- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Honeymoon Destinations in i...
Home » Honeymoon Destinations in i...

मशहूर बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से हाल ही में शादी की है. कोरोना काल के चलते इनकी शादी बहुत धूमधाम से नहीं हो सकी, लेकिन सोशल मीडिया पर आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी की खूब धूम रही और इनकी शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. अब ये क्यूट कपल हनीमून के लिए निकल पड़ा है. आदित्य नारायण ने वाइफ श्वेता के साथ सेल्फी शेयर करके इस बात की खबर दी है कि वो हनीमून के लिए कश्मीर निकल चुके हैं. आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया पर अपने हनीमून की पहली सेल्फी शेयर करते हुए लिखा ये…
आदित्य नारायण ने शेयर की अपने हनीमून की पहली सेल्फी
बता दें कि आदित्य नारायण वाइफ श्वेता के साथ हनीमून के लिए कश्मीर निकल चुके हैं. आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया पर अपने हनीमून की पहली सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, “हनीमून शुरू! धरती के स्वर्ग की यात्रा पर, पहली बार कश्मीर, अतुल्य भारत!” आदित्य नारायण की इस पोस्ट पर उनके फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. इस सेल्फी में ये कपल बहुत क्यूट लग रहा है.
एक नहीं तीन जगहों पर घूमने जाएंगे आदित्य और श्वेता
जहां तक आदित्य और श्वेता के हनीमून प्लान की बात है, तो बता दें कि ये कपल एक नहीं, तीन जगहों पर घूमने जाने वाला है. हाल ही में आदित्य ने एक इंटरव्यू में अपने हनीमून प्लान के बारे में बताते हुए कहा, “मैं और श्वेता हनीमून के लिए एक और दो जगह नहीं, बल्कि तीन जगहों पर घूमने के लिए जाएंगे.” आदित्य ने बताया कि वो दोनों तीन छोटे-छोटे वेकेशन पर जाएंगे. बता दें कि आदित्य और श्वेता शिलिम, सुला वाइनयार्ड्स और गुलमर्ग, इन तीन खूबसूरत जगहों पर घूमने जाएंगे.
बता दें कि आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल एक-दूसरे को पिछले 10 सालों से जानते हैं. दोनों लंबे समय से डेट कर रहे थे, फिर परिवारों की रज़ामंदी से दोनों ने शादी कर ली. अब ये क्यूट कपल अपने हनीमून पर है.
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

हनीमून (Honeymoon) किसी भी विवाहित जोड़े के लिए उनके शादीशुदा जीवन के सबसे यादगार पलों में से एक होता है. जाहिर है कि सबको हनीमून के लिए ख़ास जगह की तलाश होती है. वैसे तो घूमने के लिए ढेरों विकल्प मौजूद हैं, लेकिन प्यार में डूबे दो दिलों के लिए एकांत व ख़ूबसूरत जगह ढूंढ़ना किसी चुनौती से कम नहीं होता. भारत में मौजूद ज़्यादातर लोकप्रिय व प्रचलित हनीमून डेस्टिनेशन्स इतने क्राउडेड होते हैं कि वहां पर प्राइवेसी ही ख़त्म हो जाती है. अगर आपकी भी शादी होनेवाली है और हनीमून के लिए किसी ऑफबीट डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो ख़ास आपके लिए हम 6 बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन्स के बारे में बता रहे हैं. इन जगहों को BigBreaks.com केे सीएमडी कपिल गोस्वामी ने चुना है.
लक्ष्यद्वीप
मनमोहक आइलैंड्स, दूर-दूर तक फैला हुआ नीला पानी व अनदेखे समुद्री तटों से सुसज्जित यह द्वीप भारत के सबसे ख़ूबसूरत व एंकात बीच डेस्टिनेशन्स में से एक है. हरे नारियल के पेड, सफ़़ेद बालू वाला यह द्वीप नए शादीशुदा जोड़ों के लिए आयडियल डेस्टिनेशन है. यहां आप अपने पार्टनर के साथ एकांत में समुद्र तटों का ख़ूबसूरत नज़ारा देख सकते हैं. अगर आप दोनों को वॉटर स्पोर्ट पसंद है तो यहां स्कूबा डाइविंग, फिशिंग इत्यादि का आनंद लें.
