- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
honeymoon
Home » honeymoon

म्यूजिक सेंसेशन नेहा कक्कड़ हाल ही में दुल्हन बनी हैं और अपने लव ऑफ लाइफ रोहनप्रीत सिंह के साथ फिलहाल दुबई में हनीमून पर हैं. नेहा कक्कड़ की पति रोहनप्रीत के साथ ये पहली दीवाली है और इस ख़ास मौके पर नेहा ने दुबई से दिवाली की फोटोज़ शेयर की हैं.
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने हाल ही में शादी की है और इस समय नेहा अपने पति रोहनप्रीत के साथ दुबई में हनीमून पीरियड एंजॉय कर रही हैं. शादी के बाद नेहा की पति के साथ ये पहली दिवाली है. नेहा और रोहनप्रीत ने दिवाली का पर्व दुबई में ही सेलिब्रेट किया है. सेल्फी क्विन नेहा कक्कड़ ने अपने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस फोटो में नेहा ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना हुआ और रोहनप्रीत ने पिंक कुर्ता और व्हाइट पजामा पहना हुआ है.
सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करते हुए नेहा ने लिखा है, ‘हमारी साथ में पहली दिवाली और सबसे खास भी. सभी को हैप्पी दिवाली, ईश्वर आप सभी की रक्षा करें #NehuPreet. ख़ास बात ये है कि इन फोटोज पर रोहनप्रीत सिंह ने कॉमेंट कर लिखा है, ‘मेरा नोना नोना पुट्ट सोना सोना बाबू.’ नेहा और रोहनप्रीत की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक फोटो में रोहनप्रीत अपनी बीवी नेहा को किस करते नजर आ रहे हैं और फोटो में दोनों बहुत क्यूट लग रहे हैं.
हाल ही में नेहा कक्कड़ और राहनप्रीत सिंह ने दुबई से अपनी हनीमून की कई फोटोज़ भी शेयर की हैं.एक फोटो में दोनों रोमांटिक कैंडल लाइड डिनर करते नजर आ रहे हैं. नेहा ने अपने होटल रूम का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और ये वीडियो भी वायरल हुआ है.

काजल अग्रवाल इन दिनों अपने हनीमून पर हैं और वो मालदीव के खूबसूरत नज़ारों का मज़ा भी ले रही हैं और पति गौतम के साथ खुलकर रोमांस भी कर रही हैं. इतना ही नहीं काजल कई तस्वीरें फैंस के साथ भी शेयर कर रही हैं ताकि वो भी मालदीव की ख़ूबसूरती में क़ैद हो जाएं!
हाल ही में काजल ने जो पिक्स शेयर की उनमें बेहद ही सुंदर नजारा देखने को मिला. काजल ने अपने अंडरवॉटर बेडरूम की तस्वीरें शेयर कीं. पानी के अंदर बना उनका बेडरूम बहुत ही आलीशान है और वो चारों तरफ़ मछलियों से घिरी हैं. काजल ने लिखा भी है कि ये मुझे देख रही हैं या मैं इन्हें!
आप भी देखें उनके इस ड़्रीमी हनीमून की तस्वीरें!
इसमें काजल थोड़ा फिटनेस और वर्कआउट की प्रैक्टिस करने की कोशिश में हैं ताकि हनीमून की ख़ुशी में सेहत नज़रअंदाज़ ना हो जाए! एक फ़ैन ने तो काजल ke कैप्शन और पिक पर कमेंट करते हुए इसे मर्मेड योगा बताया है!

