Close

कैटरीना कैफ ने शेयर की पति विक्की कौशल संग हॉलिडे के रोमांटिक तस्वीरें, कैट की गोद में आराम फ़रमाते दिखे विक्की… (Beach Vacation: Katrina Kaif Shares Romantic Pictures With Vicky Kaushal)

इन दिनों कैट और विक्की अपनी छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं. काम से फ्री होकर ये न्यूली वेड कपल एक-दूसरे के साथ फ़ुरसत के कुछ हसीन और रोमांटिक पल बिता रहा है. कैट ने हॉलिडे की पिक्चर्स अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं और ये इतनी प्यारी हैं कि देखते ही देखते वायरल हो गई.

इन पिक्स में दोनों की केमिस्ट्री नज़र आ रही है. पहली पिक्चर जो कैट ने शेयर की है उसमें विक्की कौशल अपनी प्यारी पत्नी की गोद में सिर रखकर आराम फ़रमा रहे हैं. कैट सामने पोज़ देती स्माइल कर रही हैं और उन्होंने बड़ी ही कूल सी कैप पहन रखी है. विक्की इस पिक में शर्टलेस नज़र आ रहे हैं. काफ़ी रोमांटिक पिक है ये. बैकड्रॉप में समंदर नज़र आ रहा है. दोनों क्रूज का मज़ा ले रहे हैं.

दूसरी तस्वीर में कैट कूल पोज़ दे रही हैं और उन्होंने ग्लेयर पहना हुआ है. और तीसरी पिक वेन्यू की है. दोनों कहां हॉलिडे मना रहे हैं इसका खुलासा नहीं किया है. लेकिन लोकेशन वाक़ई बड़ी खूबसूरत है. कैट ने कोई कैप्शन नहीं दिया है सिर्फ़ इमोजी डाली है, क्योंकि इन तस्वीरों के साथ वाक़ई कैप्शन की ज़रूरत ही नहीं.

दरअसल शादी के बाद दोनों ही अपने काम में काफ़ी व्यस्त थे और लगता है अब इनको वक़्त मिला है तो काम से ब्रेक लेकर ये दोनों एक-दूसरे की बाहों में खोए हुए हैं.

विक्की कौशल ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर कैट की कैप वाली पिक शेयर की है और उस पर हार्ट बना रखा है. वहीं उन्होंने लोकेशन की भी तस्वीर शेयर की है जो बेहद खूबसूरत प्रकृतिक नज़रों से भरपूर है.

फैंस को ये पिक्स बेहद पसंद आ रही हैं और वो लगातार कमेंट कर रहे हैं. वो कह रहे हैं आख़िरकार इनकी हॉलिडे की कुछ पिक्चर्स तो सामने आई. फैंस इनको हॉटेस्ट और क्यूटेस्ट कपल बता रहे हैं.

Share this article

बेटे और पति संग मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं अनीता हसनंदानी, एक्ट्रेस ने शेयर की बेटे आरव के पहले ट्रिप की प्यारी तस्वीरें! (Family Time: Anita Hassanandani Enjoying First Vacation Of Her Son Aarav In Maldives, See Cute Pictures)

अनीता हसनंदानी इस वक़्त फ़ैमिली संग छुट्टियाँ एंजॉय कर रही हैं, वो भी मालदीव में. अनीता और रोहित के बेटे आरव का ये पहला अब्रॉड ट्रिप है और बेटे आरव के बाद अनीता ने एक्टिंग से भी ब्रेक ले लिया है ताकि वो बच्चे को पूरा टाइम दे सकें.

Anita Hassanandani

मालदीव में अनीता दिखीं बेहद ग्लैमरस अंदाज़ में और अब उन्होंने बेटे आरव संग प्यारी तस्वीरें भी शेयर की हैं जो तेज़ी से वायरल हो रही हैं. खुद अनीता भी काफ़ी हॉट लग रही हैं.

Anita Hassanandani

हाल ही में आरव छः महीने के हुए हैं और अब वो अपने मॉम-डैड के साथ वेकेशन पर हैं. अनीता ने आरव के साथ बेहद प्यारी पिक्चर्स शेयर की हैं जिसमें कभी आरव उनके साथ खेलते नज़र आ रहे हैं तो कभी उनकी बाहों में सोते दिख रहे हैं. आरव अपने पापा संग भी खूब मस्ती कर रहे हैं और इस बीच अनीता ने अपनी सेल्फ़ीज़ भी शेयर कीं जिनमें उनका ग्लैमरस अंदाज़ नज़र आ रहा है. आप भी देखें ये प्यारी तस्वीर जो मालदीव के कोको पाम की हैं.

