों, लेकिन उनकी फिल्म मॉम महिलाप्रधाान फिल्मों में खास स्थान रखती है. इस फिल्म में बताया गया है कि एक मां अपने बच्चों के लिए क्या कुछ कर सकती है. पूरी फिल्म श्रीदेवी यानी मॉम के ईर्दगिर्द घूमती है. इस फिल्म में भी हीरो की ज़रूरत महसूस नहीं होती.
10) पिंक (Pink)
तापसी पन्नू की फिल्म पिंक भी लीक से हटकर थी. इस फिल्म की कहानी तीन महिलाओं के ईर्दगिर्द घूमती है और समाज को महिलाओं के बारे में काफी कुछ सोचने पर मजबूर करती है. फिल्म पिंक में बिग बी अमिताभ बच्चन ने भी दमदार अभिनय किया है.

करण जौहर की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है. करण जौहर ने बॉलीवुड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है. आखिर इस चिट्ठी में करण जौहर ने लिखा क्या है?
करण जौहर ने ये लिखा है चिट्ठी में
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता- निर्देशक करण जौहर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एकख़ास चिट्ठी लिखी है. करण जौहर ने ट्वीट करके इस चिट्ठी की जानकारी दी है. करण ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बॉलीवुड देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर स्पेशल फिल्में बनाएगा. करण जौहर ने इस मुहिम की जानकारी पीएम मोदी को विस्तार से दी है. करण जौहर ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हम इस महान देश की कहानियां बनाने जा रहे है. अब आजादी के 75 साल का जश्न मनाया जाएगा. Change Within कैंपेन के तहत फिल्म इंडस्ट्री ऐसी कहानियां दिखाना चाहती है, जिसमें भारत की संस्कृति, मूल्य और शौर्य प्रदर्शित हो. ये कहानियां ही हैं, जिन्होंने हमें बनाया है और इस देश के हर कोने में ऐसी कई कहानियां हैं जो प्रेरणा देती हैं. बीते साल महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राजकुमार हिरानी ने एक फिल्म बनाई थी. अब आजादी के जश्न के लिए खुद को कुछ शानदार मुहिम के साथ जोड़ने जा रहे हैं. जैसा कि हम इस यात्रा को शुरू कर रहे हैं. इस भव्य युग की एक नई शुरुआत के गवाह हैं. प्रेरणास्रोत हमारे माननीय प्रधानमंत्री से हम निरंतर मार्गदर्शन चाहते हैं, हम फिल्म बिरादरी के सदस्यों को स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए हमारी योजना की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है.‘ करण जौहर ने अपने इस ट्वीट में पीएमओ इंडिया को भी टैग किया है. आप भी पढ़िए करण जौहर का ये ट्वीट:
Honourable PM @narendramodi ji…we are humbled & honoured to curate stories of our great nation whilst we celebrate 75 years of India’s independence @RajkumarHirani @aanandlrai @ektarkapoor #SajidNadiadwala #RohitShetty #DineshVijan #ChangeWithin #IndianFilmFraternity @PMOIndia pic.twitter.com/zypmyRf2Qg
— Karan Johar (@karanjohar) October 2, 2020
ख़ास बात ये है कि करण जौहर की इस मुहिम में राजकुमार हिरानी, एकता कपूर, रोहित शेट्टी, साजिद नाडियाडवाला, दिनेश विजान सहित अन्य कई फिल्मी हस्तियां भी जुड़ी हुई हैं. ये सब मिलकर इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे.

बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की कई फिल्मों के डायलॉग इतने सुपरहिट हैं कि ये डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं. हम आपको अमिताभ बच्चन के सुपरहिट डायलॉग बता रहे हैं और आप हमें बताइए कि इनमे से आपको कौन सा डायलॉग पसंद है.
