Close

विंडो ड्रेसिंग: परदों से कैसे करें अपने ड्रीम होम का मेकओवर? (Window Dressing: Curtain Ideas For Home Makeover)

नए सिरे से घर सजाने या घर का लुक बदलने के लिए परदे बेस्ट ऑप्शन हैं. ख़ूबसूरत और ट्रेंडी परदों से कैसे करें अपने ड्रीम होम का मेकओवर? आइए, जानते हैं.

क्या आप अभी अपने नए घर में शिफ्ट हुई हैं और आपके घर पर मेहमान आने वाले हैं? क्या आप अपने घर की सजावट को लेकर परेशान हैं? तो अब रिलैक्स हो जाइए. बस, बाज़ार से कुछ ख़ूबसूरत परदे ले आइए और मिनटों में कीजिए अपने ड्रीम होम का मेकओवर.

लिविंग रूम

सबसे पहले अपने लिविंग एरिया को सजाइए. लिविंग रूम के लिए सोफे के कुशन से मैच करते हुए कलर के हैवी परदे चुनें. ऐसा करने से आपका लिविंग रूम रॉयल व क्लासी नज़र आएगा. हां, परदों का चुनाव करते समय दीवार के कलर को भी ध्यान में रखें.

डायनिंग रूम


डायनिंग रूम को एलिगेंट लुक देने के लिए लंबे और क्लासी ब्रोकेड कर्टन का चुनाव करें, जिनकी लंबाई फ्लोरिंग से चार इंच ऊपर हो. ये कर्टन डायनिंग रूम को न्यू लुक देंगे और घर आए मेहमान आपकी ख़ातिरदारी से इंप्रेस हुए बिना नहीं रह पाएंगे.

गेस्ट रूम


गेस्ट रूम के लिए परदों का चुनाव करते समय कमरे की सीलिंग का विशेष ध्यान रखें. कमरे की सीलिंग से मैच करते हुए परदे गेस्ट रूम को आकर्षक बनाते हैं. सीलिंग अगर क्रीम या व्हाइट कलर की है, तो परदे का कलर भी उससे मैच करता हुआ ही रखें. हां, रॉयल लुक के लिए गोल्डन बॉर्डर ट्राई किया जा सकता है.

बेडरूम

बेडरूम को डार्क पिंक कलर के परदे से सजाएं. स्ट्राइप्ड पिंक परदे बेडरूम को कंटेम्प्रेरी लुक देते हैं. पिंक के साथ आप दूसरे लाइट कलर भी मिक्स कर सकती हैं. बेडरूम में हल्के फैब्रिक, जैसे- सिल्क, सिंथेटिक आदि का प्रयोग करें.

लॉबी/स्टडी रूम

लॉबी/स्टडी रूम के लिए ब्लैक एंड व्हाइट कलर बेस्ट ऑप्शन है. इससे यहां बैठकर पढ़ने या बात करने वालों को अच्छा माहौल मिलेगा. इस एरिया के लिए हैवी परदे का चुनाव करें.

किड्स रूम


बच्चों के कमरे को सजाने के लिए खिड़कियों छोटे परदे लगाएं. इससे परदे में फंसकर उनके गिरने का डर नहीं रहेगा. आपने कई बार देखा होगा कि लंबे परदों के पीछे छुपकर बच्चे आपको बुलाते हैं. अतः बच्चों के कमरे में बहुत लंबे परदे लगाने से बचें. बच्चों के कमरे में उनकी पसंद के कार्टून कैरेक्टर या फ्लोरल प्रिंट वाले परदे लगाएं.

मेन डोर

घर का पहला आकर्षण मेन डोर होता है इसीलिए घर का मुख्य दरवाज़ा बहुत ख़ूबसूरती से बनाया जाता है. ऐसे में परदे लगाने के बाद उसकी ख़ूबसूरती कहीं ख़राब न हो जाए इसलिए परदों का चयन करते समय ख़ास ध्यान दें. मेन डोर के लिए हैवी और ट्रेडिशनल परदे का चुनाव करें. इससे कमरे को क्लासी और रॉयल टच मिलेगा.

