- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
HomepageTelevisionTelevisio...
Home » HomepageTelevisionTelevisio...

कॉन्ट्रोवर्सी बिग बॉस 13 का दूसरा नाम है. इस शो में लगातार ड्रामा और झगड़े देखने को मिल रहे हैं, लेकिन एक कंटेस्टेंट ऐसा भी है, जिसे घर के सदस्यों से ही नहीं, बल्कि शो के होस्ट सलमान खान से भी प्रॉब्लम है. जी हां, आपने सही पढ़ा. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान ने यह घोषणा कि अबु मलिक घर से बाहर निकल रहे हैं और साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पारस छाबड़ा शेफ हैं. लेकिन अबु मलिक के घर से निकलने के समय बहुत ड्रामा भी हुआ. पहले यह घोषणा की गई कि सिद्धार्थ डे और अबु मलिक दोनों ही घर छोड़कर जाएंगे पर जब दोनों घर छोड़ने की तैयारी कर ही रहे थे, तभी सलमान खान ने घर की महिला सदस्यों से कहा कि वे दोनों पुरुषों में से किसी एक चुनें और बताएं कि वे किसे घर में रखना चाहती हैं. ओपन वोटिंग में यह फैसला किया गया कि सिद्धार्थ डे घर के अंदर रहेंगे, बल्कि अबु मलिक को यह घर छोड़कर जाना पड़ेगा.
अब अबु मलिक के घर से निकलने के बाद घर दो टुकड़ों में बंटा हुआ दिख रहा है. कुछ लोगों ने अबु मलिक के निकलने पर निराशा व्यक्त की. पारस ने माहिरा से कहा कि उन्हें सलमान का व्यवहार पसंद नहीं हैं और अगर सलमान को उनसे किसी तरह की प्रॉब्लम है तो वे खुशी-खुशी शो छोड़कर चले जाएंगे. लगता है कि पारस कुछ ज़्यादा ही इमोशनल हो गए और भावुक होकर दिल की बात कह गए. घर के सदस्यों से पंगा लेना अलग बात है, लेकिन भाई से पंगा लेकर वे अपने लिए ही मुश्किल पैदा कर रहे हैं. अब पता नहीं कि सलमान इस बात को सुनकर कैसे रिएक्ट करेंगे और पारस के लिए शो में आगे का सफर कैसा होगा.