- आज मेरे पास बंगला है, गाड़ी है, बैंक बेलेंस है, तुम्हारे पास क्या है? (फिल्म- दीवार)
- रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह. (फिल्म शहंशाह)
- हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू हो जाती है. (फिल्म- कालिया)
- डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. (फिल्म- डॉन)
- आज खुश तो बहुत होगे तुम. (फिल्म- दीवार)
- ये पुलिस स्टेशन है, तुम्हारे बाप का घर नहीं. (फिल्म- जंजीर)
- जाओ, पहले उस आदमी का साइन ले के आओ, जिसने मेरे बाप को चोर कहा था. (फिल्म- दीवार)
- मूछें हों तो नत्थूलाल जी जैसी, वरना ना हों. (फिल्म- शराबी)
- मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता. (फिल्म- दीवार)
- पैसा क्या है, सिर्फ एक नंबर. (फिल्म- तीन पत्ती)
- डॉन के दुश्मनों की सबसे बड़ी गलती ये है कि वे डॉन के दुश्मन हैं: डॉन
- पूरा नाम विजय दीनानाथ चौहान, बाप का नाम दीनानाथ चौहान, मां का नाम सुभाषिनी चौहान, गांव मांडवा, उमर 36 साल. (फिल्म- अग्निपथ)
- आई कैन टॉक इंग्लिश, आई कैन वॉक इंग्लिश, आई कैन लाफ इंग्लिश, बिकॉज इंग्लिश इज ए वेरी फनी लैंग्वेज. (फिल्म- नमक हलाल)
- एइसा तो आदमी लाइफ में दोइच टाइम भागता है, ओलिंपिक का रेस हो या पुलिस का केस हो. (फिल्म- अमर अकबर एंथोनी)

बॉलीवुड के रोमांटिक स्टार ऋषि कपूर का यूं अचानक निधन हो जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है. कैंसर से लंबी जंग जीतने के बाद 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर ज़िंदगी की जंग हार गए. ऋषि कपूर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. ऋषि कपूर की एक्टिंग के लाखों दीवाने हैं और उनकी हिट फिल्म्स की लिस्ट भी लंबी है. हम आपको ऋषि कपूर की 10 बेहतरीन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. अब आप बताइए कि ऋषि कपूर की इन 10 फिल्मों में आपको सबसे ज़्यादा कौन सी फिल्म पसंद है.
ऋषि कपूर की 10 बेहतरीन फिल्में, आपको कौन सी फिल्म सबसे ज़्यादा पसंद है?
1) बॉबी
यूं तो ऋषि कपूर ने बाल कलाकार के रूप में फिल्म मेरा नाम जोकर फिल्म में काम किया था, लेकिन बतौर हीरो ऋषि कपूर की पहली फिल्म बॉबी थी. ऋषि कपूर ने अपनी पहली फिल्म में ही इतनी शानदार एक्टिंग की कि फिल्म बॉबी सुपर हिट रही और ऋषि रातोंरात स्टार बन गए. टीनएज लवस्टोरी पर बनी फिल्म बॉबी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया.
2) खेल खेल में
ये एक ऐसी फिल्म थी जो मस्ती, छेड़छाड़, रोमांस, गाने और फिर खेल खेल में एक ऐसी घटना से लोगों को हैरान कर देती है, जिसका उन्हें अंदाज़ा भी नहीं होता. खेल खेल में ऋषि कपूर का दर्शकों को बहुत पसंद आया.
3) अमर अकबर एंथनी
अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना जैसे सुपर स्टार्स के साथ फिल्म अमर अकबर एंथनी में ऋषि कपूर ने अकबर का रोल निभाया और इस रोल में उन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी.
4) कर्ज
पुनर्जन्म पर आधारित फिल्म कर्ज़ उस समय एक अलग तरह की फिल्म थी और ऋषि कपूर ने इस फिल्म के साथ पूरा न्याय किया. आज भी दर्शक इस फिल्म में ऋषि कपूर के रोल को याद करते हैं.
5) एक चादर मैली सी
उस समय के हीरो अपनी इमेज के साथ कोई एक्सपेरिमेंट नहीं करते थे, लेकिन ऋषि कपूर ने जोखिम उठाया और एक अलग तरह की फिल्म एक चादर मैली सी में काम करके ये साबित कर दिया कि वो हर चैलेंजिंग रोल कर सकते हैं.
6) चांदनी (1989)
रोमांटिक हीरो के नाम से जाने जाने वाले ऋषि कपूर की फिल्म चांदनी इतनी खूबसूरत फिल्म है कि दर्शक आज भी इस फिल्म के गाने बहुत मन से सुनते हैं. इस फिल्म में वो सबकुछ था, जो एक रोमांटिक फिल्म में होता है- प्यार, तकरार, रूठना-मनाना, जुदाई, आंसू … और मोहब्बत के हर एहसास को ऋषि कपूर पूरी शिद्दत से निभाया.