कैसे करें सफ़ाई?
खाना बनाते समय धुंआ, तेज़ हवा चलने पर बाहर की मिट्टी, सिगरेट का धुंआ… परदों को बहुत कुछ झेलना पड़ता है. ऐसे में परदों की ख़ूबसूरती और रंगत बनाए रखने के लिए उनकी इस तरह सफ़ाई करेंः

  • वॉशिंग मशीन की बजाय परदों को हाथ से धोएं. इससे इनकी ख़ूबसूरती बनी रहती है.
  • परदों को ब्रश से साफ़ न करें, इससे रोएं निकल सकते हैं.
  • सिल्क के परदों को घर पर धोने की बजाय ड्राईक्लीन कराएं.
  • परदों को एक साथ पानी में भिगोने की ग़लती न करें. इससे एक परदे का रंग दूसरे पर लग सकता है और परदे ख़राब हो सकते हैं.
  • परदे धोते समय डिटर्जेंट के साथ फैब्रिक सॉफ्टनर का भी इस्तेमाल करें. इससे परदों की ख़ूबसूरती बरक़रार रहती है.
  • हल्के फैब्रिक वाले परदों को आप वैक्यूम क्लीनर से भी साफ़ कर सकती हैं. हफ़्ते में एक बार ऐसा करने से परदे साफ़ और सुंदर दिखेंगे.
  • परदे साफ़ करते समय कर्टन रिंग्स को साफ़ करना न भूलें.
  • अगर परदों को साफ़ करने का समय नहीं है, तो उन पर फ्रेशनर स्प्रे करें.
  • सेंसिटिव फैब्रिक से बने परदों को सीधे धूप में न सुखाएं और न ही ऐसी खिड़की पर टांगें जहां बहुत ज़्यादा धूप आती हो.
  • प्रतिदिन हल्के ब्रश से परदों को ऊपर से नीचे की ओर साफ़ करें. भूलकर भी नीचे से ऊपर की ओर सफ़ाई न करें.
  • अगर आपके परदे कॉटन के हैं, तो उन्हें हर हफ़्ते वॉशिंग मशीन में धो सकती हैं.

स्मार्ट टिप्स

  • खिड़कियों पर परदे लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि दीवारों, फर्नीचर, कारपेट और परदों के बीच सही तालमेल हो.
  • दिन में परदों को पूरा फैलाने की बजाय ख़ूबसूरत डोरी/बैंड से बांध दें. इससे दिन के समय घर में रोशनी भी आएगी और परदे देखने में ख़ूबसूरत भी लगेंगे.
  • अगर आपके कमरे में बहुत तेज़ धूप आती है, तो डार्क कलर के शीयर कर्टन या रोमन ब्लाइंड का इस्तेमाल कर सकती हैं.
  • अगर आपके कमरे में पर्याप्त रोशनी नहीं आती है, तो डार्क की बजाय हल्के रंग के परदों का इस्तेमाल करें. आजकल वुडन ब्लाइंड और चिक बहुत चलन में हैं.
  • अगर आपके लिविंग रूम की खिड़की की चौड़ाई बहुत ज़्यादा है, तो ब्लाइंड का इस्तेमाल करें. रिमोट से नियंत्रित होने वाले ब्लाइंड भी मिलते हैं. इनका इस्तेमाल बहुत आसान है.

Share this article

होम डेकोर करते समय बचें इन 9 ब्लंडर्स से (9 Home Décor Blunders You Should Always Avoid)

अपने ड्रीम होम को बहुत ख़ूबसूरत बनाने के चक्कर में कई बार आप ऐसी ग़लतियां कर जाती हैं जो आपके आशियाने की ख़ूबसूरती बिगाड़ देता है. घर कौन-कौन से डेकोर ब्लंडर्स से कैसे बचें? आइए, जानते हैं.

1 सही प्लान का अभाव

सबसे पहली ग़लती है बिना प्लान किए ही घर को सजाने की तैयारी शुरू करना. कई बार लोग घर की ज़रूरत जाने बिना ही उसमें बदलाव करना शुरू कर देते हैं, जैसे- एरिया मापे बिना ही फर्नीचर ख़रीदना, वॉल पेंटिंग करवाना, डेकोरेविट आइटम्स का ढेर आदि.