हाल ही में काजल अग्रवाल ने बिज़नसमैन गौतम किचलू से शादी रचाई और उनके शादी के लुक्स और पिक्चर्स काफ़ी वायरल हुईं, क्योंकि फैंस ने उन्हें बेहद पसंद किया.
अब काजल अपना हनीमून मना रही हैं, वो भी मालदीव में. उनकी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. रेड कलर के गाउन में काजल मालदीव के बीच पर पति संग रोमांटिक पोज़ देती नज़र आ रही हैं और वो काफ़ी खुश हैं. लगता है दोनों अपना हनीमून काफ़ी एंजॉय कर रहे हैं.
इसी बीच काजल के पति ने भी एक पोस्ट डाली है जिसमें ट्रैवलिंग, कोरोना से उबरने और सामान्य हालातों की ओर बढ़ने का ज़िक्र है. ये तस्वीर भी मालदीव की है जिसमें गौतम अपने कॉटेज के पास खड़े नज़र आ रहे हैं.
बात काजल के करियर की करें तो वो अपनी फ़िल्म इंडियन 2 की शूटिंग रेज़्युम होने का इंतज़ार कर रही हैं जो लॉकडाउन के चलते रुकी हुई थी. काजल साउथ की फ़िल्मों का बड़ा नाम हैं और उनकी ख़ासी फ़ैन फॉलोइंग है.
शादी के बाद भी काजल फ़िल्मों में काम करती रहेंगी और इससे पहले भी काजल के पहले करवा चौथ की तस्वीर भी काफ़ी वायरल हुई थी, जिसमें काजल ने लिखा था फ़र्स्ट करवा चौथ , इसमें काजल मनीष मल्होत्रा की रेड साड़ी में काफ़ी खूबसूरत लग रही थीं.
काजल की कुछ और खूबसूरत तस्वीरें देखिए जो उन्होंने शेयर की हैं…