7) दो दूनी चार
ये फिल्म एक मध्यमवर्गीय परिवार के संघर्ष की कहानी है. दो दूनी चार फिल्म में ऋषि कपूर ने एक ईमानदार शिक्षक का रोल किया और समाज को एक बेहतरीन मैसेज दिया. इस फिल्म में ऋषि कपूर के काम को आज भी दर्शक याद करते हैं.
8) अग्निपथ
ऋषि कपूर ने इस फिल्म में पहली बार एक खूंखार विलन का रोल करके दर्शकों को चकित कर दिया. ऋषि कपूर के चाहने वाले इस बात से हैरान थे कि एक रोमांटिक हीरो इतना क्रूर रोल भी इतनी अच्छी तरह कर सकता है.
9) 102 नॉट आउट
बुज़ुर्गों पर बनी इस फिल्म में ऋषि कपूर ने बुज़ुर्ग बाप के बुज़ुर्ग बेटे का रोल किया है. ऋषि कपूर के इस किरदार को देखकर भी दर्शक अचंभित थे कि उनकी एक्टिंग में कितनी वैरायटी है.
10) मुल्क
इस फिल्म में ऋषि कपूर ने एक एक ईमानदार मुसलमान का रोल निभाया है और उनका ये किरदार दर्शकों को हमेशा याद रहेगा.
तो ये थी ऋषि कपूर की 10 बेहतरीन फिल्में, आपको इन फिल्मों में ऋषि कपूर का रोल किस फिल्म में सबसे ज़्यादा अच्छा लगा हमें कमेंट करके बताएं.

राजश्री प्रोडक्शन की मशहूर फिल्में ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’ सुपर डुपर हिट रहीं. ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’ फिल्मों की तरह ही इनकी हीरोइन माधुरी दीक्षित और भाग्यश्री का लुक और उनके कपड़े भी बहुत पॉप्युलर हो गए थे. इन दोनों हीरोइनों के कपड़े उस समय का सबसे हिट फैशन बन गए थे. कॉलेज की लड़कियों से लेकर शादीशुदा महिलाएं भी ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म में माधुरी दीक्षित और भाग्यश्री के पहने कपड़ों की कॉपी करने लगी थीं. इन दोनों फिल्मों से दर्शक इस कदर जुड़ गए कि वो इन फिल्मों को अपनी ज़िंदगी से जोड़कर देखने लगे थे. आइए, हम आपको ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’ फिल्मों के इन मशहूर कपड़ों से जुड़ी दिलचस्प बातें बताते हैं.
माधुरी दीक्षित – पर्पल साड़ी – फिल्म हम आपके हैं कौन
‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म में माधुरी दीक्षित ने ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ गाने में जो पर्पल साड़ी पहनी थी, वो आज भी लोगों के ज़ेहन से उतरी नहीं है. आज भी जब ये गाना बजता है, तो महिलाएं माधुरी दीक्षित की पहनी उस पर्पल साड़ी को ज़रूर याद करती हैं. जब ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म रिलीज़ हुई, तो ये साड़ी मार्केट में खूब बिकी. महिलाओं को माधुरी दीक्षित की पहनी हुई ये साड़ी इतनी पसंद आई कि लगभग हर महिला ये साड़ी पहनना चाहती थी.
माधुरी दीक्षित – ग्रीन लहंगा – फिल्म हम आपके हैं कौन
‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म में माधुरी दीक्षित ने ‘जूते दो पैसे लो’ गाने में जो ग्रीन लहंगा पहना था, वो इतना पॉप्युलर हो गया था कि कई लड़कियों ने अपनी शादी उसी तरह का लहंगा पहना था. उस समय आलम ये था कि हर शादी में हम आपके हैं कौन फिल्म में माधुरी दीक्षित का पहना हुआ ग्रीन लहंगा नज़र आ ही जाता था. लड़कियां शादी, त्योहार या फैमिली फंक्शन में माधुरी दीक्षित का पहना ग्रीन लहंगा ही पहनना चाहती थीं.