खज्जियार
अगर आप दोनों शिमला और मनाली जैसे कॉमन हिल स्टेशन्स पर नहीं जाना चाहते, तो डलहौजी के पास स्थित खज्जियार आपके लिए बेहतरीन है. मखमली हरे खास, घने जंगल और बर्फ से ढंके पहाड़ों से घिरा खज्जियार हिमांचल का छुपा खजाना है. यहां की प्राकृतिक ख़ूबसूरती इसे ख़ास बनाती है. इसे मिनी स्विटज़रलैंड के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यहां की छटा उस देश के जैसी है. यह एक परफेक्ट ऑफबीट हनीमून डेस्टिनेशन है. यहां आप जॉर्बिंग, ट्रेकिंग और पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचर ऐक्टिविटीज़ का भी मज़ा ले सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः घूमें दुनिया के 5 सबसे सस्ते देश, जहां भारत का 1 Rs वहां के 200 के बराबर
तवांग
मनमोहक पर्वत श्रृंखलाओं और वैलीज़ से सुसज्जित तवांग अरुणांचल प्रदेश का कम जनसंख्या वाला टाउन है. समुद्र से 10,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह ख़ूबसूरत जगह नए शादीशुदा जोड़ों के लिए परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन है. यहां तिब्बती संस्कृति व सभ्यता रची बसी है. इसलिए यहां आपको चारों ख़ूबसूरत मॉन्टेसरीज़ और बौद्ध स्ट्रक्चर्स देखने को मिलेंगे. यह उन जोड़ों के लिए उपयुक्त है जो प्रकृति की गोंद में अपने नए जीवन की शुरुआत करना चाहते हैं.
शिलॉन्ग
यह नॉर्थ ईस्ट रीज़न का सबसे लोकप्रिय व पिक्चर परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन है, जिसे पूर्व का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. यह बहते झरनों, तलाबों, घने जंगले, गुफाओं और लुभावने ट्री रूट ब्रिजेज़ से भरा हुआ है. यह आपको पश्चिमी संस्कृति की झलक देखने को मिल जाएगी. शिलॉन्ग में सालभर कोई न कोई म्यू़जिकल इवेंट होता रहते है, जिसके कारण यह बहुत जीवंत रहता है.
वियतनाम
अगर आप विदेश में हनीमून मनाना चाहते हैं तो भारत के पास में स्थित वियतनाम का रूख कीजिए. यह एक परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन है. यहां की ख़ूबसूरत वादियां, हरियाली, मनमोहक नज़ारे, दूर-दूर तक फैले कोस्टलाइन और वायब्रेंट कल्चर हनीमून कपल्स के लिए बेहतरीन है. आप यहां प्राचीन आर्किटेक्चर का आनंद लीजिए या फिर फ्लोटिंग विलेज़ेज़ का. वियतनाम के ख़ूबसूरत व शानदार बौद्ध मंदिर, टेस्टी वियतनामी खाना व दिलकश नदियां आपका मन मोह लेंगे. इसके अलावा युद्ध संग्रहालय व फ्रेंच वास्तुकला भी आकर्षण के केद्र हैं.
तुर्की
अगर आपको और आपके पार्टनर को इतिहास और संस्कृति से लगाव है तो तुर्की आपके लिए बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन है. यहां पश्चिमी और पूर्वी संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिलता है. यहां पर केव रिज़ॉर्ट, ट्रडिशनल टर्किश स्पा, टर्किश बाथ का आनंद उठाकर आप अपने हनीमून को यादगार बना सकते हैं. यहां का जीवंत आर्किटेचर, व्यस्त बाज़ार और वायब्रेट नाइटलाइफ़, नए जीवन के शुरुआत कर रहे दो लोगों को पास आने में मदद करेगा.
यह भी पढ़ेंः बजट में करें विदेश की सैर
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
₹ 1,999.00 ₹ 229.00
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 450.00 ₹ 285.00