कपूर परिवार की शहजादी करिश्मा कपूर की शादीशुदा ज़िंदगी बहुत दर्दनाक रही. हनीमून से ही करिश्मा कपूर की ज़िंदगी में वो सब होने लगा था, जिनकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. तलाक के काफी समय बाद जब करिश्मा कपूर ने अपनी शादीशुदा ज़िंदगी पर से पर्दा उठाया, तो कई दर्दनाक किस्से सामने आए. यहां तक कि करिश्मा कपूर के पति संजय कपूर ने हनीमून पर ही उनका सौदा कर दिया था, उन्हें अपने दोस्त के साथ सोने को मजबूर किया था. करिश्मा कपूर ने अपनी शादीशुदा ज़िंदगी के बारे और भी कई बातें बताईं, जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
ये थी करिश्मा कपूर के तलाक की वजह
करिश्मा कपूर ने अपनी शादीशुदा ज़िंदगी से कभी खुश नहीं थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही उन्हें एहसास हो गया था कि उनकी ज़िंदगी एक भयानक मोड़ पर आ गई है. बता दें कि करिश्मा कपूर ने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से 2003 में शादी की थी. इससे पहले अभिषेक बच्चन के साथ करिश्मा कपूर की सगाई हुई थी, लेकिन बाद में उनकी सगाई टूट गई और करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से शादी कर ली. शादी के बाद करिश्मा कपूर ने बहुत तकलीफें सहीं, घरेलू हिंसा की शिकार हुईं, लेकिन बच्चों की खातिर वो अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में सबकुछ बर्दाश्त करती रही, लेकिन संजय कपूर में जब उन्हें कोई सुधार नहीं दिखा तो, 2016 में करिश्मा ने संजय कपूर से तलाक ले लिया. तलाक़ के समय करिश्मा ने किसी को इसकी वजह नहीं बताई, लेकिन तलाक के काफी समय बाद जब करिश्मा कपूर ने अपनी शादीशुदा ज़िंदगी पर से पर्दा उठाया, तो कई अनकहे सच सामने आए.
करिश्मा कपूर ने बताया, संजय कपूर उन पर हाथ उठाते थे
करिश्मा कपूर ने बताया कि संजय कपूर उनसे हर छोटी-बड़ी बात पर झगड़ते थे और हाथापाई पर उतर जाते थे. संजय कपूर ने करिश्मा कपूर को शारीरिक-मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित किया. एक बार बात यहां तक बढ़ गई कि करिश्मा ने संजय के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ करा दी. करिश्मा कपूर ने बताया कि संजय कपूर दिल्लीवालों पर रौब दिखाने के लिए उन्हें ट्रॉफी की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश करते थे. संजय कपूर को लगता था कि सफल एक्ट्रेस के साथ शादी करके वो भी मशहूर हो जाएंगे. रोज़-रोज़ के लड़ाई-झगड़े और मारपीट से करिश्मा कपूर तंग आ गई थीं, वो संजय कपूर से अलग हो जाना चाहती थीं, लेकिन समायरा और कियान दो बच्चों के परवरिश की खातिर वो सबकुछ सहती रही. अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को बचाने के लिए करिश्मा कपूर ने हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन जब उनसे तकलीफें बर्दाश्त नहीं हुईं, तो उन्होंने तलाक का फैसला ले लिया. तलाक के बाद करिश्मा कपूर अब अकेले ही अपने दोनों बच्चों की बेहतरीन परवरिश कर रही हैं और उनके एक्स हसबैंड संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी कर ली है.
90 के दशक सुपरहिट एक्ट्रेस थीं करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में ‘प्रेम कैदी’ फिल्म से की थी, उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद करिश्मा कपूर ने जीत, जानवर, हीरो नंबर 1, जुड़वां, दिल तो पागल है, बीबी नंबर 1, राजा हिन्दुस्तानी, कुली नं. वन, राजा बाबू जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. शादी के बाद करिश्मा कपूर ने फिल्मों से दूरी बना ली. फिलहाल वो अपने बच्चों की परवरिश में व्यस्त हैं और एक मां के रूप में अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं.
करिश्मा कपूर के परिवार में बेटी-बहू को फिल्मों में काम करने की इजाज़त नहीं थी
करिश्मा कपूर के परिवार यानी कपूर खानदान में बेटी-बहू को फिल्मों में काम करने की इजाज़त नहीं थी, यही कारण था की कपूर खानदान की बहुओं ने शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं किया. करिश्मा कपूर फिल्मों में काम करना चाहती थीं, जिसके लिए उन्हें परिवार के विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन करिश्मा ने अपने सपने को सच कर दिखाया और अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई. करिश्मा कपूर 90 के दशक सुपरहिट हीरोइनों में से एक हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) फाइनली हनीमून (Honeymoon) मनाकर मुंबई लौट आईं हैं. अनुष्का रविवार की दोपहर साउथ अफ्रिका से मुंबई वापस लौटी. एयरपोर्ट पर वे ब्लैक एंड व्हाइट जम्पसूट में नज़र आईं. अनुष्का अपने पति विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ केपटाउन गई थीं. जहां इंडियन क्रिकेट टीम सीरीज़ खेल रही है. दोनों ने साथ में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. उसके बाद कुछ और दिन पति के साथ गुजार अनुष्का अपनी कर्मभूमि मुंबई लौट आई हैं.
आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परी’ का प्रमोशन करेंगी. प्रोसित रॉय के निर्देशन में बनीं ये फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म में अनुष्का के साथ परमब्रत चटर्जी लीड रोल में हैं. इसके बाद वे डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग शुरू करेंगी. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में है. फिल्म जीरो का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसमें शाहरुख खान बौने नजर आए थे. एयरपोर्ट पर अनुष्का की फोटोज…
ये भी पढ़ेंः Trending: फ्रेंड के बर्थडे पार्टी में शिल्पा का राजसी लुक, देखें पिक्स

भारती ने शेयर की हर्ष के साथ हनीमून और क्रिसमस सेलिब्रेशन की रोमांटिक पिक्चर (Bharti Shares Romantic Pictures With Hubby Haarsh)
- कमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) की हाल ही में शादी हुई है और उसके बाद अब वो चल पड़ी हैं अपने हनीमून (Honeymoon) पर.
- जी हां, शादी के बाद भारती के वर्क कमिटमेंट्स को लेकर उन्हें अपना हनीमून पोस्टपोन करना पड़ा और अब वो बेहद ख़ुश हैं कि आख़िर वो हर्ष के साथ हनीमून पर हैं, वो भी पूरे 1 महीने के लिए.
- जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने. भारती और हर्ष इस दौरान कई जगहों की सैर करेंगे, जिसकी शुरुआत उन्होंने की है दुबई (Dubai) से और उसके बाद वो करेंगे यूरोप (Europe) की सैर.
- भारती ने पहले ही कहा था कि इस दौरान वो कोई भी फोन कॉल्स रिसीव नहीं करेंगे. भारती ने हर्ष के साथ अपनी रोमांटिक पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर की… साथ ही बेहद प्यारा और रोमांटिक मैसेज भी डाला
View this post on InstagramA post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on
यह भी पढ़ें: Star Kids: तैमूर चले क्रिसमस मनाने, बहन इनाया की क्यूट पिक