भाग्यश्री – व्हाइट चूड़ीदार ड्रेस – फिल्म मैंने प्यार किया
मैंने प्यार किया फिल्म में भाग्यश्री ने ‘कबूतर जा जा’ गाने में सफेद कलर का जो व्हाइट सलवार कमीज़ पहना था, वो भी काफी समय तक फैशन में रहा. भाग्यश्री की खूबसूरती की तरह ही उनका पहना व्हाइट चूड़ीदार ड्रेस दर्शकों को बहुत पसंद आया. उस समय कॉलेज की लडकियां और महिलाएं भाग्यश्री की तरह ही सफेद सलवार कमीज़ पहनती थीं. मैंने प्यार किया फिल्म के बाद सफेद सलवार कमीज़ काफी समय तक फैशन में रहा. मार्केट में मैंने प्यार किया फिल्म में भाग्यश्री के पहने हुए सफेद सलवार कमीज़ की तरह ही फूल-पत्तियों वाले डिज़ाइन भी खूब देखे गए.
क्या आपने या आपके परिवार में किसी ने पहने थे ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म की हीरोइन माधुरी दीक्षित और भाग्यश्री के ये मशहूर कपड़े? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.

वर्ष 2019 न स़िर्फ स्पोर्ट्स, बल्कि फिल्मों के मामले में भी महिलाओं के नाम रहा. साल 2019 में एक के बाद एक बेहतरीन महिला प्रधान फिल्में रिलीज़ हुईं और इन फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के दम पर अभिनेत्रियों ने ये साबित कर दिया कि महिला प्रधान फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा सकती हैं और इन फिल्मों को हिट कराने के लिए हीरो की ज़रूरत नहीं है. वर्ष 2019 ही नहीं 2020 भी महिला प्रधान फिल्मों के नाम रहनेवाला है यानी इस साल भी एक से बढ़कर एक महिला प्रधान फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार हैं. इस साल आपको ये महिला प्रधान फिल्में ज़रूर देखनी चाहिए:
1) छपाक
जनवरी 2020 में रिलीज़ हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है. ये फिल्म आज की ज़रूरत है. इस फिल्म के माध्यम से एसिड अटैक की घटनाओं को रोकने का संदेश दिया गया है और लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई है. हालांकि दीपिका पादुकोण के जेएनयू दौरे के कारण कई जगहों पर फिल्म के प्रदर्शन में द़िक्क़त आई, लेकिन इस फिल्म को एक बेहतरीन महिला प्रधान फिल्म कहा जा सकता है.
2) पंगा
जनवरी 2020 में ही एक और महिला प्रधान फिल्म पंगा रिलीज़ हुई. ये फिल्म भारतीय महिला कबड्डी टीम की भूतपूर्व कप्तान रह चुकी जया निगम की कहानी है. फिल्म में जया निगम का क़िरदार कंगना रनौत ने निभाया है. फिल्म पंगा को भी दर्शकों ने पसंद किया. इस फिल्म में ये संदेश देने की कोशिश की गई है कि महिला को यदि अपने परिवारवालों का सपोर्ट मिले, तो वो अपने सपनों को आसानी से पूरा कर सकती है और सपनों को हासिल करने में उम्र कभी बाधा नहीं बनती.
3) थप्पड़
महिला प्रधान फिल्मों में तापसी पन्नू का होना ही फिल्म को स्पेशल बनाता है. फिल्म थप्पड़ में भी तापसी पन्नू ने दमदार अभिनय किया है. फरवरी 2020 में रिलीज़ हुई फिल्म थप्पड़ एक ड्रामा थ्रिलर है और एक बेहतरीन महिला प्रधान फिल्म भी.
4) गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल
इस फिल्म की ख़ास बात ये है कि इसकी चर्चा 2019 में भी काफ़ी हो चुकी है. गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल फिल्म में जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म महिलाओं के लिए ही नहीं, पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है. वर्ष 2020 की महिला प्रधान फिल्मों में गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल एक महत्वपूर्ण फिल्म है.
5) धाकड़
कंगना रनौत का शानदार एक्शन आप पहले भी कई फिल्मों में देख चुके हैं. फिल्म धाकड़ में एक बार फिर कंगना एक्शन करती नज़र आएंगी. महिला प्रधान फिल्मों में कंगना रनौत का हमेशा से विशेष योगदान रहा है और इस फिल्म में भी वो अपनी एक अलग पहचान बनाती नज़र आएंगी.