क्या करें?
घर को सजाने की बात दिमाग़ में आते ही सबसे पहले ख़ुद ही पूरी तरह से अपने घर का मुआयना कर लें. कहां कौन सी चीज़ फिट आएगी, सोफा कितना बड़ा चाहिए, डायनिंग टेबल का साइज़ और डिज़ाइन आपके घर के अनुसार कैसा होना चाहिए? आदि बातों पर पहले ही विचार कर लें, फिर काम शुरू करें.

2 कुशन

हॉल में सोफे पर आराम से बैठने के लिए कुछ कुशन की ज़रूरत होती है, बहुत ज़्यादा कुशन रखने से हॉल का लुक बिगड़ जाएगा, साथ ही बैठने की जगह भी बहुत कम बचती है.

क्या करें?
सोफे या फिर बैठक के हिसाब से कुशन का चुनाव करें. सोफे पर कुशन का ढेर लगाने की बजाय जितना ज़रूरी हो उतना ही रखें. घर में अगर सोफे की बजाय नीचे बैठने का सिस्टम है, तो कुशन के साथ गोल वाले पिलो भी रखें. इससे घर को डिफरेंट लुक मिलेगा.

3 बेडौल फर्नीचर

घर की ख़ूबसूरती बहुत हद फर्नीचर पर निर्भर करती है. बेडौल यानी बिना साइज़ का फर्नीचर आपके घर के लुक को बिगाड़ सकता है. हॉल में सोफे की साइज़ अगर आधे कमरे तक फैली हो और साथ में बड़ा शो-केस भी हो, तो आपका हॉल छोटा और भरा-भरा नज़र आएगा.

क्या करें?
घर में अगर फर्नीचर लाने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले सारे सामान की एक लिस्ट बनाएं. हर कमरे के हिसाब से फर्नीचर का साइज़ और लुक डिसाइड करें. उसके बाद अगर मुमक़िन हो तो किसी प्रोफेशनल या फिर शोरूम (जहां से आप फर्नीचर लाने का प्लान कर रहे हैं) जाकर सलाह लें. अपने घर की फोटो उन्हें दिखाएं या घर के बारे में बताएं.

4 बेवजह की चीज़ें

बिना सोचे-समझे घर की चीज़ों की ख़रीददारी आपके घर और मूड दोनों को बिगाड़ सकती है. कई बार लोग मॉल या फिर बड़ी जगहों पर घूमते व़क्त बिना सोचे-समझें कुछ भी ख़रीद लेते हैं और बाद में वो चीज़ें यूज़लेस हो जाती हैं.

क्या करें?
कहीं घूमने जाना और वहां से घर के लिए कुछ स्पेशल ख़रीदना सभी को अच्छा लगता है, लेकिन घर के नाम पर कुछ भी उठा लाना ठीक नहीं. ख़रीदने से पहले एक बार सोच लें कि क्या आप इसका इस्तेमाल करेंगी या क्या ये चीज़ आपके होम डेकोर को सूट करेगी? इतनी ही नहीं कंफर्ट को ध्यान में रखकर ही ख़रीददारी करें.

5 फोटो

अपनों से प्यार करना और उनकी फोटो को लॉबी या हॉल में सजाना कई बार आपके घर के लुक को ख़राब कर सकता है. घर में घुसते ही शोकेस पर या फिर टेबल पर एक साथ कई फोटो आपके आशियाने की शोभा बिगाड़ सकते हैं.

क्या करें?
लिविंग रूम में किसी एक वॉल पर एक बड़ी फैमिली फोटो आपके रूम को कंप्लीट लुक दे सकती है. ऐसे में फोटो का अंबार लगाना बेवकूफी होगी.

6 बेकार लाइटिंग

जिस घर में नेचुरल लाइट कम आती हो, वहां दीवारों पर डार्क कलर घर का लुक बिगाड़ सकता है. डार्क कलर की वजह से कमरा छोटा दिखने लगता है.

क्या करें?
कमरे में नेचुरल लाइट नहीं है, तो आर्टीफिशियल लाइट लगवाएं. डार्क कलर की बजाय लाइट कलर यूज़ करें. इससे कमरा बड़ा और ख़ूबसूरत नज़र आएगा.