इटली में 11 दिसंबर को शादी करने के बाद विराट और अनुष्का रोम में अपना हनीमून मना रहे हैं. अनुष्का ने विराट के साथ एक बेहद ही रोमांटिक फोटो शेयर की है. दोनों बर्फ के बीच साथ में अपनी एक पिक्चर शेयर की है, जिसपर अनुष्का ने लिखा है, “सच में स्वर्ग में हैं”
View this post on InstagramA post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on
हनीमून के बाद अनुष्का और विराट दिल्ली लौटेंगे जहां 21 दिसंबर को दोनों की शादी का रिसेप्शन रखा गया है. 26 दिसंबर को मुंबई में दूसरा रिसेप्शन होगा. इसके बाद दोनों साथ साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: देखिए विरुष्का के 34 करोड़ के फ्लैट की तस्वीरें

न्यूली मैरिड कपल ज़हीर और सागरिका के रोमांटिक हनीमून पिक्चर्स… (Honeymoon Pictures: Zaheer Khan And Sagarika Getting Cozy In Maldives)
शादी की सभी सेरेमनीज़ और लोगों की भीड़भाड़ से दूर अब सागरिका और ज़हीर सुकून के कुछ पल बिताने के लिए मालदीव में अपना हनीमून एंजॉय कर रहे हैं. रोमांटिक डेस्टिनेशन और मालदीव के ख़ूबसूरत नज़ारे इन दोनों लव बर्ड्स को और भी क़रीब ले आएंगे. तो आप भी मिस न करें इनकी ये एक्सक्लूसिव पिक्चर्स
यह भी पढ़ें: Exclusive Interview: जग जिस पर हंसता है, इतिहास वही रचता है… रेसलर संग्राम सिंह
ज़हीर को सागरिका की रोमांटिक कंपनी कितना रोमांचित कर रही है, इसका अंदाज़ा आप ज़हीर के इस इंस्टाग्राम पोस्ट से ही लगा सकते हैं…
हाल ही में इस स्वीट कपल ने एक मैगज़ीन के लिए ग्लैमरस फोटोशूट भी करवाया…

इंडियन क्रिकेट टीम में सिलेक्शन होना कितने गर्व की बात है और कितनी मुश्किल से ये मौक़ा किसी को मिलता है, ये खिलाड़ियों से बेहतर कोई और नहीं जान सकता. इसका ताज़ा उदाहरण देखने को मिला पंजाब की ओर से क्रिकेट खेलनेवाले मनदीप सिंह का. मनदीप को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होनेवाली वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए टीम में चुना गया है. इस सिलेक्शन से मनदीप और उनके घरवाले बहुत ख़ुश हैं.
हनीमून ट्रिप के बदले मैच प्रैक्टिस
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मनदीप अभी से मैच प्रैक्टिस में जुट गए हैं. मीडिया से बात करते हुए मनदीप ने कहा कि हनीमून तो कभी भी प्लान किया जा सकता है, लेकिन देश के लिए खेलने की बात मैं नहीं टाल सकता. हम आपको बता दें कि पिछले साल 25 दिसंबर को ही शादी के बंधन में बंधे हैं मनदीप सिंह. हम आपको बता दें कि पंजाब की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मनदीप सिंह का नाम टी-20 टीम में शामिल है.

इंडियन क्रिकेट टीम के गेंदबाज़ इशांत शर्मा आजकल अपने लवली वाइफ प्रतिमा के साथ हनीमून ट्रिप को एंजॉय कर रहे हैं. आइए, देखते हैं कुछ तस्वीरें.