6) शकुंतला देवी
बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस विद्या बालन जल्द ही फिल्म शकुंतला देवी में नज़र आनेवाली हैं. इस फिल्म की कहानी महान गणितज्ञ शकुंतला देवी पर आधारित है. शकुंतला देवी तेज़ी से गणित का हिसाब करने की कला में माहिर थीं. इसी वजह से उन्हें मानव कंप्यूटर का उपनाम भी दिया गया था. फिल्म में विद्या बालन के पति का क़िरदार बांग्ला फिल्म जगत के लोकप्रिय अभिनेता जीशु सेनगुप्ता निभाएंगे.
यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने जब पहली बार मांग में भरा सिंदूर (First Sindoor Looks Of 10 Bollywood Actresses)
7) थलाइवी
जानी-मानी राजनीतिज्ञ और फिल्म अभिनेत्री रहीं जयललिता की बायोपिक थलाइवी में कंगना रनौत उनका क़िरदार निभाएंगी. इस फिल्म को ए एल विजय निर्देशित कर रहे हैं. 2020 में थलाइवी फिल्म को तमिल, तेलुगू और हिंदी में एक साथ रिलीज़ किया जाएगा.
8) गंगूबाई काठियावाड़ी
संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी भी वर्ष 2020 की एक प्रमुख महिला प्रधान फिल्म है. इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं. मुंबई के कमाठीपुरा में रहनेवाली एक माफिया क्वीन गंगूबाई पर आधारित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी हुसैन ज़ैदी की क़िताब माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई से ली गई है.
वर्ष 2019 की ये महिला प्रधान फिल्में हर महिला को देखनी चाहिए
वर्ष 2019 न स़िर्फ स्पोर्ट्स, बल्कि फिल्मों के मामले में भी महिलाओं के नाम रहा. साल 2019 में एक के बाद एक बेहतरीन महिला प्रधान फिल्में रिलीज़ हुईं और इन फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के दम पर अभिनेत्रियों ने ये साबित कर दिया कि महिला प्रधान फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा सकती हैं और इन फिल्मों को हिट कराने के लिए हीरो की ज़रूरत नहीं है.
इन 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना सबसे महंगा शादी का जोड़ा, देखें वीडियो:
1) सांड की आंख
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म सांड की आंख वर्ष 2019 की सबसे बेहतरीन महिला प्रधान फिल्म थी. इस फिल्म की सबसे ख़ास बात ये थी कि पहली बार कोई महिला प्रधान फिल्म दीपावली के समय रिलीज़ हुई और सांड की आंख फिल्म को दर्शकों ने ख़ूब पसंद भी किया. इस फिल्म में दोनों अभिनेत्रियों ने शूटर दादी का ज़बर्दस्त क़िरदार निभाया. फिल्म की कहानी और तापसी-भूमि की शानदार एक्टिंग के लिए फिल्म को काफी सराहना मिली. फिल्म सांड की आंख ने बॉक्स आफिस पर शानदार कमाई की.
2) मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी
बॉलीवुड की क्वीन कही जानेवाली एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी इस साल की सबसे बड़ी महिला प्रधान फिल्म है. यह फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में कंगना ने झांसी की रानी की भूमिका निभाई है और फिल्म में कंगना के काम को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. हालांकि फिल्म अपने कुछ अंदरूनी मसलों के कारण विवादों में रही, लेकिन इसके बावजूद फिल्म को दर्शकों की अच्छी सराहना मिली. महिला प्रधान फिल्म होने के साथ ही इस फिल्म की ख़ास बात ये है कि इस फिल्म की निर्देशक भी कंगना रनौत ही हैं.
3) मिशन मंगल
इसरो की पहली ही कोशिश में मंगल पहुंचने की कहानी पर आधारित फिल्म मिशन मंगल में मुख्य क़िरदार में विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी और नित्या मेनन हैं. हालांकि फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य अभिनेता के रूप में थे, लेकिन ये फिल्म पूरी तरह से महिला प्रधान है. मार्स मिशन में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान था और मिशन मंगल फिल्म में यही बताया गया है. हालांकि फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार के नाम का सहारा लेने के लिए इस फिल्म की आलोचना भी हुई, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और सभी एक्ट्रेस की एक्टिंग की ख़ूब तारीफ़ भी हुई.