7 गिफ्टेड आइटम्स

दादा जी की याद में उनके द्वारा दी गई भारी-भरकम पेंटिग को दिल से लगाना अच्छी बात है, लेकिन घर छोटा होने पर या फिर अगर वो आपके हॉल के हिसाब से फिट नहीं है, तो उसे दूसरे कमरे में रखें. इमोशनल होने की बजाय प्रैक्टिल बनें. कई बार इस तरह की पुरानी चीज़ों से घर का लुक ख़राब हो जाता है.

क्या करें?
पुरानी चीज़ों को सहेजकर रखना अच्छी बात है, लेकिन घर में फिट न होने पर उन्हें बाहर करना और भी अच्छी बात है. जब तक आप पुरानी चीज़ों को छोड़ेंगे नहीं, नई को कैसे अपनाएंगे? घर के स्पेस के हिसाब से ही चीज़ों का चुनाव करें.

8 बिखरे वायर


टीवी/एलसीडी/एलईडी के पीछे ढेर सारे बिखरे तार आपके लिविंग एरिया का लुक ख़राब कर सकते हैं. यहां-वहां बिखरे वायर न स़िर्फ कमरे की शोभा बिगाड़ते हैं, बल्कि ख़तरनाक भी होते हैं.

क्या करें?
तारों को स्टैपल गन या वॉल के कलर के मैचिंग कोर्ड कवर के ज़रिए अच्छी तरह से ढंके.

9 झूमर


नया-नया घर और उसे सजाने के लिए सभी तरह की एक्सेसरीज़, सोचकर ही मन ख़ुश हो जाता है. अधिकतर लोग अपने सपनों के आशियाने को सजाने के लिए बड़े झूमर का चुनाव करते हैं. ऐसे में वो घर के स्पेस को नज़रअंदाज़ कर देते हैं. उनकी यही ग़लती उनके लिविंग रूम का लुक ख़राब कर देती है.

क्या करें?
ऐसा नहीं है कि झूमर नहीं लगाने से आपका घर अच्छा नहीं दिखेगा. पहले अपने कमरे की उंचाई और स्पेस देख लें. उसके बाद ही झूमर ख़रीदने का प्लान करें. यदि कमरा छोटा है, तो बहुत बड़ा झूमर न लगाएं.

Share this article

वैलेंटाइन डे पर अपने घर को दें रोमांटिक लुक, ट्राई करें ये 18 स्मार्ट डेकोर टिप्स (18 DIY Valentine Day Decorations To Fill Your Dream Home With Love This Year)

वैलेंटाइन डे पर कहीं बाहर जाने की प्लानिंग नहीं है, तो अपने घर को इस तरह सजाएं कि आपका घर से बाहर निकलने का मन ही न करें. वैलेंटाइन डे पर अपने आशियाने को दें रोमांटिक थीम और अपने ख़ास अंदाज़ में सिलिब्रेट कीजिए अपनी मुहब्बत को.

Valentine Day Decorations

रोमांटिक रेड कलर से ऐसे सजाएं अपना ड्रीम होम
रेड कलर को प्यार का रंग माना जाता है इसलिए वैलेंटाइन डे के ख़ास मौके पर अपने आशियाने को सजाइए रोमांटिक रेड कलर से और इस ख़ास दिल को सेलिब्रेट कीजिए रोमांटिक अंदाज़ में.

Valentine Day Decorations

1) वैलेंटाइन ही क्यों, आप यदि हमेशा के लिए अपने बेडरूम को रोमांटिक टच देना चाहती हैं, तो बेडरूम की एक दीवार को रोज़ पेटल वाले वॉलपेपर से सजाएं. इससे आपका बेडरूम हमेशा रोमांटिक नज़र आएगा और बेडरूम में जाते ही आपका मूड बदल जाएगा.
2) वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए बेडशीट से लेकर कारपेट तक सब कुछ सुर्ख़ लाल रंग का रखें, इससे आपका घर खूबसूरत और रोमांटिक नज़र आएगा.
3) पार्टनर को दिल की बात मैसेज के जरिए बताना चाहती हैं, तो लव मैसेज लिखे हुए कुशन्स से कमरे का मेकओवर करें, आपकी बात बिना कहे पार्टनर तक पहुंच जाएगी. आप चाहें तो सिंबल वाले कुशन्स या सिर्फ़ रेड कलर के कुशन्स से भी कमरे का मेकओवर कर सकती हैं.