अनीता ने पति रोहित रेड्डी के साथ कुछ बेहद रोमांटिक पिक्चर्स भी शेयर की हैं जिससे साफ़ पता चलता है कि कपल पूरे हॉलिडे मूड में है!

Anita Hassanandani
Anita Hassanandani
Anita Hassanandani
Anita Hassanandani
Anita Hassanandani
Anita Hassanandani
Anita Hassanandani
Anita Hassanandani

यह भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती ने शेयर की नई तस्वीर, तो लोग लगे पूछने- सुशांत सिंह राजपूत की फेसबुक प्रोफाइल फोटो किसने बदली? (Rhea Chakraborty Shares New Picture On Instagram, Fans Ask Her- How Sushant’s Facebook DP Got Changed)

Anita Hassanandani
Anita Hassanandani
Anita Hassanandani
Anita Hassanandani
Anita Hassanandani
Anita Hassanandani
Anita Hassanandani
Anita Hassanandani
Anita Hassanandani
Anita Hassanandani
Anita Hassanandani

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT: एविक्ट हो चुकी कंटेस्टेंट उर्फी जावेद का ख़ुलासा, घर में ऑन कैमरा हो चुका है सेक्स… वायरल हुआ वीडियो! (Bigg Boss OTT: Eliminated Contestant Urfi Javed Says, ‘Ghar Mein Sex Ho Chuka hai On Camera’)

Share this article

अंडमान की हॉलीडे पिक्चर्स के वायरल होने पर भड़कीं आशा पारेख! कहा, बहुत अपसेट हूं और मुझसे ज़्यादा अपसेट तो वहीदा और हेलन हैं! (Asha Parekh Says, ‘I Was Very Upset With Those Holiday Pictures Of Ours’)

कुछ समय पहले ही आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलन की अंडमान में छुट्टियां मनाने की तस्वीरें देख सबका दिल खुश हो गया था. वो तस्वीरें तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. तीनों रियल लाइफ़ में बहुत अच्छी दोस्त हैं और वो एक साथ टाइम स्पेंड करने अंडमान गई थीं, जहां वो काफ़ी मौज-मस्ती करती दिखीं. लेकिन आशा पारेख ने अब चौंकाने वाला बयान दिया है, उनका कहना है कि वो उन पिक्चर्स के वायरल होने पर काफ़ी अपसेट हैं और उनसे कहीं ज़्यादा अपसेट तो वहीदा और हेलन हैं.

Asha Parekh
Image Credit: Instagram/ Asha Parekh

आशा ने एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में इसकी वजह भी बताई, उनका कहना है कि वो उनका प्राइवट हॉलिडे था, किसी को इजाज़त नहीं कि हमारी प्राइवट लाइफ़ में दख़लअंदाजी करे. आजकल सोशल मीडिया के ज़माने में कोई भी आपके साथ सेल्फ़ी क्लिक कर लेता है लेकिन जब आप दोस्तों या परिवार के साथ होते हो तो वो आपका खुद का पर्सनल स्पेस और टाइम होता है, कोई चुपके से वो तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दे तो ये एक तरह से आपके निजी जीवन में हस्तक्षेप जैसा हुआ ना.

Asha Parekh
Image Credit: Instagram/ Asha Parekh

ग़ौरतलब है कि ये तस्वीरें प्रोड्यूसर तनुज गर्ग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थीं.

Asha Parekh
Image Credit: Instagram/ TANUJJ GARG

आशा पारेख का कहना है कि हम वहां रिलैक्स करने गए थे, हमें नहीं पता वो तस्वीरें किसने क्लिक कीं, क्योंकि आजकल कोई भी पिक्चर्स ले लेता है, पहले लोग ऑटोग्राफ़ लेते थे अब सेल्फ़ी लेते हैं. सोशल मीडिया ने लोगों की निजी ज़िंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया है. हमारी तस्वीरें भी किसी टुरिस्ट ने ली होगी, लेकिन जब हम यहां पहुंचे तो देखा वो वायरल हो चुकी हैं. मैं अपसेट हो गई क्योंकि मैं बहुत प्राइवट पर्सन हूं और मुझसे ज़्यादा अपसेट तो हेलन और वहीदा हैं क्योंकि वो दोनों तो मुझसे भी ज़्यादा प्राइवट पर्सन हैं.

