इन दिनों कैट और विक्की अपनी छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं. काम से फ्री होकर ये न्यूली वेड कपल एक-दूसरे के साथ फ़ुरसत के कुछ हसीन और रोमांटिक पल बिता रहा है. कैट ने हॉलिडे की पिक्चर्स अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं और ये इतनी प्यारी हैं कि देखते ही देखते वायरल हो गई.
इन पिक्स में दोनों की केमिस्ट्री नज़र आ रही है. पहली पिक्चर जो कैट ने शेयर की है उसमें विक्की कौशल अपनी प्यारी पत्नी की गोद में सिर रखकर आराम फ़रमा रहे हैं. कैट सामने पोज़ देती स्माइल कर रही हैं और उन्होंने बड़ी ही कूल सी कैप पहन रखी है. विक्की इस पिक में शर्टलेस नज़र आ रहे हैं. काफ़ी रोमांटिक पिक है ये. बैकड्रॉप में समंदर नज़र आ रहा है. दोनों क्रूज का मज़ा ले रहे हैं.

दूसरी तस्वीर में कैट कूल पोज़ दे रही हैं और उन्होंने ग्लेयर पहना हुआ है. और तीसरी पिक वेन्यू की है. दोनों कहां हॉलिडे मना रहे हैं इसका खुलासा नहीं किया है. लेकिन लोकेशन वाक़ई बड़ी खूबसूरत है. कैट ने कोई कैप्शन नहीं दिया है सिर्फ़ इमोजी डाली है, क्योंकि इन तस्वीरों के साथ वाक़ई कैप्शन की ज़रूरत ही नहीं.

दरअसल शादी के बाद दोनों ही अपने काम में काफ़ी व्यस्त थे और लगता है अब इनको वक़्त मिला है तो काम से ब्रेक लेकर ये दोनों एक-दूसरे की बाहों में खोए हुए हैं.

विक्की कौशल ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर कैट की कैप वाली पिक शेयर की है और उस पर हार्ट बना रखा है. वहीं उन्होंने लोकेशन की भी तस्वीर शेयर की है जो बेहद खूबसूरत प्रकृतिक नज़रों से भरपूर है.


फैंस को ये पिक्स बेहद पसंद आ रही हैं और वो लगातार कमेंट कर रहे हैं. वो कह रहे हैं आख़िरकार इनकी हॉलिडे की कुछ पिक्चर्स तो सामने आई. फैंस इनको हॉटेस्ट और क्यूटेस्ट कपल बता रहे हैं.