Valentine Day Decorations

4) रेड कलर के ख़ूबसूरत फोटो फ्रेम में आप दोनों की कोई ख़ूबसूरत सी फोटो लगाकर दीवार पर सजाएं. कमरे में आते ही जब पार्टनर का ध्यान फोटो फ्रेम पर जाएगा, तो वो इंप्रेस हुए बिना नहीं रह पाएंगे.
5) अगर आपके पास बहुत ज्यादा टाइम नहीं है, तो वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए कमरे को रेड कलर के हार्ट शेप बलून्स से सजाएं.
6) लाल गुलाब के बिना भला प्यार का इज़हार कैसे किया जा सकता है, इसलिए अपने कमरे को लाल गुलाब से सजाना न भूलें.
7) अट्रैक्टिव कैंडल से भी आप अपने घर का लुक बदल सकती हैं. यदि घर पर ही कैंडल लाइट डिनर का प्लान बना रही हैं, तो ख़ूबसूरत कैंडल्स से डायनिंग टेबल को सजाएं. और हां, डायनिंग टेबल को रेड रोज़ से सजाना भी न भूलें.

Valentine Day Decorations

क्रिएटिव आइडियाज़
8) घर में डिनर प्लान कर रही हैं, तो सारी मेन लाइट्स बंद करके सॉ़फ़्ट क्रिएटिव लाइट्स या फिर लैम्प, कैंडल, दीया आदि से घर सजाएं.
9) आप चाहें तो फ्लोटिंग कैंडल्स से भी घर को रौशन कर सकती हैं. इसके लिए फ्लोटिंग कैंडल्स को क्रिस्टल बाउल में डालकर सेंटर टेबल पर रख दें.

Valentine Day Decorations

10) कमरे में भीनी-भीनी ख़ुशबू बिखेरने के लिए गुलाब, लिली, ट्यूलिप जैसे ख़ुशबूदार फूलों का इस्तेमाल करें.
11) यदि आप गार्डन में डिनर प्लान करना चाहती हैं, तो रॉट आयरन की हैंगिंग लालटेन के अंदर अलग-अलग कलर के कैंडल्स जलाकर गार्डन में सजा दें. कैंडल्स की कलरफुल लाइट्स आपके डिनर को शानदार बना देंगी.

Valentine Day Decorations

न्यू डेकोर रूल्स
वैलेंटाइन डे के लिए रेड कलर से ही घर सजाया जाए ये ज़रूरी नहीं है. आप पार्टनर के फेवरेट कलर से भी अपना घर सजा सकती हैं, या फिर होम डेकोर के लिए पिंक, पीच, लाइलैक जैसे सॉफ्ट कलर्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.
12) वैलेंटाइन डे के दिन घर को रोमांटिक टच देने के लिए आप पिंक, पीच, स्काई ब्लू जैसे सॉफ्ट कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं.
13) यदि आपको डार्क कलर पसंद हैं तो आप ऑरेंज, पर्पल जैसे बोल्ड कलर का प्रयोग भी कर सकती हैं.
14) वैलेंटाइन डे के दिन आप अपने घर को फ्लोरल थीम भी दे सकती हैं. घर को फ्लोरल थीम देने के लिए फ्लोरल प्रिंट वाले कुशन, बेडशीट, पिलो कवर, कर्टन आदि चुन सकती हैं. इसके साथ ही ताज़े फूलों से भी घर सजा सकती हैं.

Valentine Day Decorations

यदि रेड है आपका फेवरेट कलर
यदि रेड आपका फेवरेट कलर है और आप अपने घर को रेड कलर से सजाना चाहती हैं, तो ये होम डेकोर टिप्स आपके बहुत काम आएंगे.
15) यदि आप घर को पेंट करने के लिए रेड कलर का इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो इस बात का ध्यान ज़रूर रखें कि कमरे की सभी दीवारों की बजाय किसी एक दीवार को रेड कलर से पेंट करें और अन्य दीवारों को व्हाइट, ऑफ व्हाइट जैसे न्यूट्रल कलर से पेंट करवाएं. ऐसा करने से दोनों कलर्स के बीच बैलेन्स बना रहता है और कमरा गॉडी (भड़कीला) नहीं दिखता.
16) रेड के दूसरे शेड्स, जैसे- बेरी, चेरी रेड आदि को भी दीवारों के लिए चुना जा सकता है.