शादियों का सीज़न चल रहा है. ऐसे में लाज़मी है कि अपनी स्वीटहार्ट को आप किसी स्पेशल जगह ले जाना चाहते हों. आप सोच रहे होंगे कि आपका हनीमून डेस्टिनेशन कुछ ऐसा हो कि ताउम्र आपकी पार्टनर को याद रहे. तो चलिए, हम बताते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में, जो आपके हनीमून को बना देंगे बेहद रोमांटिक और ख़ास.
उदयपुर
सर्दी की सुहानी धूप के साथ उदयपुर का नज़ारा और भी आकर्षक हो जाता है. उदयपुर घूमने का सही मौसम यही है. ख़ूबसूरत महल और झीलों के इस शहर का नज़ारा तब और ख़ास हो जाता है, जब आपके हाथों में पार्टनर का हाथ हो.
कैसे जाएं?
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जयपुर आदि से आप सीधे उदयपुर के लिए फ्लाइट ले सकते हैं. इसके साथ ही देश के दूसरे शहरों से ट्रेन की सुविधा भी है.
यह भी पढ़ें: करें देश के 10 प्रमुख हिल स्टेशन की सैर
क्या देखें?
झीलों और महलों के इस शहर में ऐसी बहुत-सी जगहें हैं जिन्हें आप अपनी यादों के एल्बम में कैद कर सकते हैं.
दुनिया के सबसे रोमांटिक पैलेस में से एक उदयपुर लेक पैलेस की सैर करना न भूलें.
पार्टनर के साथ गुलाब बाग में दो पल ज़रूरी बैठें.
पिचोला झील के किनारे बना उदयपुर सिटी पैलेस भागदौड़ से दूर आपको सुख और चैन का एहसास दिलाएगा.
कहां से करें शापिंग?
इतने सालों बाद पार्टनर के साथ इस रोमांटिक जगह पर घूमने का मज़ा शॉपिंक के साथ दुगुना हो जाता है. आप इन जगहों से शॉपिंग कर सकते हैं.
उदयपुर का क्लॉक मार्केट गोल्ड, सिल्वर, कॉपर आदि से बनी आकर्षक वस्तुओं के लिए प्रसिद्ध है.
एम्ब्रॉयडरी, टेक्स्टाइल आदि वस्तुएं ख़रीदने के लिए लेक पैलेस रोड पर शॉपिंग करना न भूलें.
हैंडीक्राफ्ट्स के लिए जगदीश टेम्पल स्ट्रीट मार्केट ज़रूर जाएं.
कपड़ों की ख़रीददारी के लिए आप घंटा घर मार्केट जा सकते हैं.
औली
समुद्र से 9 हज़ार फीट की उंचाई पर बसा औली उत्तराखंड का बेहद आकर्षक पर्यटन स्थल है. कुछ लोग सालभर इंतज़ार करने के बाद ठंड के मौसम में औली घूमने का प्लान बनाते हैं. आप भी अगर प्रकृति की गोद में बर्फ की चादर पर बैठकर दो पल बिताना चाहते हैं, तो औली आपके लिए बेस्ट हनीमून डेस्टीनेशन है. पूरी दुनिया में औली स्कीइंग के लिए मशहूर है.
कैसे जाएं?
औली जाने के लिए सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट जॉली ग्रांटरोड है. इसके अलावा आप ट्रेन से भी औली जा सकते हैं. हरिद्वार सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन है.
क्या देखें?
त्रिशूल पीक यहां के आकर्षण का केंद्र है.
औली स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध है. अल्पाइन स्कीइंग, नार्डिक स्कीइंग और टेलीमार्क स्कीइंग का आनंद लेना न भूलें.
एशिया की सबसे लंबी केबल कार औली में ही है. बर्फिले मौसम में इसका आनंद लेना न भूलें.
नंदा देवी नेशनल पार्क ज़रूर देखें.
जोशीमठ ट्रैकिंग भी आकर्षण का केंद्र है.
कहां से करें शॉपिंग?
औली से लौटते व़क्त आप जोशीमठ के लोकल बाज़ार से वुलन कैप्स, ब्लैंकेट्स, शॉल आदि ख़रीद सकते हैं.