4) बदला
ये एक ऐसी महिला प्रधान फिल्म है, जिसने ये साबित कर दिखाया कि कम बजट में भी अच्छी फिल्म बनाई जा सकती है. कम बजट में बनी शाहरुख ख़ान के रेड चिलीज़ प्रोडक्शन की फिल्म बदला ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. फिल्म में तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में तापसी एक कत्ल के इल्ज़ाम में फंस जाती है और ख़ुद को बचाने के लिए अमिताभ बच्चन से मदद मांगती है. फिल्म बदला की कहानी और कलाकारों की एक्टिंग इतनी अच्छी है कि इसी कारण कम बजट में इतनी बेहतरीन फिल्म बन पाई है.
5) द स्काई इज़ पिंक
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा लंबे समय से हिंदी फिल्मों में नज़र नहीं आईं, लेकिन जब उनकी फिल्म द स्काई इज़ पिंक रिलीज़ हुई, तो एक बार फिर दर्शक उनकी एक्टिंग के कायल हो गए. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने जिस तरह एक प्रेमिका और मां की भूमिका निभाई है, उसने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख़्तर भी हैं. इस फिल्म की कहानी और प्रियंका चोपड़ा की एक्टिंग इतनी भावुक है कि द स्काई इज़ पिंक फिल्म की तारीफ़ न स़िर्फ दर्शकों ने की, बल्कि कई कलाकारों ने भी की.
6) मर्दानी 2
पिछले कुछ समय से रानी मुखर्जी लगातार महिला प्रधान फिल्मों में काम कर रही हैं. मर्दानी, हिचकी जैसी संवेदनशील फिल्मों में काम करने के बाद 2019 में रानी मुखर्जी फिल्म मर्दानी 2 में इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी राव बनकर महिलाओं पर ज़ुल्म करनेवाले अपराधियों पर कहर बरपाती नज़र आईं. मर्दानी 2 फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया और इसे रिलीज़ के पहले दिन से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
7) एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
इस फिल्म में यूं तो सोनम कपूर के साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव भी मुख्य भूमिका में हैं, लेकिन अपने नाम और कहानी के कारण फिल्म सोनम कपूर के इर्दगिर्द ही घूमती है. एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म की कहानी लेस्बियन यानी समलैंगिकता पर आधारित है. फिल्म का विषय अच्छा होते हुए भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन वर्ष 2019 की महिला प्रधान फिल्मों में इस फिल्म को शामिल किए बिना महिला प्रधान फिल्मों की बात अधूरी रह जाएगी.
8) द ज़ोया फैक्टर
सोनम कपूर ने वर्ष 2019 में दो महिला प्रधान फिल्मों (एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और द ज़ोया फैक्टर) में काम किया, लेकिन अफ़सोस उनकी दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाईं. फिल्म द ज़ोया फैक्टर में सोनम कपूर ने एक ऐसी लड़की का क़िरदार निभाया है, जो इंडियन क्रिकेट टीम का लकी चार्म होती है, उसकी मौजूदगी में टीम सारे मैच जीतने लगती है. हालांकि फिल्म में सोनम कपूर के साथ दुलकर सलमान भी हैं, लेकिन फिल्म की कहानी पूरी तरह से सोनम कपूर के इर्दगिर्द ही घूमती है. सोनम कपूर की ये फिल्म भी ख़ास नहीं चली, लेकिन इस फिल्म को भी महिला प्रधान फिल्मों की कैटेगरी में रखना ज़रूरी है.
–कमला बडोनी

रिफ्रेशिंग सारा अली खान का यलो लव! (Sara Ali Khan Proves That Yellow Is The Coolest Colour)
सारा ने यूं तो फिल्मों में आने से पहले ही काफ़ी सुर्ख़ियां बटोर ली थीं, लेकिन अपनी पहली फिल्म के रिलीज़ के बाद वो बॉलीवुड की फेवरेट बन गईं, क्योंकि वो स़िर्फ ख़ूबसूरत ही नहीं, बल्कि बेहद टैलेंटेड भी हैं. इसके अलावा सारा की एक और बात सबने नोटिस की है कि वो अक्सर यलो कलर में ही स्पॉट की जाती हैं. सारा यलो कलर को ख़ूबसूरती से कैरी करती हैं और यह कलर उनको देता है स्टनिंग और फ्रेश लुक. यहां इन पिक्चर्स में देखिए सारा का यलो लव-
यलो जंप सूट में बहुत ही फ्रेश लग रही हैं सारा.