Valentine Day Decorations

17) रेड कलर के साथ ऑफ व्हाइट कलर का कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा लगता है. यदि आप भी अपने कमरे को रेड और ऑफ व्हाइट कलर से पेंट करवाना चाहती हैं, तो कर्टन, कुशन, एक्सेसरीज़ आदि के लिए रेड व ब्लैक कलर चुनें. ये कॉम्बिनेशन रूम को क्लासी व मॉडर्न लुक देता है.
18) रेड कलर के साथ डार्क शेड का वुडन फर्नीचर भी बहुत अच्छा लगता है. हां, इस कॉम्बिनेशन के साथ फ्लोरिंग लाइट शेड की रखें. इस थीम के साथ लाइट शेड के प्लेन या प्लेन सेल्फ डिज़ाइन वाले कर्टन रखें.

Share this article

अपने आशियाने को सजाइए इन कंटेम्प्रेरी इंडियन होम डेकोर प्रॉडक्ट्स से वो भी 1000 रूपए से भी कम कीमत में (Contemporary Indian Home Decor Products For Your Dream Home Under 1000 Rupees)

अगर आपको घर सजाने के लिए कंटेम्प्रेरी इंडियन होम डेकोर प्रॉडक्ट्स पसंद हैं, तो हम आपको बता रहे हैं ऐसे खूबसूरत कंटेम्प्रेरी इंडियन होम डेकोर प्रॉडक्ट्स, जो आपको 500 रूपए से भी कम कीमत में मिल जाएंगे. इन किफायती कंटेम्प्रेरी इंडियन होम डेकोर प्रॉडक्ट्स से मिनटों में अपने घर को दीजिए एथनिक लुक.

Contemporary Indian Home Decor Products

अखंड दीया
दीये से घर सजाना हम भारतीयों की परपंरा रही है. आप भी अपने घर को इस अखंड दीया डेकोरेटिव ब्रास क्रिस्टल ऑयल लैम्प से सजा सकते हैं. Collectible India Akhand Diya Diyas Decorative Brass Crystal Oil Lamp, Tea Light Holder Lantern Oval Shape Diwali Gifts Home Decor Puja Lamp (Small). ये होम डेकोर पूजा लैम्प आप खरीद सकते हैं सिर्फ 319 रु. में.

[amazon_auto_links id="152624"]

एंटीक म्यूज़िक डेकोरेटिव ब्रास शोपीस और आयरन बुद्धा हैंगिंग लाइट होल्डर
घर सजाने के लिए 1000 रु. से भी कम कीमत में दो शोपीस मिल जाएं, तो खुश नहीं होगा. अब अपने अपने घर को सजाइए इस खूबसूरत एंटीक म्यूज़िक डेकोरेटिव ब्रास शोपीस और आयरन बुद्धा हैंगिंग लाइट होल्डर से. eCraftIndia Antique Music Decorative Canon Brass Showpiece (10 cm X 10 cm X 23.75 cm, Red and Brown) & Iron Buddha Hanging Light Holder (Black and Silver, 10X10X13. 98cm) Combo. ये दोनों चीज़ें आपको मिल जाएंगी मात्र 657 रु. में.

[amazon_auto_links id="152606"]

वॉल हैंगिंग शोपीस
मिनटों में घर को न्यू लुक देने के लिए ये खूबसूरत फेंगशुई हैंडमेड बीडेड वॉल हैंगिंग शोपीस खरीदिए. ILU® Wall Hanging Show Piece Wall Hanging Feng Shui Handmade Beaded Size 16 cm Diameter Blue. इस खूबसूरत वॉल हैंगिंग फेंगशुई हैंडमेड बीडेड वॉल हैंगिंग्स शोपीस की कीमत है सिर्फ 189 रु.

[amazon_auto_links id="152617"]

मोर पंखी वुडन की होल्डर
अगर आपको जयपुर क्राफ्ट पसंद है, तो आप ये खूबसूरत मोर पंखी वुडन की होल्डर खरीद सकते हैं. JaipurCrafts Beautiful Mor Pankhi Wooden Key Holder (4 Hooks, 9 in x 6 in). ये खूबसूरत मोर पंखी वुडन की होल्डर आप खरीद सकते हैं सिर्फ 250 रु. में.