Asha Parekh
Image Credit: Instagram/ TANUJJ GARG

लोग हमारी तस्वीरें शेयर करके लिख रहे हैं कि दिल चाहता है कि सीक्वल में इन्हें होना चाहिए, क्यों दिल चाहता है, मुझे समझ नहीं आती ये बात, ये ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसा है!

Asha Parekh
Image Credit: Instagram/ TANUJJ GARG

इस हॉलिडे के बारे में आशा पारेख ने कहा कि हम लॉकडाउन से पहले मार्च के अंत में अंडमान गए थे क्योंकि हम बाहर जाना चाहते थे रिलैक्स करना चाहते थे. मैं पहली बार वहीदा के साथ स्नॉर्कलिंग करने गई थी. मैंने पहले कभी नहीं किया था ऐसा. भले ही मुझे तैरना आता हो, पर मुझे गहरे पानी से बहुत डर लगता है. लेकिन मैंने आख़िर इसे बड़ी हिम्मत के साथ कर ही लिया. ये अलग ही अनुभव था, समंदर में अंदर तक जाकर विदेशी मछलियों के साथ तैरने का अनुभव हर किसी को अपने जीवन में कम से कम एक बार जरूर लेना ही चाहिए.

Asha Parekh
Image Credit: Instagram/ Asha Parekh

यह भी पढ़ें: दिशा परमार के नए लुक पर छूटी लोगों की हंसी,राहुल के फैंस ने पूछा-ये क्या कर लिया भाभीजी !(Disha Parmar’s new look left the People Laughing, Rahul’s fans asked – what did you do, Bhabhiji!)

Share this article

स्विमिंग पूल में मस्ती करती दिखीं दिव्यांका त्रिपाठी, पहली बार एक्ट्रेस ने शेयर कीं ऐसी कूल पिक्चर्स, फैंस को था कब से इंतज़ार! (Divyanka Tripathi Chilling In The Pool, Actress Shares Mesmerising, Cool Pictures)

हाल ही में दिव्यांका त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में ये कहा था कि वो सोशल मीडिया पर बोल्ड और बिकिनी पिक्चर्स शेयर नहीं करतीं क्योंकि उन्हें बिकिनी पहनने में शर्म आती है और उनमें वो कॉन्फ़िडेन्स नहीं है. दिव्यांका ने अपनी इस झिझक और संकोच के बारे में काफ़ी खुलकर बात की थी. दिव्यांका ने ये भी कहा था कि जो भी खूबसूरत एक्ट्रेस बिकिनी पिक्चर्स डालती हैं उनमें काफ़ी कॉन्फ़िडेन्स है और मैं उनकी सराहना करती हूं.

दिव्यांका अक्सर ही इंडियन आउटफिट्स में नज़र आती हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने फैंस के इंतज़ार को ख़त्म किया और पूल में मस्तीभरे अंदाज़ की अपनी कूल तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें मिल रहा है फैंस का भरपूर प्यार. क्योंकि दिव्यांका का ऐसा कूल अंदाज़ पहली बार सामने आया है और इन्हें देख लग रहा है कि वो अपनी छुट्टियां काफ़ी एंजॉय कर रही हैं. हालाँकि दिव्यांका की इन पूल पिक्चर्स को भी बिकिनी पिक्चर्स नहीं कहा जा सकता, क्योंकि एक्ट्रेस ने बड़ी अदा और शालीनता से इन्हें शेयर किया है.
दिव्यांका ने कैप्शन भी कूल हि दिया है इन पिक्चर्स को कि ज़िंदगी बहुत ठहरी हुई है? जो भी आपके आसपास है उसकी ही झालर बुनें. अपनी लहरें खुद बनाएं!

Divyanka Tripathi
Divyanka Tripathi
Divyanka Tripathi

दिव्यांका के पति विवेक भी मस्ती में मूड में नज़र आ रहे हैं और उन्होंने भी अपने इंस्टा पेज पर ऐसी ही पूल मस्ती की पिक्स शेयर कीं हैं और इन तस्वीरों को भी काफ़ी प्यार मिल रहा है. फैंस विवेक की फ़िटनेस और फ़्लेक्सिबिलिटी के दीवाने हो गए हैं!