सिंपल-सी यलो कुर्ती को भी स्टाइलिश मॉडर्न अंदाज़ में ख़ूबसूरती से कैरी किया है.
ट्रेडिशनल एम्ब्रॉयडरी वाले यलो टॉप को जींस के साथ पेयर करना कोई इनसे सीखे.
सिंपल, पर एलीगेंट यलो सारी में सारा.
पफ स्लीव्सवाला सैटिन यलो टॉप वाकई काफ़ी स्टाइलिश लग रहा है.
ट्रेडिशनल ब्यूटी को सार्थक करतीं सारा इस यलो लहंगा-चोली में बेहद प्यारी और इनोसेंट लग रही हैं.
यह भी पढ़ें: WOW: मम्मी के लिए तैमूर ने बनाया कप केक व आइसक्रीम (WOW: Taimur Turned Chef For Mom Kareena)
कैज़ुअल लुक में भी सारा का यलो लव नज़र आ रहा है.
यलो ड्रेस में लग रही हैं सारा स्वीट बेबी डॉल.
गिव में सम सनशाइन… रिलैक्स करते हुए भी सनशाइन इफेक्ट बरक़रार है.
रील हो या रियल लाइफ सारा का यलो लव सब जगह नज़र आ ही जाता है.
स्वीट, सिंपल और गॉर्जियल सारा को बेहद सूट करता है ये कलर.
ग्लैमरस अदाओं में भी इस रंग का असर आ रहा है नज़र.
टीम में भी यलो में सारा सबसे हसीं, सबसे जुदा लग रही हैं.
यह भी पढ़ें: हॉट बेब्स: बॉलीवुड के टॉप बिकनी फिट हसीनाएं… (Hot Bikini Babes Of Bollywood)

मुंबई की बारिश जब बरसने पर आती है, तो फिर टूटकर बरसती है. कल यानी 4 सितंबर 2019 को भी मुंबई की बारिश इस क़दर बरसी कि पूरा शहर पानी-पानी हो गया. कल मुंबई में इतना पानी बरसा कि पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश की वजह से कई जरूरी काम टाल दिए गए. मुंबई में हुई भारी बारिश के कारण बिग बी अमिताभ बच्चन के घर प्रतीक्षा (जुहू, मुंबई) में भी बारिश का पानी भर गया. अमिताभ बच्चन के घर प्रतीक्षा में भरे बारिश के पानी का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो के कारण बिग बी के फैन्स चिंता में हैं और वे कमेंट कर रहे हैं की बिग बी के घर में सब ठीक है. आप भी देखें मुंबई में हुई तेज़ बारिश के कारण बिग बी अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा में भरे पानी का ये वीडियो:
अमिताभ बच्चन का फनी मीम
आपको याद होगा, हाल ही में जब मुंबई में हर तरफ़ पानी भर गया था, तो अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी ही फिल्म ‘द ग्रेट गैम्बलर’ की एक फोटो पर कैप्शन लिखकर पोस्ट की थी और कैप्शन लिखा था- “भैया गोरेगांव लेना.. जलसा होते हुए..!!” आप भी देखिए अमिताभ बच्चन का ये फनी मीम-
अमिताभ बच्चन की आनेवाली फिल्में
अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 में नज़र आ रहे हैं. फिल्मों की बात करें तो बिग बी जल्दी ही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया आदि के साथ नजर आने वाले हैं. साथ ही बिग बी को आप आयुष्मान खुराना के साथ ‘गुलाबो-सिताबो’ में भी देखेंगे.
