- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Homemade hair oil
Home » Homemade hair oil

हेयर कट के कुछ समय बाद ही मेरे बाल दोमुंहे हो जाते हैं. मैं दोमुंहे बालों को रोकने और इनसे छुटकारा पाने के लिए क्या करूं? आमतौर पर कई महिलाओं की ये शिकायत होती है कि उनके बाल हेयर कट के कुछ समय बाद ही दोमुंहे हो जाते हैं. यदि आपके बालों की भी यही समस्या है, तो हम आपको बता रहे हैं दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के आसान घरेलू उपाय.
दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के आसान घरेलू उपाय
- आमतौर पर दोमुंहे बालों की समस्या उन लोगों में दिखती है, जो लंबे समय तक बालों को ट्रिम नहीं करवाते इसलिए बालों की हर दो महीने में ट्रिम करवाएं.
- अगर आपके बाल बहुत तेज़ी से दोमुंहे हो जाते हैं, तो आप बाल धोने के लिए माइल्ड शैम्पू का प्रयोग करें.
- बालों को शैम्पू से धोने के बाद कंडीशनर ज़रूर लगाएं.
- बाल धोने के लिए बहुत ज़्यादा गरम पानी का इस्तेमाल न करें. हो सके तो ठंडे पानी से बाल धोएं.
- बालों पर केमिकलयुक्त हेयर प्रोडक्ट्स जैसे ब्लीच आदि का प्रयोग न करें.
- 15 दिन या महीने में एक बार हेयर स्पा ज़रूर करें.
यह भी पढ़ें: 5 होममेड हेयर मास्क से घर पर करें हेयर स्पा (5 Homemade Hair Masks To Do Hair Spa At Home)
- बाल धोने से दो घंटे पहले बालों में तेल लगाकर मसाज करें.
- पौष्टिक आहार और पर्याप्त नींद लें, ऐसा करने से बाल स्वस्थ और सुंदर बनते हैं.
- 1 टीस्पून बादाम के तेल में 1 अंडे की सफेदी मिक्स करके जड़ों व बालों में लगाएं और 1 घंटे बाद बाल धो लें. इससे बाल दोमुंहे नहीं होंगे.
- 1-1 टीस्पून कैस्टर ऑयल, ऑलिव ऑयल और सरसों का तेल मिक्स करके बालों की जड़ों में करीब आधे घंटे तक मसाज करें. फिर बाल धो लें. ऐसा करने से बाल दोमुंहे नहीं होंगे.
- एवाकाडो का पेस्ट बनाकर बालों पर उसका मास्क बनाकर लगाएं. एवाकाडो का ये मास्क 30 मिनट तक बालों पर लगाकर रखें, फिर बाल धो लें. आप चाहें तो एवाकाडो के मास्क में गरम ऑलिव ऑयल भी मिक्स कर सकती हैं. ये मास्क हफ्ते में एक बार लगाएं.
बाल तेज़ी से बढ़ाने का आसान घरेलू उपाय जानने के लिए देखें ये वीडियो:

बालों (Hair) में तेल (Oil) लगा लेना ही काफी नहीं है, लंबे-घने-मुलायम बाल पाने के लिए आपको इस बात की जानकारी ज़रूर होनी चाहिए कि बालों में तेल कब, कैसे और कितना लगाएं. साथ ही आपको ये भी मालूम होना चाहिए कि आपके बालों के लिए कौन-सा तेल बेहतर है. आइए, हम आपको बताते हैं बालों में तेल लगाने का सही तरीका यानी बालों में तेल कब, कैसे और कितना लगाएं, साथ ही बालोें में कौन-सा तेल लगाएं.
बालों में तेल कब, कैसे और कितना लगाएं
1) बालों में तेल लगाने से पहले तेल को हल्का गरम कर लें. गुनगुना तेल बालों के फॉलिकल्स को उत्तेजित करने में मदद करता है इसलिए बालों में हमेशा गुनगुना तेल लगाएं.
2) कई लोग बालों में तेल उड़ेल देते हैं, ये बालों में तेल लगाने का सही तरीका नहीं है. आप एक बाउल में गुनगुना तेल लें. फिर अपनी उंगलियों को तेल में डुबोकर बालों की पार्टिंग करने हुए बालों में तेल लगाएं. बालों की जड़ों के साथ-साथ पूरे बालों में भी तेल लगाएं.
यह भी पढ़ें: बालों में तेल लगाते समय कभी न करें 10 ग़लतियां (10 Hair Mistakes To Not Make While Oiling Your Hair)
3) जितनी ज़रूरत हो उतना ही तेल लगाएं. ज्यादा तेल लगाने से आपको अतिरिक्त फायदा नहीं होगा, बल्कि बाल धोते समय आपका शैम्पू ज्यादा खर्च होगा.
4) बालों में तेल लगाते समय मसाज करना बहुत जरूरी है इसलिए बालों में तेल लगाते समय 10-15 मिनट स्कैल्प का मसाज करें. मासज करने से रक्तसंचार अच्छा होगा और आपके बालों को पोषण मिलेगा.
5) अच्छे रिज़ल्ट के लिए बालों में रातभर तेल लगा रहने दे. इससे आपको तेल का पूरा लाभ मिलेगा. यदि आप बालों में रातभर तेल लगाकर नहीं रख सकती, तो कम से कम दो घंटे बालों में तेल अवश्य लगाकर रखें.
6) तेल लगाने के बाद बालों को स्टीम यानी भाप दें, इससे बालों को तेल सोखने में मदद मिलती है. बालों को स्टीम करने के लिए टॉवल को गर्म पानी में भिगोएं और उसे इसे 10 मिनट तक बालों में लगा रहने दें. ऐसा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि टॉवल बहुत गर्म न हो, क्योंकि बहुत ज़्यादा गर्मी से बालों को नुकसान पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें: 5 हेयर ऑयल बालों के लिए सबसे अच्छे हैं (5 Most Useful Hair Oil For Your Hair)
7) स्टीम करने के बाद शैम्पू से बाल धोएं. शैम्पू का चुनाव अपने बालों के अनुसार करें यानी आपके बाल यदि ऑयली हैं, तो ऑयली बालों के अनुकूल शैम्पू खरीदें, इसी तरह ड्राई बालों के लिए बालों के अनुरूप शैम्पू का चुनाव करें.
8) बालों को नर्म-मुलायम बनाए रखने के लिए कंडीशनर लगाना न भूलें.
9) कभी भी गीले बालों में कंघी न करें, इससे बाल टूट सकते हैं. बालों के सूख जाने के बाद ही कंघी करें.
यह भी पढ़ें: बाल बढ़ाने के 5 अचूक घरेलू नुस्ख़े (5 Simple Hair Care Tips For Damaged Hair)
10) काले-घने-मुलायम बाल पाने के लिए बालों की ऑयलिंग, मसाज, शैम्पू, कंडीशनर आदि ही काफी नहीं, हेल्दी बालों के लिए पौष्टिक आहार और पर्याप्त नींद भी बहुत ज़रूरी है. अतः हेल्दी डायट लें और पूरी नींद लें. ऐसा करके आपके बाल और स्किन दोनों सुंदर और हेल्दी नज़र आएंगे.
बालों का झड़ना रोकने के 10 घरेलू उपाय जानने के लिए देखें ये वीडियो:

नर्म-मुलायम त्वचा के लिए जिस तरह मॉइश्चराइज़र की ज़रूरत होती है, उसी तरह हेयर ऑयल देता है बालों को सही पोषण, लेकिन कोई भी हेयर ऑयल लगाने से काम नहीं चलेगा, आपको लगाना होगा ख़ास होममेड हेयर ऑयल. कैसे बनाएं घर बैठे होममेड हेयर ऑयल? आइए, जानते हैं.
रोज़मेरी ऑयल
1 कप रोज़मेरी एसेन्शियल ऑयल में 1/8 कप लैवेन्डर एसेन्शियल ऑयल मिलाकर किसी लाइट प्रूफ बॉटल में या फिर किसी डार्क जगह पर स्टोर करें. इस तेल की कुछ बूंदें हाथ में लें और कंघी के दांतों को हाथ में रगड़ें. अब इस कंघी से बाल ब्रश करें.
बेबी ऑयल
1 अंडे के पीले भाग को तब तक फेंटें जब तक कि उसमें झाग न बनने लगे.
अब इसमें 1 टीस्पून बेबी ऑयल डालें और फिर फेंटें. इस मिश्रण में 1 कप पानी मिलाकर स्काल्प पर मसाज करें और बालों में लगाएं. अच्छी तरह धोएं. ये मिक्स हर तरह के बालों की कंडीशनिंग करता है.
हॉट ऑयल
बालों की लंबाई के अनुसार 1/4 या 1/2 कप ऑलिव ऑयल या किसी भी दूसरे ऑयल में संतरे का जूस मिलाएं. इस मिश्रण को गरम कर बालों में लगाएं और 15 मिनट बाद बाल धोएं.इस मिश्रण को आप महीने भर स्टोर कर सकती हैं.
ऑलिव ऑयल
2 अंडे में 4 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल मिलाएं. बालों में लगाकर प्लास्टिक रैप या कैप पहनकर 10 मिनट छोड़ दें. फिर अच्छी तरह धोएं. रेशमी, चमकते बालों के लिए ये बेहतरीन रेसिपी है.
होममेड हेयर स्प्रे
लॉन्ग एंड हेल्दी हेयर को ख़ुशबू से महकाने के लिए बालों में लगाइए हेयर स्प्रे. कैसे बनाएं घर बैठ होममेह हेयर स्प्रे? चलिए, हम बताते हैं.
ख़ुशबूदार हेयर स्प्रे
1 कप साफ़ गर्म पानी में 1 टेबलस्पून शक्कर मिलाएं. अब इसमें 1 टेबलस्पून वोदका और 3-5 बूंद कोई एसेन्शियल ऑयल मिलाएं. इस मिश्रण को बालों में स्प्रे करें. ये हेयर स्प्रे की तरह काम करता है. हां, स्प्रे सूखने तक बालों को न छूएं. बचा हुआ मिश्रण आप फ्रिज़ में 1 सप्ताह तक स्टोर कर सकती हैं.
लेमन हेयर स्प्रे
2-4 नींबू को काट लें. इन्हें पानी में डालकर कम आंच पर 1 घंटा उबाल लें. ज़रूरत पड़ने पर और पानी डालें. ठंडा होने पर पानी छान कर किसी पंप स्प्रे बॉटल में भरकर इस्तेमाल करें. फ्रिज में इसे आप 1 सप्ताह स्टोर कर सकती हैं.
ख़ुशबूदार हेयर स्प्रे
1/4 कप ड्राई मिल्क पाउडर (बाज़ार में उपलब्ध) को पर्याप्त पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को बालों में अच्छी तरह लगाएं. अब गरम पानी में टॉवल भिगोकर और अतिरिक्त पानी निचोड़ कर बालों को ढंकें. टॉवल ठंडा हो, तो दूसरा गरम टॉवल लपेटें. 30 मिनट बाद धोएं और शैम्पू करें. दूध बालों को पोषण देने के साथ-साथ कंडीशनिंग भी करता है.