Divyanka Tripathi
Divyanka Tripathi

दोनों की तस्वीरों को देख लग रहा है कि वो किसी लग्ज़ुरीयस जगह पर हॉलिडे एंजॉय कर रहे हैं... क्योंकि लोकेशन काफ़ी खूबसूरत नज़र आ रही है.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

Share this article

दीया मिर्ज़ा ने स्टेप डॉटर समायरा संग मालदीव के समंदर में लगाए गोते, दोनों में नज़र आ रही है ज़बरदस्त बॉन्डिंग! (Dia Mirza Takes A Dip In The Ocean With Stepdaughter Samaira In Maldives)

हाल ही में दीया मिर्ज़ा ने अपने मालदीव Honeyमून की तस्वीरें शेयर की थीं, जिन्हें उनके पति वैभव रेखी ने क्लिक किया था. उसके बाद अगली तस्वीरों में दीया ने अपनी सौतेली बेटी यानी वैभव की पहली शादी से जो बेटी है उसके संग अपनी तस्वीर शेयर कर सबको चौंका दिया था. तब जा के सबको पता चला कि दीया के हनी मून पर उनकी स्टेप डॉटर समायरा भी गई हैं. समायरा दोनों की शादी में भी मौजूद थीं. अब दीया ने समायरा संग एक और तस्वीर साझा की है जिसमें समायरा दीया की पीठ पर चढ़ी नज़र आ रही हैं और दोनों ही समंदर में गोते लगाते नज़र आ रहे हैं.

Dia Mirza With Stepdaughter Samaira

दीया ने कैप्शन में लिखा है कि हमने लगभग एक घंटा डॉल्फ़िंस के साथ गुज़ारा और 20-30 डॉल्फ़िन्स एक साथ थीं. दुनिया के इस खूबसूरत जीव को यूं देखने के अनुभव के लिए शब्द भी कम पड़ रहे हैं.
जैसाकि सब जानते हैं कि दीया अपने हनीमून पर शादी के एक महीने बाद गई हैं क्योंकि शादी के फ़ौरन बाद वो काम में व्यस्त हो गई थीं.
फ़िलहाल तो वो मालदीव में छुट्टियाँ एंजॉय कर रही हैं और उनका साथ दे रही हैं उनकी स्टेप डॉटर, साथ ही उनके पति बने हुए हैं उनके फोटोग्राफर!

Dia Mirza
Dia Mirza With Stepdaughter Samaira
Dia Mirza
Dia Mirza
Dia Mirza
Dia Mirza
Dia Mirza
Dia Mirza
Dia Mirza
Dia Mirza With Stepdaughter Samaira

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

Share this article

सारा अली खान मालदीव में ऑरेंज बिकिनी पहने लेते दिखीं विटामिन सी, फैंस हो गए क्रेज़ी! (Sara Ali Khan Shares Hot Orange Bikini Pictures From Maldives, Gets Her Dose Of Vitamin Sea)

सारा अली खान जो भी करती हैं और जो भी पहनती हैं वो न्यूज़ बन जाता है. चाहे वो सिम्पल सलवार-क़मीज़ पहने या फिर हॉट बिकिनी में अपनी टोंड बॉडी फलौंट करें, उन पर सब अच्छा लगता हैं और वो दिखती हैं काफ़ी कूल.

हाल ही में सारा राजस्थान की सैर पर थीं और वहां की भी काफ़ी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती दिखीं थीं, सारा फ़रवरी में अपने भाई इब्राहिम और मां अमृता के साथ मालदीव में वेकेशन पर थीं और अब सारा ने मालदीव की एक बेहद खूबसूरत लेकिन सुपर हॉट तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसको देख फैंस ने कहा कहीं कोई कमी नहीं, आप हो सबसे हसीन!

सारा ने इसमें ऑरेंज बिकिनी पहनी है और वो समंदर किनारे लहरों का मज़ा ले रही हैं. सारा ने एक मज़ेदार कैप्शन भी दिया है कि विटामिन सी का आपक डेली डोज़, इसमें सारा ने हैशटैग में विटामिन c और विटामिन sea भी लिखा है... साथ ही विटामिन c के साथ ऑरेंज के ईमोजी भी बनाए हैं यानी उन्होंने इसे अपनी ऑरेंज बिकिनी से उन्होंने स्मार्ट्ली कनेक्ट किया है और विटामिन सार के साथ समंदर का इमोजी डाला है. सारा जो भी करती हैं वो काफ़ी दिलचस्प होता है.

Sara Ali Khan

सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी par भी ये पिक्स शेयर की हैं, आप भी देखें ये क्यूट तस्वीरें जो जमकर हो रही हैं वायरल.