यह भी पढ़ें: गणेश विसर्जन में जमकर नाचीं शिल्पा शेट्टी, देखें वीडियो ( Shilpa Shetty, Raj Kundra Dance With Son Viaan As They Do Ganpati Visarjan)

“यहां पैसा भगवान नहीं, पर भगवान से कम भी नहीं…” फिल्म का यह संवाद बहुत कुछ बयां कर जाता है. यूं तो बिज़नेस, पैसा, बाज़ार पर कई फिल्में बनी है, पर सैफ अली ख़ान की बाज़ार इन सबसे अलग है. शेयर मार्केट में पैसे कमाने के लिए छल, कपट, धोखा, फरेब सब कुछ दांव पर लगाते हैं सैफ. उनके लिए पैसा ही सब कुछ है और बाज़ार में टॉप पर बने रहने के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं यानी साम, दंड, भेद अपनाकर बस मुनाफ़ा कमाना उनका एकमात्र लक्ष्य है. बहुत अरसे के बाद सैफ अली ख़ान ने उम्दा अभिनय किया है. उनकी अदाकारी से ऐसा लगता है, जैसे यह भूमिका उनके सिवा कोई और बेहतरीन तरी़के कर ही नहीं सकता था.
निर्माता निखिल आडवाणी की फिल्म बाज़ार एक्शन, थ्रिलर, रोमांच से भरपूर है. गौरव के. चावला का निर्देशन लाजवाब है. जाने-माने अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा इस फिल्म से फिल्मी दुनिया में क़दम रख रहे हैं. अपनी पहली ही फिल्म में उन्होंने बेहद प्रभावित किया है. फिल्म में वे सैफ को बराबरी का टक्कर देते नज़र आते हैं. बहुमुखी प्रतिभा की धनी राधिका आप्टे भी ग़ज़ब की लगी हैं. चित्रागंदा सिंह हमेशा की तरह बोल्ड व ग्लैमरस से भरपूर बेजोड़ हैं. सौरभ शुक्ला, अनुप्रिया गोयनका, डेंज़िल स्मिथ, एली एवराम ने भी बेहतरीन अदाकारी का नज़ारा पेश किया है.
फिल्म में संगीतकारों का तो मेला लगा है- यो यो हनी सिंह, बिलाल सईद, कनिका कपूर आदि. लेकिन फिल्म की गति में संगीत थोड़ा-सा खटकता है, पर फिर भी ठीक है. पिछले तीन हफ़्तों से वीकेंड पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. पहले अंधाधुन फिर बधाई हो और अब बाज़ार यानी दर्शकों को हर हफ़्ते एक ज़बर्दस्त और बेहतरीन फिल्म देखने को मिल रही है.
काशी- इन सर्च ऑफ गंगा
धीरज कुमार की काशी बहुत कुछ कहती है. शरमन जोशी व ऐश्वर्या देवन का अभिनय और मनीष किशोर की कहानी फिल्म को अंत तक बांधे रखती है. धीरज कुमार द्वारा निर्देशित यह एक एडवेंचर्स व फुल ड्रामा से भरपूर फिल्म है. शरमन जोशी अपनी लापता बहन गंगा को जब खोजने निकलता है, तब कई रहस्यों का ख़ुलासा होता है. प्रेम, भावनाएं, प्रतिशोध, एक्शन सभी का मिला-जुला मसाला परोसा गया है. वाराणसी यानी बनारस के ख़ूबसूरत लोकेशन पर शूट की गई पूरी फिल्म आकर्षित करती है. अन्य कलाकारों में मनोज पाहवा, गोविंद नामदेव, अखिलेंद्र मिश्रा, क्रांति प्रकाश झा, गौरीशंकर, मनोज जोशी भी प्रभावित करते हैं.
दशहरा
नील नितिन मुकेश बहुत दिनों बाद अपने एक्टिंग का जादू बिखेर रहे हैं. एक हॉस्टल में चार लोगों की आत्महत्या करने की ख़बर मिलती है, पर पुलिस द्वारा खोजबीन करने व गुत्थियां सुलझाने पर पता चलता है कि यह तो मर्डर है. नील, टीना देसाई, गोविंद नामदेव, अश्विनी कासलेकर, पंकज झा, निशा डे, मुरली शर्मा, शुभांगी गोखले आदि ने अपनी भूमिकाओं ठीकठाक निभाई है, पर फिर भी फिल्म अधिक प्रभावित नहीं कर पाती है. मनीष वात्सलया का निर्देशन स्तरीय है.
– ऊषा गुप्ता
यह भी पढ़े: कंगना की फीस जानकर दंग रह जाएंगे आप, दीपिका को भी पछाड़ा (Kangana Ranaut Fees Will Surprise You)