हवाई
दुनिया के बड़े और आकर्षक हनीमून डेस्टीनेशन में से हवाई एक है. यह जगह कपल्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं. ट्रॉपिकल बीचेस, जंगल, सर्फिंग, लक्ज़ीरियस होटल आदि चीज़ें हवाई को और जगहों से अलग करती हैं.
कैसे जाएं?
हवाई जाने के लिए आप दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बैंग्लोर आदि जगहों से फ्लाइट द्वारा पहुंच सकते हैं.
यह भी पढ़ें: टॉप 4 पैराग्लाइडिंग डेस्टिनेशन
क्या देखें?
हवाई का सबसे व्यस्त आईलैंड ओआहू घूमने के लिए बहुत ही बेहतरीन जगह है.
पार्टनर के साथ माउई जाना न भूलें. पूरी तरह से प्रकृति की गोद में समाई माउई में जगह-जगह वाटरफॉल और हरियाली इसके आकर्षण का केंद्र है.
वॉलकेनो लेशनल पार्क देखने के लिए बिग आईलैंड ज़रूर जाएं.
काउआई में हेलीकॉप्टर विज़िट करना न भूलें.
हवाई के बीचेज़ दुनिया के रोमांटिक बीचेज़ में माने जाते हैं. ऐसे में बीचेज़ पर घूमने ज़रूर जाएं.
कहां से शॉपिंग करें?
हवाई के वाईकीकी इंटरनेशनल मारकेट में ख़रीददारी करने का चांस मिस न करें. यहां की लोकल चीज़ों की शॉपिंग आपके लिए बेहतर होगी. हैंडीक्राफ्ट से लेकर फाइन आर्ट तक हर तरह की वस्तुएं यहां आपको मिलेंगी.
पेरिस
फ्रांस की राजधानी पेरिस किसी स्वप्न लोक की तरह है. शहर के बीच में बहती सोन नदी और उसके किनारे पर खड़ा एफिल टावर दुनियाभर के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. पेरिस को फैशन की राजधानी माना जाता है. फैशन की शुरुआत यहीं से होती है.
कैसे जाएं?
दिल्ली, मुंबई, बैंग्लोर, चेन्नई आदि बड़े शहरों से फ्लाइट की सीधे सुविधा है.
क्या देखें?
एफिल टावर की झलक के बिना पेरिस टूर की कल्पना भी नहीं की जा सकती.
सैकड़ों तरह के फूल और पौधों की सुंदरता वाला ट्यूलेरी गार्डन घूमने ज़रूर जाएं.
दुनिया का सबसे बड़ा चित्र संग्रहालय लूब्रु देखने ज़रूर जाएं.
कहां से शॉपिंग करें?
आर्टिस्टिक ज्वेलरी और डेकोर आइटम्स की शॉपिंग के लिए बेस्टील आर्ट मार्केट प्रसिद्ध है.
डिज़ाइनर कपड़ों और एक्सेसरीज़ के लिए कैनल सेंट मार्टीन मार्केट जाएं.
कुछ एंटीक और सेकंडहैंड चीज़ों की ख़रीददारी के लिए आप फ्ली मार्केट जा सकते हैं.
– श्वेता सिंह
अधिक ट्रैवल आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें: Travel Articles

न्यूली मैरिड कपल युवराज सिंह और हेज़ल कीच की रोमांटिक हनीमून एंजॉय कर रहे हैं. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज़ अपलोड कीं. आप भी देखिए इस हॉट जोड़ी की हॉट पिक्स.
View this post on InstagramJust laying on a hammock over the ocean. No big deal…. #paradise #honeymoon @yuvisofficial
A post shared by Hazel Keech Singh (@hazelkeechofficial) on
View this post on InstagramA post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on
यूवी और हेज़ल ने Harper Bazaar मैगज़ीन के लिए भी कवर पोज़ दिया.
View this post on InstagramA post shared by Hazel Keech Singh (@hazelkeechofficial) on