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

फैंस भी जमकर उनकी तारीफ़ कर रहे हैं

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

इससे पहले सारा की जयपुर की ट्रेडिशनल तस्वीरों को भी बेहद पसंद किया गया था-

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: हिना खान ने दुल्हन के लिबास में कराया फोटोशूट, पिंक ब्राइडल लहंगे में एक्ट्रेस का वीडियो हुआ वायरल (Hina Khan’s Photoshoot in Bridal Look, Actress Video in Pink Bridal Lehenga Goes Viral)

Share this article

गुल पनाग- बोल्ड एंड ब्यूटीफुल (20YearChallange: Gul Panag Hot Avatar)

गुल पनाग (Gul Panag) अपने बोल्ड अंदाज़ और बेबाक़ बयान के लिए काफ़ी मशहूर हैं. हाल ही में वे मालदीव में छुट्टियां बिता कर आईं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हॉलीडे की कई ख़ूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन जिस फोटो ने लोगों को सबसे अधिक आकर्षित किया, वो थी उनकी अब की और बीस साल पुरानी कंबाइन तस्वीर, जिसमें उनके फिगर को देख हर कोई दंग रह गया. क्योंकि जिस तरह उनकी बॉडी व फिटनेस बीस साल पहले थी, आज भी वो ज्यों की त्यों बरक़रार है. Gul Panag डोर व धूप फिल्मों में गुल पनाग के सादगीभरे सशक्त अभिनय को भला कौैन भूला सकता है. वैसे गुल इन दिनों वेब सीरीज़ द फैमिली मैन से सुर्ख़ियों में आई थीं. पिछली बार उन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर में देखा गया था. जल्द ही वे बायपास रोड फिल्म में एक अलग अंदाज़ में दर्शकों से रू-ब-रू होंगी. हां, हम बात कर रहे थे गुल पनाग की ग्लैमर्स स्विम सूट में तुलनात्मक तस्वीर की. इस वायरल फोटो में गुल ने स्विमिंग सूट में अपनी बीस साल पुरानी तस्वीर और अभी की भी स्विमिंग सूट मे दोनों को ही साथ में रखते हुए इस लाजवाब तस्वीर को पोस्ट किया है. दोनों ही तस्वीरों को देख कोई नहीं कह सकता कि एक आज की है और दूसरी बरसों पुरानी. इस पूर्व मिस इंडिया ने यह साबित कर दिखाया कि यदि आप अपनी सेहत और ब्यूटी को लेकर कॉन्शस रहते हैं, तो उम्र कभी आड़े नहीं आती. इसका सबसे बड़ा उदाहरण अक्षय कुमार, मलाइका अरोड़ा आदि हैं. जब से गुल पनाग ने सोशल मीडिया पर अपनी दो दशक पुरानी और आज की फोटो एक जैसी स्विमिंग सूट के साथ फोटो शेयर की है, तब से यूज़र्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़-सी आ गई है. हर कोई अपने-अपने ढंग से रिएक्ट कर रहा है. कोई उन्हें एवरग्रीन ब्यूटी कह रहा है... तो कोई बोल्ड एंड ब्यूटीफुल... कोई इस सच्चाई को लेकर आश्‍चर्यचकित है कि दोनों तस्वीरों मेंं बरसों का अंतराल है. इसकी ख़ासियत यह भी थी कि गुल पनाग बीस साल पहले मालदीव आई थीं, तब उन्होंने स्विमिंग सूट में अपनी तस्वीरें खिंचवाई थीं. इसके बाद वे बीस साल बाद दोबारा मालदीव छुट्टियां बिताने आईं. यानी सालों का गैप भले ही रहा पर गुल पनाग के फिगर और पहनावे में कोई अंतर नहीं आया. सिंपल, बोल्ड एंड ब्यूटीफुल. इस पर मज़ेदार बात यह भी है कि वे अपने छोटे लाड़ले बेटे निहाल के साथ मालदीव में समंदर, बीचेस, डॉल्फिन के झुंड, ख़ूबसूरत वादियों आदि का ख़ूब लुत्फ़ उठाया. अपने बेटे के साथ की भी कई प्यारी तस्वीरें उन्होंने शेयर की. आइए, आप भी उनका आनंद लें... Gul Panag Gul Panag Hot Pics Gul PanagGul Panag in Bikini Gul Panag Gul Panag Gul Panag Gul Panag यह भी पढ़ेकैटरीना कैफ से लेकर दिशा पटानी तकः बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ जो जिम में लड़कों को कड़ी टक्कर दे रही हैं (Katrina Kaif To Disha Patani: Bollywood Actresses Giving The Boys A Tough Time At The Gym)

Share this article

बेटे वियान संग शिल्पा शेट्टी की पूल मस्ती, देखें वीडियो और पिक्स (Shilpa Shetty Chills With Son Viaan in Pool, See Pics And Videos)