- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
How To do Base Makeup
Home » How To do Base Makeup

1 बेस मेकअप में पांच प्रोडक्ट्स यूज़ किए जाते हैं– कलर करेक्टर, फाउंडेशन, कंसीलर, कॉम्पैक्ट और प्राइमर.
2. सबसे पहले कलर करेक्टर अप्लाई करें. ये आपकी स्किन को एक समान टोन देगा.
3. अब फाउंडेशन लगाएं. इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें.
4. आंखों के नीचे, दाग़–धब्बों पर या जहां ़भी जरूरत हो, वहां कंसीलर अप्लाई करें.
5. कॉम्पैक्ट से बेस मेकअप को फिनिशिंग टच दें.
-6. अगर डार्क सर्कल ज़्यादा हैं, तो कंसीलर ज़्यादा लगाएं.
ये भी पढ़ेंः सेलिब्रिटी जैसे आई व लिप मेकअप के 16 गोल्डन रूल्स
7. अगर कलर करेक्टर नहीं यूज़ करना चाहतीं, तो जहां भी ज़रूरत हो वहां कंसीलर अप्लाई करके भी इवेन स्किन टोन पा सकती हैं.
8. टी–ज़ोन पर प्राइमर लगाएं. इससे ऑयली स्किन बैलेंस होगी और फाउंडेशन भी लॉन्ग लास्टिंग बनेगा.
9. फाउंडेशन का चुनाव करते समय ध्यान रखें कि वह आपकी त्वचा से एक शेड गहरा हो. ख़रीदने से पहले इसे अपनी जॉ लाइन पर लगाकर टेस्ट कर लें.
ये भी पढ़ेंः ये है मेकअप का सही तरीका
10. इसके अलावा यदि आप चाहें, तो अपने गाल पर तीन शेड्स एक साथ लगाएं. जो स्किन के साथ परफेक्टली ब्लेंड हो जाएं, वही शेड सिलेक्ट करें.
11. ऑयली स्किन के लिए मैट और नॉर्मल व ड्राई स्किन के लिए क्रीमी या मॉइश्चराइज़िंग फाउंडेशन ख़रीदें.
12.चाहें तो फाउंडेशन के दो अलग–अलग शेड्स की मदद से आप अपने चेहरे को सही शेप भी दे सकती हैं.
13. फाउंडेशन हमेशा चेहरे के सेंटर से शुरू करके बाहर की ओर ब्लेंड करते हुए लगाएं. इससे आपको परफेक्ट फिनिश मिलेगा.
14. गले, कान और गर्दन पर भी फाउंडेशन लगाना न भूलें.
15. फाउंडेशन हमेशा खिड़की के पास या नेचुरल लाइट में ही लगाएं, ताकि आपको अंदाज़ा हो सके कि आउटडोर में आपका मेकअप कैसा लगेगा.
ये भी पढ़ेंः सीखें लिपस्टिक लगाने के 10 नए रूल्स
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.