- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
hit songs of arijit singh
Home » hit songs of arijit singh

बॉलीवुड के मोस्ट डिमांडिंग सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) का आज जन्मदिन (Birthday) हैं. आज वे 32 वर्ष के हो गए हैं. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से निकलकर अरिजीत ने अपनी प्रतिभा और लगन से अपनी एक बड़ी पहचान बनाई है.
अरिजीत कभी अपनी गायिकी के लिए फैन्स के बीच लोकप्रिय रहे तो दूसरी ओर विवादों से भी उनका गहरा नाता रहा है. बॉलीवुड में अरिजीत का पहला गाना 2011 में आई फिल्म ‘मर्डर 2’ का ‘फिर मोहब्बत करने चला है तू…’ था. इस गाने के रिलीज ने अरिजीत को रातों-रात स्टार बना दिया था. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अरिजीत ने ये गाना 2009 में गाया था, लेकिन ये उस वक्त रिलीज नहीं हो सका. अरिजीत 45 मिनट गाने लिए के लिए 1.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वहीं बॉलीवुड के एक गाने के लिए अरिजीत की फीस 16 लाख तक है. इतनी फीस के बाद भी अरिजीत एकदम सादा जीवन जीते हैं. अरिजीत आज भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ट्रैवल करना पसंद करते हैं. बॉलीवुड के इस मोस्ट फेवरेट सिंगर के जन्मदिन के अवसर पर सुनिए उनके कुछ हिट गानें…
1. तुम ही हो (आशिकी 2)
2. अगर तुम साथ हो ( तनाशा)
3. चन्ना मेराया ( ए दिल है मुश्किल)
4. कभी जो बादल बरसे (जैकपॉट)
5. रोके ना रुके नैना ( बदरी की दुल्हनिया)
6. रंगे दे तू मोहे गेरुआ ( दिलवाले)
7. भीगी भीगी सड़कों पे ( सनम रे)
8. तेरी मेरी कहानी (गब्बर इज़ बैक
9. जनम जनम साथ चलना है (अरिजीत सिंह)
10. तेरे संग यारा (रुस्तम)