[amazon_auto_links id="152627"]

टी लाइट होल्डर
घर में कैंडल लाइट डिनर का मूड हो, त्योहार हो या पार्टी-फंक्शन, इस गोल्ड मेटल बर्ड केज टी लाइट होल्डर से घर सजाकर आप अपने ड्रीम होम को न्यू लुक दे सकते हैं. Shop4All Gold Metal Bird Cage Tea Light Cage Holder with Flower Vine for Home Décor - 1 Pc. इस खूबसूरत गोल्ड मेटल बर्ड केज टी लाइट होल्डर को आप खरीद सकते हैं सिर्फ 230 रु. में.

[amazon_auto_links id="152708"]

मीनाकारी एलिफैंट
आप चाहे अपने डेस्क को सजाना चाहते हैं या लिविंग रूम को या फिर किसी को ख़ास गिफ्ट देना चाहते हैं, ये मेटल मीनाकारी एलिफैंट बेस्ट चॉइस है. GIFTSNCRAFT Metal Meenakari Elephant Collectivce Showpiece | Room Decor | Desk Accent | Interior Design | Gifting Essentials. इस खूबसूरत मेटल मीनाकारी एलिफैंट को आप मात्र 255 रु. में खरीद सकते हैं.

[amazon_auto_links id="152714"]

मॉडर्न आर्ट पेंटिंग
घर में गणेश जी की तस्वीर रखना शुभ माना जाता है. आप भी अपने घर की दीवार पर ये टैक्स्चर्ड गणेश मॉडर्न आर्ट प्रिंट फ्रेम्ड पेंटिंग सजा सकते हैं. SAF UV Textured Ganesh Modern Art Print Framed Painting Set of 3 for Home Decoration – Size 35 x 2 x 50 cm SANFPS7518. इस टैक्स्चर्ड गणेश मॉडर्न आर्ट प्रिंट फ्रेम्ड पेंटिंग की कीमत है सिर्फ 348 रु.

[amazon_auto_links id="152721"]

किसिंग डक
ऐसा माना जाता है कि घर में किसिंग डक रखने से पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है. यदि आप भी अपने घर को इन किसिंग डक से सजाना चाहते हैं, तो ये आपको बहुत ही वाजिब दाम में मिल जाएंगे. CHHARIYA CRAFTS Pair of Kissing Duck Metal Decorative Showpiece (Gold). इन खूबसूरत किसिंग डक की कीमत है मात्र 280 रु.

[amazon_auto_links id="152725"]

Share this article

यूं करें मेहमान नवाज़ी… 25+ आकर्षक लिविंग रूम डेकोर आइडियाज़! (25+ Best Living Room Decoration Ideas)

घर का मुख्य कमरा होता है लिविंग रूम क्योंकि सबसे पहले लोग इसे ही देखते हैं. कोई मेहमान आ जाए तो वो लिविंग रूम देख के ही आपकी जीवनशैली और व्यक्तित्व का अंदाज़ा लगा लेते हैं. ऐसे में ज़रूरी है कि लिविंग रूम आकर्षक और सकारात्मक ऊर्जा वाला हो. ख़ास आपके लिए हम लाए हैं ये डेकोर आइडियाज़ ताकि आप भी अपना घर सजा सकें.

Living Room Decoration Ideas
Living Room Decoration Ideas
Living Room Decoration Ideas
Living Room Decoration Ideas
Living Room Decoration Ideas
Living Room Decoration Ideas
Living Room Decoration Ideas
Living Room Decoration Ideas
Living Room Decoration Ideas
Living Room Decoration Ideas
Living Room Decoration Ideas
Living Room Decoration Ideas
Living Room Decoration Ideas
Living Room Decoration Ideas
Living Room Decoration Ideas
Living Room Decoration Ideas
Living Room Decoration Ideas
Living Room Decoration Ideas
Living Room Decoration Ideas
Living Room Decoration Ideas
Living Room Decoration Ideas
Living Room Decoration Ideas
Living Room Decoration Ideas
Living Room Decoration Ideas
Living Room Decoration Ideas
Living Room Decoration Ideas

Share this article

रंगों से सजाएं आशियाना (colorful home decor ideas)

home decor ideas अपने सपनों के आशियाने को रंगों से सजाने के लिए घर ले आइए कलरफुल फर्नीचर्स और डेकोर एक्सेसरीज़ ताकि रंग आपके घर में ही नहीं जीवन में भी ख़ुशियां लाएं. कलरफुल डेकोरेटिव आइटम्स और फर्नीचर्स से सजे घर न स़िर्फ मेहमानों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं, बल्कि इससे घर को न्यू और फ्रेश लुक भी मिलता है. ब्राइट एक्सेसरीज़ बात फैशन की हो या होम डेकोर की ब्राइट कलर्स इन दिनों डिमांड में हैं, इसलिए अपने घर को सजाने के लिए बोल्ड एंड ब्राइट कलर के होम डेकोर एक्सेसरीज़ को प्राथमिकता दें. इनसे आप मिनटों में अपने घर को फ्रेश और न्यू लुक दे सकती हैं. home decor ideas फ्लावर डेकोर  घर को रंगों से सजाने के लिए आप ताज़े या अर्टिफिशियल फूलों का प्रयोग भी कर सकती हैं. बाज़ार में आपको ढेरों कलरफुल आर्टिफिशिल फ्लावर्स मिल जाएंगे. आप चाहें तो फूलों की बजाय कलरफुल फ्वालर पॉट भी चुन सकती हैं. इन दिनों निऑन कलर के फ्लावर पॉट काफ़ी पॉप्युलर हैं, आप इनका चुनाव भी कर सकती हैं. home decor ideas कैंडल्स का कमाल सेंटर टेबल को न्यू लुक देने के लिए कलरफुल कैंडल्स का चुनाव करें. बाज़ार में न स़िर्फ डिफरेंट शेड्स, बल्कि डिफरेंट शेप और फ्रेगरेंस वाले कैंडल्स मौजूद हैं. अपनी पसंद के अनुसार आप इनका चुनाव कर सकती हैं. home decor ideas कलरफुल फर्नीचर घर को सजाने में फर्नीचर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. आजकल टिपिकल फर्नीचर की बजाय लोग अलग-अलग शेप, डिज़ाइन और कलरफुल फर्नीचर से घर सजाना पसंद करते हैं. आप भी फर्नीचर ख़रीदते समय कुछ नया ज़रूर ट्राई करें. home decor ideas ट्रेंडी पिलो कवर कम ख़र्च में घर का मेकओवर करना चाहती हैं, तो ख़ूबसूरत कलर के पिलो कवर घर ले आएं. इनसे आप मिनटों में घर को न्यू और फ्रेश लुक दे सकती हैं. घर सजाने का ये बहुत ही क़िफायती और आसान तरीक़ा है. home decor ideas डायनिंग आर्ट डायनिंग रूम को बोल्ड-ब्राइट लुक देने के लिए आप या तो ब्राइट कलर का डायनिंग टेबल चुन सकती हैं या फिर लाइट कलर के डायनिंग टेबल को ब्राइट कलर के टेबल क्लॉथ, डिनर सेट, क्रॉकरी आदि से सजा सकती हैं. क्विक आइडियाज़ यदि फर्नीचर बदलना मुमक़िन न हो और आप ज़्यादा ख़र्च भी नहीं करना चाहतीं, तो सोफा और कुर्सियों के कवर बदलकर भी आप अपने घर को ख़ूबसूरती से सजा सकती हैं. हां, कवर के लिए ब्राइट कलर का चुनाव करें, जो आपके आशियाने को रंगों से भर दें. home decor ideas किड्स कॉर्नर बच्चों के कमरे को सजाने के लिए कलरफुल डेकोरेटिव आइटम्स का जमकर प्रयोग करें, क्योंकि बच्चों को रंगों से ख़ास लगाव होता है. बच्चों के कमरे को सजाने के लिए उनके पसंदीदा कलर, कार्टून कैरेक्टर आदि को ध्यान में ज़रूर रखें. आप चाहें तो बच्चों को ही उनके रूम के डेकोर एक्सेसरीज़ चुनने को कह सकती हैं. विंडो ड्रेसिंग अगर आपके घर की दीवारें लाइट कलर की हैं, तो ब्राइट कलर के कर्टन का चुनाव करके आप अपने घर को रंगों से सजा सकती हैं.

Share this article